राजनांदगांव

ग्रामीणों ने किया राईस मिल खोलने का विरोध
02-Jul-2025 4:53 PM
ग्रामीणों ने किया राईस मिल खोलने का विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनंादगांव, 2 जुलाई।
घुमका तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत भदेरानवागांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला कार्यालय पहुंचकर गांव में राईस मिल खोले जाने का विरोध किया।
ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर कहा कि गांव में राईस मिल खोलने की अनुमति नहीं दी जाए। इससे गांव का वातावरण दूषित होगा और सैकड़ों एकड़ की फसलों को नुकसान होगा।  ग्रामीणों ने ज्ञापन में कहा कि भदेरानवागांव के सरपंच ने अपनी मनमानी करते सभी पंचों के अनभिज्ञ होने की वजह से इथेनॉल कंपनी एवं चावल मिल को एनओसी दिया गया है। जिससे गांव में प्रदूषण और भविष्य में फसलों को नुकसान हो सकता है। वहीं इससे जनजीवन भी प्रभावित हो जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा राईस मिल खोलने एनओसी दी गई है। इस संबंध में ग्रामसभा आयोजित नहीं किया गया और न ही कोई अनुमोदन कराया गया। उन्होंने कहा कि बिना अनुमोदन के पंचायत प्रतिनिधियों ने राईस मिल खोलने की एनओसी दी है। गांव के किसान इस राईस मिल को खोलने का विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग करते कहा कि इथेनाल एवं चावल मिल का एनओसी निरस्त किया जाए। अगर गांव में राईस मिल खोला जाता है तो उसका कड़ा विरोध करते प्रदर्शन किया जाएगा।


अन्य पोस्ट