रायपुर, 30 अगस्त। छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में कृष्ण कुंज का विकास कर रही है। कृष्ण कुंज में वृक्षारोपण से जन-जन को जोडऩा और सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व के वृक्षों के रोपण करने का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राजधानी रायपुर के तेलीबांधा स्थित कृष्ण कुंज में स्वयं वृक्षारोपण कर कृष्ण कुंज की महत्वाकांक्षी योजना पूरे प्रदेश में शुरूआत की थी। इसी दिन प्रदेश के नगरीय निकायों में बनाए गए कृष्ण कुंज में जनभागीदारी से वृक्षारोपण किया गया। छत्तीसगढ़ सरकार ने कृष्ण कुंज की सुरक्षा एवं रखरखाव के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है।
इस क्रम में रायपुर नगरीय निकाय में विराज मुदलियार, विश्वनाथ मुखर्जी (तेलीबांधा), बीरगांव में संतोष सामंत राय, आरंग नगर पालिका में लोकनाथ ध्रुव, अभनपुर नगर पंचायत में गिरीश रजक, खरोरा में दीपक तिवारी, कुर्रा में एस.एल, बंजारे, समोदा में सतीश मिश्रा, चंदखुरी में कु. डिम्पी बैस, मंदिर हसौद में शिव चंद्राकर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। बलौदाबाजार नगर पालिका में एके व्यास, भाटापारा में हरीश कुमार देवांगन, सिमगा नगर पंचायत में ईश्वरी प्रसाद खुंटे, कसडोल में वीएस ठाकुर, भटगांव में आसिफ खान, पलारी में रामाधार साहू, लवन में केशरी लाल जायसवाल, टुण्ड्रा में संतोष कुमार चौहान को नोडल अधिकारी बनाया गया है। धमतरी नगरीय निकाय में एसएस नाविक, भखारा नगर पंचायत में महादेव कन्नौजे, मगरलोड में पंचराम साहू, नगर पंचायत नगरीय में राकेश चौबे, आमदी में राकेश तिवारी को प्रभार दिया गया है। गरियाबंद नगर पालिका में मनोज चंद्राकर, राजिम नगर पंचायत में यूएस ठाकुर, छुरा में सुयशधर दीवान और महासमुंद में तोष राम सिन्हा, तुमगांव में यूआर बसंत, बसना में सुखराम निराला, सरायपाली में रामलाल व्यवहार, पिथौरा में जयकांत गंडेचा नोडल है।