प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 सितंबर। रेलवे द्वारा लगातार यात्री ट्रेनों को निरस्त कर आम जनता पर आर्थिक, मानसिक एवं शारीरिक तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। जनता की समस्यों को देखते शहर जिला कांग्रेस व ग्रामीण कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तत्काल निरस्त की गई सभी ट्रेनों को सुचारू रूप से चालू करने ज्ञापन सौंपा।
शहर कांग्रेस महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली अधिकांश यात्री ट्रेनों को रद्द कर रही। जिसके कारण दैनिक यात्री सरकारी और निजी क्षेत्र के कर्मचारी, पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएं, कामगार, नौकरीपेशा आम यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इस गंभीर विषय को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा व जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द निरस्त यात्री ट्रेनों को बहाल कर आम जनता को राहत दिलाने की मांग की।
शहर अध्यक्ष छाबड़ा ने कहा कि भारतीय रेल्वे आम जनता का भरोसेमंद, सस्ता और सुलभ परिवहन का पर्याय हुआ करता था। बिना किसी वजह के यात्री ट्रेनों को अचानक रद्द कर दिया जाता है और रेल्वे द्वारा यात्री ट्रेनों को महीनों, हफ्तों तक बंद करने का फरमान जारी कर दिया जाता हैं।
उन्होंने बताया कि मोदी सरकार के राज में रेल्वे में मिलने वाली बुजुर्गों की छूट, छात्रों को मिलने वाली रियायत खा गई। किराए में बेतहाशा वृद्धिए प्लेटफार्म टिकिट तक में कई गुना वसूली, छत्तीसगढ़ के लाखों रेल यात्रियों, छोटे कामगार, नौकरीपेशा, छात्र-छात्राएंए स्टेशन के कुली और आटो चालकों की समस्या पर केन्द्र सरकार मुंह में दही जमाकर बैठे है।
जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू ने कहा कि ट्रेन मेन्टेंनेंस के कारण ट्रेनों को रद्द किया गया है तो फिर उसी रेल्वे ट्रेक पर मालगाडिय़ों का परिचालन कैसे किया जा रहा है?
कांग्रेसजनों ने जनता की इस पीड़ा को समझते डिप्टी कलेक्टर एस. बंजारे को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान श्रीकिशन खंडेलवाल, हेमा देशमुख, रमेश डाकलिया, शारदा तिवारी, विकास त्रिपाठी, झम्मन देवांगन, महेन्द्र शर्मा, राजीव कुरियाकोस, नासिर जिंदरान, क्रांति बंजारे, हिमानी वासनिक, गोवर्धन देशमुख, आसिफ अली, सूर्यकांत जैन, एचबी गाजी, केके सिंह, माया शर्मा, विनीता मदान, मनीष गौतम, सिद्धाथ डोंगरे, मनीष साहू, महेश साहू, मामराज अग्रवाल सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।