आयोजन की तैयारी के लिए बैठक, 19 को शोभायात्रा व 21 को सांस्कृतिक कार्यक्रम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 01 अगस्त। नगर कोसरिया यादव समाज राजनंादगांव की बैठक गत् 31 जुलाई को दोपहर 2.30 बजे नंदई स्थित यादव समाज के भवन में आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना से हुई।
समाज के संगठन प्रभारी भोला यादव ने बताया कि आयोजन समिति का गठन किया गया है। जन्माष्टमी शोभायात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा पर परिचर्चा की गई। इसमें 19 अगस्त को शोभायात्रा एवं 21 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रम का निर्णय लिया गया है। बैठक में जन्माष्टमी महोत्सव के लिए अध्यक्ष हरीश यादव एवं महिला अध्यक्ष निशा यादव को सर्वसम्मति से चुना गया। शोभायात्रा का शुभारंभ महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल साहड़ादेव भगवान की पूजा-अर्चना के पश्चात भगवान श्रीकृष्ण की शोभायात्रा दोपहर 12 बजे निकाली जाएगी। शहर के मुख्य मार्गों से भ्रमण होते हुए म्युनिसिपल स्कूल में समापन किया जाएगा।
बैठक में सूरज यादव, शीला यादव, सुरेश यादव, नारायण, बलीराम यादव, पूनाराम यादव, मन्नू यादव, राजेश यादव, अर्जुन यादव वासुदेव, मनोज, सुरेश, मधुप्रकाश, दिलीप, दीनू, छबिलाल, विनायक, सावन, रामू, ललित, प्रकाश, पंचू, रमेश, विजय, रवि, सूरज, राजीव, विनोद, दुष्यंत, मुकेश, अजय, भूपेन्द्र, सौरभ, नितेश, रंजीत, मिलेश, आदित्य, शैलेन्द्र, राजेश, सुंदर, चेतन, बसंत, अनिल, कृष्ण, रजऊ, मोहित, कचार, प्रवीण, रोहित, सीताराम, मंजू यादव, हिरोदीन, केसर भागाबाई, कांता, रूखमणी, लीला, राजकुमारी, मधु निर्मला, संतोषी सुनीता, मीना, बुधिया, नेहा, संतोषी, भारती, रननी, संदीया, आशा, सुमन, सरस्वती, सुशीला, कामिनी, नाथिया, प्रमिला, राजू, मनटोरा, कमला, कांती, कुंती सोहर, पुनिया एवं चांदनी समेत अन्य लोग शामिल थे।