दन्तेवाड़ा

गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी, 2 गिरफ्तार
01-Jan-2023 4:07 PM
गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी, 2 गिरफ्तार

दंतेवाड़ा, 1 जनवरी। गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने वाले 2 आरोपियों को गीदम पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।  पुलिस के अनुसार 29 दिसंबर को थाना आकर प्रार्थी महेन्द्र गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके साथ अजय रामटेके एवं जय मौर्य दोनों निवासी गीदम न गाली गुफ्तार कर जान से मारने की धमकी दी  है। रिपोर्ट पर थाना गीदम में धारा 294,506,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में  लिया गया।

विवेचना के दरम्यान आरोपी अजय रामटेके उम्र 22 वर्ष निवासी गीदम एवं जय कुमार मौर्य उम्र 23 वर्ष निवासी गीदम को शहर का महौल खराब करने, लड़ाई झगड़ा कर शांति भंग करने की संभावना पर दोनों को गिरफ्तार कर कार्य पालिक दण्डाधिकारी गीदम के न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।


अन्य पोस्ट