राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 फरवरी। खाटूवाले श्याम प्रभु का फागुन महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। 28वां पांच दिवसीय महोत्सव आगामी 28 फरवरी से 4 मार्च तक की उदयाचल प्रांगण में होगा। जिसकी व्यापक तैयारियां की जा रही है।
श्री श्याम परिवार मित्र मंडल के अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, युवा कार्यकर्ता अशोक अग्रवाल, कृष्णा लोहिया, प्रतीक अग्रवाल, दिव्यांश अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, हर्ष लोहिया, सूरज अग्रवाल, राहुल लोहिया के अनुसार पंच दिवसीय महोत्सव के प्रथम दिवस 28 फरवरी को सुबह 10 बजे से श्री श्याम प्रभु का दुग्धाभिषेक किया जाएगा, दोपहर 04 बजे भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी एवं रात्रि 08 बजे से जयपुर के सुप्रसिद्ध श्याम सेवक संजय पारीक भजनों की प्रस्तुति देंगी। द्वितीय दिवस 01 मार्च को हैदराबाद निवासी प्रियंका गुप्ता दोपहर 02 बजे से मंगलपाठ करेंगी। महोत्सव के तृतीय दिवस 02 मार्च को बीकानेर के प्रवेश शर्मा अपने भजनों से श्याम प्रभु को रिझाएंगे।
चतुर्थ दिवस फागुन शुक्ला एकादशी को रात्रि 08 बजे से भोपाल निवासी निशा द्विवेदी एवं कोलकाता की श्वेता कौशिक भजनों की प्रस्तुति देंगी। पंचम दिवस 04 मार्च को दोपहर 01 से मेरठ के अनिल जानी द्वारा श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ किया जाएगा, रात्रि 07 बजे से महाप्रसादी होगी।


