छत्तीसगढ़ » दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 16 मार्च। दंतेवाड़ा जिला के बचेली थाना अंतर्गत नगर से 7 किमी दूर ग्राम दुगेली में बचेली पुलिस ने गुरूवार को दुगेली के माडक़ापार में जन चैपाल लगाकर समस्याए सुनी। साथ ही सिविक एक्शन के तहत थाना स्टाफ द्वारा ग्रामीणो को खेलकूद एवं दैनिक उपयेाग की सामाग्रियों का वितरण किया गया।
थाना प्रभारी गोविंद यादव द्वारा वर्तमान में घटित हो रही महिला संबंधित अपराध, बैकिंग फा्रॅड, सायबर अपराध, ऑनलाईन ठगी, सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराध तथा सडक़ दुर्घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षित यातायात के नियमो की जानकारी देकर इन अपराध से बचाव के तरीको एवं समझाईश दिया गया साथ ही सुरक्षित यातायात हेतु वाहन चालन के दौरान ओवर स्पीड से बचने, नशे की हालत में वाहन नही चलाने, तथा शासन की विभिन्न योजनाओ की जानकारी देकर उनका लाभ लेने ग्रामीणा को जानकारी दी गई। इसी प्रकार अपराधो से दूर रहने, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने, कानून का पालन करने तथा गांव में आवने वाले बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों व उनके गतिविधियों की जानकारी तत्काल पुलिस व प्रशासन को दिये जाने हेतु समझाइश दी गई।
इस मौके पर गांव के पुजारी, गायता, पटेल, कोटवार व गांव के मुखिया एवं वरिष्ठ नागरिको को थाना प्रभारी के द्वारा सम्मानित किया गया।
पुलिस ने आम नागरिको एवं ग्रामीणा से अपील किया गया है कि गंव में किसी भी प्रकार के असामाजिक व अपराधिक गतिविधियां परिलक्षित होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने एवं किसी के बहकावे मं आकर कानून व्यवस्था को अपने हाथों में न लेने, थाना बचेली के शासकीय नंबर पर संपर्क करने को कहा गया।
बचेली, 16 मार्च। दंतेवाड़ा जिला के बचेली नगर के जनसेवक फिरोज नवाब को उनके मानव सेवा कार्यों के लिए गत दिनों राजस्थान के बीकानेर में अंतरराष्ट्रीय मानवता सम्मान से नवाजा गया।
गत दिनों दो दिवसीय राष्ट्रहित फाउंडेशन और कम्युनिटी वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में देशभर के सामाजिक कार्यकर्ताओं का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन व ग्लोबल हयूमिनिटी चेंज मेकर अवार्ड 2023 का राजस्थान के बीकानेर रविन्द्र रंगमंच में आयेाजित किया गया था। जिसमे देशभर के समस्त जिलो एवं विदेशो से भी समाजिक कार्यकर्ता पधारे थे।
कारगिल युद्ध में टाइगर हिल में विजय पताका फहराने व कई आंतकियो को मारने वाले नायक दीप चंद्र को मानवता सम्मान यानि ग्लोबल हयूमिनीटी चेंज मेकर अवार्ड से सम्मांनित किया गया।
बचेली के फिरोज नवाब ने यह सम्मान सभी को समर्पित करते हुए कहा कि सेवा से जुड़े प्रत्येक लोग जो हमारे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से साथ दिया, जिले की प्रत्येक संस्था, सभी रक्तवीरों का आभार व्यक्त।
जनसेवक हमेशा सेवा के लिए समर्पित रहते है, जिन्होंने कोरोना से संक्रमित शव के विधिवत अंतिम संस्कार के प्रतिबद्व और समर्पित होकर किया व कोरोना काल, अन्य आपातकाल में भी सदैव जीवन बचाने हेतु स्वयं रक्तदान किया तथा जीवन बचाने में सफल भूमिका निभाई।
बीकानेर में आयेाजित इस सम्मेलन में भारत के सभी राज्य समेत भूटान, दुबई, साउदी अरब, कुवैत, नेपाल, यूएई के सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए।
बेहतर इलाज के लिए विशाखापट्टनम भेजा
बचेली, 16 मार्च। लोडिंग प्लांट के रेल्वे लाईन सीएनडब्ल्यू ऑफिस के पास बीती रात एक घटना में ड्यूटी के दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से रेल्वे कर्मचारी घायल हो गया। उसे बेहतर इलाज के लिए विशाखापट्टनम भेजा गया है।
घटना 15 मार्च, बुधवार की रात करीब 10.30 बजे की है। रेल्वे लिंगेश्वर कॉलोनी निवासी विश्वनाथ नाग (44 वर्ष)हर दिन की तरह अपने कार्यक्षेत्र सीएनडब्ल्यू कार्यालय से निकलकर लोडिंग में खड़ी मालगाड़ी की चेकिंग कर रहे थे, तब अचानक खड़ी मालगाड़ी पीछे आ जाने से विश्वनाथ का एक पैर और उसका हाथ मालगाड़ी के चपेट में आ गया।
अपोलो चिकित्सा प्रशासक डॉ. एसएम हक ने बताया कि इस हादसा में विश्वनाथ का दाहिनी पैर में बुरी तरह से फ्रैक्चर हो गया, साथ ही एक हाथ की चार उंगलियां कट गई। तत्काल प्राथमिक उपचार कर अपोलो एम्बलुेंस द्वारा रेल्वे के जगदलपुर भेजा गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए घायल विश्वनाथ को विशाखापट्टनम रेफर किया गया है।
रेल्वे मास्टर ने बताया कि मालगाड़ी चेकिंग के दौरान चपेट में आने से बुरी तरह से घायल हो गया। विश्वनाथ रेल्वे के सीएनडब्ल्यू ऑफिस में सहायक के पद पर है। दाहिन पैर बुरी तरह से घायल व दाहिना हाथ की चार उंगलियां कट गई है। अपोलो में इलाज के बाद रात्रि 1 बजे जगदलपुर डिमरापाल मेडिकल कॉलेज ले जा गया। अगले दिन गुरूवार को विशाखापट्टनम रेल्वे अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद रेलवे ने जाँच टीम बना दी है।
बचेली, 15 मार्च। बुधवार को नगर पालिका के विभिन्न वार्डों में अधोसरंचना मद अंतर्गत विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा एवं पीसीसी सदस्य छविन्द्र कर्मा ने किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने कहा कि हमने सभी वार्डों का भूमिपूजन वार्डवासियों के हाथों से कराया, जिससे वार्ड वासियों को भी पता रहे हमारी सरकार जनहित में जिले के लिए कितना काम कर रही है।
इस दौरान नगर पालिकाध्यक्ष पूजा साव, उपाध्यक्ष उस्मान खान, कंाग्रेस जिला महामंत्री सलीम रज़ा उस्मानी, मनोज साहा, संजीव साव, सभी पार्षद गण व कांग्रेसी कार्यकर्ता व वार्डवासियो की मौजूदगी रही।
दंतेवाड़ा 15 मार्च । दंतेवाड़ा के समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है, जिससे संबंधित जन समाज की मुख्यधारा से जुड़े।
इसी कड़ी में दंतेवाड़ा जिला में समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना क्षितिज अपार संभावनाएं योजना अंतर्गत ऐसे छात्र-छात्राएं जो उच्च शिक्षा में अध्ययनरत हैं, उन्हें विशेष प्रोत्साहन राशि दिया जा रहा है। इस योजनान्तर्गत समाज कल्याण विभाग उप संचालक संतोष टोप्पो के द्वारा नगरपालिका किरंदुल चंद्रशेखर वार्ड क्रमांक-07 निवासी नरेंद्र कुमार देवांगन जो अस्थि बाधित दिव्यांग हैं और वर्तमान में छात्र भिलाई में इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत है, उन्हें एकमुश्त 12 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किया गया। इसी तरह गीदम विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बिंजाम के दिव्यांग हेमंत नेताम को 6 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई। राशि प्राप्त होने से छात्रों ने शासन-प्रशासन को धन्यवाद दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 15 मार्च। जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में हितग्राहियों को समय सीमा के अंदर लाभान्वित करने जोर दिया गया। विभिन्न विभागीय योजनाओं में बैंक लिंकेज स्थिति की समीक्षा की गई।
उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित किसानों को इसका लाभ जरूर दें। सभी बैंकर्स प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण कर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियो का आवेदन पूर्ण कर बैंकों में समय से प्रकरण भेजें ताकि समय पर हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिल सकें।
बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, अंत्योदय स्वरोजगार योजना, आदिवासी स्वरोजगार योजना जैसे अन्य योजनाओं के अब तक की प्रगति की जानकारी भी ली गई।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ ललितादित्य नीलम, विभिन्न बैंकों के अधिकारी तथा बैंक शाखाओं के प्रबंधक उपस्थित थे।
केन्द्रीय विद्यालय में विभिन्न खेलकूद स्पर्धाएं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 15 मार्च। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी संयुक्त खदान मजदूर संघ बचेली द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला मनाते हुए सोमवार को महिलाओं के लिए केन्द्रीय विद्यालय मैदान में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
स्पर्धाओं में रस्सा खींच, म्यूजिकल चेयर दौड़, चम्मच दौड़ व रंगोली प्रतियोगिता शामिल थी, जिसमें नगर की सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। खेलकूद में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा बचेली की महिला युवा क्रिकेटर गरिमा मालघाटी का भी एसकेएसमएस द्वारा सम्मान किया गया।
गत दिनों गरिमा का चयन अंडर 15 महिला क्रिकेट टीम में हुआ था और झारखंड में हुए प्रतियेागिता में छत्तीसगढ़ राज्य की टीम का हिस्सा रही थीं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनएमडीसी बचेली परियेाजना के मुख्य महाप्रबंधक बी. वेंकटश्वर्लु, विशिष्ट अतिथि उत्पादन महाप्रबंधक संजय बासु, पालिकाध्यक्ष पूजा साव, पार्षद भानमती साहू, श्रीमती विश्वाम्मा, प्रतिमा पाल, गौरी शुक्ला, ग्रेसी बारसा, बीना साहू एवं अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।
श्रमिक संघ के अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद, कोषाध्यक्ष एमआर बारसा, कीर्तन साहू, राजेश दुबे व अन्य सदस्यों ने इस कार्यक््रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
बैलाडीला कांट्रेक्टर एसो. ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बचेली, 14 मार्च। रेत के अभाव में निर्माण कार्य करने में ठेकेदारों को परेशानी आ रही है, साथ ही मजदूरों की आजीविका पर भी प्रभाव पड़ रहा है। इस संबंध में बैलाडीला कान्टे्रक्टर वेलफेयर एसोसिएशन सोसायटी ने दंतेवाड़ा कलेक्टर को अवगत कराते हुए इस समस्या का समाधान करने एवं रेत खदान शुरू करने की मांग की।
कांट्रेक्टर एसोसिएशन के पदाधिकारी ने बताया कि दंतेवाड़ा जिला में वर्तमान में रेत खदान का संचालन नहीं हो रहा है, जिस कारण शासकीय निर्माण कार्य व प्रधानमंत्री आवासीय योजना से निजी मापन का निर्माण कार्यों में बहुत ज्यादा समस्या आ रही है। इस बीच निर्माण कार्य में अवैध रेत का परिवहन किया जा रहा है।
इस समस्या को लेकर दंतेवाड़ा कलेक्टर को ज्ञापन देकर शीघ्र रेत खदान का संचालन शुरू करने की मांग की गई है ताकि ठेकेदार व मजदूरों की आजीविका पर प्रभाव कम पड़े।
दंतेवाड़ा, 14 मार्च। जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में हितग्राहियों को समय सीमा के अंदर लाभान्वित करने जोर दिया गया। विभिन्न विभागीय योजनाओं में बैंक लिंकेज स्थिति की समीक्षा की गई।
उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित किसानों को इसका लाभ जरूर दें। सभी बैंकर्स प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण कर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियो का आवेदन पूर्ण कर बैंकों में समय से प्रकरण भेजें ताकि समय पर हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिल सकें।
बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, अंत्योदय स्वरोजगार योजना, आदिवासी स्वरोजगार योजना जैसे अन्य योजनाओं के अब तक की प्रगति की जानकारी भी ली गयी।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ ललितादित्य नीलम, विभिन्न बैंकों के अधिकारी तथा बैंक शाखाओं के प्रबंधक उपस्थित थे।
दंतेवाड़ा, 14 मार्च। जिला प्रशासन द्वारा समय-सीमा की बैठक के दौरान महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क संबंधी कार्यों में में तेजी लाने के निर्देश दिए, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिल सके।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। मुख्यमंत्री के मंशानुरूप ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने और ग्रामीण महिलाओं एवं युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से जिले के सभी विकासखंडों में दो-दो रीपा की स्थापना की जा रही है। इस कार्य को गंभीरता से किया जाए। इसके साथ ही कहा कि आगामी दिवसों में रीपा का शुभारंभ किया जाएगा।
कलेक्टर ने अमृत सरोवर की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से जमीनी स्तर पर भ्रमण करने के निर्देश दिए। अमृत सरोवर के निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण करने को कहा। मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के बारे में जानकारी लेते हुए योजना के कुशल क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में चल रहे विकास कार्यों को प्राथमिकता से समय सीमा में पूरा करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में कलेक्टर ने उप स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुए कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिससे लोगों को मूलभूत सुविधाओं के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा सके। प्रधान मंत्री आवास योजना अन्तर्गत वर्षवार स्वीकृत, पूर्ण, प्रगतिरत की जानकारी लेते हुए विकासखण्डवार साप्ताहिक स्थिति की जानकारी ली।
नागरिकों ने दिए आवेदन
दंतेवाड़ा, 14 मार्च। कलेक्टर विनीत नंदनवार ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याएं सुनी।
जिले के ग्रामीणजन एवं आम नागरिकों द्वारा जनदर्शन में छोटी बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा गया। कलेक्टर आवेदन पर गंभीरतापूर्वक विचार कर संबंधित विभाग के अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
बालूद-बालपेट रेत खदान क्षेत्र घोषित
समय सीमा बैठक के पश्चात आज रेत खदान संचालन के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई। बैठक में दंतेवाड़ा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बालूद और ग्राम पंचायत बालपेट को रेत खदान क्षेत्र घोषित किया गया है। इन खदानों से लोडिंग हेतु सीलिंग प्राइस 120 रुपए प्रति घन मीटर दर निर्धारण किया गया है।
बैठक में वनमंडलाधिकारी सागर जाधव, जिला पंचायत सीईओ ललितादित्य नीलम, एसडीएम कुमार और संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर प्रमुख रूप से मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 14 मार्च। आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दन्तेवाड़ा में शिक्षा 2023-24 में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन किया जाना है। जिस हेतु आवेदन फार्म वितरण करने हेतु प्रारम्भ तिथि 14 मार्च 2023। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2023। परीक्षा आयोजन की तिथि 25 अप्रैल 2023 समय 10 बजे से 12 बजे तक समय निर्धारित किया गया हैं। आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा छठवीं में अनु. जनजाति 28, अनु. जाति 05, पि.वर्ग/सामान्य 02। कक्षा नवमी में अनु. जनजाति 09, अनु. जाति 05, पि.वर्ग/सामान्य 01। कक्षा ग्यारहवीं में अनु. जनजाति 05, अनु. जाति 05 पि.वर्ग/सामान्य 01 रिक्त है।
बचेली/ किरंदुल, 13 मार्च। स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत एनएमडीसी में फिट किरंदुल कार्यक्रम के तहत मुख्य महाप्रबंधक विनय कुमार ने परियोजना के कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों के लिए जिम-। एवं जिम-।। का फीता काटकर उद्घाटन किया।
विनय कुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य स्वस्थ किरंदुल, स्वस्थ एनएमडीसी है। व्यायाम करने से शारीरिक के साथ-साथ मानसिक, बौद्धिक शक्ति की वृद्धि भी होती है। आज की भागमभाग जिंदगी में शरीर के लिए व्यायाम बहुत जरूरी है।
उद्घाटन समारोह में एस.बी.सिंह, महाप्रबंधक (उत्पादन), बी.के.माधव, उप महाप्रबंधक (कार्मिक), एस.के.कोचर, महाप्रबंधक (खनन), एम.श्रीनिवास महाप्रबंधक (संविदा), के.साजी अध्यक्ष, एसकेएमएस यूनियन, ए.के.सिंह, सचिव, एमएमडब्ल्यू यूनियन, के.वीर प्रकाश, उप महाप्रबंधक (सामग्री), एच.के.गुणावत, उप महाप्रबंधक (विद्युत), सुनील कुमार, उप महाप्रबंधक (प्रशि.सुरक्षा), अनिल कुमार, उप महाप्रबंधक (खनन), डी.सिन्हा, समप्र (कार्मिक), सहित विभागाध्युक्ष, केआरसी-। एवं केआरसी-।। के सदस्य, परियोजना खेल सलाहकार समिति के सदस्य और यूनियन के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
इन दोनों जिम में नई तकनीक के अत्याधुनिक वेटलिफ्टिंग के आयटम, वाकर, रनर, वेट प्लेट्स इत्यादि रखे गए हैं। भविष्य में परियोजना स्थित सभी खेल मैदानों में खुले जिम का निर्माण भी किया जाएगा।
बचेली, 13 मार्च। नगर के पुराना मार्केट वार्ड क्रं. 10 बंगाली कंैंप वन, डीएनके स्कूल परिसर में स्थित राधा कृष्ण मंदिर में सोमवार को रंग पंचमी उत्सव का आयेाजन किया गया। नगर के श्रीकृष्ण भक्तों ने रंगों से होली खेली। सभी श्रद्धालु रंगों में सराबोर नजर आए। विधि-विधान पूर्वक पूजा संपन्न होने पश्चात भजन कीर्तन किया गया। अंत में भंडारा का आयेाजन हुआ। इस उत्सव में बचेली थाना के नगर निरीक्षक गोविंद यादव व उपनिरीक्षक केशव ठाकुर व पुलिस टीम शामिल होकर भगवान राधा कृष्ण के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किये।
तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दे रहे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 13 मार्च। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के बाद अब छग स्कूल मध्यान्ह भोजन रसोईया संघ के रसोईये 3 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हंै। दंतेवाड़ा के बचेली में नगर पालिका बस स्टैंड में अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हड़ताल कर रहे हंै।
संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि 1995 से शासकीय स्कूलों में कार्य करते आ रहे रसोईयों को आज पर्यन्त मासिक वेतन 1500 रूपये दिया जा रहा है। जिससे रसोईयों को जीवन यापन करने में काफी कठिनाई हो रही है। इस महंगाई के दौर में जीवन यापन करने दुर्लभ हो गया है. हमारी तीन मंागें हैं, जिसमें रसोईयां को कलेक्टर दर पर मानदेय राशि दिया जाये, रसोईयों को नियुक्त पत्र जारी किया जाये, रसोईयों को स्व सहायता समूहों के द्वारा बिना कारण निकाल दिया जाता है, जिस पर रोक लगाया जाये।
उन्होंने बताया कि छग स्कूल मध्यान्ह भोजन रसोईया संयुक्त संघ के द्वारा प्रदेश के सभी 33 जिलों के एवं ब्लॉक संभाग के समस्त रसोईया श्रमिकों द्वारा तीन सूत्रीय मांगो को लेकर 11 मार्च से धरना रैली व अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है।
संघ की उपाध्यक्ष बबली पटेल ने कहा कि पिछले वर्ष 4 सिंतबर से मांगों को ले धरना कर रहे थे, तब सरकार ने 300 रूपये प्रतिमाह बढ़ाया है, 1500 के जगह 1800 रूपये दिया जा रहा है। इस महंगाई में इतने कम वेतन पर घर चलाना दुर्लभ है। किस आधार पर 300 रूपये बढ़ाया गया है। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी, हड़ताल पर डटे रहेंगे।
दंतेवाड़ा, 13 मार्च। जिला कौशल विकास प्राधिकरण दन्तेवाड़ा के द्वारा संकल्प योजना के तहत जिले में 17 मार्च को लाइवलीहुड कॉलेज दंतेवाड़ा, मेन रोड गीदम में रोजगार मेला का आयोजन समय प्रात: 10 बजे से किया जा रहा है। रोजगार मेला में सिक्योरिटी गॉर्ड्स, कम्प्यूटर ऑपरेटर, मोटर मैकेनिक, सुपरवाईजर, वेल्डर, सेल्समेन, वेटर आदि कुल 755 विभिन्न पदों में भर्ती हेतु नियोजक उपस्थित रहेगें। नियुक्ति स्थल, अनुमानित वेतन एवं पदों की अधिक जानकारी हेतु संयुक्त जिला कार्यालय भवन कलेक्ट्रेट दन्तेवाड़ा एवं लाइवलीहुड कॉलेज दन्तेवाड़ा के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है। जिले के समस्त शिक्षित बेरोजगार युवाओं से आग्रह है कि शैक्षणिक अर्हता संबंधी दस्तावेज 02 प्रति में लेकर रोजगार मेला में सम्मिलित होकर अवसरों का लाभ उठाएं और रोजगार मेला को सफल बनाएं। अधिक जानकारी हेतु सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण दंतेवाड़ा संपर्क नं. 9406334109 से संपर्क कर सकते हैं।
दंतेवाड़ा, 13 मार्च । आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दन्तेवाड़ा में शिक्षा 2023-24 में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन किया जाना है। जिस हेतु आवेदन फार्म वितरण करने हेतु प्रारम्भ तिथि 14 मार्च 2023। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2023। परीक्षा आयोजन की तिथि 25 अप्रैल 2023 समय 10 बजे से 12 बजे तक समय निर्धारित किया गया हैं। आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा छठवीं में अनु. जनजाति 28, अनु. जाति 05, पि.वर्ग/सामान्य 02। कक्षा नवमी में अनु. जनजाति 09, अनु. जाति 05, पि.वर्ग/सामान्य 01। कक्षा ग्यारहवीं में अनु. जनजाति 05, अनु. जाति 05 पि.वर्ग/सामान्य 01 रिक्त है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 12 मार्च । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला प्रशासन के नवाचार तेंदू फल के आइसक्रीम का स्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने तेंदू फल से निर्मित आइसक्रीम की प्रशंसा करते हुए एक अच्छी पहल बताया। जिला प्रशासन, दन्तेवाड़ा के सहयोग से इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के मार्गदर्शन में कृषि विज्ञान केन्द्र दन्तेवाड़ा द्वारा मौसमी तेंदू के फल से आइसक्रीम बनाने की पहल की गई।
तेंदू का पेड़ लघु वनोपज के श्रेणी में आता है। इसकी पत्तियों को बीड़ी बनाने के उपयोग में लाया जाता है, जो कि बस्तर में हरा सोना के नाम से प्रचलित है। यह भारत के पूर्वी हिस्सों एवं मध्य भारत में बहुतायत में पाया जाता है। अभी तक व्यावसायिक रूप से इसके पत्तियों का उपयोग किया जाता रहा है व फल का उपयोग ग्रामीण अपने खाने में तथा उसी मौसम में लोकल बाजारों में ही बेच कर आय प्राप्त करते हैं। ताजा पके फल को सुरक्षित रखने की अवधि बहुत कम होती है। अगर ताजे फल के गुदा को प्रसंस्कृत कर माईनस 20-40 डिग्री सेल्सियस तापमान पर रखते हैं तो पूरे वर्ष भर तेन्दू फल का स्वाद लिया जा सकता है। जिसके तारतम्य में कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा तेंदू फल का प्रसंस्करण कर आइसक्रीम व तेन्दू शेक बनाने का अन्वेषी कार्य प्रारंभ किया गया है।
तेन्दू फल में किये गये अनुसंधान के अनुसार तेन्दू फल एक प्रभावी एन्टीआक्सीडेंट, रेशे का अच्छा स्त्रोत, हृदय रोग के लिये लाभदायक तथा मधुमेह को नियंत्रित करने में सहायक है। साथ ही इस फल में खनिज तत्व अच्छा मात्रा में पोटेशियम, कैल्शियम, फास्फोरस एवं खनिज तत्व पाया जाता है।
दंतेवाड़ा, 12 मार्च। दंतेश्वरी मंदिर के छत की भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई)द्वारा मरम्मत की गई। एएसआई द्वारा मंदिर के दीवारों को ऊंचा किया गया। इसके साथ ही छत की जर्जर सामग्रियों को निकाला गया। इसके उपरांत शीट लगाई गई। जिससे बारिश के दौरान छत से पानी के टपकने की समस्या दूर होगी, वहीं मंदिर की मूर्तियों को भी क्षति नहीं पहुंचेगी।
दंतेवाड़ा, 12 मार्च । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दंतेवाड़ा में लीगल एड डिफेंस काउन्सिल सिस्टम के तहत 01 पद चीफ लीगल एड डिफेंस काउन्सिल, 01 पद डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउन्सिल तथा 02 पद असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल की संविदात्मक नियुक्ति किया जाना है। उक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन 14 मार्च की शाम 5 बजे तक आमंत्रित किए जाते हैं। यह आवेदन पत्र स्वयं उपस्थित होकर या डाक से सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दंतेवाड़ा के कार्यालय पर प्रेषित किया जा सकता है। उक्त तिथि के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा ।
उक्त पदों पर भर्ती के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दंतेवाड़ा के द्वारा गठित किए गए चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा।
दंतेवाड़ा, 12 मार्च। दंतेवाड़ा में फागुन मेले के दौरान बारिश की परंपरा रही है। इसी कड़ी में फागुन मेले के समापन उपरांत शुक्रवार को हल्की से लेकर मध्यम वर्षा दर्ज की गई।
जिले में शुक्रवार को दिन भर आसमान में बादल छाए रहे, वहीं शाम को अधिकांशों भाग में बूंदाबांदी हुई।वही कुछ गांव में मध्यम वर्षा हुई। इसके फलस्वरूप वातावरण में ठंड का समावेश हो गया। शनिवार को दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बारिश से मौसमी वनोपजों के उत्पादन में इजाफे की संभावना जताई गई है। इनमें महुआ फूल और आम की फसल प्रमुख रूप से शामिल है।
रेत खदानों का आवंटन नहीं, बिना पीट पास के दुगने दामों पर रेत लेने को मजबूर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली / किरंदुल, 12 मार्च। दंतेवाड़ा जिले में कई महीनों से रेत खदानें बंद होने के कारण निर्माण कार्य पूरी तरह प्रभावित है जिसे लेकर बैलाडीला कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने रेती नहीं मिलने की शिकायत स्थानीय दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा और बस्तर सांसद दीपक बेच से की।
इस विषय में बैलाडीला कॉन्टैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि विगत लंबे समय से रेत खदानों का आवंटन ना होने के कारण हम ठेकेदारों का कार्य एवं अन्य निर्माण कार्य पूर्णता प्रभावित है। हर वर्ष इस समय पर हमारे द्वारा मानसून के लिए भी इस समय रेत संग्रहित कर लिया जाती था, परंतु इस समय आज की उपयोगिता के लिए भी रेत उपलब्ध नहीं है, और ना ही प्रशासन द्वारा कोई सूचना जारी की जा रही है।
कोरोना काल की विकट परिस्थितियों से उबरने के बाद परिस्थितियां अनुकूल हुई थी एवं प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर कार्य आवंटित किए गए हैं, परंतु रेती की उपलब्धता न होने के कारण सभी कार्य प्रभावित है।
ज्ञात हो कि सुचारू रूप से कार्य ना चलने के कारण हम स्थानीय ग्रामवासियों को भी रोजगार उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं, जिससे उनकी आजीविका भी प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों का पलायन जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है रेत की कालाबाजारी जोरों पर है, बिना पीठ पास के नो हजार की रेती बीस हजार में लेनी पड़ रही है, जिससे स्थानीय ठेकेदार के साथ स्थानीय आम लोगों को भी अपने कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पर रहा है, जिससे शासन की छवि खराब हो रही है। हमारे विधायक एवं सांसदजी से रेत खदाने जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया है।
इस दौरान बैलाडीला कांट्रेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल सिंह,सचिव विप्लव मल्लिक, उपाध्यक्ष हरिशंकर मुखर्जी, सह सचिव विजय सोढ़ी, सूर्यनारायणा स्वामी उपस्थित थे।
ड्राइवर ने की डंपर से कुचलने की कोशिश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 12 मार्च। शनिवार को सुबह 4 बजे बचेली वासियों ने अवैध रेत से भरें 2 हाइवा वाहन को पकड़ा। डंपर चालक ने मौके पर ही निलेश मेडीकल स्टोर बचेली के समीप मुख्य मार्ग पर ही रेत खाली कर भागने के फिराक में स्थनीय लोगों को डंपर से की कुचलने की कोशिश की।
ज्ञात हो कि पाँच दिन पूर्व 6 मार्च, सोमवार को भी इसी वाहन मालिक के 3 वाहनों को नगर वासियों ने पकड़ कर बचेली पुलिस थाने में सुपुर्द किया था। मौके से एक डंपर चकमा देकर भाग निकली थी जिसकी फोटो व वीडियो भी संबंधित विभागों के अधिकारियों को उपलब्ध कराई गई थी। आरोप है कि फरार वाहन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, वहीं थाने में सुपुर्द की गई 3 गाडिय़ों में कार्रवाई के नाम पर खनिज विभाग ने महज खानापूर्ति कर गाडिय़ों को रेत के साथ छोड़ दिया।
बताया जाता है कि दंतेवाड़ा क्षेत्र में इन दिनों अवैध रेत उत्खनन करने वाले माफिया बेखौफ होकर उत्खनन व परिवहन कर रहे हैं, लेकिन इन पर प्रशासनिक कसावट नहीं हो रही है। बालुद ,बालपेट की खदानों पर प्रतिदिन रात के समय में पोकलेन मशीनों व टेक्टर से रेत का उत्खनन किया जा रहा है, वहीं 10 चक्का हाइवा डंपर से क्षमता से अधिक रेत भरकर बेखौफ परिवहन किया जा रहा हैं।
बताया गया कि स्थानीय लोगों, ठेकेदारों, व ट्रांसपोर्टरों द्वारा कई बार जिला खनिज अधिकारी को शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके कारण खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं, कई खदानें अवैध रूप से बिना रॉयल्टी और बिना अनुमति के ही संचालित हो रही हैं।
दंतेवाड़ा, 11 मार्च। जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में दन्तेवाड़ा जिले में कानून व्यवस्था एवं निर्वाचन के संबंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार एवं छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग के निर्देशानुसार सार्वजनिक व्यवस्था एवं कानून-व्यवस्था तथा शांति बनाये रखने हेतु जिला प्रशासन से एक सप्ताह पूर्व विधिवत अनुमति प्राप्त करने के पश्चात ही धरना रैली आदि कार्यक्रम आयोजन करने की अनुमति प्रदान की जायेगी। साथ ही राजनीतिक दल के नेता के भ्रमण या राजनीतिक कार्यक्रम की सूचना समय पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को अनिवार्य रूप से देना होगा।
दंतेवाड़ा, 11 मार्च। जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में दन्तेवाड़ा जिले में कानून व्यवस्था एवं निर्वाचन के संबंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार एवं छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग के निर्देशानुसार सार्वजनिक व्यवस्था एवं कानून-व्यवस्था तथा शांति बनाये रखने हेतु जिला प्रशासन से एक सप्ताह पूर्व विधिवत अनुमति प्राप्त करने के पश्चात ही धरना रैली आदि कार्यक्रम आयोजन करने की अनुमति प्रदान की जायेगी। साथ ही राजनीतिक दल के नेता के भ्रमण या राजनीतिक कार्यक्रम की सूचना समय पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को अनिवार्य रूप से देना होगा।