दन्तेवाड़ा

नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष जायसवाल से मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों ने की मुलाकात
26-Mar-2025 9:21 AM
नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष जायसवाल से मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों ने की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 25 मार्च। नगर पालिका बड़े बचेली के नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष राजू जायसवाल से सोमवार को मुस्लिम समाज ने पालिका कार्यालय में उनसे मुलाकात कर गुलदस्ता भेंट किया।

 अध्यक्ष राजू ने अभार जताते हुए कहा कि आप सभी के कारण मैं इस पद पर हूं, नगर के विकास में हरसंभव प्रयास किया जायेगा। आपका भी आभार जताता हूं, जो मुझे इस पद पर पहुंचाया।

इस दौरान जामा मस्जिद बचेली के सदर बहाउद्दीन अहमद, मोहम्मद शकील सैयद, महरूद्दीन, फिरोज मदीना, अरमान, अफरोज आलम, ताज दीवान, मोहम्मद हैदर, आफदाब आलम, रूस्तम, नफीज़ कुरैशी व अन्य मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट