दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 27 मार्च। जिनका कोई सहारा नहीं होता, उन्हें ऊपर वाला सहारा देने कोई न कोई माध्यम बना कर सेवा कार्य करवा ही लेता है। हम बात कर रहे हैं भगवान महावीर विकलांग सहायता समूह जयपुर की जिनके अथक प्रयास लगन एवं समाजसेवा करने का जज्बा देखते ही बनता है ।
आज बचेली में पालिका मंगल भवन प्रांगण में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति एवं कल्पतरु प्रोजेक्ट इंटरनेशनल लिमिटेड सीएसआर के संयुक्त प्रयास से कई लोगों की वो खुशी वापस मिली,जिन्हें उन्होंने किसी न किसी हादसे में खो दी थी।
जयपुर फुट कैंप का तीन दिवसीय कार्यशाला का आज शुभारंभ हुआ। प्रथम दिवस लाभ लेने जिले के अलावा अन्य जिलों से भी दिव्यांग पहुंचे। कृत्रिम अंग लगते ही उनके चेहरे खिले।
सुकमा से आई तुलावती दुवारी जिन्होंने बचपन में ही पैर जल जाने की वजह से अपना दांया पैर खो दिया था बैसाखी के सहारे वर्षों निकालने के पश्चात आज उसके चेहरे में वो खुशी और उत्साह साफ देखा जा सकता था बिटिया बिना बैसाखी के चल रही थी।
इसी तरह बचेली मुंडरा कैंप निवासी लेबो हयाल जिसका बाँया पैर उस वक्त हादसे में कट गया था जब वो दंतेवाड़ा रेलवे स्टेशन उतरकर दोबारा ट्रेन में चढऩे की कोशिश करने लगा पैर फिसला और लेबो की जिंदगी बदल गई। पेशे से बाइक मैकेनिक अब असहाय होकर जीवन जी रहा था। हिम्मत तो बहुत थी परन्तु आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते बैसाखी ही उसका सहारा रही, आज उसे भी उसका अपना पैर मिल गया। लेबों आज बिना बैसाखी के चलने लगा उसकी खुशी देखते ही बनती थी। भीड़ के बीच अलग सा चेहरा दिखाई दिया एक शख्स जिसका दांया पैर एड़ी से कटा हुआ था। ‘छत्तीसगढ़’ने कौतूहलवश पास जाकर बातचीत की, जो बात पता चली जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण थी।
राकेश मरकाम धुरली निवासी ने बताया कि वो डीआरजी बटालियन बस्तर फाइटर का जवान है। अरनपुर के पास रात्रि गश्त में लैंडमाइन में पैर आ जाने से हुए धमाके की वजह से उसका पैर चला गया। इलाज के लिए रायपुर भेजा गया जहां डाक्टरों ने कोशिश की परंतु उसका दांया पैर एड़ी के पास से नहीं बचा पाए।
जवान के चेहरे में हौसला साफ बयान कर रहा था कि वो फिर से फोर्स ज्वाइन करेगा और देश की रक्षा करेगा। जवान को संस्था द्वारा फिलहाल विकल्प के तौर पर एक कृत्रिम पैर लगाया गया है जिससे वो आसानी से चल फिर सकता है.
संस्था के प्रमुख व्यास जी ने बताया कि जवान को परमानेंट पैर लगवाने जयपुर स्थित हमारी संस्था के कार्यालय में आना होगा. वहां सारी निशुल्क व्यवस्था है रहने खाने की। उन्नत तकनीक की मशीनों से जवान का पैर बनकर लगा दिया जाएगा, जिससे वो आसानी से चल फिर एवं दौड़ भी सकेगा।
व्यास जी बताते हैं कि इस संस्था ने बीते दिन अपने 50 वर्ष पूरे किए हैं, 42 देशों में कैंप लगा कर लोगों को इसका लाभ पहुंचाया है, इसके अलावा देश में संस्था के 34 से ज्यादा शाखाएं हैं। संस्था ने लगभग 22 लाख से अधिक लोगों को उनके कृत्रिम अंग लगाए है।
आज के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य रूप से पालिका अध्यक्ष राजू जायसवाल, उपाध्यक्ष सतीश प्रेमचंदानी पालिका सीएमओ कृष्णा राव,पार्षद धनसिंह नाग,गीतांजलि राजू जायसवाल सहित जनप्रतिनिधि,पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।