दन्तेवाड़ा
शौर्य स्मृति वालीबॉल स्पर्धा
26-Mar-2025 9:59 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 26 मार्च। दंतेवाड़ा में पुलिस और प्रशासन के तत्वावधान में शौर्य कप वॉलीबॉल प्रतियोगिता का सोमवार को शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विधायक चैतराम अटामी, पुलिस उपमहानिरीक्षक कमलोचन कश्यप, पुलिस अधीक्षक गौरव राय और सीईओ जयंत नाहटा द्वारा मां दंतेश्वरी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया।
आयोजन का प्रथम सद्भावना मुकाबला जावंगा आवासीय परिसर की छात्राओं के मध्य रखा गया। इस प्रतियोगिता में 32 टीम में शिरकत कर रही हैं। विजेता टीम को 1 लाख रुपए और उपविजेता टीम को 75 हजार रुपए के पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इस दौरान व्यक्तिगत पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता के मुकाबले 29 मार्च तक खेले जाएंगे। इस आयोजन से खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे