‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 28 जुलाई। रविवार को जीवन ज्योति हॉस्पिटल दरीपारा में हॉस्पिटल में उपलब्ध नयी चिकित्सीय सेवाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँचाने के उद्देश्य से एक वृहद प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
तीन वर्षों से कार्यरत न्यूरोसर्जन डॉ. बीवीएस राम ने न्यूरोसर्जरी की आवश्यकता के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए हॉस्पिटल में किये गये कुछ अति जटिल सर्जरी का उल्लेख किया। उल्लेखनीय है कि, हॉस्पिटल में विगत 05 वर्षों से यह विभाग संचालित है और लगभग 1000 लोगों को इससे जीवनदान मिल चुका है।
पैथोलॉजिस्ट डॉ. आकाश सिंह ने बताया कि, हॉस्पिटल में लगभग सभी प्रकार के जांच आधुनिक मशीनों द्वारा किये जाते हैं। हिस्टोपैथोलॉजी और कल्चर जैसी आधनिकतम्, विशिष्ट जांच भी यहाँ होते हैं। जो गुणवत्ता में महानगरों से किसी भी प्रकार से कम नहीं है।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. स्नेहा सिंह ने भी बताया कि हाई रिस्क प्रेगनेंसी जिसमें प्रेगनेंसी के समय रक्तचाप का अनियंत्रित होना एवं अन्य का ईलाज उनके द्वारा किया जाता है। इन्होनें बताया कि, अब प्रत्येक सोमवार को पैप स्क्रीनिंग नि:शुल्क किया जा रहा है एवं बच्चेदानी के छाले का ईलाज (क्रायोथेरेपी) नि:शुल्क किया जाता है। एवं जिन दंपत्ती के बच्चे नहीं हो रहे हैं उनका इलाज आधुनिक मशीनों के द्वारा जांच कर किया जाता है।
डॉ. अंकुश पुरी यूरोलॉजिस्ट जो कि अब प्रत्येक रविवार को परामर्श हेतु अस्पताल में उपलब्ध रहेंगे ने बताया कि किडनी सुरक्षा व उसके कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि, किडनी हमारे शरीर में रक्त को छानने का कार्य करता है इसलिये किडनी की सुरक्षा अति आवश्यक है क्योंकि रक्त साफ नहीं होगा तो अन्य अंग भी खराब हो सकते हैं।
डॉ. नीलम पुरी न्यूरोफिजिशियन भी अब प्रत्येक रविवार उपलब्ध रहेंगी। उन्होनें बताया कि सिर दर्द झुनझुनी जैसी बिमारियों भी न्यूरो से संबंधित हो सकती हैं और दवाईयों के द्वारा भी कुछ बिमारियों ठीक हो सकती हैं।
डॉ. अरूण अय्यर गैस्ट्रोलॉजिस्ट भी अब प्रत्येक रविवार को उपलब्ध रहेंगे। उन्होनें फैटी लिवर तथा उदर से संबंधित अन्य बीमारियों से बचाव व ईलाज पर प्रकाश डाला।
डॉ. आर. के. साहू नेफोलॉजिस्ट प्रत्येक माह के उपलब्ध रहेंगे ने बताया कि किडनी के कारण शरीर के सभी अंग प्रभावित हो सकते हैं और इसका कोई विशेष लक्षण नहीं होता है। उन्होनें प्रशनों के जवाब में बताया कि डायलिसिस किडनी के कार्य को पूरा करने में सहायता करता है, अत: यदि किडनी खराब होतो सप्ताह में 03 दिन डायलिसिस किसी अच्छे सेंटर में कुशल टेक्नशियन की निगरानी में करवाना आवश्यक है ताकि संक्रमण से बचा जा सके।
डॉ. चेतन चतुर्वेदी कार्डियोलॉजिस्ट जो विगत छ: माह से संस्था में कार्यरत हैं और प्रतिदिन उपलब्ध हैं लगभग 200 लोगों को इन्होनें एन्जियोप्लास्टि द्वारा जीवन दान दिया है। इनके द्वारा लगभग 350 एन्जियोग्राफी भी की जा चुकि है।
डॉ. विनय कर्निक हड्डी रोग विशेषज्ञ भी संस्था में विगत 03 माह से प्रतिदिन उपलब्ध हैं और अब घुटने व हिप रिप्लेसमेंट जैसे विशिष्ट सर्जरी में विशेषज्ञता प्राप्त की है।
डॉ. दीपक घोरमोडे मनोचिकित्सक विगत 05 वर्षों से कार्यरत हैं और प्रति माह तीसरे शनिवार व रविवार को हॉस्पिटल में उपलब्ध रहते हैं। इनके द्वारा लगभग 2000 लोग लाभान्वित हो चुके हैं।
हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. जे.के. सिंह फिजिशियन ने जानकारी देते हुऐ बताया कि हमारी संस्था सरगुजा वासियों को महानगारों की सुविधा सही दरों पर उपलब्ध कराने के लिये कटिबद्ध है। एवं जानकारी दिया कि जीवन ज्योति हॉस्पिटल समस्त सरकारी विभागों से संबद्ध है एवं समस्त निजि बीमा कंपनियों एवं कोल इंडिया/सीआरपीएफ/रेल्वे / बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजन आदी से कैशलेस हेतु संबद्ध है। जिसके अंतर्गत ओडिशा राज्य के नागरिक भी स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं।
इस अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित मिडिया एव गणमान्य नागरिक मौजूद थे। जिनका आभार व्यक्त हॉस्पिटल की डायरेक्टर संध्या सिंह द्वारा किया गया।