सरगुजा साइंस ग्रुप द्वारा सम्मान समारोह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 14 मार्च। दुनिया में जब भी सबसे अधिक कार्य और मेहनत करने वालों की तलाश की जायेगी तो वह तलाश महिलाओं में आकर रुकेगी। महिलाएं घर के अंदर और बाहर दोनों जगह पर बराबर सेवा देती हैं। घर पर परिवार का पालन पोषण एवं बाहर में ऑफिस में काम सर्वाधिक कार्य करती हैं। इसी तरह पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर हमें चलना है और बेहतर कार्य परिणाम देना है और बहुत आगे तक हमें जाना है और महिलाओं का सम्मान केवल एक दिन नहीं रोज होना चाहिये। उक्ताशय जिला पंचायत अध्यक्ष सूरजपुर राजकुमार मरावी ने सरगुजा साइंस ग्रुप द्वारा कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल प्रतापपुर में आयोजित महिला दिवस कार्यक्रम के सम्मान समारोह के दौरान कही।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रबेस सिंह सिसोदिया ने कहा कि महिलाओं का स्थान समाज में काफी ऊंचा है, किन्तु आज समाज में महिलाओं से संबंधित अपराध में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, उसे कैसे रोकना है इस पर हमें विचार करने की आवश्यकता है, यह तभी होगा जब स्कूल, कॉलेज, गाँव, शहर, घर, कार्यलय सभी जगह हम एक सजग एवं जिम्मेदार नागरिक की भूमिका का वहन करें, यदि कहीं गलत हो रहा है तो चुप्पी न साधे उस पर आवाज़ उठायें, हमारी चुप्पी ही अधिकतर घटनाओं के घटने के कारण है।
चंद्रबेस सिंह सिसोदिया ने कहा कि आज मुझे यहां आकर और यह जानकर काफी अच्छा लगा कि किसी एक विकासखण्ड के 50 से अधिक शिक्षिकाएं और शिक्षक माहवारी एवं मासिक स्वच्छता प्रबंधन जैसे मुद्दे पर स्कूल और गांवों में कार्य कर रहे हैं, ऐसे चेंजमेकरों के सम्मान में उपस्थित होना गर्व की बात है, आप सब यूँ ही कार्य को बढ़ाते रहें, जब भी जहां भी मेरी जरूरत हो मैं हमेशा सहयोग के लिए तैयार हूं।
महिला बाल विकास की संरक्षण अधिकारी सुश्री प्रियंका सिंह ने बच्चों की सुरक्षा एवं उनके अपराधों को लेकर चर्चा की तथा जिला चाईल्ड लाईन द्वारा किये जा रहे कार्य को लेकर विस्तृत विवरण दिया।
इस दौरान जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के निदेशक एम.सिद्दीकी ने विभिन्न रोजगार मुलक प्रशिक्षण को लेकर जानकारी दी तथा प्रतापपुर क्षेत्र में चल रहे कार्यों को लेकर जानकारी दी। सरगुजा साइंस ग्रुप के संस्थापक अंचल ओझा ने बताया कि विगत तीन वर्षों से प्रतापपुर जिले में लगभग 30 स्कूलों के 4000 स्कूली छात्राओं को नि:शुल्क सैनेटरी पैड उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसे यहां उपस्थित शिक्षिकाओं और शिक्षकों के माध्यम से नि:स्वार्थ भाव से कार्य कर रहे हैं, उनके कार्य और समर्पण को मैं सलाम करता हूँ।
इस दौरान व्यख्याता ज्योति सिंह, युमना हालदार, सुन्दरवती यादव, श्वेता सिंह, कृपांति मिंज, अनिता टोप्पो, नीलू मिंज, बिंदु यादव, दीप्ति पूनम टोप्पो, रमावती मिश्रा, जोहनी खलखो, अलका कुजूर, दीपमाला पाल, इंद्रावती लकड़ा, पुष्पा तिर्की, शांति टोप्पो, तरसीला मिंज, रेशमा सुमन कुजूर, जागृति मिंज, आभा किरण खलखो, प्रतिमा सिंह, दीप्ति त्रिपाठी, मीनाक्षी मिश्रा, किशुन मिंज, पुष्पा, राजकुमारी सोनपाकर, संतोषी मिंज, अंजना कुजूर, निशा बावरा, शाइस्ता सनम, श्यामा सिंह, मुन्नी पांडेय, रंभा तिवारी, सिमा डे, नीलिमा किंडो, आरती टोप्पो, रेणुका कुशवाहा, साक्षी गुप्ता, दुर्गा मानिकपुरी, शहनाज बानो, अनिता मौर्य, प्रतिमा कुशवाहा, कल्पना, चंद्रमनिया पैंकरा आदि को सम्मानीत किया गया।
इस दौरान शिवभजन मरावी, प्राचार्य भरत नाग, बनवारी जी सहित महिला बाल विकास प्रतापपुर से सरिता सिंह, रमेश कुमार सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुजीत मौर्य ने किया, स्वागत ज्योति सिंह, प्रतिमा सिंह, सिमा डे, रेणुका कुशवाहा, साक्षी गुप्ता सहित अन्य सदस्यों ने किया।