दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा के आदिवासी बच्चें बनेंगे डॉक्टर
09-Feb-2022 6:53 PM
दंतेवाड़ा के आदिवासी बच्चें बनेंगे डॉक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 9 फरवरी। जिले के आदिवासी बच्चों का डॉक्टर बनने का सपना साकार हो रहा है। इस बार फिर से नीट परीक्षा वर्ष 2020-21 में जिले से 7 बच्चों का चयन मेडिकल कॉलेज में हुआ है। इस मौके पर कलेक्टर दीपक सोनी से भेंट करने पहुंचे बालक-बालिकाओं का श्री सोनी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया, साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

चयनित छात्र-छात्राएं हैं- पीयूषा वेक, नीट स्कोर 481 पं. जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज रायपुर। रमशीला वेक, नीट स्कोर 419, पं.जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज रायपुर। पदमा मड़े, नीट स्कोर 415 छतीसगढ़ इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंस बिलासपुर। इंदू, नीट स्कोर 403, छतीसगढ़ इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंस बिलासपुर। आरती नेताम, नीट स्कोर 384, बलिराम कश्यप मेमोरियल गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज जगदलपुर। पिन्टु राम, नीट स्कोर 362, राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर एवं सलवम पाले नीट स्कोर 311 का गवर्नमेंट डेन्टल कॉलेज रायपुर में चयन हुआ है।

 इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट