‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 अगस्त। शासकीय सेवकों के लिए मोदी की गारंटी पर अमल नहीं होने से भारी आक्रोश है। फेडरेशन 11 सूत्रीय मांगों को लेकर 22 अगस्त को कलम बंद, काम बंद करेंगे। सरकार ने यदि माँगो को गंभीरता से नहीं लिया तो फेडरेशन अनिश्चितकालीन हड़ताल का एलान कर सकता है। इस पर चर्चा के लिए कल रायपुर में विभिन्न संगठनों के प्रांतीय अध्यक्षों की बैठक हुई । इसमें जिला पर्यवेक्षकों ने फेडरेशन के समक्ष जिलों में आंदोलन को लेकर कर्मचारियों की सहमति एवं उत्साह से अवगत कराया। प्रदेश के नगरीय निकायों, विश्वविद्यालयों,संविदा एवं दैवेभो संगठनों ने भी सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल में शामिल होने की लिखित सहमति दी है।
फेडरेशन की प्रमुख मांगों में शामिल हैं- केंद्र सरकार के समान कर्मचारियों एवं पेंशनरों को देय तिथि से डीए एवं डीआर। डीए एरियर्स की राशि कर्मचारियों के त्रक्कस्न खाते में समायोजन। सभी कर्मचारियों को चार स्तरीय समयमान वेतनमान।
वेतन विसंगतियों को दूर करने पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक होप्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए समस्त सेवा लाभ तथा नगरीय निकाय के कर्मचारियों को नियमित मासिक वेतन एवं समयबद्ध पदोन्नति । सहायक शिक्षकों एवं सहायक पशु चिकित्सा अधिकारियों को भी त्रिस्तरीय समयमान वेतनमान।अनुकंपा नियुक्ति नियमों में 10 प्रतिशत सीलिंग में शिथिलीकरण ।प्रदेश में कैशलेस मेडिकल सुविधा लागू हो। अर्जित अवकाश नगदीकरण 300 दिवस ।दैनिक,अनियमित,संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की ठोस नीति बने।सभी विभागों में समानता लाते हुए सेवानिवृत्त आयु 65 वर्ष की जावे।प्रांत स्तरीय समीक्षा बैठक में संयोजक कमल वर्मा, जी.आर. चंद्रा, चंद्रशेखर तिवारी, राजेश चटर्जी, रोहित तिवारी,बी पी शर्मा,मनीष सिंह ठाकुर, केदार जैन,टारजन गुप्ता, राजीव वर्मा,सुनील कौशिक,उमेश मुदलियार,सत्येंद्र देवांगन,अश्वनी चेलक,अशोक पटेल,मनोज कुमार साहू,ऋतु परिहार, जय कुमार साहू,सुमन शर्मा, जगदीप बजाज, संजय शर्मा, श्रवण ठाकुर,पीतांबर पटेल, संतोष कुमार वर्मा,रामचंद्र तांडी,राजेश सोनी,रवि गढ़पाले, पी के संगोडे, डॉ जी के देशमुख, डॉ अशोक पढ़ेढ़,कमलेश सोनी,देवमणि साहू,नीलम सोनी,राजकुमार नारंग,ललित बिजौरा,तिलक यादव,मुक्तेश्वर देवांगन,प्रमोद जाधव, सी एल दुबे, मनीष देवांगन, सुरेश वर्मा, संजय सोनी, पवन सिंह , रवि गढ़पाले, संदीप शर्मा, कुंतल बाघमार, बृजेश परिहार, बृज भूषण सिंह, चंद्रवती मीरे,डालेश्वरी टंडन सहित विभिन्न संगठनों के प्रांतीय अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
फेडरेशन जिला इकाई के पदाधिकारियों ने ली शपथ
छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन जिला इकाई का गठन किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने शपथ ली। फेडरेशन के संरक्षक उमेश मुदलियार ने बताया कि जिला संयोजक पीतांबर पटेल द्वारा छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला इकाई की कार्यकारिणी का गठन किया गया। गवर्नमेंट स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। कार्यकारिणी में रामचंद्र तांडी को महासचिव, वीरेंद्र कोशले तथा देवव्रत शर्मा को उप संयोजक, अनमोल शर्मा कोषाध्यक्ष, राजकुमार शर्मा तथा देवमणि साहू जिला सचिव,उदयभान सिंह कार्यालयीन सचिव, प्रमोद पाण्डेय बी आर वर्मा फैजल कुरैशी को संगठन सचिव, पवन सिंह जिला प्रवक्ता, हीरालाल पटेल मीडिया प्रभारी, महिला प्रकोष्ठ में नीलम सोनी अध्यक्ष, डॉ स्नेहलता गौतम सचिव, समीक्षा मिश्रा सह सचिव, कु ज्योति सूर्यवंशी रचना तिवारी संगठन सचिव तथा गंगा पासी प्रवक्ता नियुक्त किए गए ।