दन्तेवाड़ा

32 अंकों के साथ बिलासपुर शीर्ष पर, 28 अंकों के साथ बचेली दूसरे स्थान पर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 31 मार्च। छत्तीसगढ़ राज्य फुटबॉल लीग चैम्पियशिप 2025 के चौथे संस्करण के अंतिम मुकाबले में बचेली की टीम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए इस प्रतियोगिता के प्वाइंटस टेबल पर दूसरे स्थान पर पहुंच समापन हुआ।
30 मार्च, रविवार को बचेली के केन्द्रीय विद्यालय फुटबॉल मैदान में खेले गये इस लीग के 56वें मुकाबले में एनएफसी फुटबॉल क्लब बचेली ने रोवर्स भिलाई दुर्ग को 4-0 से शिकस्त दी।
दंतेवाड़ा जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष रवि मंडल ने बताया कि इस जीत के साथ लीग के अंक तालिका में बचेली टीम के 28 अंक हुए और वह दूसरे स्थान पर रही, जो कि दंतेवाड़ा जिला के लिए गौरव का विषय है। पहले स्थान पर 32 अंकों के साथ बिलासपुर की टीम शीर्ष पर काबिज हुई। उन्होंने बताया कि यह प्रतियेागिता का चौथा संस्करण था कि होम एंड अवे फॉर्मेट में खेला गया, जो कि 13 फरवरी से शुरू हुआ था, साथ ही राज्य की 8 टीमों ने भाग लिया था।
इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में एनएमडीसी किरंदुल व बचेली परियेाजना, श्रमिक संगठन का भरपूर सहयोग एवं मार्गदर्शन मिला है, जिसका उन्होंने फुटबॉल संघ की ओर से आभार जताया।
मैच के मुख्य निर्णायक उमाशंकर, सहायक निर्णाकय दीपक, अजित यालम, संतोष गली, टेमन सिंह, विश्वजीत भट्टाचार्य द्वारा मैच को निर्विवाद रूप से सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।
मैच के दौरान बैलाडीला ठेकेदार संघ से डीएस यादव, जिला फुटबॉल संघ के सचिव जॉन वेल्डन, कबड्डी संघ के अमृतलाल यदु, उपाध्यक्ष व वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी आरके लाल, याकूब, दीपक, देव सलाम, राजू तामो, राजेन्द्र प्रसाद, विनोद टोप्पो सहित अन्य फुटबॉल प्रेमी मौजूद रहे।