छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
किसानों के समर्थन में महापौर की अगुवाई में शहर में भ्रमण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 जनवरी। केंद्र सरकार की तीन कृषि कानूनों को लेकर करीब दो माह से दिल्ली सीमा पर आंदोलनरत किसानों के समर्थन में राजनांदगांव शहर में भी ट्रेक्टर रैली निकालकर कांग्रेस ने अपना जोरदार ताकत का प्रदर्शन किया। कांग्रेस के इस रैली को व्यापक जनसमर्थन मिला।
दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकली ट्रेक्टर रैली को समर्थन देने के इरादे से कांग्रेस ने स्थानीय शहर में करीब 100 ट्रेक्टरों के साथ रैली निकाली। महापौर हेमा देशमुख की अगुवाई में निकली ट्रेक्टर रैली में केंद्र सरकार से किसानों की मांग के आधार पर बिल को वापस लेने की मांग की गई। इससे पहले जयस्तंभ चौक से ट्रेक्टर रैली में कांग्रेसी कार्यकर्ता सवार होकर जीई रोड से गुरूनानक चौक होते हुए मानव मंदिर चौक होकर सिनेमा लाइन के रास्ते अलग-अलग मार्गों में भ्रमण किया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बकायदा सिर में गमछा बांधकर किसानों के साथ खड़े होने का हौसला दिखाया।
रैली में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेसियों ने देश की कृषि व्यवस्था को उद्योगपतियों के हवाले करने का आरोप लगाते कहा कि किसानों को आर्थिक गुलामी की ओर धकेलने के लिए तीनों कृषि बिल कानूनी मान्यता दी गई है। देशभर में इस बिल को लेकर व्यापक विरोध होने के बावजूद केंद्र सरकार का अडियल रूख से किसान और मोदी सरकार में टकराव बढ़ा है। देश की सर्वोच्च अदालत ने भी बिल को अमल में लाते रोक लगाते हुए एक तरह से किसानों की सुध ली है। जबकि मोदी सरकार किसानों की मांग को नजर अंदाज कर रही है।
ट्रेक्टर रैली में जिलाध्यक्ष पदम कोठारी, पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, राजगामी संपदा अध्यक्ष विवेक वासनिक, आफताब आलम, झम्मन देवांगन, निखिल द्विवेदी, विप्लव शर्मा, रूबी गरचा, हिमानी वासनिक, विनय झा, शरद पटेल, गणेश पवार, तथागत पांडेय समेत अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे।
सडक़ निर्माण में लगी जेसीबी-रोड़ रोलर आग के हवाले
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 जनवरी। नक्सलियों ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गढ़चिरौली में उपद्रव करते हुए सडक़ निर्माण में लगी 4 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। एटापल्ली के पुलिस डिवीजन के अल्लेंगा-अल्लूर मार्ग में निर्माणाधीन सडक़ कार्य में लगी वाहनों को आग लगाते हुए नक्सलियों ने जमकर उपद्रव किया। आगजनी के बाद नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को भी चेताया।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने दो जेसीबी समेत एक रोड रोलर को आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों ने इस रोड के निर्माण का विरोध किया था। नक्सलियों के अचानक आगजनी की घटना को अंजाम देने से अंदरूनी इलाकों में दहशत की स्थिति है। गढ़चिरौली एसपी अंकित गोयल पूरे मामले की जानकारी लेकर अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं।
दहशतगर्दी की तर्ज पर ग्रामीणों को उतारा जा रहा मौत के घाट
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 जनवरी। जिले के धूर नक्सल प्रभावित मानपुर इलाके में नक्सलियों ने बीते एक माह में मुखबिरी के शक पर ताबड़तोड़ 4 ग्रामीणों को मौत के घाट उतारकर दहशत फैला रखी है। दहशतगर्दी की तर्ज पर नक्सली अंदरूनी इलाकों में पुलिस खबरी का आरोप लगाकर उम्रदराज और युवा नौजवान ग्रामीणों की बेरहमी से हत्या कर रहे हैं। पुलिस-नक्सल लड़ाई में मानपुर इलाके में पहले भी निर्दोष ग्रामीणों को अपनी जान गंवानी पड़ी। बीते 28 दिसंबर से नक्सलियों ने हर थोड़े दिन के अंतराल में ग्रामीणों की सिलसिलेवार हत्या की है।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पुलिस से संपर्क रखने का दोष मढक़र ग्रामीणों को मारने में ढिलाई नहीं बरती है। पुलिस के लिए भी ग्रामीणों की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती बन गई है। पुरदौनी में सरपंच पति मैनूराम सलामे की हत्या से पहले नक्सलियों ने टांगापानी इलाके में महेश कचलामे ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी। मैनूराम सलामे को भी गोली मारने से पहले नक्सलियों ने बेदम तरीके से पीटा। पिटाई से बदहवास हुए मैनूराम सलामे को आखिरी में नक्सलियों ने गोली मार दी। इधर गणतंत्र दिवस की खुशियां मना रहे ग्रामीणों को झटका देते हुए नक्सलियों ने हत्या का सिलसिला जारी रखा।
मानपुर पुलिस डिवीजन के मोरारपानी में घामसाय गावड़े और खामखेड़ा के इंद्रशाही मंडावी की नक्सलियों ने जघन्य हत्या कर दी। खामखेड़ा के मंडावी 70 बरस के थे। वहीं मोरारपानी के घामसाय गावड़े महज 20 साल का युवा था। नक्सलियों ने दोनों की हत्या के पीछे पुलिस का मुखबिर होना बताया है। पिछले कुछ सालों में नक्सलियों को फोर्स के हाथों लगातार शिकस्त झेलनी पड़ी है। फोर्स का मानपुर इलाके में दबदबा भी बढ़ा है। मई माह में पुरदौनी के जंगल में पुलिस ने 4 हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया। हालांकि इस लड़ाई पुलिस ने अपने एक होनहार सब इंस्पेक्टर श्यामकिशोर शर्मा की शहादत भी झेली।
सूत्रों का कहना है कि नक्सली और पुलिस के बीच जारी जंग निर्णायक मोड़ पर है। मानपुर इलाके में हत्या के पीछे एक और वजह का होना भी सामने आया है। बताया जाता है कि बीते साल हुए पंचायत चुनाव में नक्सलियों ने कुछ लोगों को सरपंच चुनाव नहीं लडऩे की हिदायत दी थी। पुरदौनी के मैनूराम सलामे और खामखेड़ा के इंद्रशाही मंडावी की हत्या के पीछे नक्सलियों के फरमान को नहीं सुनना एक प्रमुख वजह बनी।
सूत्रों का कहना है कि नक्सली मौके की तलाश में लंबे समय से थे। मंडावी और सलामे की हत्या के पीछे सरपंच चुनाव लडऩा एक ठोस कारण बताया गया है। इस बीच पुलिस खबरी के आरोप में नक्सली खुलकर हत्या कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि राजनांदगांव-कांकेर बार्डर डिवीजन के जरिये नक्सली अपनी गतिविधि को फिर से मजबूती देने के फिराक में है। लंबे समय से इस डिवीजन में बिखराव की स्थिति रही है। नक्सलियों का यह डिवीजन पिछले कुछ सालों से लडखड़़ाता रहा है।
बताया जा रहा है कि मानपुर इलाके में अपनी खोई हुई ताकत को हासिल करने के लिए नक्सली हत्याओं के जरिये डर का माहौल बना रहे हैं। पुलिस भी नक्सलियों के करतूतों से बखूबी वाकिफ हैं। हालांकि पुलिस ग्रामीणों को सुरक्षा देने में नाकाम रही है। नक्सलियों से निपटने के लिए पुलिस भरसक कोशिश जरूर कर रही है, लेकिन भीतरी इलाकों में रहने वाले बाशिंदों की पुलिस की गैरमौजूदगी में नक्सली बेहिचक हत्या कर रहे हैं।
राजनांदगांव, 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस पर भाजपा कार्यालय में सुबह 8 बजे जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव एवं जिले के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया जाएगा। जिला भाजपा महामंत्री सावन वर्मा ने गणतंत्र दिवस के समारोह में प्रदेश पदाधिकारी, नवनियुक्त मोर्चा प्रकोष्ठ के संयोजक, जिला पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, उत्तर-दक्षिण-ग्रामीण मंडल के पदाधिकारियों, सदस्यों, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, पार्टी के पार्षदों तथा मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी-कार्यकारिणी सदस्यों सहित समस्त बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को उपस्थिति का आह्वान किया है।
शहर के 80 खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में लिया हिस्सा
जिला हॉकी संघ की वार्षिक आमसभा में कई विषयों पर चर्चा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जनवरी। जिला हॉकी संघ राजनांदगांव की वार्षिक आमसभा की बैठक 24 जनवरी को छत्तीसगढ़ हॉकी संघ कार्यालय म्युनिसिपल स्कूल प्रांगण में सुबह 11 बजे जिला हॉकी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुतबुद्दीन सोलंकी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में जिला हॉकी संघ के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। जिसमें विगत वर्ष हुई हॉकी गतिविधियों एवं वित्तीय लेख तथा सभी क्लबों के प्रतिनिधियों से मिलकर आने वाले समय में जिला हॉकी संघ के विकास के संबंध में कार्य योजना बनाई गई। साथ ही वार्षिक हॉकी कैलेंडर के साथ हॉकी के सुधार से संबंधित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की। वहीं राज्य स्तरीय महिला एवं पुरूष हॉकी चैम्पियनशिप कराने का भी निर्णय लिया गया। सभा में सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ राज्य हॉकी एकेडमी खोले जाने के लिए राज्य शासन से मांग करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए शीघ्र जिला हॉकी संघ का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर ज्ञापन सौंपेगा।
उपाध्यक्ष श्री सोलंकी ने सभा को संबोधित करते सदस्यों एवं प्रतिनिधियों का स्वागत करते कहा कि जूनियर खिलाडिय़ों के उत्साहवर्धन के लिए हॉकी लीग टूर्नामेंट होना चाहिए। इससे नांदगांव के खिलाडिय़ों को लाभ मिलेगा और वे तकनीकी रूप से सक्षम होंगे।
संस्था सचिव फिरोज अंसारी ने प्रतिवेदन पेश करते कहा कि विगत 2 वर्ष में राजनांदगांव के सीनियर बालक वर्ग में 36, बालिका वर्ग में 12, जूनियर बालक वर्ग में 14, जूनियर बालिका वर्ग में 14, सब जूनियर बालक वर्ग में 46, सब जूनियर बालिका वर्ग में 17 कुल 80 खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व किया है। साथ ही कुल 12 राष्ट्रीय निर्णायक व तकनीकी अधिकारी जिले से शामिल है। इसके अलावा शहर के हॉकी खिलाड़ी रेणुका यादव को गुंडाधुर, राजीव पांडे, मृणाल चौबे को गुंडाधुर, राजीव पांडे, शहीद कौशल यादव आवार्ड, इसके अलावा शकील अहमद, अतिक कुरैशी, अफसाना खान, पूजा सिंग को पंकज विक्रम आवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हम अब तक एक साथ मिलकर कार्य करते आए हैं। इसी तरह आने वाले समय में भी हम सब मिलकर जिला हॉकी को नई ऊंचाईयों तक ले जाने के लिए प्रयास करना होगा।
सभा में एमसी इलेवन क्लब द्वारा 7-ए साईड हॉकी टूर्नामेंट कराने की भी घोषणा की गई तथा आने वाले समय में क्लबों द्वारा हॉकी चैम्पियनशिप कराने के बारे में भी चर्चा की गई। सभा का संचालन और आभार प्रदर्शन सचिव फिरोज अंसारी ने किया। अंत में दिवंगत वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी स्व. जसविंदर सिंह ग्रेवाल, स्व. शकील अंसारी, स्व. हरिश पदम, स्व. शरद नायडू को 2 मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सभा में नंदकिशोर शर्मा, अशोक यादव, गणेश प्रसाद शर्मा, गुणवंत पटेल, शिवनारायण धकेता, बसंत बहेकर, जगदीश ग्रोवर, भूषण सॉव, महेन्द्र सिंह ठाकुर, शेषनाथ, अनुराज श्रीवास्तव, ज्ञातचंद जैन, अब्दुल कादिर, चंद्रिका श्रीवास्तव, सैयद अली अहमद, मृणाल चौबे, अरूण श्रीवास्तव, तुलसीराम सिन्हा, दिलीप रावत, किशोर धीवर, नरेश सिन्हा, राजेश यादव, विरेन्द्र, ऑशा थॉमस, शीरीन बानो खान, शब्बीर सोलंकी, एम. रवि रॉव, अभिनव मिश्रा, तरूण यादव, कृष्णा यादव आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जनवरी। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का रिहर्सल रविवार सुबह सर्वेश्वरदास स्कूल मैदान में किया गया। कलेक्टर टीके वर्मा ने रिहर्सल में मुख्य अतिथि का दायित्व निभाया। कलेक्टर वर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण उपस्थित थे। रिहर्सल के दौरान ध्वजारोहण कर गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने अंतिम रिहर्सल कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कलेक्टर वर्मा ने कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। रिहर्सल के दौरान गणतंत्र दिवस समारोह के परेड का नेतृत्व परेड कमांडर भूपेन्द्र गुप्ता ने किया। पुलिस उप निरीक्षक पीयूष चंद्राकर ने परेड टू आईसी का दायित्व निभाया। परेड में आईटीबीपी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 8वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल महिला, जिला पुलिस बल पुरूष, पीटीएस महिला प्लाटून, होम गाड्र्स महिला प्लाटून शामिल हुए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, डिप्टी कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह, आयुक्त नगर निगम चंद्रकांत कौशिक, एसडीएम राजनांदगांव मुकेश रावटे सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व पुलिस विभाग के जवान उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 25 जनवरी। सडक़ सुरक्षा माह के 6वें दिन खैरागढ़ बस स्टैंड के पास एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं ने सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों और जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही जागरूकता पाम्प्लेट-पोस्टर खैरागढ़ बाजार से लेकर शहर तक वितरण कर यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया गया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी जीसी पति, थाना प्रभारी खैरागढ़ उपस्थित थे। वहीं घुमका पटेवा में साप्ताहिक बाजार के दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया गया।
नांदगांव में म्युनिसिपल स्कूल मैदान में होगा मुख्य समारोह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को जिलेभर के सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में तिरंगा शान से लहराएगा। प्रशासनिक स्तर पर जहां स्थानीय म्युनिसिपल स्कूल में ध्वजारोहण किया जाएगा। वहीं नगर निगम, कलेक्टोरेट, एसपी व सीएमओ कार्यालय में विभाग में भी ध्वजारोहण होगा।
कांग्रेस एवं भाजपा कार्यालय में भी मंगलवार को ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस मनाने की व्यापक तैयारी की गई है। उधर नक्सल इलाकों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। गणतंत्र दिवस पर नक्सल उत्पात की आशंका को देखते लगातार गश्त की जा रही है। संवेदनशील क्षेत्रों में फोर्स की मौजूदगी में ध्वजारोहण किए जाने की तैयारी है।
बताया जाता है कि प्रशासनिक स्तर पर गणतंत्र दिवस मनाने के लिए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। कलेक्टर टीके वर्मा ने सभी विभागीय प्रमुखों को पर्व पर कार्यालयों में तय-समय पर ध्वजारोहण करने के निर्देश दिए हैं। कोरोना काल की वजह से इस बार मुख्य समारोह में स्कूली बच्चों का परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम को स्थगित किया गया है।
गणतंत्र दिवस के परेड को लेकर पुलिस जवान अभ्यास कर चुके हैं। गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर का भाषण होगा। गणतंत्र दिवस पर शासकीय कार्यालयों एवं निजी संस्थानों में ध्वजारोहण भी किया जाएगा।
अकबर करेंगे ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी का जिला स्तरीय मुख्य समारोह राजनांदगांव के सर्वेश्वरदास स्कूल मैदान में आयोजित किया गया है। परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, वन विधि एवं विधायी कार्य विभाग मंत्री मोहम्मद अकबर समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। श्री अकबर सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। श्री अकबर परेड निरीक्षण, मुख्यमंत्री के संदेश वाचन के बाद परेड की सलामी लेंगे।
निगम में हेमा करेंगी ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कल 26 जनवरी को नगर निगम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में महापौर हेमा सुदेश देशमुख द्वारा सुबह 7.30 बजे नगर निगम केन्द्रीय कार्यालय टाऊन हाल में ध्वजारोहण किया जाएगा। नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने निगम अध्यक्ष सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यों, सभी पार्षदों, गणमान्य नागरिकों व पत्रकार बंधुओं से समारोह में उपस्थिति की अपील की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जनवरी। राजनांदगांव जिले में पदस्थ इंस्पेक्टर अब्दुल समीर को नक्सलियों के साथ अदम्य साहस के बूते मुकाबला करने पर राज्य सरकार ने राष्ट्रीय वीरता पदक से सम्मानित करने की घोषणा की है। मूल रूप से बस्तर के जगदलपुर शहर के रहने वाले अब्दुल समीर को चौथी बार यह गौरव प्राप्त होगा।
राजनांदगांव के घोर नक्सलग्रस्त बोरतालाव में बतौर थाना प्रभारी तैनात श्री समीर नक्सल विरोधी अभियान के तहत उत्कृष्ठ कार्य करते सराहनीय व साहसिक कार्यों के परिणामस्वरूप राष्ट्रपति के वीरता पदक से चौथी बार अलंकृत किए जाने की घोषणा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर वर्तमान समय पर की गई है। पूर्व में भी इन्हें नक्सलवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु किए गए साहसिक कार्य करने के लिए 3 बार राष्ट्रपति के वीरता पदक से अलंकृत किया जा चुका है।
इससे पूर्व भी लगातार सराहनीय कार्यों और प्राप्त सफलता को देखते वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा कार्यों की सराहना करते पदोन्नति और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुलिस महानिदेशक पदक से अलंकृत किया गया है। साथ ही कई बार इनाम ओर नगद राशि, सराहनीय ओर विभागीय कार्यों के सफल संपादन हेतु प्रशस्ति पत्र आदि प्रदाय किया गया है। उक्त घोषित पदक आगामी 15 अगस्त 2021 को राजधानी रायपुर में होने वाले राष्ट्रीय महापर्व के आयोजन में मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन से कर कमलो से प्राप्त होगा।
निरीक्षक अब्दुल समीर को यह चौथी बार राष्ट्रपति वीरता पदक वर्ष 2017 में जिला सुकमा के सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र थाना चिंतागुफा में नक्सलियों के गढ़ में घुसकर चलाए गए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन पर विशेष संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान ‘ऑपरेशन प्रहार’ के दौरान पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में चारों तरफ से नक्सलियों से घिर जाने के बाद एवं चारों तरफ से नक्सलियों की गोलीबारी का सामना करते अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय देते नक्सलियों के सबसे बड़े संगठन मिलिट्री बटालियन नंव.1 से हुए मुठभेड़ में सफलतापूर्वक एक सशस्त्र वर्दीधारी ईनामी नक्सली को मार गिराने व नक्सली शव के साथ आधुनिक हथियार एसएलआर व रायफल, एम्युनेशन व नक्सल सामग्री आदि बरामद करने की महत्वपूर्ण सफलता हासिल किया गया।
निरीक्षक अब्दुल समीर की महत्वपूर्ण सफलता यह है कि अपने पूरे कर्तव्य निर्वहन के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सतत मार्गदर्शन और निर्देशन पर लगातार सुदूर में चलाए गए अब तक के सभी संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान के दौरान इनकी टीम में सम्मिलित कोई भी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी न ही शहादत हुई, बल्कि हर बार अपनी पूरी टीम को लेकर कुशलतापूर्वक ही वापस आए हैं। समीर को मिले गौरवपूर्ण सम्मान पर आलाधिकारियों एवं पुलिस जवानों ने उन्हें बधाई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जनवरी। छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा के कार्यालय सचिव एडी निर्मोही एवं प्रदेश युवा उपाध्यक्ष वैभव निर्वाणी ने बताया कि महंत राजा दिग्विजय दास की 63वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धालु सभा व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सांसद संतोष पांडेय, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, महापौर हेमा देशमुख, राजगामी संपदा अध्यक्ष विवेक वासनिक, गीता साहू, अन्नपूर्णा वैष्णव, देवकुमार निर्वाणी, सुरेन्द्र बैरागी, प्रतुल वैष्णव, इंद्रकुमार वैष्णव, रविन्द्र वैष्णव उपस्थित थे। वैभव निर्वाणी ने बताया की पुण्यतिथि पर महंत राजा दिग्विजय दास को याद करते पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात 11 वैष्णव युवा बंधुओं ने रक्तदान किया। उक्त जानकारी एडी निर्मोही, वैभव निर्वाणी, हलधर दास वैष्णव ने दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जनवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टीके मेश्राम ने डोंगरगांव संभाग में मैदानी अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व संग्रहण, बंद/खराब मीटर को बदलने, वितरण हानि तथा एटीएण्डसी हानि को कम करने एवं कम खपत वाले कनेक्शनों की जांच, शून्य खपत वाले कनेक्शनों की जांच, एसेसमेंट प्रकरण, बकाया राशि वसूली, नए कनेक्शनों की समय पर बिलिंग करने, मीटर रीडिंग की क्रॉस चेकिंग आईपीडीएस शहरों के सर्वेक्षण एवं कनेक्शन टेगिंग तथा अन्य विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
मुख्य अभियंता श्री मेश्राम ने कहा कि राजस्व संग्रहण में अपेक्षित वृद्धि तथा वितरण हानि को निर्धारित स्तर तक कम करने हेतु हर संभव प्रयास किया जाए। बिजली बिल हॉफ योजना तथा मोर बिजली ऐप के अधिकाधिक उपयोग के प्रचार-प्रसार के संबंध में समुचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। डोंगरगांव शहर सहित संभाग में लाइन लॉस को निर्धारित सीमा में कम करने हेतु किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली तथा इन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। डोंगरगांव संभाग के अंतर्गत आने वाले समस्त वितरण केन्द्रों औंधी, मानपुर, खडगांव, मोहला, कौडीकसा, चौकी, बांधाबाजार, कुमरदा, खुज्जी एवं डोंगरगांव में निर्बाध विद्युत व्यवस्था बनाए रखने एवं उपभोक्ताओं के विद्युत संबंधी समस्याओं के त्वरित निदान हेतु कार्रवाई सुनिश्चित करते विद्युत लाईनों के व्यवधान पर सतत् निगरानी रखने एवं विद्युत उपकरणों में आने वाली खराबी को शीघ्र सुधार करने के निर्देष दिए।
बैठक में राजस्व संग्रहण, राजस्व बकाया, बंद/खराब मीटरों को बदलने, शून्य खपत, निगेटिव बिलिंग, वितरण हानि, विफल ट्रांसफार्मरों की जानकारी, विद्युत दुर्घटना एवं सुरक्षा के उपाय, कृषि पंपो के लिए लाइन विस्तार के कार्यों की प्रगति नए कनेक्शनों की बिलिंग समय पर करने आदि पर विस्तारपूर्वक जानकारी लेकर विस्तृत समीक्षा की गई एवं निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में कार्यपालन अभियंता बीरबल कुमार उइके, सहायक अभियंता आरपी ठाकुर, विमलेन्द्र सिंह सहित वितरण केन्द्रों के कनिष्ठ अभियंता उपस्थित हुए।
राजनांदगांव, 24 जनवरी। नगर निगम राजनांदगांव के कांग्रेस दल के पार्षद एवं आदिवासी कांग्रेस के शहर जिलाध्यक्ष गामेन्द्र नेताम ने जारी बयान में पूर्व मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते कहा कि डॉ. रमन सिंह ने जनता से भेदभाव किया।
उन्होंने कहा कि डॉ. सिंह ने विधायक निधि से एक करोड़ 48 लाख रुपए की स्वीकृति दी। उन्होंने कहा कि नगर निगम राजनंादगांव में कुल 51 वार्ड हैं। विगत माह पूर्व ही उन्होंने करोड़ों रुपए के विकास कार्य की स्वीकृति दी थी। इस माह भी उन्होंने विधायक निधि से शहरी वार्डों का बंटवारा किया है। जिसमें उन्होंने केवल ऐसे वार्ड चुने हैं, जहां भाजपा पार्षद जीत के आए हैं और अन्य 30 वार्डों को विधायक निधि से वंचित रखा।
उन्होंने सवाल उठाते कहा कि निगम के 30 वार्ड उनकी विधानसभा क्षेत्र में नहीं आते? उन्होंने कहा कि 15 वर्ष तक मुख्यमंत्री रहने के बावजूद विधायक डॉ. सिंह अपनी क्षेत्र की जनता से भेदभाव किया है। इस कृत्य से साफ जाहिर हो रहा है। साथ ही भाजपा का जनता से भेदभाव उनके इस प्रकार के राजनीति करने से साफ जाहिर हुआ है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जनवरी। राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत खरीफ 2020 में जिन किसानों द्वारा सोयाबीन, मूंगफली, तिल, अरहर, मूंग, उड़द, कुल्थी, रामतिल, कोदो, कुटकी एवं रागी फसल बोया गया था। उनके बोये गए रकबे का भुईया पोर्टल में दर्शित गिरदावरी आंकड़ों के आधार पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा सत्यापन कार्य व्यापक रूप से ग्रामों में किया जा रहा है।
कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा के निर्देशानुसार राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत जिले के शत-प्रतिशत पात्र किसानों को सम्मिलित करने तिथिवार ग्रामों में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। किसान न्याय योजना अंतर्गत निर्धारित आवेदन प्रपत्र में जानकारी भरकर आवश्यक दस्तावेज (बी-1, आधार कार्ड, बैंक खाता बुक की छायाप्रति) सहित संबंधित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से खसरा एवं फसल का सत्यापन कराना होगा। सत्यापन के बाद आवेदन प्रपत्र एवं आवश्यक दस्तावेज सहित संबंधित सेवा सहकारी समितियों में पंजीयन कराना होगा। राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत पंजीयन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2021 निर्धारित है।
पंजीकृत किसानों को चयनित फसल के लिए अनुपातिक रूप से लाभ प्राप्त होंगे। किसान सम्मान निधि अंतर्गत जिन किसानों के पंजीयन में आधार कार्ड नंबर गलत, आधार कार्ड के अनुसार नाम नहीं होने, बैंक खाता नंबर/आईएफएससी कोड में त्रुटि होने के कारण किस्त प्राप्त नहीं हो रहा है, उन किसानों की जानकारी में भी सुधार किया जा रहा है। किसान क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से सम्पर्क कर सुधार करा सकते हैं।
राजनांदगांव, 24 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2021 को 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रात: 11 बजे किया जाएगा। इसी प्रकार सभी अनुविभाग, तहसील एवं मतदान केन्द्र स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के लिए ‘‘सभी मतदाता बनें - सशक्त, सतर्क एवं जागरूक’’ थीम दिया गया है। आयोग द्वारा थीम का उद्देश्य आम जन तक प्रचार-प्रसार के लिए दिव्यांग मतदाता, युवा मतदाता, भावी मतदाता एवं महिलाओं की भागीदारी पर केन्द्रीत सभी स्वीप गतिविधियों का आयोजन अयोग द्वारा जारी सामाजिक दूरी के दिशा-निर्देश मानकों के अनुसार किया जाएगा। मतदान केन्द्र स्थल पर सभी बीएलओ द्वारा वास्तविक या वर्चुअल रूप में मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा। ईवीएम और वीवीपीएटी मशीन का आयोग द्वारा अनुमोदित वीडियों से प्रचार-प्रसार तथा मतदान केन्द्र में बीएलओ द्वारा नए मतदाताओं को बैच लगाकर सम्मानित किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जनवरी। जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत ने शनिवार को शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का जमीनी स्तर पर अवलोकन करने के लिए खैरागढ़ विकासखंड के गौठान ग्राम एवं अन्य निर्माण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने गौठान ग्राम पिरचापहाड़, भरतपुर एवं अचानकपुर नवागांव गौठान में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण एवं प्रबंधन के संबंध में कृषि विभाग के अधिकारियों से चर्चा की और चारागाह में नेपियर चारा के प्रबंधन हेतु निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को प्रत्येक सप्ताह गौठान ग्राम का विजिट करने एवं वर्मी कम्पोस्ट का विक्रय सुनिश्चित करने कहा। पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर से पशुओं के टीकाकरण एवं अन्य योजनाओं की जानकारी लेते आवश्यक निर्देश दिए। बागवानी विभाग के अधिकारी से गौठान सामुदायिक बाड़ी में कार्य कर रही महिलाओं को दी जाने वाली सहायता के संबंध में जानकारी ली।
सीईओ श्री वसंत ने सामुदायिक बाड़ी एवं वर्मी कम्पोस्ट निर्माण में लगे उपस्थित स्वसहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की और एनआरएलएम की टीम को निर्देश दिया कि गौठान ग्राम के समूह अधिक से अधिक गतिविधियों से जुड़ें। उन्होंने ग्राम पंचायत पांडादाह में निर्माणाधीन वन धन विकास केंद्र का अवलोकन किया एवं एसडीओ व तकनीकी सहायक को आवश्यक निर्देश दिया। सभी विभागों के अधिकारी एवं जमीनी स्तर के कर्मचारियों को निर्देशित किया कि गौठान को विकसित करना है। इसके लिए विकासखंड स्तर के विभाग समन्वय स्थापित करते सभी गौठान के कार्यक्रम में प्रगति लाएं।
इस दौरान रोशनी भगत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मनीष साहू एसडीओ, आरके मेहरा उद्यानिकी विभाग, आर. शर्मा कृषि विभाग, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी, पशु धन विकास विभाग, उपेंद्र वर्मा पीओ मनरेगा, दीनानाथ लिल्हारे बीपीएम एनआरएलएम, बैधनाथ वर्मा ब्लॉक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, कृषि विभाग से अधिकारी बागवानी विभाग से अधिकारी एडीईओ, तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत के सरपंच, गौठान समिति के अध्यक्ष, रोजगार सहायक समूह की महिलाएं एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।
राजनांदगांव, 24 जनवरी। हार्ट फुलनेश निबंध प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष श्रीरामकृष्ण मिशन भारत एवं भूटान के संयुक्त तत्वावधान में किया जाता है। इस वर्ष के परिणामों में स्थानीय विज्ञान महाविद्यालय की छात्रा पलक मिश्रा (एमएससी रसायन) ने देशभर में 8वां स्थान अर्जित कर संस्कारधानी को गौरवान्वित किया।
आयोजक संस्था द्वारा विजेता छात्रा को भेजे गए परीक्षा परिणाम के अनुसार निबंध प्रतियोगिता के दूसरे वर्ग में पलक डॉ. सूर्यकांत उर्मिला मिश्रा को राष्ट्रीय स्तर पर 8वां स्थान प्रदान किया गया है। संस्था द्वारा दिए गए विषय गरीबी केवल धन का ही अभाव नहीं है पर पलक ने अपने विचार 700 शब्दों में व्यक्त किए थे। इसी प्रायियोगिता में पलक ने दूसरी बार रास्ट्रीय स्तर पर उक्त उपलब्धि अर्जित की है। पहली बार उसे यह सम्मान तब मिला था, जब वह कक्षा 9वीं की वेसलियन अंग्रेजी स्कूल की छात्रा थी। पलक की उक्त उपलब्धि पर परिजनों सहित इष्ट मित्रों ने शुभकामनाएं दी है।
कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जनवरी। कलेक्टर टीके वर्मा ने शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर धान खरीदी तथा राजस्व प्रकरणों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष अधिक धान की खरीदी हुई है। लगभग 92 फीसदी किसानों ने धान का विक्रय कर दिया है। वर्तमान में कम संख्या में किसान धान बेचने के लिए शेष हैं।
उन्होंने कहा कि धान खरीदी के शेष दिनों में बचे हुए वास्तविक किसानों के धान की खरीदी होनी चाहिए। राजस्व तथा खाद्य अधिकारी किसानों के पास उपलब्ध धान की मानिटरिंग करें। किसानों का जितना टोकन काटा गया है, उतने ही धान की उपलब्धता हो यह सुनिश्चित किया जाए। धान खरीदी केन्द्र में कोचिए या अन्य व्यापारियों द्वारा धान न खपाया जाए, इस पर कड़ी निगरानी रखी जाए। जिन धान खरीदी केन्द्रों में धान बेचने के लिए अधिक किसान बचे हैं, वहां दिनों के अनुपात में टोकन जारी करें। जिससे समय पर सभी किसानों के धान की खरीदी पूरा हो सके। खरीदी केन्द्र में तौलने वाले श्रमिक, स्थल और बारदानों की व्यवस्था बनाए रखें।
कलेक्टर वर्मा ने राजस्व अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा कर इसे गंभीरता से लेते लंबित प्रकरणों को जल्दी ही पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक वर्ष से अधिक समय से लंबित प्रकरणों का सुनवाई कर जल्दी ही निपटारा करें। सभी राजस्व अधिकारी कार्यों में गंभीरता लेते कार्य करें। इसमें लापरवाही करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने डायवर्सन वसूली की समीक्षा करते कहा कि जमीन खरीदने या बेचने से पहले डायवर्सन राशि का पूरा बकाया जमा किया जाए, उसके बाद ही क्रय-विक्रय की प्रक्रिया की जाए।
बैठक में नजूल भू-भाटक की वसूली की जानकारी, व्यपवर्तन भू-भाटक वसूली की जानकारी, अविवादित, विवादित नामांतरण प्रकरणों के निराकरण की जानकारी, अविवादित, विवादित बंटवारा प्रकरणों के निराकरण की जानकारी, सीमांकन प्रकरणों के निराकरण की जानकारी, राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत एवं दुर्घटना में प्रभावित व्यक्तियों को अनुदान सहायता राशि का भुगतान, रबी फसल की गिरदावरी, ओलावृष्टि, असामयिक वर्षा से हुई फसल की क्षति का सहायता अनुदान, मुख्यमंत्री सहायता कोष में दी गई राशि का भुगतान, नवीन राजस्व ग्राम निर्माण की प्रगति, मसाहती एवं असर्वेड ग्रामों का अभिलेख निर्माण तथा वन अधिकार पत्र, पूर्व अर्जन राशि का भुगतान, लोक सेवा गारंटी की स्थिति की जानकारी, ई-कोर्ट में लंबित प्रकरण के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक में अपर कलेक्टर हरिकृष्ण शर्मा, एसडीएम मुकेश रावटे सहित अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए विकासखंड स्तरीय राजस्व अधिकारी जुड़े रहे।
राजनांदगांव, 24 जनवरी। शासकीय कमलादेवी राठी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय राजनंादगांव जनभागीदारी समिति की बैठक गत दिनों महापौर हेमा देशमुख की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल ने महाविद्यालय के विकास एवं छात्राओं के व्यापक हित में शैक्षणिक, अकादमिक गतिविधियों निर्माण कार्य, पेयजल व्यवस्था, खेल मैदान, उद्यान, साइकिल स्टैंड विस्तार से संबंधित प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए।
प्रस्तावों पर जनभागीदारी अध्यक्ष हेमा देशमुख एवं सदस्यों ने विस्तार से चर्चा कर संतुति प्रदान की। श्रीमती देशमुख ने महाविद्यालय में नवीन सेटअप, रिक्त शैक्षणिक पदों पर त्वरित नियुक्ति हेतु तथा आगामी सत्र से योगा डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रारंभ करने के शासन को प्रस्ताव भेजने की अनुशंसा करते कहा कि जनभागीदारी समिति महाविद्यालय को उपलब्ध संसाधनों एवं शासन के सहयोग से श्रेष्ठ श्रेयस्कर, आदर्श महिला उच्च शिक्षा संस्था के रूप में विकसित करेंगे। बैठक में विप्लव शर्मा, विवेक बहादुर, सौरभ तिवारी, मिथलेश बहेकर, सुभाष अग्रवाल, निकहत परवीन, प्रिया खत्री, किरण कौशिक, डॉ. हरप्रीत कौर गरचा, डॉ. बसंत सोनबेर, अशोक साहू समेत अन्य सदस्यगण शामिल थे। बैठक का समन्वय प्रभारी प्राध्यापक कृष्ण कुमार द्विवेदी ने किया।
तत्पश्चात महाविद्यालय में निर्माण कार्यों एवं चल रहे मरम्मत कार्यों का जनभागीदारी अध्यक्ष हेमा देशमुख एवं सदस्यों ने स्थल निरीक्षण किया।
राजनांदगांव, 24 जनवरी। शासकीय कमलादेवी राठी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय राजनंादगांव जनभागीदारी समिति की बैठक गत दिनों महापौर हेमा देशमुख की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल ने महाविद्यालय के विकास एवं छात्राओं के व्यापक हित में शैक्षणिक, अकादमिक गतिविधियों निर्माण कार्य, पेयजल व्यवस्था, खेल मैदान, उद्यान, साइकिल स्टैंड विस्तार से संबंधित प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए।
प्रस्तावों पर जनभागीदारी अध्यक्ष हेमा देशमुख एवं सदस्यों ने विस्तार से चर्चा कर संतुति प्रदान की। श्रीमती देशमुख ने महाविद्यालय में नवीन सेटअप, रिक्त शैक्षणिक पदों पर त्वरित नियुक्ति हेतु तथा आगामी सत्र से योगा डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रारंभ करने के शासन को प्रस्ताव भेजने की अनुशंसा करते कहा कि जनभागीदारी समिति महाविद्यालय को उपलब्ध संसाधनों एवं शासन के सहयोग से श्रेष्ठ श्रेयस्कर, आदर्श महिला उच्च शिक्षा संस्था के रूप में विकसित करेंगे। बैठक में विप्लव शर्मा, विवेक बहादुर, सौरभ तिवारी, मिथलेश बहेकर, सुभाष अग्रवाल, निकहत परवीन, प्रिया खत्री, किरण कौशिक, डॉ. हरप्रीत कौर गरचा, डॉ. बसंत सोनबेर, अशोक साहू समेत अन्य सदस्यगण शामिल थे। बैठक का समन्वय प्रभारी प्राध्यापक कृष्ण कुमार द्विवेदी ने किया।
तत्पश्चात महाविद्यालय में निर्माण कार्यों एवं चल रहे मरम्मत कार्यों का जनभागीदारी अध्यक्ष हेमा देशमुख एवं सदस्यों ने स्थल निरीक्षण किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जनवरी। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के इतिहास विभाग में प्राचार्य डॉ. बीएन मेश्राम के मार्गदर्शन में सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर डॉ. संजय ठिसके ने सुभाषचंद्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डालते कहा कि वे आईसीएस की परीक्षा देने इंग्लैंड गए थे और सफल भी हुए थे। डॉ. केएन प्रसाद ने कहा कि 1925 में बंगाल अराजक आदेश के अंतर्गत उन्हें मांडले जेल भेज दिया गया। जेल से छूटने पर वे रचनात्मक कार्यों में लग गए। उन्होंने खादी का प्रचार, छात्र युवक संघो का संगठन और राष्ट्रीय स्कूल एवं कॉलेजों की स्थापना का कार्य करने लगे। विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि सुभाषचंद्र बोस एक वीर और साहसी पुरुष थे। उन्होंने आजाद हिंद फौज का संगठन कर अपार साहस और उत्साह का परिचय दिया। उन्होंने कठिन प्रयास से सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूर्वी एशिया में समस्त भारतीयों में एक नवीन स्फूर्ति का संचार किया। कार्यक्रम का संचालन करते प्रो. हिरेंद्र बहादुर ठाकुर ने कहा कि उनकी यह धारणा थी कि भारत की स्वतंत्रता बाहय शक्तियों की सहायता और शस्त्र द्वारा ही प्राप्त हो सकता है।
राजनांदगांव, 24 जनवरी। नगर के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की सुविधा को ध्यान में रखते नगर निगम द्वारा पेंशन का भुगतान वार्डों में शिविर लगाकर किया जा रहा है। इसी कड़ी में पेंशन का भुगतान के लिए वार्डों में 14 जनवरी से 05 फरवरी तक शिविर का आयोजन सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक किया जा रहा है। जिसके तहत 25 जनवरी को वार्ड नं. 12 हेतु महिला जिम शिक्षक नगर स्टेशनपारा, वार्ड नं. 13 हेतु सार्वजनिक मंच गौरीनगर व वार्ड नं. 14 हेेतु वेसलियन स्कूल, 27 को वार्ड नं. 15 हेतु राम मंदिर बीएनसी मिल, वार्ड नं. 16 व 17 हेतु प्यारेलाल स्कूल, 28 को वार्ड नं. 40 व 48 हेतु सामुदायिक भवन नंदई नाका व वार्ड नं. 41 हेतु सामुदायिक भवन झुलेलाल, 29 जनवरी को वार्ड नं. 18 व 19 हेतु आनंद विहार कालोनी के सामुदायिक भवन गली नं. 05, वार्ड नं. 23 हेतु पार्षद कार्यालय स्टेडियम रोड, वार्ड नं. 44 व नं. 45 हेतु कौरिनभाठा आंगनबाड़ी मेें शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों से वार्डों में आयोजित शिविर में कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेंस का पालन करते उपस्थित होकर लाभ लेने की अपील की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जनवरी। नगर निगम के राजस्व विभाग के अधिकारियों ने 1 से 23 जनवरी तक आयोजित शिविर में लगभग 23 लाख और निगम में कर पटाने वाले बकायेदारों से करीब डेढ़ करोड़ रुपए की वसूली की है। साथ ही शिविर अवधि में 9 कनेक्शनों को विच्छेदन करने की कार्रवाई की। वहीं राजस्व वसूली के लिए वार्ड प्रभारियों के साथ राजस्व टीम को वार्डवार शिविर के संबंध में लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने के निर्देश दिए हैं।
नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि निगम की राजस्व वसूली अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप नहीं है। उन्होंने बताया कि वसूली के लिए सुबह 10 से 4 बजे तक 11 से 30 जनवरी तक इस अभियान के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को दायित्व सौंपा गया है। शिविर में सम्पत्तिकर के साथ जलकर, समेकितकर, दुकान किराया/लायसेंस/गुमटी एवं अन्य बकाया की वसूली की जाएगी। साथ ही शिविर में राशन कार्ड में त्रुटि सुधार के लिए आवेदन भी लिए जाएंगे।
आयुक्त श्री कौशिक ने बताया कि 25 से 30 जनवरी तक वार्ड नं. 27 व 28 हेतु आम्बेडकर भवन भरकापारा, वार्ड नं. 25 व 26 हेतु पुत्रीशाला, वार्ड नं. 37, 38 व 39 हेतु गंजपारा स्कूल, वार्ड नं. 1 व 2 हेतु कर्मा भवन नवागांव, वार्ड नं. 51 हेतु हल्दी स्कूल, वार्ड नं. 9 व 10 हेतु शंकरपुर स्कूल, वार्ड नं. 22 हेतु सामुदायिक मंच रेवाडीह एवं वार्ड नं. 42, 43 व 46 के लिए सामुदायिक भवन बसंतपुर शिविर का आयोजन सुबह 10 से 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार शेष वार्डों में भी वसूली के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। इधर उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, राजस्व अधिकारी नारायण साहू द्वारा प्रतिदिन शिविर का निरीक्षण किया जा रहा है।
उपायुक्त श्री सिंह ने बताया कि 1 से 23 जनवरी तक आयोजित शिविर में लगभग 23 लाख रुपए की वसूली प्राप्त हुई तथा 1 से 22 जनवरी तक शिविर सहित वार्डों में वसूली व निगम में आकर कर पटाने वाले मिलाकर कुल एक करोड़ 42 लाख रुपए की वसूली प्राप्त हुई है। साथ ही शिविर अवधि में 9 नल कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई की गयी।
राजनांदगांव, 24 जनवरी। शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय में 23 जनवरी को रासेयो एवं इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य डॉ. आईआर सोनवानी के मार्गदर्शन में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर प्राचार्च डॉ. सोनवानी ने कहा कि नेताजी ने क्रांतिकारी आंदोलन में उत्कृष्ट एवं अहम भूमिका निभाई है, उनकी अदम्य साहस एवं वीरता की पहचान पूरी दुनिया में है। नेताजी की शिक्षा भारत व इंग्लैंड में हुई। वे देश सेवा व भारत को स्वतंत्र कराने की भावना से ओतप्रोत रहे हैं। वे 1940 में फारवर्ड ब्लॉक के गतिविधियों में शामिल होने से बंदी बनाए गए, जो वास्तव में माडर्न इंडियन आर्मी के संगठक थे। नेताजी अहिंसा से अलग रास्ता अपनाकर देश को स्वतंत्र कराना चाहते थे। रासेयो अधिकारी डॉ. एसआर कन्नोजे ने कहा कि नेताजी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सबसे अधिक साहसिक व्यक्ति थे, उन्हें भारतवासी नेताजी के नाम से जानते हैं। डॉ. फुलसो राजेश पटेल ने सभा का संचालन करते कहा कि देश की आजादी के लिए नेताजी ने लोगों से आव्हान किया कि, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा।
इस अवसर पर महाविद्यालय स्टॉफ व 30 विद्यार्थी ऑनलाइन से जुडक़र कार्यक्रम में शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जनवरी। गाईड देने के बहाने नाबालिग छात्रा की शिक्षक द्वारा रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 376 एवं पाक्सो एक्ट की धारा 4,6 का जुर्म दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के घुमका थाना क्षेत्र के ग्राम चंवरढ़ाल में बीते 22 जनवरी को एक शिक्षक दुर्गेश यादव ने स्कूल की छात्रा को जरूरी नोट्स और गाईड लाइन देने का हवाला देकर शाला बुलाया। आरोपी शिक्षक दुर्गेश ने उक्त छात्रा को उस वक्त बुलाया जब स्कूल में अन्य स्कूली स्टॉफ नहीं थे।
बताया गया कि छात्रा जब स्कूल परिसर पहुंची, तब आरोपी ने उसे अपने कमरे में बुलाया और रेप किया। रेप पीडि़त छात्रा जब स्कूल परिसर से निकली, तब ग्रामीणों को उक्त घटना की जानकारी हुई। गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक की जमकर पिटाई की और पीडि़ता के परिजनों को इस घटना की जानकारी दी। परिजनों के साथ ग्रामीण भी थाना पहुंचकर रेप की एफआईआर दर्ज कराया गया। पुलिस ने आरोपी शिक्षक दुर्गेश यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 376 एवं पाक्सो एक्ट की धारा 4, 6 का जुर्म दर्ज किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जनवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टीके मेश्राम ने खैरागढ़ संभाग में राजस्व संग्रहण, बंद/खराब मीटर को बदलने, वितरण हानि तथा एटीएण्डसी हानि को कम करने एवं कम खपत वाले कनेक्शनों की जांच, शून्य खपत वाले कनेक्शनों की जांच, एसेसमेंट प्रकरण, बकाया राशि वसूली, नए कनेक्शनों की समय पर बिलिंग करने, मीटर रीडिंग की क्रॉस चेकिंग, आईपीडीएस शहरों के सर्वेक्षण एवं कनेक्शन टेगिंग सहित अन्य विभागीय कार्यों की प्रगति पर फील्ड अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की। साथ ही विभिन्न लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने खैरागढ़ शहर सहित संभाग में लाइन लॉस को निर्धारित सीमा में कम करने किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली तथा इन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने निर्देश दिए।
मुख्य अभियंता श्री मेश्राम ने कहा कि राजस्व संग्रहण में अपेक्षित वृद्धि तथा वितरण हानि को निर्धारित स्तर तक कम करने हेतु हर संभव प्रयास किए जाए। बिजली बिल हॉफ योजना तथा मोर बिजली ऐप के अधिकाधिक उपयोग के प्रचार-प्रसार के संबंध में समुचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। खैरागढ़ संभाग में निर्बाध विद्युत व्यवस्था बनाए रखने एवं उपभोक्ताओं के विद्युत संबंधी समस्याओं के त्वरित निदान हेतु कार्रवाई सुनिश्चित करते विद्युत लाइनों के व्यवधान पर सतत् निगरानी रखने एवं विद्युत उपकरणों में आने वाली खराबी को शीघ्र सुधार करने के निर्देश दिए।
बैठक में राजस्व संग्रहण, राजस्व बकाया, बंद/खराब मीटरों को बदलने, शून्य खपत, निगेटिव बिलिंग, वितरण हानि, विफल ट्रांसफार्मरों की जानकारी, विद्युत दुर्घटना एवं सुरक्षा के उपाय, कृषि पंपों के लिए लाइन विस्तार के कार्यों की प्रगति, नए कनेक्शनों की बिलिंग समय पर करने आदि पर विस्तारपूर्वक जानकारी लेकर विस्तृत समीक्षा की गई एवं निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में कार्यपालन अभियंता एसआर साण्डे, सहायक अभियंता केएस मरकाम, संदीप कुमार सोनी, किरण जांगड़े सहित सभी वितरण केन्द्रों के कनिष्ठ अभियंता उपस्थित हुए।