‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 11 मई। आम आदमी पार्टी नेता बलौदाबाजार संतोष यदु ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों में मटका फोड़ आंदोलन किया जा रहा हैं वहीं बलौदाबाजार जिला मुख्यालय के गार्डन चौंक में आप कार्यकर्ताओं ने जिले में पेयजल समस्या के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार को दोषी मानते हुए सैंकड़ों की संख्या में हाथ में आप के झंडे व खाली मटकी लेकर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री होश में आओ गरीबों को पीने के लिए पानी देना होगा। उद्योगपतियों को संरक्षण देना बंद करो के नारे लगाए।
आप नेता संतोष यदु ने राज्य सरकार पर जमकर बरते हुए पेयजल समस्या के लिए राज्य सरकार व जिला प्रशासन तथा माईनिंग विभाग के अधिकारियों की उदासीनता को माना जिनका अनदेखी तथा अपने कार्य को सही तरिके से नहीं करने के कारण लगातार सीमेंट संयंत्रो में पत्थर निकालने खोदे जा रहे खदानों में तय सीमा से अधिक गहराई तक खुदाई करने व खुदाई के बाद गड्डों पाटने का नियम हैं, लेकिन किसी भी संयंत्र ने यह काम नहीं किया जिसके कारण जिले में स्थित बाँध बैराज नदीं तालाब हैंडपंप बोरवेल आदी के पानी को खदान बहुत गहरा होने के कारण सोख लेता हैं, जिसे संयंत्रों द्वारा पावर प्लांट में बिजली बनाने उपयोग कर दूषित कर नालो में बहा दिया जाता हैं, जिससे बचे हुए पेयजल भी दुषित होते जा रहे हैं जिसपर रोक लगाने में राज्य सरकार व जिला प्रशासन नाकाम हैं जल्द ही संयंत्रो के खदानों की जाँचकर रोक नहीं लगाई गई और बांकी गढ्ढों को पाटा नहीं गया तो आम आदमी पार्टी उग्र प्रदर्शन करेगा।
जिलाध्यक्ष जगन्नाथ महिलांग ने बताया कि गर्मी की शुरूआत हो गया हैं ई गाँवो में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से आने वाले समय में इसका परिणाम भयंकर होगा एक एक बूंद पानी के लिए कई किलोलोमीटर भटकना पड़ता हैं जल्द ही किसी प्रकार से व्यवस्था नहीं किया जा रहा हैं जिसके लिए मटकी फोड़ आंदोलन किया जा रहा हैं।
कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञाप सौंपा गया जिसमें प्रमुख रूप से आप नेता बलौदाबाजार संतोष यदु, जिलाध्यक्ष जगन्नाथ महिलांग, वरिष्ट नेता मनहरन साहु, दिलिप फेकर, युवा जिलाध्यक्ष भेनेश्वर डहरिया, महिला जिलाध्यक्ष गंगोत्री साहु , रोहित देवाँगन, तिल्दा नेवरा के वरिष्ट नेता बद्री प्रसाद वर्मा , राजेश कुमार धृतलहरे , ब्लाँक अध्यक्ष रामारायण निषाद, विजय बांधे, सागर रात्रे , केजराम बंजारे, सेवकराम डांडेकर, हरिशंकर नवरंगे, अनुसुचित जनजाती जिलाध्यक्ष राकेश पैंकरा, प्रकाश पाल, दीपिक वर्मा, भूपेन्द्र वर्मा, धीरज यादव, शानतनु यादव, दिलिप साहु, कुंती कुंम्भकार, दौपती मानिकपुरी, सुखबति साहू, पूजा देवाँगन , टेकु निषाद, रिखी देवाँगन एवं सैंकड़ों आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।