विधानसभा अध्यक्ष ने लाखों की लागत से निर्मित भवन का किया लोकार्पण
मंच निर्माण व किचन शेड के लिए 10 लाख की घोषणा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 दिसंबर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बुधवार को पेंड्री वार्ड क्रमांक 20 में आायोजित गुरू घासीदास बाबा जयंती एवं नवनिर्मित सतनाम मंगल भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष ने 37 लाख 85 हजार रुपए की लागत से नवनिर्मित सतनाम मंगल भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने भवन का अवलोकन किया। विधानसभा अध्यक्ष ने नवनिर्मित सतनाम मंगल भवन में मंच निर्माण एवं किचन शेड के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि सतनामी समाज शिक्षा, आर्थिक सशक्तिकरण के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है। गुरू घासीदास बाबा के बताए रास्ते पर चलकर समाज आगे बढ़ रहा है। उन्होंने सभी को मांस-मदिरा का सेवन नहीं करने, सामाजिक कुरीतियों को दूर करने, शांति एवं अहिंसा के पथ पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने गांव-गांव में सामाजिक कुरीतियों को दूर करने कार्य किया। सत्य ही धर्म है और धर्म ही सत्य है तथा मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया। गुरू घासीदास बाबा ने जो सद्मार्ग बताया है, उस पर हम सभी को चलने की आवश्यकता है।
पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने कहा कि संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा ने हमें जो मार्ग बताया है, उस पर हम सभी को चलना है। उन्होंने जो संदेश एवं विचार बताए हैं, वह सभी समाज के लिए हितकारी है। 200 वर्ष पहले उन्होंने अस्पृश्यता के खिलाफ आंदोलन चलाया था। आज हम सभी मिलकर आगे बढ़ रहे हैं। उन्हें नारी उत्थान की चिंता थी। उनकी दूरगामी सोच के कारण समाज में कुरीतियां दूर हुई। उन्होंने कहा कि पेंड्री के विकास के लिए आवश्यक कार्य प्राथमिकता से मिलकर सभी करेंगे।
सतनामी सेवा समिति पेंड्री अध्यक्ष परस लहरे ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष प्रदेश की उन्नति के लिए कार्य करते रहे हंै। सभी के अथक प्रयासों से यह सतनाम मंगल भवन बना है। इस अवसर पर बालिकाओं के दल ने ऊर्जा, जोश एवं जुनून से भरपूर पंथी नृत्य की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर हेमा देशमुख, किशुन यदु, रमेश पटेल, पंकज बंाधव, शिव वर्मा, राजा माखिजा, धनेश पाटिला, सूर्य कुमार खिलाड़ी, डॉ. प्रकाश खुटे, पार्थ गेंडरे, गगन आईच, शकीला बेगम, पिंकी साहू, युवराज दास ढिरहरे, दयालु खरे, अतुल विश्वकर्मा, खेमलाल वर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी तथा सतनामी समाज के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
विकास कार्यों के लिए 10 लाख की घोषणा
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह बुधवार को नंदई चौक में आयोजित गुरू घासीदास बाबा जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए। डॉ. सिंह ने शहर सतनामी समाज नंदई चौक के विकास कार्यों के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा कर तत्काल स्वीकृति दी। डॉ. सिंह ने शहर सतनामी समाज सेवा समिति राजनांदगांव की शोभायात्रा को सफेद झंडा दिखाई। उन्होंने कहा कि गुरू घासीदास बाबा की जयंती 18 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि बाबा के उपदेश सभी समाज सहित पूरे देश के लिए एक समान है। उन्होंने कहा कि बाबा की एक-एक वाणी, पंक्ति और शब्द सबके लिए लाभकारी है। उन्होंने मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया। गुरू घासीदास बाबा ने जो राह बताई, उस पर हम सभी को चलने की जरूरत है।
पूर्व विधायक रामजी भारती ने कहा कि आज बाबा के संदेश मनखे-मनखे एक समान हैं, के उपदेश को लेकर समाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि गुरू घासीदास बाबा का आशीर्वाद पूरे समाज सहित सभी लोगों को मिल रहा है। इस अवसर पर पार्षद विजय राय ने स्वागत उद्बोधन दिया। इस अवसर पर मधुसूदन यादव, रमेश पटेल, किशुन यदु, कोमल सिंह राजपूत, शिव वर्मा, नरेन्द्र राय, इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, अतुल विश्वकर्मा, खेमलाल वर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी तथा सतनामी समाज के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।