दन्तेवाड़ा

पोटाली से मलेरिया जागरूकता अभियान शुरू
05-Jan-2023 2:58 PM
पोटाली से मलेरिया जागरूकता अभियान शुरू

दंतेवाड़ा, 5 जनवरी । जिले में मलेरिया के बचाव एवं रोकथाम के प्रति जनसामान्य को जागरूकता करने के लिए स्थानीय भाषा में नाट्य में माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। इसकी शुरुआत आज कुआकोंडा ब्लॉक के अंतर्गत पोटली हाट बाजार से की गई।

उक्त कार्यक्रम के माध्यम से जिले में जन सामान्य को मलेरिया के संबंध में आवश्यक जानकारी देना, मच्छरदानी की  उपयोगिता सुनिश्चित करना  साथ ही विशेष रुप से ध्यान रखना कि अपने घर के आस-पास किसी प्रकार से पानी जमा ना हो जिससे मच्छर न पनपे  बातों के आधार पर लोगों को स्थानीय भाषा में समझाइश दी गई । साथ ही अपील की गई कि मलेरिया  के संबंध में कोई भी लक्षण दिखाई दे  तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या मितानिन से संपर्क कर इसका जांच एवं उपचार आवश्यक रूप से कराएं। उक्त कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस मंडल,जिला कार्यक्रम प्रबंधक विजेंद्र बारले, मीडिया अधिकारी अंकित सिंह ,सहायक मलेरिया अधिकारी बी एस नेताम और राज्य आईईसी सलाहकार दिनेश चंद्रा सहित अन्य मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट