‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 20 दिसंबर। गुरु घासीदास पुष्प वाटिका में सतनामी विकास परिषद सारंगढ़ के तत्वाधान में संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास की 266वीं तीन दिवसीय भव्य जयंती समारोह विधायक सारंगढ़ व उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण उत्तरी गनपत जांगड़े के मुख्य आतिथ्य में 18 दिसंबर को शुभारंभ हुआ।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सारंगढ़ में सतनामी समाज द्वारा संत शिरोमणि बाबा गुरु घासी दास की जयंती 18 दिसंबर को क्षेत्रीय विधायक उत्तरी जांगड़े, पूर्व विधायक सुश्री कामदा जोल्हे, पूर्व विधायक पदमा मनहर एवं समाज के वरिष्ठ जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों के विशिष्ट आतिथ्य में सतनामी विकास परिषद सारंगढ़ अध्यक्ष देवनारायण वर्मा के अध्यक्षता में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा में समाज के हजारों की संख्या में लोग माताओं, बहनों, युवा, बुजुर्गों बच्चों की भारी संख्या में उत्साह देखते बन रही थी जो गुरु घासीदास पुष्प वाटिका से निकलकर सारंगढ़ शहर भारत माता चौक, तुर्की तालाब, टॉकीज चौक, जयस्तंभ चौक, होते हुए नंदा चौक, पुराना नपा मुख्य मार्ग होते हुए पुन: गुरु घासीदास पुष्प वाटिका ज्ञान स्थल डीजे व धुमाल में पंथी नृत्य करते पटाखों की धूम में शहर में घुम रही थी, जिसमें भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला। बाबा जी की गगन चुंबी नारा जय सतनाम जय सतनाम मनखे मनखे एक समान सत्य ही मानव का आभूषण है। 18 दिसंबर अमर रहे जैसे गुरु घासीदास जी के जयकारे के साथ ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गई।
युवा जय प्रकाश कुर्रे, रमेश खूटें,जितेंद पुराईन,शैल अजगल्ले, िरतेश अजगल्ले, दिनेश बंजारे,भूपेद्र पुराईन, प्रमोद टंडन, विकास डहरिया, दिनार्थ जोल्ह, मोहितसोनी, हितेशअजगल्ले, मिलाप, विवान, डी.के., योगेश सोनवानी, अमित मनहर, इराक टांडे,राहुल बंजारे, विशाल अनंत, राजेंद वारे, राहुलअजगल्ले, ओमकार विनोद, प्रकाश, दिलेश्वर, सूरज, कुंदन, जगतपाल, मुस्कान, प्रियंका, तनुजा, आस्था, चांदनी व सतनामी शेरनी ग्रुप व समाज के सभी वर्ग प्रमुख रूप से सक्रिय रहे।
समाज के अध्यक्ष देवनारायण वर्मा द्वारा जैतखंभ पर पालो ध्वजारोहण कर मुख्य अतिथि विधायक उतरी जांगड़े विशिष्ट अतिथियों द्वारा पूजा अर्चना कर भव्य मंचीय कार्यक्रम में सम्मिलित होने मंच पर पहुंचे।
विधायक उतरी जांगड़े, विशिष्ट अतिथि पदमा घनश्याम मनहर पूर्व विधायक उपाध्यक्ष अजा आयोग, डा.छबि लाल रात्रे पूर्व विधायक, सोनी अजय बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष, मंजू मालाकार अध्यक्ष जनपद पंचायत सारंगढ़, गनपत जांगड़े उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सारंगढ़, अनिका विनोद भारद्वाज सभापति जिला पंचायत रायगढ़, तुलसी विजय बसंत सभापति जिला पंचायत रायगढ़, वैजन्तीमाला लहरे जिला पंचायत सदस्य , कमल किशोर मनहर पार्षद, किरण नंदू मल्होत्रा पार्षद, सम्मेलाल कुर्रे पूर्व पार्षद, जमुना वारेअनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन, लैलून कुमार भारद्वाज प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ क्रांतिकारी शिक्षक संघ , मुकेश कुर्रे सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी, प्रमोद महेश जिला अध्यक्ष क्रांतिकारी शिक्षक संघ बिमल अजगल्ले सीओ ट्राइबल कामता अंबेडकर अध्यक्ष सचिव संघ सारंगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा, उपपुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, एसडीओपी स्नेहिल साहू अतिथियों का समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
तदोपरांत उद्बोधन कार्य क्रम में विधायक सारंगढ़ उत्तरी गनपत जांगड़े, विशिष्ट अतिथि डॉ.छबि लाल रात्रे पूर्व विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे, पदमा घनश्याम मनहर पूर्व विधायक उपाध्यक्ष आजा आयोग अनिका भारद्वाज सभापति जिला पंचायत रायगढ़ जमुना बारे, गनपत जांगड़े उपाध्यक्ष जनपद सारंगढ़ लैलून कुमार भारद्वाज प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ क्रांतिकारी शिक्षक संघ ने समाज की हजारों संख्या में उपस्थित जयंती समारोह को संबोधित करते हुए बाबा गुरु घासीदास के आदर्शों को बताते हुए उपदेशों को अंगीकृत करते हुए बाबा गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग पर चलकर समृद्ध समाज स्थापित करने में अपनी योगदान देने एवं बाबा जी के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला।
विधायक एवं सभी अतिथियों ने सारंगढ़ नवीन जिला गठन के साथ बाबा गुरु घासीदास के जयंती पर सभी श्रद्धालुओं को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दिए । तदोपरांत प्यारे बच्चों द्वारा पंथी नृत्य प्रस्तुत की गई। लोक कला मंच सुखराम खुराना के लोक कला मंच द्वारा रात्रि कालीन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति की गई विकास परिषद आगंतुकों के लिए के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी। मंच संचालन शिक्षक अमृत जांगड़े द्वारा की गई।