दन्तेवाड़ा

नक्सली का समर्पण
04-Mar-2024 10:55 PM
नक्सली का समर्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 4 मार्च। दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आईए अंतर्गत पुलिस को कामयाबी मिली। सोमवार को  एक नक्सली ने पुलिस अफसरों के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

 पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा, गौरव राय द्वारा नक्सलियों से नक्सली संगठन छोडऩे की अपील की जा रही है। पुलिस अधीक्षक नें नक्सलियों से मुख्य धारा में जुडऩे की अपील की है। इसी कड़ी में फुलगट्टा पंचायत डिप्टी कमांडर मिंटूराम बारसा (31 वर्ष) ने  पुलिस उप महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप, पुलिस उप महा निरीक्षक, सीआरपीएफ विकास कठेरिया और पुलिस अधीक्षक गौरव राय के समक्ष सोमवार को आत्मसमर्पण किया गया। उक्त डिप्टी कमांडर बीजापुर जिले के अंतर्गत मिरतुर थाना अंतर्गत पेद्दापाल गांव का निवासी है।

यह डिप्टी कमांडर नक्सली विचारधारा के प्रचार- प्रसार में सक्रिय था। इसके साथ ही सडक़ काटकर मार्ग अवरुद्ध करने की वारदात में भी शामिल था। उक्त आत्मसमर्पण में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की आरएफटी शाखा का विशेष योगदान था। इस अभियान के अंतर्गत कल 677 नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है। इनमें 172 इनामी नक्सली प्रमुख रूप से शामिल है।


अन्य पोस्ट