‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 19 अगस्त। भाटापारा नगर के नगर पालिका कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि शिवरतन शर्मा द्वारा सर्वप्रथम माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया साथ ही छात्राओं द्वारा भारत दर्शन कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी गई, तदुपरांत विद्यालय के कक्षा नौवीं के छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। इस साइकिल वितरण के आयोजन में मुख्य अतिथि के उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने लगभग 87 छात्राओं को साइकिल वितरित की। साथ ही सभी छात्राओं को उज्जवल भविष्य हेतु ढेरों शुभकामनाएं भी दी। शाला में कार्यरत प्राचार्या शशि यदु के सेवानिवृत्त उपरांत विदाई का कार्यक्रम भी किया गया जिसमें शशि यदु ने अतिथियों को शाला एवं बच्चों को जूता, मोजा एवं ड्रेस भी भेट किया। शाला परिवार द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
शिवरतन शर्मा ने कहा कि इस साइकिल के मिलने से आप सभी खुश नजर आ रहे हैं। ये सायकिल आप सभी को इसलिए दी गयी है ताकि आप सभी इससे भी दुगनी खुशी से अपनी पढ़ाई को पूरा करें और अपने माता-पिता व शिक्षकों का नाम रोशन करें। साइकिल देने की योजना को आज से बहुत साल पहले भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा ही शुरू किया गया था, ताकि पढऩे वाले बच्चे स्कूल जल्दी पहुंच सके, ज्यादा दूरी को इस साइकिल के माध्यम से तय कर सकें। साथ ही साइकिल को चलाने से बच्चे स्वस्थ रहते हैं और जब वे स्वस्थ रहते हैं तो अपना पूरा ध्यान पढ़ाई में लगाते हैं।
उन्होंने आगे यह भी कहा कि बेटा पढक़र केवल एक घर को आगे बढ़ाता है; जबकि बेटियां अपनी पढ़ाई के माध्यम से दो घरों में शिक्षा के उजियारे को फैलाती हैं। इस उद्देश्य को लेकर कदम उठाए गए, आज परिणाम हमारे सामने हैं कि मेरिट की सूचियों में लडक़ों से भी ज्यादा स्थान लड़कियां प्राप्त करने लगी है।
उन्होंने कहा कि विद्यालय एक नींव का काम करते हैं, माता-पिता अपने बच्चों को 12 साल के लिए इन विद्यालयों व शिक्षकों को सौंप देते हैं। इसी शिक्षा के मंदिर में गढ़े जाते हैं और फिर भविष्य में वे अपने माता-पिता शिक्षकों व मोहल्लों या शहर का नाम रोशन करते है।
उक्त कार्यक्रम में राकेश तिवारी, आशीष जायसवाल, प्राचार्य राजेन्द्र जोशी, बीआरसी दुर्गेश शर्मा, आशिष पुरोहित, नीरा साहू, तनूजा धृतलहरे, अय्यूब बांठिया, आनन्द शर्मा, सुमित वर्मा, हरनारायण यदु, माहेश्वरी पंसारी, प्राचार्य वर्मा, कृष्ण कुमार यदु, सुनीता देवांगन, सुशीला साहू सहित बड़ी संख्या में छात्राएं एवं शाला के शिक्षक उपस्थित थे।