दन्तेवाड़ा

5 किलो का बम बरामद, किया निष्क्रिय
15-Jan-2025 10:47 PM
5 किलो का बम बरामद, किया निष्क्रिय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 15 जनवरी। दंतेवाड़ा में पुलिस की सफलता निरंतर जारी है। इसी कड़ी में पुलिस थाना अरनपुर अंतर्गत पुलिस को 5 किलोग्राम वजन की आईईडी बरामद करने में कामयाबी मिली। आईईडी को पुलिस के बम निरोधक दस्ते द्वारा सुरक्षित निष्क्रिय किया।

पुलिस को सूचना मिली थी कि अरऩपुर थाना अंतर्गत नक्सलियों की आवाजाही हो रही है। इसके उपरांत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वितीय कमान अधिकारी पवित्र चक्रवर्ती के नेतृत्व में अरनपुर पुलिस थाना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की संयुक्त टीम एरिया डोमिनेशन अभियान में रवाना हुई।

पुलिस की रोड ओपनिंग पार्टी को पोटली एर्रा पारा और नीलावाया तिराहे के समीप संदिग्ध तार नजर आए। जिसे बारीकी पूर्वक निरीक्षण किया गया। जांच में उक्त पदार्थ प्रेशर आईईडी निकला। जिसका वजन करीब 5 किलोग्राम था। उक्त आईईडी को पुलिस के बम निरोधक दस्ते द्वारा सुरक्षित निष्क्रिय किया गया।

इस कार्रवाई में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 111 वाहिनी अंतर्गत जी समवाय और अरनपुर थाना बल की टीम शामिल थी।


अन्य पोस्ट