राजनांदगांव

उसरीबोड़ में 2 से कबीरपंथी सत्संग समारोह
20-Feb-2023 2:25 PM
उसरीबोड़ में 2 से कबीरपंथी सत्संग समारोह

राजनांदगांव, 20 फरवरी। ग्राम उसरीबोड़ सुरगी में कबीरपंथी समाज एवं समस्त ग्रामवासियों के तत्वावधान में आगामी 2 एवं 3 मार्च को दो दिवसीय सदगुरु कबीर सत्संग समारोह का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक समिति ने बताया कि ग्राम उसरीबोड में महंत श्री त्रिलोकी दास साहेब पोटियाडी धमतरी छत्तीसगढ़ का दो दिवसीय सत्संग प्रवचन एवं चौका आरती का कार्यक्रम रखा गया है।

कार्यक्रम के तहत 2 मार्च को सुबह 10.30 से 1.30 बजे तक एवं दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक एवं 3 मार्च को सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक सात्विक यज्ञ, चौका आरती दोपहर 3 से बजे होगा।


अन्य पोस्ट