दन्तेवाड़ा

समय सीमा में पूर्ण हो कार्य
04-Mar-2024 10:39 PM
समय सीमा में पूर्ण हो कार्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 4 मार्च। जिला प्रशासन द्वारा निर्माण एजेंटीयों की एजेंसियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी एवं पुलिस अधीक्षक गौरव राय के द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए।

संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में लोक निर्माण विभाग तथा प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजनान्तर्गत निर्माण एजेंसियों एवं ठेकेदारों द्वारा किये जा रहे निर्माणाधीन सडक़ एवं पुल-पुलिया के निर्माण कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक ली गई।

उन्होंने निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में लोक निर्माण विभाग एवं प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजनान्तर्गत सडक़ों एवं पुल-पुलिया का निर्माण तकनीकी मापदण्डों के अनुरूप गुणवत्तायुक्त होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बरसात के पूर्व सभी सडक़ निर्माण कार्यों को तेजी के साथ करने के निर्देश भी दिए।

वहीं समय-सीमा के भीतर सभी सडक़ एवं पुल-पुलिया निर्माण कार्यों को अनिवार्य रूप से पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय ने निर्माण कार्यो में जरूरत के अनुरूप सुरक्षा बल उपलब्ध कराए जाने आश्वस्त करते हुए कहा कि निर्माण एजेंसियां निर्माण कार्य जहां पर पुलिस सुरक्षा की आवश्यकता हो कार्य प्रारंभ करने के पूर्व अनिवार्य तौर पर सूचित करें।

बैठक में कलेक्टर एवं एसपी ने निर्माण एजेंसियों और ठेकेदारों की समस्याओं का भी संज्ञान लिया और निराकरण के लिए आवश्यक पहल किये जाने आश्वस्त किया। बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, एसडीएम जयंत नाहटा और अपर कलेक्टर राजेश पात्रे प्रमुख रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट