एक माह पहले भी रची थी हत्या की साजिश, दूसरी बार में हुए सफल
लाश को दफनाया, प्रेमी-प्रेमिका गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 1 मई। सरगुजा जिला के बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घोघरा में शादी से 10 दिनों पूर्व युवती ने अपने होने वाले पति को मिलने बुलाया और अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उसके लाश को जमीन में दफना दिया।
मामले से पर्दा तब उठा, जब युवक अपने घर नहीं लौटा और पुलिस ने मोबाइल व कॉल रिकॉर्ड से ट्रेस कर उसके लोकेशन का पता लगाया तो पुलिस को पता चला कि लापता युवक से जिसकी शादी होने वाली थी, उसका लोकेशन उसकी होने वाली पत्नी के गांव में मिला। पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो पाया। पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर गुरुवार को तहसीलदार की उपस्थिति में दफन लाश की खुदाई कराई और लाश को बरामद कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक सीतापुर क्षेत्र के जजगा निवासी अमृत लकड़ा (30 वर्ष) की शादी बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घोघरा निवासी पुष्पा केरकेट्टा के साथ तय हुई थी। छ: मई को दोनों का विवाह होना था।
बताया जा रहा है कि इससे पहले पुष्पा केरकेट्टा की मंगेतर अमृत से बातचीत होती थी। पुष्पा ने शादी से पूर्व 26 अप्रैल को अमृत को ग्राम घोघरा में किसी के हल्दी रस्म कार्यक्रम में शामिल होने के बहाने मिलने बुलाई थी। युवती अमृत को बेन्दोकोना के जंगल की ओर अकेले में मिलने बुलाई, जहां पहले से मौजूद उसके प्रेमी बबलू ने टांगी से सिर,सीने एवं चेहरे में वार कर अमृत की हत्या कर दी।
इधर, अमृत के अचानक लापता होने से परेशान परिजनों ने सीतापुर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 28 अप्रैल को दर्ज कराई। पुलिस ने अमृत लकड़ा के मोबाइल की कॉल रिकार्ड एवं मोबाइल लोकेशन की जांच की तो पता चला कि लापता होने के पूर्व उसकी होने वाली पत्नी पुष्पा केरकेट्टा के साथ उसकी बातचीत हुई है। उसका अंतिम मोबाइल लोकेशन भी ग्राम घोघरा में मिला।
कॉल रिकार्ड एवं मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने पुष्पा से पूछताछ की, लेकिन उसने अमृत के संबंध में कोई भी जानकारी नहीं होना बताया। पुलिस ने संदेह के आधार पर पुष्पा केरकेट्टा के मोबाइल की कॉल रिकार्ड की जांच की तो पता चला कि उसकी बातचीत काफी दिनों से गगन टोप्पो उर्फ से हो रही थी।
पुलिस ने पुष्पा केरकेट्टा के साथ उसके प्रेमी बबलू को भी बुधवार को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अमृत लकड़ा की हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर घटनास्थल पर पहुंची लेकिन दंडाधिकारी की अनुमति के बाद गुरुवार को दफन शव की खुदाई करवाई और लाश को बरामद किया।
आत्महत्या करने की
बनाई थी योजना
घटना को अंजाम देने के बाद दोनों प्रेमी प्रेमिका काफी डर गए थे इसीलिए दोनों ने एक साथ आत्महत्या करने की योजना बनाई थी,इसके लिए वह बतौली स्थित एक दुकान से रस्सी खरीदे थे.आत्महत्या करने जा रहे प्रेमी जोड़े को सचिव ने देख लिया था,उसने तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी थी। संदेह और कॉल रिकॉर्ड के आधार पर प्रेमी जोड़े को हिरासत में लेकर पुलिस उनकी निशानदेही पर बेन्दोकोना के जंगल से शव को बरामद किया है।परिजनों का आरोप है कि इस वारदात में और लोग शामिल हो सकते हैं, बरहाल इस हादसे के बाद परिवार में शोक का माहौल है।
पहले भी बुलाया था,पर नहीं आया था युवक
पुलिस जांच में सामने आया है कि मंगेतर पुष्पा ने अपने होने वाले पति अमृत को पहले भी हत्या करने की नीयत से मिलने के लिए बुलाया था,लेकिन वह नहीं आया था। एक बार असफल होने के बाद फिर उसकी मंगेतर ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या का षड्यंत्र रचा और प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।बताया जा रहा है कि दोनों ही परिवार के लोग अपने-अपने सगे संबंधियों के यहां शादी का कार्ड भी बांट दिए थे इसी बीच हत्या की इस घटना से सभी अचंभे में है।