बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 21 अगस्त। नकली शराब बनाकर, बिक्री करने वाले 1 शराब कोचिया को गिरफ्तार कर आरोपी से 40 पाव देशी मसाला नकली शराब के साथ 15 लीटर स्प्रिट और रंगीन युक्त केमिकल,400 खाली शीशी ,100 ढक्कन एवं मोबाइल जब्त किया गया।
मंगलवार को मुखबिर सूचना पर पुलिस टीम द्वारा रेड कार्रवाई कर ग्राम मोपका में अवैध रूप से शराब बेचने वाले आरोपी झावेंद्र उर्फ शेरू घृतलहरे (35) को पकड़ा गया। आरोपी से 30000 कीमत मूल्य का 40 पाव देशी मसाला नकली शराब के साथ 15 लीटर स्प्रिट और रंगीन युक्त केमिकल, 400 खाली शीशी ,100 ढक्कन एवं मोबाइल जब्त किया गया।
आरोपी के विरुद्ध पुलिस सहायता केंद्र निपनिया, थाना भाटापारा ग्रामीण में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की गई। आरोपी के मेमोरंडम कथन पर सोनू पॉल उर्फ राजा निवासी खपरी थानां मस्तूरी बिलासपुर का नाम खोला गया जिसकी पता तलाश जारी है।


