बलौदा बाजार

आत्मानंद स्कूल परिसर में पौधरोपण
22-Aug-2024 3:11 PM
आत्मानंद स्कूल परिसर में पौधरोपण

भाटापारा, 22 अगस्त। सिमगा स्थानीय विद्यालय पीएम श्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी हिंदी मध्यम उच्चतर  माध्यमिक विद्यालय सिमगा में मां के नाम एक पेड़ के तर्ज पर श्रीमती राजरानी सलूजा के द्वारा विद्यालय परिसर में 10-10 फीट के पाम के पेड़  लगाकर उक्त कार्यक्रम में सहभागी बनी विद्यालय परिसर में आने वाले समय में उनके पुत्र विजय माया सलूजा द्वारा 20 पेड़ कदम के तथा उनकी सुरक्षा हेतु तार के द्वारा घेरा करने की घोषणा की गई है।

श्रीमती सलूजा द्वारा अपने पुत्र स्वर्गीय मुकेश कुमार सलूजा के स्मृति में शाला  से संबंधित किसी भी प्रकार की आवश्यकता या छात्रों के लिए आवश्यक सामग्री दिए जाने की बात कही गई। शाला परिसर के वृक्षारोपण कार्यक्रम में वृक्ष  को राखी पहनाकर पूजन पश्चात रोपण किया गया, जिसमें छात्रों की उपस्थिति में प्राचार्य आशीष कुमार शर्मा ने पेड़ों के महत्व उपयोगिता तथा उसे धर्म से जोड़ते हुए जीवन उपयोगी बताया। श्री शर्मा द्वारा वृक्षों की देखभाल तथा पानी सींचने का कार्य बच्चों की जिम्मेदारी में दिया गया, जिससे उन्हें माँ के नाम के साथ संवेदनाएं रहेगी तथा उचित पोषण हो पाएगा।

उक्त कार्यक्रम में शाला विकास समिति के अध्यक्ष रमेश कुमार सोनी सदस्य नीरज शर्मा, छोटेलाल यादव, माया सलूजा तथा अन्य आगंतुकों के साथ शाला स्टाफ के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अंत में प्राचार्य शर्मा द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।


अन्य पोस्ट