दन्तेवाड़ा

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बचेली, 31 मार्च। नगर के आंध्र संास्कृतिक समिति के नवीनीकरण भवन का उद्घाटन रविवार को एनएमडीसी बचेली परियोजना के अधिशासी निदेशक बी. वेंकटश्वर्लु के करकमलों द्वारा किया गया।
एनएमडीसी सिविल विभाग के द्वारा लगभग 24 लाख रूपये के लागत से इस भवन का नवीनीकरण कार्य किया गया है। वेंकटश्वर्लु व उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा नये भवन का निरीक्षण कर सिविल विभाग के कार्य की सराहना की। गौरतलब है कि हिंदू नववर्ष की शुरूआत चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है। इस दिन आंध्रप्रदेश, तेलंगानामें मनाये जाने में उगादी पर्व के पावन दिवस पर आंध्र समिति भवन का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक उत्पादन पी.रामायण, सिविल उपमहाप्रबंध केपी बंसेाड, जी. गोगई, डीपी शेट्टी, अखिलेश दीवान, के श्रीनिवास राव, अभिषेक सिंह, आंध्र समिति के अध्यक्ष सांई राम कोराडा, सचिव पीवीआर दुर्गाचलम, फणीन्द्र, सीवी विजय, पिंगली प्रसाद, डीएस राव, पी रमेश, आर गोपीनाथ, एसआर राव, जागेश्वर प्रसाद, गजेन्द्र रात्रे सहित अन्य विभागाध्यक्ष व समिति के सदस्यों की मौजूदगी रही।