बलौदा बाजार

मशाल रैली निकालकर शत-प्रतिशत मतदान का दिया संदेश
17-Oct-2023 3:04 PM
मशाल रैली निकालकर शत-प्रतिशत मतदान का दिया संदेश

निष्पक्ष मतदान कराने का लिया संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 17 अक्टूबर।
लोकतंत्र को मजबूत बनाने तथा आगामी विधानसभा में शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रोत्साहित करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर चंदन कुमार के मार्गदर्शन  में स्वीप अंतर्गत सोमवार को संध्या में अधिकारी -कर्मचारियों द्वारा मशाल रैली निकली गई। मशाल  रैली बलौदाबाजार के गार्डन चौक से शुरू होकर अम्बेडकर चौक तक निकाली गई। रैली में हम सब ने ठाना है निष्पक्ष मतदान कराना है का नारा लगाते हुए शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया। अम्बेडकर चौक पहुंचकर अधिकारी-कर्मचारियों ने निष्पक्ष मतदान कराने का संकल्प भी लिया।  

ज्ञात हो कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर चंदन कुमार के मार्गदर्शन तथा स्वीप के नोडल अधिकारी नम्रता जैन के नेतृत्व में स्वीप  अंतर्गत जिले में अनेक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का अय्योजन किया जा रहा है।  इसमें स्कूली एवं कॉलेज के विद्यार्थी, महिला समूहों अधिकारी-कर्मचारी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि बढ चढक़र शामिल हो रहे है।

मशाल रैली में जनपद सीईओ, मुख्य नगर पालिका अधिकारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी- कर्मचारी शामिल हुए।
 


अन्य पोस्ट