दन्तेवाड़ा
आयुक्त ने की आश्रम - छात्रावासों की समीक्षा
31-Mar-2025 9:51 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 31 मार्च। आयुक्त ,आदिवासी विकास विभाग पीएस एल्मा द्वारा दंतेवाड़ा में संचालित आश्रम - छात्रावासों और विशिष्ट संस्थाओं के समग्र संचालन की समीक्षा रविवार को की गई।
आयुक्त द्वारा सहायक आयुक्त दंतेवाड़ा, कल्याण सिंह मसराम और सहायक आयुक्त, सुकमा शरद शुक्ला से विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी ली गई। इनमें एकलव्य आदर्श अवस्थीय विद्यालय के भवन और शौचालय की स्थिति शामिल थी। इसके अतिरिक्त छात्राओं के सुरक्षा के बिंदु पर जानकारी ली गई।
कन्या छात्रावास में महिला चौकीदारों की नियुक्ति के निर्देश दिए गए। आश्रम छात्रावासों में निवासरत बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच कराई जाए। इसे हेल्थ कार्ड में संधारित किया जाए। इस अवसर पर अधीक्षक और अधीक्षिकाएं मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे