दन्तेवाड़ा
सहायक उपकरण के लिए पंजीयन 2 मई तक
27-Apr-2024 10:26 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 27 अप्रैल। जिले के दिव्यांगजनों - वृद्धजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण जैसे-कृत्रिम पैर (घुटने के ऊपर और नीचे दोनों), कृत्रिम हाथ (कोहनी के नीचे), कैलीपर्स, सामान्य ट्रायसायकल (हस्तचलित), व्हील चेयर, बैसाखी, श्रवण यंत्र आदि प्रदान करने हेतु जयपुर फूट कैम्प का आयोजन माह मई 2024 में जिले में किया जा रहा है। इसके लिए जिले में निवासरत ऐसे दिव्यांगजन एवं वृद्धजन जिन्हें जयपुर पैर या हाथ तथा अन्य उपकरण अथवा अन्य सामग्री की आवश्यकता हो, वे जिला कार्यालय समाज कल्याण विभाग के कक्ष क्रमांक 35 में स्वयं उपस्थित होकर अथवा सुरुचि मिश्रा, (सहायक वर्ग तीन) के मोबाईल नम्बर 9407640344, 7987657164 में सम्पर्क करके 02 मई तक अपना पंजीयन करा सकते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


