बलौदा बाजार

रेप-हत्या, विरोध में आक्रोश प्रदर्शन व श्रद्धांजलि सभा
20-Aug-2024 4:24 PM
रेप-हत्या, विरोध में आक्रोश प्रदर्शन व श्रद्धांजलि सभा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 20 अगस्त।
कोलकाता में मानवता को शर्मसार करने वाली महिला डॉक्टर के साथ घटी घटना से समूचा देश आहत महसूस कर रहा है। 

महिला डॉक्टर के साथ हुए घृणित कृत्य एवं जघन्य हत्या से मानवता आहत एवं आक्रोशित नजर आ रही है जिसकी गूंज समूचे देश मे सुनाई दे रही है, साथ ही साथ बांग्लादेश में हिन्दुओं के नरसंहार एवं अमानवीय अत्याचार पर भी जनमानस की संवेदना खुलकर मुखर हो रही है। भाटापारा में भी सरयू साहित्य परिषद के नेतृत्व में संवेदना अभिव्यक्ति की झलक दिखाई दी।

इसी कड़ी में सरयू साहित्य परिषद द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें समाज सेवियों पत्रकार गणों एवं खिलाडिय़ों की भागीदारी नजर आई। 
सरयू साहित्य परिषद के अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा अन्य पदाधिकारी मुकेश शर्मा प्रकाश तिवारी एवं आदित्य वाहिनी से विजय शर्मा द्वारा महिला सुरक्षा के पहलू पर चिंता एवं चर्चा करते हुए चिकित्सीय संस्थानों सहित अन्य सार्वजनिक संस्थाओं में समुचित सुरक्षा व्यवस्था निर्मित करने की मांग रखी गयी, साथ ही साथ उपस्थित समस्त जनों द्वारा एक स्वर मे जघन्य एवं घृणित कृत्य के लिए फांसी की सजा का प्रावधान बनाने की मांग की गई। 

विचार अभिव्यक्ति के पश्चात श्रद्धासुमन अर्पण की कड़ी में उपस्थित समस्त जनों द्वारा महिला डॉक्टर एवं बांग्लादेश देश नरसंहार में मृत हुए हिन्दुओं को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आयोजन में पं दुर्गा प्रसाद तिवारी, ललित सिंह ठाकुर, सत्यनारायण पटेल, श्याम पुरोहित, ललित तिवाड़ी, दिनेश शर्मा, संतोष पाण्डेय, रविन्द्र शर्मा, सरिता रानी शर्मा, मुस्कान शर्मा, राजकुमार यदु, दीपक कन्नौजे, विवेक ठाकुर, राजू मिर्झा आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट