‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 जनवरी। सामाजिक संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष दो दिवसीय काइट फेस्टिवल महोत्सव का आयोजन किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में आसमान में रंग-बिरंगे पतंगे उड़ते हुए नजर आए। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए अद्भुत पतंगे उड़ाए।
महोत्सव में स्थानीय कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया, जिसने समारोह में चार चांद लगा दिए। महोत्सव में विभिन्न प्रकार के खाद्य स्टॉल भी लगाए गए थे, जहां लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद लिया। बच्चों के लिए भी कई तरह के खेल आयोजित किए गए थे, जिससे वे भी इस उत्सव का हिस्सा बन सके। यह महोत्सव न केवल लोगों को एक साथ लाने का काम करता है बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत को भी जीवंत रखता है। पतंग उड़ाना हमारे देश की एक प्राचीन परंपरा है और इस तरह के आयोजन इस परंपरा को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं।
शहरवासियों ने इस महोत्सव का भरपूर आनंद लिया। उक्त कार्यक्रम में बच्चों हेतु इस वर्ष 50 से अधिक नए-नए प्रकार के गेम्स का आयोजन किया गया। हर गेम में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार रखा गया एवं साथ ही बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु उन्हें सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया गया।
लोगों ने कहा कि इस तरह के आयोजन शहर में सकारात्मक माहौल बनाते हैं और लोगों को एक साथ लाते हैं। काईट फेस्टिवल में इस बार हम लेकर आये बच्चों के लिए गेम जोन्स के अलावा स्पेशल म्यूजिकल हाउजी, देश भर के मशहूर फूड स्टॉल, लेडीज और बच्चों के लिए कॉर्निंवाल स्ट्रीट गेम, सेलिब्रिटी के साथ इंटरटेनमेंट नाइट रिया भट्टाचार्जी (सा रे गा मा पा), ताबिश अली (इंडियन आइडल) जैसे कलाकारों के शानदार प्रदर्शन।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रोग्राम डायरेक्टर आयुष मोदी ने पिछले दो महीने से जेसीआई रायगढ़ सिटी सभी सदस्य जुड़े हैं और काफी मेहनत भी की है। इस मेले में संस्था द्वारा म्यूजिकल फौजी कंपटीशन भी कराया गया था। जिसमें लगभग 1000 से भी अधिक लोगों ने भाग लिया एवं इस प्रतियोगिता का आनंद लिया। इस अभूतपूर्व आयोजन के सफलतापूर्वक आयोजित होने पर संस्था ने स्थानीय प्रशासन, मीडिया वर्ग, एवं शहर वासियों का धन्यवाद करते हुए आगे भी उनसे ऐसे ही सहयोग की अपील की। संस्था के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल (दुल्हन साड़ी),सचिव सीए गुलशन अग्रवाल, एवं आईपीपी सीए विकास अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में संस्था हर दिन एक से बढक़र एक कार्यक्रमों का आयोजन कर शहर वासियों के लिए आने को सौगात लेकर आ रही है। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से संस्था के पीआरओ जेसीआई सीए अमन मित्तल ने दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़ , 14 जनवरी। चक्रधरनगर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक गांजा तस्कर को पकड़ा, वहीं एक फरार हो गया। आरोपी से सवा सात किलो गांजा जब्त किया गया।
कल सुबह मिनी स्टेडियम में मंत्रीगण के आगमन के मद्देनजर व्हीआईपी ड्यूटी के तहत चिटकाकानी के पास भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक और संदिग्ध वाहनों की जांच चल रही थी।
इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार की हरकतों ने पुलिस का ध्यान खींचा। जांच प्वाइंट से कुछ दूर मोटरसाइकिल सवार ने गाड़ी मोडऩे की कोशिश की, जिससे पुलिस को संदेह हुआ। भागने के प्रयास में मोटर सायकल के पीछे सवार युवक लडख़ड़ाया, तब पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया, उसका साथी उसे छोडक़र मोटर सायकल से भागा।
पकड़े गए युवक ने अपना नाम कमलेश साहू बताया और बैग में गांजा ले जाने की बात कबूल की और मोटर सायकल लेकर फरार हुये युवक को उसके गांव का राजकुमार साहू होना बताया।
पुलिस टीम ने मौके पर आरोपी कमलेश साहू के कब्जे से कुल 7.220 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 86,640 रूपये एवं आरोपी राजकुमार साहू का मोबाईल जब्त किया गया है। थाना चक्रधरनगर में आरोपी कमलेश साहू, राजकुमार साहू दोनों निवासी ग्राम बोईरडीह थाना हसौद जिला सक्ती (छ.ग.) के विरूद्ध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की गई है।
पर्यवेक्षक चंद्रदेव राय ने कहा महापौर व 40 पार्षदों को जीताने करें प्रयास
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 जनवरी। नगरीय निकाय चुनाव के लिए रायगढ़ हेतु कांग्रेस के पर्यवेक्षक चन्द्रदेव राय का रायगढ़ आगमन हुआ। इस दौरान कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में कांग्रेस का हर नेता, पार्षद की टिकट व महापौर की टिकट के दावेदार के अलावा उनके समर्थक और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।
2019 के चुनाव में कांग्रेस नगर निगम के 48 वार्डों में से कांग्रेस के 24 पार्षद चुनाव जीते थे और बाद में दो निर्दलीय पार्षदों के कांग्रेस में शामिल हो जाने से उसके 26 पार्षद हो गए और इस तरह रायगढ़ नगर निगम में कांग्रेस का मेयर और सभापति बना था।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर्यवेक्षक चन्द्रदेव राय ने कहा कि रायगढ़ नगर निगम में कांग्रेस का लक्ष्य 48 में से 40 वार्डों में पार्षद जिताने तथा छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक वोटों से महापौर को जिताने का है।
रायगढ़ , 14 जनवरी। छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा का प्रतीक माने जाने वाला छेरछेरा तिहार राज्य में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रायगढ़ जिले में भी छेरछेरा तिहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस खास मौके पर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने पारंपरिक तरीके से थैला और टोकरी लेकर घर-घर जाकर छेरछेरा गीत गाए और नृत्य किया, जिससे पूरे गांव में खुशियों का माहौल था। ग्रामीणों ने एक-दूसरे को दान और ईनाम के रूप में धान, चावल और पैसे देकर इस खुशी के पल को और भी खास बना दिया।
छेरछेरा तिहार ने ग्राम दर्रामुड़ा में संस्कृति, परंपरा और सामूहिक एकता का खूबसूरत संदेश दिया, जिससे एकजुटता और प्रेम का माहौल बना।
पीड़िता से मुलाकात कर बंधाया ढांढस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 जनवरी। कोलता समाज संभाग रायगढ़ के अध्यक्ष रत्थूलाल गुप्ता अपने पदाधिकारियों के साथ टेंडा नवापारा गांव पहुंचे और पिछले दिनों ग्राम टीनमिनी में पीडि़ता से मुलाकात कर हालचाल जाना और घटना की निंदा की। ज्ञात हो कि ससुरालियों द्वारा सरेआम बीच बस्ती में महिला से मारपीट की गई थी।
उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि कोलता समाज एक सभ्य, शिक्षित और अनुशासित समाज है। मां रामचंडी के अनुयायी होने के कारण मातृशक्ति के उपासक हैं। कोलता समाज महिलाओं का सम्मान करता है। टीनमिनी गांव में कोलता समाज के एक परिवार द्वारा अपनी बहू व उसके मां-बाप के साथ जिस तरह से बर्बरता पूर्वक खुलेआम मारपीट कर घायल किया है और सोशल मीडिया व समाचारों में वीडियो वायरल हो रहा है, उससे समाज की गरिमा धूमिल हो रही है। समाज ऐसे व्यक्तियों को प्रश्रय नहीं देती, जो बहू बेटियों का सम्मान न करें।
रत्थूलाल गुप्ता संभागीय अध्यक्ष, जगदीश प्रधान प्रदेश उपाध्यक्ष, बोधराम भोय अंचल अध्यक्ष घरघोड़ा, घनश्याम बढ़ाई पूर्व अंचल अध्यक्ष घरघोड़ा, रूपराम गुप्ता नवापारा शाखा सभा अध्यक्ष, मुकुंद राम, सरोज गुप्ता तथा सुभाष गुप्ता नवापारा ने पीडि़ता और उसके पिता-माता से मुलाकात कर सामाजिक न्याय के साथ साथ कानूनी न्याय दिलाने के लिए आश्वस्त किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 जनवरी। रायगढ़ के जूटमिल थाना क्षेत्र स्थित जेल कॉम्प्लेक्स के छत पर रविवार की शाम गौवंश का कटा हुआ एक सिर मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम जूटमिल क्षेत्र में जेल काम्पलेक्स के नीचे एक दुकानदार छत पर गया तो उसने वहां गौ वंश का कटा हुआ सिर देखा। जिसकी जानकारी उनके द्वारा मीडिया को दी गई। ज्ञात हो कि प्रदेश की राजधानी रायपुर में इन दिनों गौकशी की घटना सामने आने के बाद अब रायगढ़ के शहरी क्षेत्र में गौवंश का कटा हुआ सिर मिलने से कॉम्प्लेक्स परिसर के व्यापारियों में डर का माहौल बन गया है। हालांकि माना यह भी जा रहा है कि आवारा कुत्ते पास में स्थित रेल्वे ट्रैक से गौ वंश के इस कटे हुए सिर को लाए होंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 जनवरी। केलो उद्धार समिति छत्तीसगढ़ सामाजिक मंच द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस साल भी 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन केलो महाआरती, भजन संध्या एवं भव्य मेला का आयोजन किया गया है। केलो उद्धार समिति छत्तीसगढ़ सामाजिक मंच के द्वारा पिछले कई वर्षो से राजापारा समलेश्वरी घाट पर प्रतिवर्ष 14 जनवरी मकर सक्रांति के दिन भव्य रूप से केलो महाआरती का आयोजन किया जाता रहा है। पिछले कुछ वर्षों के दौरान आसपास क्षेत्र के दर्जन वार्डों के रहवासियों द्वारा इस मेला तथा भजन संध्या के साथ-साथ केलो महाआरती में शिरकत करने के कारण यह आयोजन अब भव्य रूप लेने लगा है और महाआरती के दौरान केलो नदी के घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु महाआरती करने के लिये जुटते हैं। इस वर्ष आयोजन का समय संध्या 6 बजे रखा गया है।
आयोजन समिति के संयोजक व नगर निगम के सभापति जयंत ठेठवार तथा समिति के पदाधिकारियों ने शहरवासियों से इस केलो मैया की महाआरती में शामिल होने के लिये शहरवासियों से विनम्र अपील की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 जनवरी। जिले के केवाईसी करने दूसरे के घर जाना एक शख्स को उस वक्त महंगा पड़ गया जब एक युवक ने डंडे से पीट-पीटकर उसे लहुलूहान कर दिया। पीडि़त युवक के भाई की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है। उक्त मामला खरसिया चौकी क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोरपार निवासी महेत्तर गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका छोटा भाई घसिया राम गुप्ता केवाईसी करने का काम करता है। कल उसका छोटा भाई केवाईसी करने खडग़ांव गया हुआ था। इस बीच शाम करीब पौने 8 बजे उसकी मां ने उसे बताया कि घसियाराम लहुलूहान हालत में खाट में पड़ा हुआ है ठीक से बातचीत भी नही कर पा रहा था।
घरेलू दवाई खिलाने के बाद घसियाराम ने बताया कि जब वह केवाईसी करने खडग़ांव निवासी शांत कुमार राठिया के घर पहुंचा था, जिसके बाद शांत कुमार ने मेरे घर क्यों आये हो कहते हुए गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए डंडे से उसके पैर में ताबड़तोड़ हमला कर दिया। किसी तरह कुछ लोगों ने घसियाराम को घर पहुंचाया है।
बहरहाल पीडि़त युवक के बड़े भाई की रिपोर्ट के बाद खरसिया पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 296,351(3),115(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 जनवरी। जूटमिल पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ सख्त अभियान चलाकर चार अलग-अलग कार्रवाइयों में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम और नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज ने यह कार्रवाई की।
पहली कार्रवाई में सावित्री नगर मैदान के पास से महेश्वर पटेल (40) निवासी ननसिया को 28 पाव देसी शराब के साथ पकड़ा गया। दूसरी कार्रवाई में ट्रांसपोर्ट नगर अमलीडीह रोड से सुख लाल सिदार (36) निवासी बरमुडा थाना कोतरारोड़ को 17 पाव शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। तीसरी कार्रवाई में दो आरोपी राम निवास सतनामी (37) जूटमिल सामने गली और उसके साथी धनी सिंह सिदार (32) अमलीभौना को सावित्री नगर बेंजी कुंज के पास से 70 पाव प्लेन शराब के साथ पकड़ा गया। चौथी कार्रवाई में गणेश भट्ट (39) निवासी सोनूमुडा जूटमिल को सावित्री नगर नयापारा गली के पास से 28 पाव देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस पूरे अभियान में कुल 143 पाव अवैध शराब जब्त की गई। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस सफल अभियान में निरीक्षक मोहन भारद्वाज के साथ सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र सिदार और अन्य पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जूटमिल पुलिस की इस सख्त कार्रवाई ने अवैध शराब माफियाओं में हडक़ंप मचा दिया है और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सख्त बनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
20 मरीजों को चश्मा, अगला शिविर 9 फरवरी को
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 जनवरी। अघोर गुरुपीठ ट्रस्ट बनोरा के अघोरेश्वर भगवान राम प्राथमिक उपचार केंद्र के अन्तर्गत अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र में 12 जनवरी रविवार को निरूशुल्क नेत्र शिविर में 85 मरीज लाभांवित हुए।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आर के अग्रवाल द्वारा मरीजों की जांच की गई। शिविर में 20 मरीजों को निरूशुल्क चश्मा वितरण किया गया साथ ही 42 मरीजों का चश्मा बनवाकर अगले नेत्र शिविर में वितरित किया जाएगा। 23 मरीजों को नेत्र सम्बन्धित ड्राप दिया गया। 4 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण मिले जिन्हें चिकित्सको द्वारा उचित परामर्श दिया गया।
शिविर में आज बनोरा, खैरपाली, बेलेरिया, डूमरपाली, कुकुर्दा, सालेओना, महापल्ली, सकरबोगा, रायगढ़, लिंजीर, बलोदा बाजार, बनसिया, डभरा, कोयलंगा, लोईग, सुंदरगढ़, कोसमपाली, लिंजीर, कपिलापुर, कारीछापर, मुकडेगा, छूहिपल्ली, सराईपाली, रेंगली, खैरपाली, काँटापाली, तोरा, कुसमेल, कोडेकेला के लोग जाँच कराने पहुंचे थे। अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र बनोरा रायगढ़ में अगला नेत्र शिविर 9 फरवरी रविवार को आयोजित होगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 जनवरी। जिले में अज्ञात बाईक चोरों ने दो अलग-अलग जगहों से 2 बाईक चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीडि़तों की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है। दोनों ही मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पुरानी हटरी निवासी संदीप अग्रवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी बड़ी बहन के नाम से पंजीकृत ग्रे कलर की होण्डा स्कूटी क्रमांक सीजी 13 एजे 9762 को 07 जनवरी की रात 8 बजे घर के सामने लाक करके खड़ा किया गया था। करीब तीन घंटे बाद जब वह शहर से घुमकर वापस आया तो देखा कि जिस जगह पर स्कूटी को खडा किया था, वहां पर नही था। काफी खोजबीन करने के बावजूद स्कूटी के नहीं मिलने के बाद आज उसने थाने पहुंचकर स्कूटी चोरी चले जाने की रिपोर्ट लिखाई है।
इसी तरह की दूसरी घटना में लालटंकी निवासी राकेश सिंघानियां ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट कराते हुए बताया कि वह ट्रांसपोर्टिंग का कार्य करता है उसके नाम से पंजीकृत ग्रे ब्लैक कलर की हीरो पैशन एक्स प्रो मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 वी 8215 को कल रात 11 बजे वह अपने घर के सामने मस्जिद गली में हैंण्डल लाक करके खड़ा किया था। आज सुबह ऑफिस जाने निकला तो देखा कि उसकी मोटर सायकल अपनी जगह से गायब मिली।
अज्ञात चोरों के द्वारा उसकी मोटर सायकल की चोरी कर ली गई थी।
काफी खोजबीन करने के बावजूद मोटर सायकल के नही मिलने के बाद पीडि़त ने थाने में बाईक चोरी की रिपोर्ट लिखाई है।
बहरहाल सिटी कोतवाली पुलिस बाईक चोरी के दोनों ही मामलों में अज्ञात बाईक चोर के खिलाफ धारा 302(2) के अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 जनवरी। स्व. लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में 17 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की नियुक्ति पर संकट उत्पन्न हो गया है।
महाविद्यालय के डीन ने चिकित्सा शिक्षा आयुक्त को पत्र लिखकर इन पदों को सरेंडर करने की सिफारिश की है, क्योंकि नेशनल मेडिकल कमीशन के नियमों के अनुसार, केवल स्नातकोत्तर (पीजी) छात्रों को ही जूनियर रेजिडेंट के रूप में मान्यता प्राप्त है। चूंकि महाविद्यालय में पीजी छात्रों की पर्याप्त संख्या है, इसलिए एमबीबीएस स्तर के जूनियर रेजिडेंट की आवश्यकता नहीं मानी जा रही है।
इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए छत्तीसगढ़ डॉक्टर फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. हीरा सिंह ने कहा है कि मेडिकल कॉलेज से संबंधित अस्पतालों में इलाज का अत्यधिक भार होता है, और पीजी छात्रों को अपनी पढ़ाई के साथ-साथ इलाज भी करना होता है। ऐसे में एमबीबीएस स्तर के जूनियर रेजिडेंट उपचार व्यवस्था में सहायक होते हैं। उन्होंने पद सरेंडर किए जाने के प्रस्ताव का विरोध करने की बात कही है।
डीन द्वारा भेजे गए पत्र में यह भी सुझाव दिया गया है कि जूनियर रेजिडेंट पद पर कार्यरत नियमित चिकित्सकों को उन नए मेडिकल कॉलेजों में स्थानांतरित किया जाए, जहां स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संचालित नहीं हो रहे हैं, या उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं के अन्य संस्थानों में नियुक्त किया जाए। यदि इन पदों को सरेंडर किया जाता है, तो इससे महाविद्यालय पर वेतन और भत्तों के रूप में होने वाले खर्च की बचत होगी, जिसका उपयोग पीजी पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्रों को स्टाइपेंड के रूप में किया जा सकेगा।
पुरानी मंडी के भीतर हटाये जा रहे बेजाकब्जा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़ , 12 जनवरी। रायगढ़ जिला मुख्यालय के पुरानी कृषि उपज मंडी और इतवारी बाजार में जल्द ही आक्सीजोन आकार लेने जा रहा है।
रायगढ़ विधायक व प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने यह सौगात बिगड़ते प्रदूषण को रोकने के साथ-साथ शहर के लोगों के लिए बेहतर वातावरण देने की कोशिश की है और इस जगह आक्सीजोन के लिए
करोड़ों रुपये की स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है। इतना ही नहीं वहां काम काज की तैयारी जोर-शोर से हो गई है।
पुरानी कृषि उपज मंडी के आसपास स्थल में कथित बेजा कब्जा भी हटाये जाने की प्रक्रिया जोरों पर है, पर इस मामले में एक गंभीर पहलू यह भी है कि पुरानी कृषि उपज मंडी के अधिकांश किनारे के इलाकों में उन कारोबारियों का बड़ा कब्जा है जिसको लेकर न तो नगर निगम ने कोई पहल की है और न ही हाउसिंग बोर्ड द्वारा इसे अपनी प्लानिंग में रखा गया है। स्थिति यह है कि इस जगह केवल पार्किंग व कुछ कब्जों को तोडक़र कामकाज शुरू किया गया है।
सूत्र बताते हैं कि आक्सीजोन के पास वाले अधिकांश जगहों के लिये जोरशोर से हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारियों द्वारा तोडफ़ोड़ अभियान शुरू कर दिया गया है। साथ ही साथ बुलडोजरों के माध्यम से इतवारी बाजार व पुरानी कृषि उपज मंडी के किनारे बने कुछ पुराने बेजा कब्जा व पार्किंग हटाई भी जा रही है, पर कृषि उपज मंडी के किनारे की जमीन जो पुरानी अंबर होटल से लेकर यूनाईटेड टेलर तक की गली में आता है उस जगह में एक दर्जन से भी अधिक मकान व दुकान के बड़े निर्माण कार्य हो चुके हैं
इलाके के आसपास के लोगों का कहना है कि इनमें निर्माण कार्य की अगर जांच की जाये तो कम से कम बीस-बीस फीट से अधिक जमीन पर बेजा कब्जा मिलेगा और वह जमीन कृषि उपज मंडी की बताई जा रही है। इस मामले में नये आक्सीजोन के निर्माण में इस जगह को पूरी तरह छोड़ दिया गया है।
इस संबंध में हाउसिंग बोर्ड के एक अधिकारी से ‘छत्तीसगढ़’ ने बात की तो उनका साफ-साफ कहना है कि किनारे लगी जमीन जिस पर मकान व कुछ दुकानों के हिस्से लगे हुए हैं, वे नगर निगम की देखरेख में आते हैं और उन्हें छूने या तोडऩे की अनुमति उन्हें नहीं दी गई है।
नाम नहीं छापने की शर्त पर उक्त अधिकारी ने बताया कि इतवारी बाजार के किनारे लगे पार्किंग तथा अन्य जगहों को हटाया जाना है, लेकिन पुरानी अंबर होटल से लेकर यूनाईटेड टेलर वाली गली तक जो निर्माण कार्य किये गए हैं उनके पास कोई दिशा निर्देश नहीं है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़ , 12 जनवरी। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत रायगढ़ पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा रामलीला मैदान में आयोजित लर्निंग लाइसेंस शिविर में नवीन वाहन चालकों के लिए एक प्रभावी पहल की गई। शिविर में 423 नए लर्निंग लाइसेंस जारी किए गए, जिसमें जिले और आसपास के वाहन चालकों ने लाभ उठाया।
कार्यक्रम का संचालन पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन और एडिशनल एसपी आकाश मरकाम के नेतृत्व में हुआ। श्री मरकाम ने नवीन वाहन चालकों को लर्निंग लायसेंस प्रदाय किया गया और यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई और शिविर में उपस्थित लोगों को यातायात नियमों के महत्व को समझाते हुए सडक़ पर सतर्कता और नियमों के पालन की अपील की।
एडिशनल एसपी आकाश मरकाम एवं जिला परिवहन अधिकारी अमित कश्यप के मार्गदर्शन में इस शिविर को सफल बनाने में परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की टीम ने विशेष योगदान दिया। परिवहन उप निरीक्षक श्रीमती मंजू ध्रुव, यातायात थाना के सहायक उप निरीक्षक दौलत सिंह ठाकुर प्रधान आरक्षक मुकेश चौहान, जितेंद्र जोशी, चंद्रहाश नायक, राजेश गुप्ता, आरक्षक विजय सिदार और मनीष मिंज शामिल थे, जिन्होंने शिविर को व्यवस्थित ढंग से संचालित किया।
इसके अतिरिक्त, डाटा एंट्री ऑपरेटर विनय भगत और पत्ंक टीम से दुर्गा प्रधान ने भी कार्यक्रम में तकनीकी और प्रबंधकीय सहायता प्रदान की। शिविर ने न केवल वाहन चालकों को कानूनी रूप से मान्यता दिलाई, बल्कि सडक़ सुरक्षा को प्राथमिकता देने का संदेश भी दिया। यह पहल सडक़ पर अनुशासन और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए पुलिस और परिवहन विभाग के समन्वित प्रयासों का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़ , 12 जनवरी। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर 11 जनवरी को थाना पूंजीपथरा में कोटवारों की विशेष बैठक आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का नेतृत्व थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा ने किया।
उन्होंने ग्राम कोटवारों को गांव की सुरक्षा में उनकी अहम भूमिका का महत्व समझाया और निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में आने-जाने वाले प्रत्येक संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियों पर सतर्क निगाह रखें और समय पर पुलिस को सूचित करें। थाना प्रभारी ने कोटवारो को पंचायत चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में थाना प्रभारी ने कोटवारों को जिले में चल रहे राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह की जानकारी दी। उन्होंने यातायात नियमों के महत्व पर जोर देते हुए कोटवारों को सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर सडक़ सुरक्षा के संदेश को आम जनता तक पहुंचाने के लिए प्रमुख चौक-चौराहों पर चस्पा करने हेतु सडक़ सुरक्षा पोस्टर भी वितरित किए गए।
कोटवार बैठक के दौरान, ग्राम के गुड सेमेरिटन, मेधावी छात्रों, स्वास्थ्यकर्मियों और शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इन्हें प्रशस्ति पत्र और मेमेंटो प्रदान किए गए। कार्यक्रम में थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने समाज में इन व्यक्तियों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य न केवल समाज को प्रेरित करते हैं, बल्कि पुलिस और नागरिकों के बीच संबंधों को भी मजबूत करते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़ , 12 जनवरी। एनटीपीसी लारा ने अपनी अनूठी पहल, कनेक्टिंग सोसाइटी एक कदम विकसित भारत की ओर के माध्यम से रायगढ़ के नई उम्मीद अनाथालय के बच्चों के सहायतार्थ रोजमर्रा की जरूरतों के सामान दिये।
कार्यक्रम के दौरान, एक महीने तक चलने वाली राशन सामग्री, जिसमें मुख्य रूप से चावल, आटा, दाल और तेल और चॉकलेट के साथ-साथ कंबल शामिल थे, अनाथालय के लगभग 80 विशेष बच्चों के बीच वितरित किए गए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन बच्चों को पौष्टिक भोजन मिले और वे ठंड के मौसम में गर्म रह सकें। प्यार और स्नेह के एक इशारे के रूप में मेहमानों द्वारा बच्चों को गुलाब की कलियाँ वितरित की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनिल कुमार (कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी लारा), एवं अनुराधा शर्मा, अध्यक्षा, प्रेरिता महिला समिति ने भाग लेकर बच्चों और अनाथालय प्रबंधन की सहायतार्थ मदद की।
जब एनटीपीसी लारा ने बच्चों को आवश्यक वस्तुएं वितरित कीं, तो यह कार्यक्रम दयालुता और उदारता के भावों से भर गया।
इस दिन को और भी खास बनाने के लिए, बच्चों के लिए इस कार्यक्रम से मिली खुशी और आनंद का जश्न मनाने के लिए केक काटने की रस्म आयोजित की गई। यह एकता और उत्सव का क्षण था जिसने उपस्थित सभी लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 जनवरी। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत रायगढ़ पुलिस द्वारा सडक़ सुरक्षा और हेलमेट की अनिवार्यता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से लगातार प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में यातायात पुलिस ने रायगढ़-खरसिया मुख्य मार्ग पर ग्राम जोरापाली के पास मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए बिना हेलमेट चलने वाले वाहन चालकों को नि:शुल्क हेलमेट प्रदान किए।
इस अभियान में एडिशनल एसपी आकाश मरकाम ने स्वयं उपस्थित होकर हेलमेट का वितरण किया और चालकों को सडक़ पर सुरक्षा नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने वाहन चालकों को बताया कि हेलमेट पहनने से न केवल दुर्घटनाओं में जानमाल की रक्षा होती है, बल्कि यह कानूनन अनिवार्य भी है।
यातायात पुलिस की इस पहल में हेलमेट वितरण के साथ-साथ वाहन चालकों को सडक़ सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रतिदिन विभिन्न स्थानों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई जारी है, जिसमें बिना हेलमेट चालकों से जुर्माना वसूला जा रहा है और उन्हें तुरंत हेलमेट प्रदान कर सडक़ पर सुरक्षित चलने का संदेश दिया जा रहा है।
रायगढ़ पुलिस की यह पहल सडक़ सुरक्षा के प्रति आमजन में जागरूकता फैलाने और सडक़ों को अधिक सुरक्षित बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 12 जनवरी। ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस जिसे एचएमपीवी वायरस कहा जा रहा है, इससे निपटने के लिए छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से तैयार है। वायरस को लेकर सतर्कता बरतने और तैयारियों के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
देश के कुछ हिस्सों में इस वायरस के मरीज मिलने के बाद छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग में विशेषज्ञों की टीम सतत रूप से इस वायरस के बारे में निगरानी रख रही है और इसके लक्षणों एवं प्रभाव के बारे में भी अध्ययन कर रही है। मंत्री जायसवाल ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना महामारी के बाद से ही किसी भी प्रकार के आपात स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि इस वायरस को रोकें और साथ ही इससे लडऩे के लिए आम जनता को भी जागरूक करें। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह वायरस पहले भी रिपोर्ट किया जा चुका है और इससे घबराने की कोई बात नहीं है, लेकिन सावधानी बरतनी जरूरी है। उन्होंने आम जनता से स्वच्छता पर जोर देने की बात कही है।
विशेषज्ञों के अनुसार एचएमपीवी वायरस से बचने के लिए भीड़ वाली जगह से दूरी बना कर रखें, सर्दी खांसी बुखार वाले मरीजों के संपर्क में नहीं आएं, सर्दी खांसी बुखार के लक्षण पर तत्काल स्थानीय अस्पताल में जांच कराएं। ताकि किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। खांसते व छींकते समय मुंह व नाक को रूमाल से ढंके, अपने हाथों को साबुन एवं सेनेटाइजर से साफ करते रहें, यदि बीमार हैं तो घर पर रहें, ज्यादा पानी पीएं एवं पौष्टिक भोजन का सेवन करें।
सर्दी, खांसी व बुखार होने पर अथवा सामान्य स्थिति में भी टिशू पेपर का दोबारा इस्तेमाल न करें। बार-बार आंख नाक व मुंह को न छूएं। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें तथा डॉक्टर से सलाह लिए बिना किसी भी दवा का इस्तेमाल न करें।
ज्ञात हो कि एचएमपी वायरस खांसने, छींकने से निकलने वाले ड्रापलेट्स, संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने अथवा नजदीकी संपर्क में आने, दूषित सतह पर हाथ लगाने के बाद मुंह, नाक या आंखों को छूने से फैलता है। सर्दी, खांसी, बुखार तथा सर्दियों में सांस लेने में परेशानी इसके सामान्य लक्षण हैं। कुछ गंभीर केसेस में निमोनिया और ब्रोंकाइटिस भी इस बीमारी के लक्षण हैं। देश के कुछ राज्यों में इसके मरीज मिलने की सूचना मिलते ही राज्य के स्वास्थ्य विभाग का अमला अपनी तैयारी में जुट गया है। विशेषज्ञों के अनुसार यह एक सामान्य रेस्पिरेटरी वायरस है जो आमतौर पर सर्दी के दिनों में दिखाई पड़ता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 जनवरी। जिले में पुलिस प्रशासन ने सामुदायिक जुड़ाव को मजबूत करने के उद्देश्य से एक अनोखी पहल की है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन पर सभी थानाक्षेत्रों में ग्राम कोटवारों की बैठकें आयोजित की जा रही हैं। इन बैठकों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उपायों पर चर्चा के साथ ही मेधावी छात्रों और अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया जा रहा है।
आज थाना कोतरारोड़ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम की अध्यक्षता में ग्राम कोटवारों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्राम कोटवारों को उनके कर्तव्यों, क्षेत्रीय विवादों को सुलझाने और पुलिस को समय पर सूचना देने के महत्व पर विशेष जानकारी दी गई। इस दौरान कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कोटवारों की भूमिका पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम और थाना प्रभारी कोतरारोड़ त्रिनाथ त्रिपाठी की उपस्थिति में थानाक्षेत्र के 10 उत्कृष्ट व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इनमें शिक्षकों, स्वास्थ्य कर्मियों, ग्राम कोटवारों और छात्रों को उनके विशिष्ट योगदान के लिए सराहा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 जनवरी। तमनार क्षेत्र के ग्रामीणों ने पूर्व विधायक एवं मंत्री सत्यानंद राठिया के नेतृत्व में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रायगढ़ को ज्ञापन देकर मांग की है कि तमनार जनपद पंचायत क्षेत्र के पूर्व क्षेत्र क्रमांक 18, 19 वर्तमान क्रमांक 11,12 को जो पूर्व में अजजा के लिए आरक्षित था तथा वर्तमान में इसे अनारक्षित मुक्त कर दिया गया है जबकि यह आदिवासी बेल्ट है तथा 5 वीं अनुसूची में प्रदत्त अजजा के अधिकारों का हनन है।
खरसिया, लैलूंगा, घरघोड़ा और धर्मजयगढ़ ब्लॉक के जिला पंचायत क्षेत्र में आरक्षण में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य वर्तमान आरक्षण को निरस्त करने तथा पूर्ववत ही अजजा के लिए आरक्षित करने की मांग की गई है।
ज्ञात हो कि क्षेत्र क्रमांक 1 जो कि पहले अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित था अब अजजा महिला के लिए आरक्षित किया गया है, जबकि यह क्षेत्र अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों की संख्या अधिक है।
बाल-बाल बचे टीचर व बच्चे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 जनवरी। जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत खुरुषलेंगा के आश्रित ग्राम लमडांड़ में 10जनवरी को सुबह खड़ी स्कूली वेन को अनियंत्रित होकर ट्रेलर ने मारी टक्कर, जिससे वेन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस घटना में स्कूल स्टाफ और वेन में सवार बच्चे बाल-बाल बचे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 8.30 बजे सुबह की बताई जा रही है, घटना में ओडिशा से आ रही ओभरलोड ट्रेलर क्र. ओडी 16-5416 के ड्राइवर शराब पी कर अनियंत्रित तरीका से टे्रलर को चला कर खड़ी स्कूली वेन को पिछे से ठोकर मार दिया। वेन में अध्यापक व बच्चे बैठे हुए थे। गनीमत रहा की बच्चों को कुछ नहीं हुआ। लमडांड ग्रामवासियों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसी घटना आय दिन हो रहा है इसका मुख्य कारण सडक़ पर लगाए गार्ड की लापरवाही के कारण होता है, कोई भी गार्ड सही तरिका से सडक़ पर ड्यूटी नहीं करते हैं।
पालीघाट, हमीरपुर, भगोरा, कुसमेल से स्कूली बच्चे धौराभांठा को पढऩे जाते हैं, जिनकी कोई सुरक्षा किसी द्वारा नहीं किया जा रहा है। जब कोई घटना-दुर्घटना घटित होता है तो मामला सुलझाने क्षेत्र के तमाम नेता, जनप्रतिनिधि एवं शासन प्रशासन घटना स्थल आकर पब्लिक की सुरक्षा कई वादे करते हैं लेकिन आज तक कोई भी वाद पूरा नहीं हुआ है। शासन प्रशासन कोयला कम्पनी की को बचाने में लगे हैं।
बताया जा रहा है कि ट्रेलर वाहन डाईवरों के पास लाईंसेंस भी नहीं है। ऊपर से नशा करके गाड़ी चला रहा था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 जनवरी। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत रायगढ़ में महिलाओं ने यातायात सुरक्षा को लेकर एक अनोखी पहल की। महिला पुलिसकर्मियों और समाजसेवी संस्था दिव्य शक्ति रायगढ़ की सदस्याओं ने मिलकर हेलमेट जागरूकता रैली आयोजित की, जिसने शहरवासियों को यातायात नियमों के प्रति सचेत किया और सडक़ सुरक्षा का सशक्त संदेश दिया।
रैली को थाना यातायात के सामने से एडिशनल एसपी आकाश मरकाम और डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा शहर के प्रमुख स्थानों जमुना इन चौक, गोगा राइस मिल, सुभाष चौक, और कोतवाली मार्ग से होते हुए वापस थाना यातायात पर समाप्त हुई।
इस रैली में दिव्य शक्ति रायगढ़ की प्रमुख सदस्याएं कविता बेरीवाल, सीमा गुप्ता, पिंकी अग्रवाल, मधु श्रीवास्तव, संजना सहगल, शिखा अग्रवाल, मनीषा, सविता, विनीता, मधु, कशिश, विजेता, कृष्णा, ममता, शीला, सुमन, डिंपल, वीना, सचिता गुप्ता, राधा, सोना और ममताकृने जोश और प्रतिबद्धता के साथ हिस्सा लिया।
रैली के दौरान महिलाओं ने हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने की आवश्यकता पर जोर दिया। एडिशनल एसपी आकाश मरकाम ने कहा, यह पहल न केवल महिलाओं की जागरूकता को दर्शाती है, बल्कि समाज के हर वर्ग को सडक़ सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार बनने के लिए प्रेरित करती है।
महिलाओं की इस जागरूकता रैली ने शहर में उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया। स्थानीय नागरिकों ने इसे प्रेरणादायक कदम बताते हुए सडक़ सुरक्षा के महत्व को स्वीकार किया।
इस रैली ने साबित किया कि महिला शक्ति समाज में बदलाव लाने का माध्यम बन सकती है। यातायात नियमों का पालन और हेलमेट का उपयोग केवल कानून का पालन नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा का आधार है। रायगढ़ की इस पहल ने सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में एक नई मिसाल कायम की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 जनवरी। नगर निगम रायगढ़ वेस्ट से वेल्थ की ओर लगातार प्रगति कर रहा है। घर-घर कचरा कलेक्शन से मिले सूखे कचरा जिसमें पु_ा, प्लास्टिक से बने समान, टीना-लोहा से बने सामग्री, शीशी-बोतल, न्यूजपेपर याने घरों से निकलने वाले कचरा को ही बेचकर स्वच्छता दीदियों ने एक करोड़ 37 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई अब तक की है। प्रतिमाह वेतन के अतिरिक्त घर-घर मिलने वाले सूखा कचरे की बिक्री से ही दो से दस हजार रुपए तक अतिरिक्त लाभ स्वच्छता दीदियों को मिल रहा है।
निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय ने रायगढ़ नगर निगम के स्वच्छता दीदियों को डोर टू डोर सभी 48 वार्डों में कचरा कलेक्शन का कार्य करने के निर्देश दिए हैं। विभिन्न क्षेत्रों से रिक्शा में स्वच्छता दीदियों द्वारा किए गए डोर टू डोर कचरा कलेक्शन को संबंधित क्षेत्र के एसआरएलएम केंद्र में छटनी की जाती है। इस छटनी में गीले कचरे से खाद बनाने का कार्य किया जा रहा है।
इसी तरह प्रति दिवस सूखे कचरे को तोडक़र बड़ी-बड़ी बोरियों में पैकिंग रख दिया जाता है। इस सूखे कचरे को प्रति माह संबंधित एसएलआरएम सेंटर के स्वच्छता वीडियो द्वारा संबंधित अनुबंध फॉर्म को बिक्री की जाती है। एक एसएलआरएम सेंटर में 50 से 90 हजार रुपए तक का प्रति सूखे कचरे की बिक्री की जा रही है। यह पैसा समूह के खाते में आने के बाद, जिसके द्वारा जितनी मेहनत सूखा कचरा लाने में किया जाता है, उनको उनके मेहनत के हिसाब से बिक्री से प्राप्त लाभ की राशि दी जाती है। इस हिसाब से कम से कम 05 से 10 हजार रुपए तक प्रति महीने स्वच्छता वीडियो को सुख कचरा बेचकर मिल रहा है।
2018 अक्टूबर से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रदेश में प्रभावित हुआ है। तब से अब तक एक करोड़ 37 लाख 77 हजार 828 रुपए का सूखा कचरा बिक्री की है। नवंबर एवं दिसम्बर 2024 यानी 2 महीने में 10 लाख 11 हजार 504 रुपया बेचा गया है। इस हिसाब से हर महीने 2 से 10 हजार रुपए तक स्वच्छता दीदियों को अतिरिक्त कचरे की बिक्री कर कमाई हो रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 जनवरी। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में जिला अपराध अनुसंधान शाखा द्वारा जिला अभियोजन कार्यालय में कोर्ट कार्य करने वाले आरक्षकों (कोर्ट मोहर्रिर) के लिए फिंगरप्रिंट प्रक्रिया से संबंधित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य कोर्ट प्रक्रियाओं में फिंगरप्रिंट के उपयोग को सटीक और प्रभावी बनाना था।
बिलासपुर रेंज से आए फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ निरीक्षक विद्या जौहर और उनके स्टाफ आरक्षक सुबोध सागर ने फिंगरप्रिंट लेने की बारीकियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके साथ ही जिला नेफिस कार्यालय रायगढ़ के नेफिस यूजर आरक्षक प्रभात प्रधान और आरक्षक भुजबल जांगड़े ने नेफिस पोर्टल पर रिकॉर्ड स्लिप और सर्च स्लिप अपलोड करने की प्रक्रिया को स्पष्ट किया। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल की पहल पर आयोजित यह कार्यशाला कोर्ट से जुड़े आरक्षकों को न केवल तकनीकी जानकारी देने का माध्यम बनी, बल्कि उन्हें डिजिटल युग की आधुनिक आवश्यकताओं से जोडऩे का प्रयास भी था।
इस सफल आयोजन में निरीक्षक विद्या जौहर, आरक्षक सुबोध सागर, आरक्षक प्रभात प्रधान, और आरक्षक भुजबल जांगड़े का विशेष योगदान रहा। उनकी विशेषज्ञता ने कोर्ट मोहर्रिरों को प्रैक्टिकल जानकारी और आत्मविश्वास प्रदान किया। यह कार्यशाला पुलिस और न्याय प्रणाली के बीच समन्वय को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम है। इस तरह की पहल से फिंगरप्रिंट रिकॉर्डिंग और प्रबंधन में सटीकता आने के साथ अपराध अनुसंधान को नई गति मिलेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 जनवरी। रिहायशी कॉलोनी में किराए के मकान में गांजा तस्करी का कारोबार चल रहा था। गुरुवार की देर शाम कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद किराए के मकान में छापामार कार्रवाई की। जहां चार वाहन से 110 किलो गांजा जब्त किया गया।
पुलिस को मुखबिरों से शहर में गांजा की अवैध खरीदी-बिक्री की सूचना मिली थी कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा सर्किट हाउस रोड पर घेराबंदी कर एक स्वीफ्ट डिजायर कार में दो आरोपी महेन्दर सिंह निवासी चांदमारी रायगढ़ और किशन कश्यप रेवती निवासी सम्बलपुर ओडिशा को पकड़ा गया, कार अंदर 13 पैकेट गांजा मिला। आरोपी महेन्दर सिंह से पूछताछ पर उसके किराये के मकान में दबिश दी गई। मकान के सामने आरोपी हरजीत सिंह निवासी चांदमारी रायगढ़ तथा मौके पर 3 कार से भारी मात्रा में गांजा की जब्ती की गई।
हिरासत में लिये गये तीनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ पर तीनों आरोपियों के साथ मिलकर अवैध रूप से गांजा बिक्री करने की जानकारी मिली और आरोपियों से मिली जानकारी पर आरोपियों से गांजा खरीदी करने आये दो आरोपी शेख बाबू और महिला मधु चौधरी को पुलिस टीम द्वारा रेल्वे स्टेशन के पास हिरासत में लिया गया। आरोपियों से मिली जानकारी पर एक टीम ओडिशा रवाना होकर आरोपी गोपाल भोय निवासी दयाडेरा थाना रेंगाली ओडिसा को गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया गया है। इस प्रकार आरोपियों से कुल 111 किलो ग्राम गांजा, 4 चार पहिया वाहन, 5 मोबाइल, 64480 रूपये नकद कुल 68.40 लाख की सम्पत्ति की बरामदगी की गई है। छह आरोपियों पर थाना कोतवाली में धारा 20 बी, 29 एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई किया गया है।