बलौदा बाजार

हितग्राही शीघ्र पूर्ण करें अपना आवास-सीईओ
22-Aug-2024 2:41 PM
हितग्राही शीघ्र पूर्ण करें अपना आवास-सीईओ

बलौदाबाजार, 22 अगस्त। जनपद पंचायत बलौदाबाजार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेश कंवर बुधवार को मेन रोड पर स्थित आदर्श ग्राम पंचायत मुंडा के ग्राम पंचायत भवन पहुंचे। ग्राम पंचायत भवन पहुंचने पर सीईओ सुरेश कंवर के द्वारा मौके पर उपस्थित आवास हितग्राहियों को 15 दिवस का समय देते हुए अपूर्ण आवास को पूर्ण करने निर्देश दिया गया।

 15 दिवस के किए जाने की जानकारी दी गई, वहीं उपस्थित सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक को आवास योजना आवास को पूर्ण कराने निर्देश दिया गया। वहीं मुख्यमंत्री न्याय योजना खंड समन्वयक आवास शाखा पूजा केरकेट्टा सरपंच सुमित्रा संतोष वर्मा सचिव सरोजनी पैकरा रोजगार सहायक दिनेश वर्मा पंच प्रवीण पांडेय कमलेश रजक गोवर्धन वर्मा दशोदा बाई रजक जगेश्वर वर्मा रामखिलावन वर्मा कोटवार बसंती मानिकपुरी सहित हितग्राही एवं ग्रामीण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट