दन्तेवाड़ा

रेडी टू ईट फिर से बनाएंगी महिलाएं
31-Mar-2025 10:08 PM
रेडी टू ईट फिर से बनाएंगी महिलाएं

दंतेवाड़ा, 31 मार्च। दंतेवाड़ा में पोषक आहार निर्माण की कमान फिर से महिला स्व सहायता समूहों द्वारा संभाली जाएगी। दंतेवाड़ा की बाल विकास परियोजना, परियोजनाओं दंतेवाड़ा, बचेली, किरंदुल, गीदम बारसूर, कटेकल्याण, बड़े गुडरा, कुआकोंडा, में आंगनबाड़ी केन्द्रों में रेडी टू ईट एवं फोर्टिफाइड आटा का निर्माण एवं आपूर्ति करने के लिए फर्म एवं सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत् पंजीकृत सक्षम महिला स्व-सहायता समूहों से प्रस्ताव आमंत्रित किये गए हैं।
प्रस्ताव हेतु आवेदन पत्र 14 अप्रैल तक कार्यालयीन समय में केवल डाक, कोरियर के माध्यम से स्वीकार किया जायेगा। 

निर्धारित तिथि, समय उपरान्त प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। अभिरुचि प्रस्ताव से संबंधित शर्ते व विस्तृत विवरण एक दिवस पूर्व तक कार्यालयीन समय में महिला एवं बाल विकास विभाग दंतेवाड़ा, संयुक्त जिला कार्यालय, द्वितीय तल कक्ष - 231 से प्राप्त किये जा सकते हैं।


अन्य पोस्ट