अष्टविनायक मंडल रामाधीन मार्ग, राजनांदगांव
.jpg)
महावीर मंडल, सदर बाजार, राजनांदगांव

बाल समाज, राजनांदगांव

मित्र मंडल, सदर बाजार, राजनांदगांव

गंज गणेश समिति, राजनांदगांव

गोल बाजार, राजनांदगांव

नवरन मंडल, राजनांदगांव


शिवमंडल रामादीन मार्ग, राजनांदगांव
.jpg)
सिद्धि विनायक मंडल हलवाई लाईन, राजनांदगांव

उमंग गणेश हमालपारा, राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 सितंबर। परंपरागत झांकी विर्सजन के लिए ख्याति प्राप्त राजनांदगांव में नयनाभिराम झांकियों की एक झलक पाने के लिए बीती रात शहर की सडक़ों में जनसैलाब उमड़ा। चकाचौंध लाईटिंग और डीजे की आवाज रातभर विसर्जन झांकी रूट में दिखाई दी।
पौराणिक गाथाओं और लोक संदेशों से जुड़े झांकियों का नजारा देखने के लिए रातभर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी रही। इस वर्ष शहर के मुख्य मार्गों में लगभग तीन दर्जन से अधिक झांकियों ने भक्तों का मन मोहा। झांकियों के साथ युवाओं की टोली रास्ते में एक काफिले की तरह आगे बढ़ी। युवा वर्ग डीजे की धुन पर थिरकते रहे। कहीं-कहीं भीड़ अधिक होने से यातायात प्रभावित भी रहा। हर साल शहर में गणेशोत्सव के आखिरी दिन झांकियों का नजारा ऐतिहासिक होता है।
यही कारण है कि दर्जनों झांकियों को देखने के लिए हजारों की तादाद में लोग जुटते हैं। इधर शहर के मार्गों से निकली धार्मिक संदेशों पर आधारित झांकियां लोगों को भा गई। शहर में करीब 40 से ज्यादा झांकियां अलग-अलग रूट से निकली। झांकी के लिए युवा टोली की तैयारी पहले से थी। डीजे साऊंड सिस्टम के साथ रातभर युवा टोली थिरकती रही। वहीं शांतिपसंद लोगों ने प्लेटफार्मो में खड़े होकर रातभर झांकियों का दर्शन किया।
कुछ झांकियों में बाल सरंक्षण के संदेश थे। वहीं कुछ में हनुमान की लीलाएं भी नजर आई। जबकि कुछ झांकियों ने इष्टदेवताओं की गाथाओं को प्रदर्शित किया। इधर शहर में पुलिस की तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण बिना किसी रूकावट के झांकी विसर्जन पर्व समाप्त हुआ। पुलिस की चप्पे-चप्पे में तैनाती होने के कारण असामाजिक तत्वों पर निगरानी रही।
शहर के भारतमाता चौक, गुड़ाखू लाईन, रामाधीन मार्ग, सदर बाजार, मानव मंदिर समेत अन्य मुख्य मार्ग में रातभर रेलमपेल रही। युवाओं को संभालने के लिए पुलिस की तगड़ी मोर्चाबंदी रही।
राजनीतिक दलों ने बढ़ाया हौसला
झांकी विसर्जन के खास मौके पर महापौर हेमा देशमुख, कुलबीर छाबड़ा, निखिल द्विवेदी, चंपू गुप्ता, शरद पटेल, संतोष पिल्ले, मनीष गौतम, हरिनारायण धकेता व कांग्रेसी पार्षदों के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों ने नगर निगम के पंडाल में शामिल होकर झांकी समितियों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही युवाओं और आम जनता को अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं दी। इधर भाजपा के पंडाल में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, भाजपा नेता नीलू शर्मा, किशुन यदु, शरद सिन्हा, योगेश खत्री समेत अन्य ने विसर्जन झांकी देखने पहुंचे लोगों का उत्साहवर्धन किया।
इन समितियों ने निकाली झांकी
गणेश पर्व के अंतिम दिन झांकी के नाम से प्रख्यात संस्कारधानी की समितियों ने चकाचौंध लाईटिंग और डीजे की धमक के साथ मुख्य मार्गों से विसर्जन झांकी का प्रदर्शन किया। जिसमें अष्ट विनायक मंडल रामाधीन मार्ग, बाल समाज, गण गणेश समिति, गोल बाजार, महावीर मंडल सदर बाजार, मित्र मंडल सदर बाजार, नवरत्न मंडल, शिव मंडल रामाधीन मार्ग, सिद्धी विनायक मंडल हलवाई लाईन, सुमिति मंडल कामठी लाईन, उमंग गणेश हमालपारा समेत तीन दर्जन से अधिक समितियों ने पारंपरिक और पौराणिक गाथाओं पर आधारित चलित झांकियों का प्रदर्शन किया।0 पुलिस की रही तगड़ी मोर्चाबंदी
विसर्जन झांकी में विवाद और शांति व्यवस्था को सम्हालने के लिए पुलिस के जवान शहर के अलग-अलग हिस्सों में तैनात नजर आए। हालांकि पुलिस की मोर्चाबंदी के बावजूद कुछ स्थानों पर जाम के हालात भी नजर आए। वहीं पुलिस की दखल और विसर्जन झांकी के सदस्यों व लोगों के सहयोग से मार्ग को सुगम बनाया गया। पुलिस विभाग ने शहर में विसर्जन झांकी के लिए करीब 600 जवानों को तैनात किया था। पुलिस विभाग के जवान विसर्जन झांकी रूट भारत माता चौक, सदर लाईन, बसंतपुर थाना चौक, नंदई, हलवाई लाईन, मानव मंदिर चौक, ईमाम चौक, भगत सिंह चौक, पुराना बस स्टैंड, गंज लाईन समेत अन्य रूटों में तैनात रहे।
बच्चों और महिलाओं ने लिया झूलों का आनंद
विसर्जन झांकी के लिए प्रख्यात राजनंादगांव के पुराना गंज चौक में मेला सा माहौल रहा। इस इलाके में झूले, दुकानें और खानपान की अलग-अलग दुकानें लगी रही। रात में विसर्जन झांकी का नजारा देखने शहर समेत ग्रामीण इलाकों से पहुंचे बच्चों और महिलाओं ने झूलों का आनंद लिया। वहीं गुपचुप, चार्ट समेत अन्य खानपान का आनंद उठाया।