दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा, 1 अप्रैल। बस्तर पंडुम का संभाग स्तरीय आयोजन दंतेवाड़ा में आज से आरंभ होगा। इस दौरान आदिवासी कला संस्कृति और संगीत का अभिनव संगम की छठा बिखरेगी।
दंतेवाड़ा के शासकीय हाई स्कूल मैदान में तीन दिवसीय समारोह आयोजित किया जाएगा। इस दौरान राज्य शासन के मंत्रीगण भी पहुंचेंगे। जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार देर शाम को कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया गया। इस दौरान कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने कहा कि आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। वहीं विशिष्ट अतिथियों हेतु विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी तैयारियां को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे और एसडीएम प्रमुख रूप से मौजूद थे।आयोजन के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय की सडक़ों को स्वच्छ किया गया। मंगलवार देर शाम तक सफाई कर्मचारियों द्वारा जमकर पसीना बहाया गया। सडक़ों में आकर्षण पोस्टर और होल्डिंग लगाए गए।