राजनांदगांव
कलेक्टर ने गौठान और प्राथमिक शाला का किया निरीक्षण
राजनांदगांव, 19 फरवरी। कलेक्टर डोमन सिंह ने डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम खलारी में गौठान एवं शासकीय प्राथमिक शाला खलारी एवं ढाबा का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने स्कूल में बच्चों से बात की तथा उनके शैक्षणिक स्तर को परखा। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढऩे के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना के जमीनी स्तर पर निरीक्षण के लिए ग्राम खलारी के गौठान पहुंचे तथा वहां वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, सामुदायिक बाड़ी, शेड निर्माण एवं मल्टीएक्टिविटी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार ने डोंगरगढ़ के जनपद पंचायत सभाकक्ष में सभी अधिकारियों की बैठक ली। जिला पंचायत सीईओ ने सभी अधिकारियों से डोंगरगढ़ विकासखंड अंतर्गत कुपोषण की स्थिति के संबंध में जानकारी ली। सभी अधिकारियों ने उनसे कुपोषण को दूर करने के लिए अपने अनुभव साझा किए। सीईओ ने बताया कि जर्जर स्कूल की मरम्मत के लिए शासन द्वारा राशि स्वीकृत हो रही है। शीघ्र की इस दिशा में तेज गति से कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूल में जल जीवन मिशन के तहत पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें। शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए विशेष रूप से कार्य करने की जरूरत है। ऐसी व्यवस्था बनाए कि पढ़ाई अबाधित रूप से चलती रहे। कोई भी शिक्षक अवकाश पर जाए तो संकुल समन्वयक को आवेदन दे कर जाए, इसकी शिकायत नहीं आनी चाहिए। मनरेगा के कार्यों के संबंध में चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि जिले में नवाचार करते हुए चार विकासखंड में एक हजार परकोलेशन टैंक बनाए जाएंगे। किसी भी ग्राम पंचायत में निरीक्षण के दौरान इसके संबंध में जानकारी ली। परकोलेशन टैंक के निर्माण से ग्रामों में जलस्तर बढ़ेगा तथा वाटर रिचार्ज होगा।
उन्होंने गौठान निरीक्षण की समीक्षा करते गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन की जानकारी ली। सीएससी सेंटर का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करने कहा। कार्यालय में सभी सेवाओं के लिए रेट लिस्ट बोर्ड डिस्पले होना चाहिए। कहीं भी ज्यादा राशि लेने की शिकायत नहीं आना चाहिए। सीईओ ने ग्राम चिचदो में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के बहुत अच्छे परिणाम मिल रहे हैं तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आसानी से सर्दी, खांसी, बुखार, शुगर, बीपी जैसी बीमारियों का ईलाज हो रहा है।
अधिकारियों ने फीडबैक देते हुए बताया कि समूह की महिलाओं को सामुदायिक बाड़ी, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण एवं अन्य गतिविधियों से अच्छा लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर एसडीएम गिरीश रामटेके, जनपद पंचायत सीईओ दिव्या ठाकुर सहित अन्य जिला स्तरीय तथा विकासखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


