बलौदा बाजार
बलौदाबाजार, 21 अगस्त। जिला कार्यालय में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में 32 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर दीपक सोनी ने प्रकरणों के अनुसार संबंधित अधिकारियों को आवेदन प्रेषित करते हुए यथा शीघ्र नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने महत्वपूर्ण प्रकरणों को समय सीमा में दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही संबंधित अधिकारी को प्रेषित किया। इस दौरान अपर कलेक्टर दीप्ति गौते,सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित रहे। जनदर्शन में ग्राम केसदा के ग्रामीणों ने गांव में विकास कार्य कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर कलेक्टर बलौदाबाजार जिला पंचायत सीईओ को निर्देशित करते हुए समय सीमा में प्रकरण को निराकरण करने कहा है।
इसी तरह ग्राम बलौदाबाज़ार नगर के बनऊं राम कुर्रे ने वृद्धा पेंशन नही मिलने को शिकायत दर्ज कराई जिस पर कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को जांच कर समय सीमा के भीतर प्रकरण को निराकरण करने निर्देश दिए है। इसी तरह ग्राम करदा के ग्रामीण द्वारा सरपंच महेश साहू के विरुद्ध 15 वी वित्त के राशि का दुरुपयोग संबधित आवेदन प्रस्तुत किए जिस पर कलेक्टर ने जनपद सीईओ को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा है।
इसके अलावा जनदर्शन में स्वास्थ्य उपचार,नए राशन कार्ड निर्माण,रोजगार की मांग,सडक़ नाली निर्माण, आईअतिक्रमण हटाने, मुआवजा दिलवाने,सीमांकन कराने जैसे अन्य आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर दीपक सोनी ने सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर आवेदनों का परीक्षण कर शासन के नियमानुसार समय सीमा में कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


