दन्तेवाड़ा

मां सिद्धिदात्री व श्रीराम की पूजा, भक्तों ने हवन में डाली आहुति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 8 अप्रैल। चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन महानवमी के अवसर पर गायत्री सत्संग भवन बचेली में रविवार को गायत्री परिवार व जन कल्याण समिति के द्वारा माता के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री एवं रामनवमी के अवसर पर प्रभु श्रीराम की विधि-विधानपूर्वक पूजा की गई। पंाच कुण्डीय यज्ञ किया गया तथा नामकरण संस्कार हुआ पूर्णाहूति के द्वारा कन्या पूजन आरती प्रसाद वितरण किया गया।
नवरात्रि पर प्रथम दिवस से प्रारंभ होकर अंतिम दिवस तक प्रतिदिन प्रात: यज्ञ एवं संध्या दीप यज्ञ किया गया। दीप यज्ञ के साथ-साथ भजन, हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। प्रतिदिन सुधा केलचन्दन, चंद्रकला ठाकुर सुशील वर्मा शकील खेल चंद उनके सहयोगी रूप के देवेंद्र साहू ,संध्या साहू , प्रवीण साहू, कांतिलाल नेम नोहर साहू अजय देवांगन मंजू वर्मा राजखुरी वर्मा, मीनाक्षी देशमुख, ज्योति यादव, शारदा यादव, अंजू वर्मा, केसर वर्मा, मीना साहू, सरस्वती लक्ष्मी तथा बचेली के परिजनों के माध्यम से नवरात्रि उल्लास के साथ मनाया गया।