दन्तेवाड़ा

प्रोजेक्ट उन्नति : सब्जी नर्सरी प्रबंधन एवं खेती प्रशिक्षण का समापन
29-Aug-2023 8:41 PM
प्रोजेक्ट उन्नति : सब्जी नर्सरी प्रबंधन एवं खेती प्रशिक्षण का समापन

दंतेवाड़ा, 29 अगस्त। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार द्वारा संचालित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (एसबीआई आरसेटी) माझीपदर दंतेवाड़ा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दंतेवाड़ा के मार्गदर्शन में जिले में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत 100 दिवस कार्य पूर्ण किये मजदूरों का कौशल विकास करने हेतु प्रोजेक्ट उन्नति अंतर्गत सब्जी नर्सरी प्रबंधन एवं खेती कार्य का 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया था।

इस प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मिथलेश किसान एवं जिला रोजगार अधिकारी अमित कुमार वर्मा द्वारा किया गया। 
ज्ञात हो कि इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में दंतेवाड़ा जिले के विभिन्न पंचायतों के 53 प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया, यह प्रशिक्षण में प्रशिक्षार्थियों को उन्नत कृषि एवं जैविक कृषि सब्जी नर्सरी प्रबंधन रखरखाव उत्पादन व विक्रय करने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

 प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को थ्योरिटिकल प्रैक्टिकल एवं खेल के माध्यम से आत्मविश्वास बढ़ाने, जोखिम लेने, समय प्रबंधन, आदि प्रशिक्षण कराया गया। इसके अलावा यह प्रशिक्षण में पूर्णत: नि:शुल्क था जिसमें प्रशिक्षणार्थियों के लिए भोजन, हॉस्टल, प्रशिक्षण सामग्री की व्यवस्था थी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रोजगार गारंटी योजना में कार्यरत मजदूरों को स्वरोजगार से जोडक़र आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रोत्साहित किया जाना था। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, क्रेडा विभाग के अधिकारियों को योजनाओं की जानकारी हेतु प्रशिक्षण में आमंत्रित भी किया गया था। 

प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को उद्यानिकी विभाग के नर्सरी पुरनतराई का फील्ड विजिट कराया गया था, यह प्रशिक्षण आरसेटी के द्वारा आयोजित किया गया था। इस दौरान नितेश देवांगन, उमेश पाल जिला कार्यक्रम प्रबंधक, धनंजय टंडन, ओम प्रकाश साहू फैकल्टी, रितेश साहू यंग प्रोफेशनल जनपद पंचायत उपस्थित थे। 
कार्यक्रम समापन के दौरान आगन्तुक अधिकारियों ने उद्बोधन में प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार से जोडऩे प्रेरित किया गया एवं प्रशिक्षणार्थियों द्वारा भी स्वरोजगार से जुडऩे हेतु आश्वस्त किया गया, कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।


अन्य पोस्ट