बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 13 अक्टूबर। जिला मुख्यालय के सर्वाधिक व्यस्तम स्थान अंबेडकर चौक स्थित बजरंग होटल के सामने से एक दुपहिया अज्ञात चोरों ने चोरों ने पर कर दिया।
इस दौरान प्रार्थी और उसका पिता होटल में नाशता करने गए हुए थे। इस संबंध में ग्राम बम्हनमुडी निवासी तुलसीराम ओझा ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 11 अक्टूबर को करीब शाम 4 बजे अपने पिता लहाराम ओझा के साथ बजरंग होटल बलौदाबाजार गया था। होटल के सामने मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 22 2 2108 को खड़ा कर होटल में नाशता करने गया वापस आने पर मोटरसाइकिल गायब थी। जिसे अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है।
पुलिस द्वारा धारा 379 भादवि अभी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। इसी तरह प्रार्थी देव कुमार पैकरा 35 वर्ष ने थाना कासडोल में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 8 अक्टूबर को शाम 7.30 बजे अपने घर के सामने आंगन में मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 22 1754 को खड़ा कर अंदर चला गया था 9 अक्टूबर की रात्रि करीब 2 बजे प्रार्थी की पत्नी उठी तो अच्छी मोटरसाइकिल नहीं थी। सुबह होने पर मोटरसाइकिल की तलाश तथा कोई जानकारी नहीं मिलने के पश्चात साथी ने थाना में शिकायत दर्ज कराया।
घर का ताला तोडक़र चोरी
थाना पलारी अंतर्गत एक मामले में अज्ञात चोरों ने सूने मकान में धावा मार कर जेवर व नगर समय 40 हजार रुपए पार कर दिया। इस संबंध में ग्राम केसला निवासी प्रार्थया कुमारी रोहिणी कुर्रे ने थाना पलारी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कि 3 अक्टूबर को प्रार्थी और उसके पिता घर में ताला लगाकर मामा के घर ग्राम खटियापाटी चले गए थे। 6 अक्टूबर को दोपहर लगभग 2 बजे प्रार्थी के भाई काम से घर आया तब घर में ताला लगा था। तब वह ग्राम खटियापाटी आ गया तथा 7 अक्टूबर सुबह करीब 11 बजे प्रार्थीया का भाई पुन: घर आया तो देखा घर का ताला टूटा हुआ था। इसकी जानकारी उसने फोन पर अपनी बहन को दी।
वापस लौटकर घर के अंदर जाकर देखने पर सामान बिखरा हुआ था। कमरे अंदर अलमारी का ताला टूटा हुआ था जिसमें रखे सोने का पांच नग लाकेट, दो नग गेहूं दाना, मंगलसूत्र कीमत लगभग 20 हजार रूपये एवं दो सोने का टॉप्स कीमत लगभग 10 हजारे एवं नगद 10हजार कुल 40हजार नहीं था। जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर ले गया शिकायत पश्चात पुलिस द्वारा धारा 380 457 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।


