20 वार्ड में 25 हैंडपंप पर मात्र 5 चालू हालत में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 24 मई। गर्मी के दिनों में अधिकांश गांव में पीने के पानी के लिए महिलाओं को काफी जद्दोजहद उठानी पड़ रही है। बलोदा बाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम अहिल्दा की आबादी लगभग 6000 है, 20 वार्ड है, जहां 25 से 30 हैंडपंप होना बताया जा रहा है, जिसमें से पांच हैंडपंप चालू हालत में है। अधिकांश हैंडपंप बिगड़े हुए हैं या खारा पानी निकल रहा है।
देवराहा व बुडग़ी तालाब में बोर हुआ है तथा मुकुंद तालाब में सौर पैनल लगा है, वहीं अन्य वार्ड के निवासी हैंडपंप के पानी पर ही आश्रित हैं। वार्ड 12 की सरपंच लखेश्वरी साहू व वार्ड 11 की पंच कमला साहू,ग्रामीण शीतला साहू, संतोषी साहू, पंच रोहित साहू, टिकेश्वर वर्मा, अश्वनी वर्मा, तमन्ना साहू, ममता साहू, पार्वती साहू, जानकी साहू, मीना साहू, पूर्णिमा साहू, महेश कुमार साहू ने बताया कि ग्राम अहिल्दा में पीने के पानी के लिए बड़ी समस्या है।
ग्रामीणों ने बताया कि देवराहा तालाब पार में स्थित बोर में पानी पीने के लिए अहिल्दा के वार्ड क्रमांक 6 10 11 12 13 14 व 16 वार्ड के लोग रात्रि 3 बजे से पानी लेने के लिए पहुंच जाते हैं, यहां बोर रात्रि 3 बजे से चालू रहता है जो सुबह 9 बजे तक चलता है, वहीं बुडग़ी तलाब के पास लगे बोर में पानी लेने के लिए वार्ड 16 और 17 के लोग पहुंचते हैं तथा मुकुंदा तालाब के पास लगे सौर पैनल में 7 8 और 9 वार्ड के लोग पानी लेने के लिए जाते हैं।
पाइप लाइन का विस्तार धीमी गति से हो रहा
ग्राम में नल जल योजना के तहत पाइप लाइन का विस्तारीकरण ठेकेदार द्वारा धीमी गति से करने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ठेकेदार ने रोड को खोदकर बिना मरम्मत किए ही छोड़ दिया है, जिसकी वजह से ग्रामीणों को कीचड़ से आना-जाना करना पड़ रहा है। महिलाओं को पानी ले जाने में परेशानी हो रही है।
दो जगह बोर बनवाया गया
अहिल्दा के सरपंच झब्बू लाल साहू ने कहा कि दो जगह बोर एवं एक जगह पर सौर पैनल लगा है, जिसमें ग्रामीणों को पीने का पानी उपलब्ध होता है, साथ ही अन्य जगहों पर हैंडपंप भी चल रहे हैं।
पाइप लाइन का विस्तार नहीं
लाहोद के सरपंच मनेंद्र डेहरिया ने कहा कि गांव में पानी की टंकी बनाकर तैयार एक वर्ष से अधिक हो चुका है, किंतु पाइप लाइन का विस्तार नहीं होने से यहां पीने के पानी की समस्या बनी हुई है।
पानी की टंकी बनने से समस्या होगी हल
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी आरके ध्रुव ने बताया कि समूह जल प्रदाय योजना के तहत 44 गांवों को शामिल किया है, पानी टंकी बनाने में पानी की समस्या से ग्रामीणों को जूझना नहीं पड़ेगा।
सौर पैनल के अंतर्गत आने वाले ग्रामीणों को पानी लेने के लिए ज्यादा परेशानी नहीं होती है, लेकिन देवराहा तालाब पास से लगे वार्ड के लोगों को पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। देवराहा तालाब वाले बोर में कुल 7 वार्ड के लोग पानी लेने के लिए जाते हैं, इसलिए यहां अत्यधिक भीड़ भी हो जाती है। ज्यादा भीड़ होने की वजह से महिलाओं में विवाद की स्थिति बन जाती है। लड़ाई-झगड़ा होने की नौबत आ जाती है।
देवराहा तालाब के पास पानी लेने आई महिलाओं ने बताया कि बोर के पाइप में लीकेज हो गया है, लीकेज होने के चलते कम पानी आता है, प्रेशर कम होने की वजह से ज्यादा टाइम में पानी भरता है।
डोटोपार के ग्रामीणों को भी हो रही परेशानी
इसी तरह ग्राम पंचायत डोटोपार के ग्रामीणों को भी गर्मी के दिनों में पीने के पानी के लिए दिन रात एक करना पड़ रहा है। सतनामी बाहुल्य गांवों में पिछले कई सालों से भीषण गर्मी के दिनों में पीने के पानी की समस्या जस की तस पड़ी हुई है यहां के ग्रामीण गांव से लगभग 1 किलोमीटर दूर तिगड्डा चौक पर स्थित हैंडपंप पर ही निर्भर रहते हैं, इसके अलावा और हैंडपंप है, जिसमें पानी नहीं के बराबर निकलता है इसके चलते बिगड़ता चौक स्थित हैंडपंप में ग्रामीणों की भीड़ तडक़े सुबह से ही बढ़ जाती है।
गांव के सरपंच प्रतिनिधि दवा राम यादव ने बताया कि गर्मी के दिनों में यहां पानी की विकराल समस्या लंबे समय से बनी हुई है, दूरी होने की वजह से घर की महिलाओं को न भेजकर वह खुद मोटरसाइकिल के माध्यम से डिब्बे में भर कर पानी ले जाते हैं, इसी तरह पीने की पानी की जटिल समस्या से लाहोद, सुढ़ेली, बिटकुली के ग्रामीण भी ग्रसित हैं।