दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 26 मार्च। नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को बीजापुर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि 13 मार्च को पीडि़ता के पिता द्वारा नाबालिग पुत्री के गुमशुदा होने की जानकारी थाना में दी। पिता ने बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर अपने साथ ले गया।
जांच के दौरान पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका को बीजापुर से बरामद किया गया। पीडि़ता ने बताया कि प्रेम संबंध के बहाने जय किशोर कश्यप बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर रेप किया।
पुलिस ने आरोपी जय किशोर कश्यप के खिलाफ थाना फरसपाल में धारा 137(2),64 बीएनएस 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 25 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायालय दन्तेवाड़ा के सामने पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर लिया गया।