बलौदा बाजार

चौहान के निधन पर श्रद्धांजलि
13-Oct-2023 3:26 PM
चौहान के निधन  पर श्रद्धांजलि

कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने जताया दु:ख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 13 अक्टूबर। पंचायत बलौदाबाजार भाटापारा में प्रभारी अधीक्षक डी.पी.चौहान का देर रात निधन हो गया। निधन की समाचार मिलते ही अधिकारियों कर्मचारियों में दु:ख की लहर छा गई।

श्री चौहान का अंतिम संस्कार आज स्थानीय मुक्ति धाम में किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत की ओर से विभिन्न अधिकारी कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने श्री चौहान के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किये हैं। उन्होनें कहा कि श्री चौहान कर्मठ,सहज एवं मिलनसार हंसमुख साथ ही अनुभवी अधिकारी थे। उनका इस तरह अचानक जाना हम सबको अवश्य प्रभावित करता है।

कलेक्टर ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना एवं सहानुभूति भी प्रकट की है। जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन ने भी दु:ख प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।


अन्य पोस्ट