दन्तेवाड़ा

समाज की उपलब्धियां बताईं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 27 मार्च। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी तहसील साहू समाज बचेली द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती समारोह का आयोजन 26 मार्च, बुधवार को साहू सदन बचेली में किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा मां कर्मा के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जलित किया गया।इसके पश्चात मां कर्मा की संगीतमय आरती संपन्न हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी रामय्यन, मुख्य महाप्रबंधक (उत्पादन ) एनएमडीसी बचेली कॉम्प्लेक्स , विशिष्ट अतिथि राजू जायसवाल अध्यक्ष नगर पालिका बचेली, के पी बंसोड़ विभागाध्यक्ष (सिविल), सौरभ कुमार उप महाप्रबंधक कार्मिक तथा एम तिरुपति राव उप महाप्रबंधक कार्मिक एवं अध्यक्षता भूपेंद्र साहू अध्यक्ष, जिला साहू संघ दंतेवाड़ा के द्वारा किया गया।
साथ ही जिला साहू संघ दंतेवाड़ा एवं किरंदुल से पधारें सामाजिक पदाधिकारियों एवं अन्य समाज से पधारें अतिथियों के स्वागत पश्चात कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन करते हुए तहसील साहू समाज के अध्यक्ष कमलेश साहू ने समाज की उपलब्धियों एवं गतिविधियों से सभा को अवगत कराया तथा केंद्र सरकार द्वारा माता कर्मा के नाम से जारी किये डाक टिकट के बारे में भी सभी को जानकारी दी। इसके पश्चात् समाज के बच्चों एवं महिलाओं द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक कला नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में साहू समाज के मेधावी छात्रों को प्रतिभा सम्मान, वरिष्ठ नागरिक सम्मान, बच्चों तथा महिलाओं के द्वारा प्रस्तुत किये गए सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी. रामय्यन ने साहू समाज के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा -समाज के बच्चे हर क्षेत्र में आगे हैं, चाहे वो पढ़ाई हो या खेल क्षेत्र में हो।
मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों एवं महिलाओं के द्वारा प्रस्तुत किये गए सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी सराहना की गई। जिला साहू संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र साहू ने सभा को सम्बोधित करते हुए मां कर्मा की जीवनी पर प्रकाश डाला और समाज की महत्ता से जनमानस को अवगत कराया। अतिथियों को समाज द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के आभार प्रदर्शन दिनेश कुमार साहू ,सचिव तहसील साहू बचेली के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन लोकेश कुमार साहू ने किया।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष नंदकिशोर साहू, कोषाध्यक्ष इंद्रजीत हिरवानी, महेंद्र साहू, तरुण साहू, ठाकुर राम साहू, नोहर साहू, श्रवण साहू तथा महिला प्रकोष्ठ से भारती साव,राधिका साहू ,राजेश्वरी साहू, प्रीति साहू , वासनी साहू,अनिता साहू,मंजू साहू ,रेखा साहू ,प्रतिमा साहू आदि पदाधिकारी, समाज के वरिष्ठ जन एवं सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे।