छत्तीसगढ़ » दन्तेवाड़ा
कलेक्टर ने दफ्तरों का किया निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 9 फरवरी। कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार को संयुक्त जिला कार्यालय स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। संयुक्त जिला कार्यालय स्थित आदिवासी विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, पशुचिकित्सा, मत्स्य पालन, पीएचई, सहायक पंजीयक, सहकारी संस्थाए एवं अन्य कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण उपरांत कार्यालयों में अनुपस्थित पाए गए 39 अधिकारी-कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा शासकीय कर्मचारियों की कार्यक्षमता और उत्पादकता बढ़ाने के लिए पांच कार्य दिवस प्रति सप्ताह प्रणाली प्रारंभ करने की घोषणा की गई है। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में 2 फरवरी को अधिसूचना भी जारी की गई है। यह अधिसूचना जारी होने की तिथि से प्रभावशील हो गयी है। अधिसूचना के अनुसार समस्त मैदानी कार्यालयों हेतु कार्यावधि सुबह 10 से सायं 5.30 तक निर्धारित है।
कलेक्टर ने विगत दिनों सभी विभागों के जिला प्रमुख अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि राज्य सरकार के आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाए। बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर नियमानुसार कार्यवाही करने और विलंब से आने पर वेतन कटौती के निर्देश दिये हैं। समस्त जिला अधिकारियों को अपने अधिनस्थ कार्यालय में भी अधिसूचना का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए गए है। समय सीमा की बैठक में समस्त अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराया गया है।
कलेक्टर ने कहा कि निरीक्षण की कार्यवाही सतत् जारी रहेगी। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को अपने कार्यक्षेत्र के शासकीय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिये है।
यह निरीक्षण निरंतर जारी रखने और निर्देशों के उल्लंघन करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।
कलेक्टर नेंं बुधवार 9 फरवरी को जिला कार्यालय व अपने कार्य क्षेत्र के विभिन्न कार्यालयों का पूर्वान्ह 10 बजे से 10.15 बजे निरीक्षण किया। कलेक्टर ने जिला कार्यालय के विभिन्न शाखाओं के उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया।
लौह अयस्क ले जाते ट्रकों के रास्ते को वार्डवासियों ने किया बंद
बचेली, 9 फरवरी। लौह अयस्क ले बायपास रोड से आवागमन कर रही ट्रकों के कारण उड़ते धूल से परेशान व दुर्घटना की स्थिति को देखते वार्ड के निवासियों ने मार्ग अवरूद्ध किया। कई दिनों तक मार्ग बंद रहने के बाद जिला प्रशासन व एनएमडीसी के अधिकारी उस स्थल पहुंचकर वार्डवासियों को रास्ता खोलने को कहा, लेकिन वार्डवासी नहीं मानें। जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम तक मार्ग अवरूद्ध है।
एनएमडीसी के सिविल विभाग के राहुल तिवारी ने कहा कि इस मार्ग को चौड़ा एवं ढलान को कम कर दिया जायेगा। बीटीओए कार्यालय से लेकर संयंत्र तक सीसी सडक़ बनेगा, जिसके लिए दो करोड़ का टेंडर हो चुका है। पीएसए कंपनी को यह कार्य मिल चुका है। जल्द ही शुरू किया जाएगा।
लौह अयस्क का परिवहन दस चक्का वाहनों के माध्यम से मुख्य मार्ग होते एनएमडीसी कर्मचारी आवास होते हुए होता था। जिसके बाद सुरक्षा को देखते हुए लौह अयस्क से भरे ट्रकों का आवागमन वार्ड 9, पुराना मार्केट टेलिंग डैम के नीचे से हेाते हुए बीटीओए कार्यालय से मेन रोड में हो रहा था।
लेकिन वार्ड 9 के निवासियों ने उड़ती धूल व सडक़ की बनावट जिसमें ढलान व मोड़ है, इसमे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनती है, इन सभी को देखते हुए सप्ताह भर पूर्व से वार्ड पार्षद व निवासरत लोगों ने सडक़ पर मिट्टी डालकर अवरोध कर दिया था। कई दिनों से बायपास मार्ग बंद है।
बीटीओए के द्वारा जिला प्रशासन को अवगत कराने पर सोमवार को डिप्टी कलेक्टर विवेक चंद्रा, तहसीलदार महेश कश्यप, पटवारी बृजलाल ताती, एनएमडीसी के अधिकारी जी. गणपत, शैलेन्द्र सोनी, राजेश वाधवा, स्लरी पाईपलाईन परियोजना के प्रबंधक महबूब बाशा, सिविल से राहुल तिवारी, बीटीओए के अध्यक्ष मनोज सिंह, सचिव संजीव साव, पालिका के अधिकारी उस स्थल पर पहुंचे। मार्ग को खुलवाने का प्रयास किया गया, लेकिन वार्डवासी अपनी बातों पर अड़े रहे, उनका कहना था कि पहले हमारी समस्या का निदान हो, उसके बाद रास्ता खोला जायेगा। उड़ती धूल व हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 9 फरवरी। दंतेवाड़ा में नक्सली उन्मूलन अभियान में पुलिस को मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस के गश्ती दल ने घातक विस्फोटक सहित चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक दंतेवाड़ा और सुकमा जिले की सीमा पर स्थित कमारगुड़ा बेस कैंप से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 231वीं वाहिनी के अधिकारियों के नेतृत्व में जवान तलाशी अभियान में निकले थे। इसी दौरान में दुरमा के जंगलों में पुलिस को देख कर कुछ संदिग्ध व्यक्ति छिपने लगे।
पुलिस के जवानों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की घेराबंदी की गई। इसके बाद कड़ाई से पूछताछ की गई। इनमें डीएकेएमएस सदस्य माड़वी देवा (36) दुरमा, जन मिलिशिया सदस्य मुचाकी नंदा (35) तोलवर्ती, जन मिलिशिया सदस्य मुचाकी सुक्का (35) तोलवर्ती और जन मिलिशिया सदस्य लखमा सोढ़ी (40) सुकमा जिला के गुमड़ी शामिल हंै।
पुलिस द्वारा सघन तलाशी ली जाने पर उक्त नक्सलियों के कब्जे से विध्वंसक सामग्रियां बरामद हुई। इनमें दो टिफिन बम- वजन 3 किलोग्राम, 5 जिलेटिन छड़, 1 वायरलेस सेट और 1 नक्सली वर्दी प्रमुख रूप से शामिल हंै।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 9 फरवरी। जिले के आदिवासी बच्चों का डॉक्टर बनने का सपना साकार हो रहा है। इस बार फिर से नीट परीक्षा वर्ष 2020-21 में जिले से 7 बच्चों का चयन मेडिकल कॉलेज में हुआ है। इस मौके पर कलेक्टर दीपक सोनी से भेंट करने पहुंचे बालक-बालिकाओं का श्री सोनी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया, साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
चयनित छात्र-छात्राएं हैं- पीयूषा वेक, नीट स्कोर 481 पं. जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज रायपुर। रमशीला वेक, नीट स्कोर 419, पं.जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज रायपुर। पदमा मड़े, नीट स्कोर 415 छतीसगढ़ इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंस बिलासपुर। इंदू, नीट स्कोर 403, छतीसगढ़ इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंस बिलासपुर। आरती नेताम, नीट स्कोर 384, बलिराम कश्यप मेमोरियल गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज जगदलपुर। पिन्टु राम, नीट स्कोर 362, राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर एवं सलवम पाले नीट स्कोर 311 का गवर्नमेंट डेन्टल कॉलेज रायपुर में चयन हुआ है।
इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 9 फरवरी। राज्य सरकार द्वारा शासकीय कर्मचारियों की कार्यक्षमता और उत्पादकता बढ़ाने के लिए पांच कार्य दिवस प्रति सप्ताह प्रणाली प्रारंभ करने की घोषणा की गई है। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में 2 फरवरी को अधिसूचना भी जारी की गई है। यह अधिसूचना जारी होने की तिथि से प्रभावशील हो गयी है। अधिसूचना के अनुसार समस्त मैदानी कार्यालयों हेतु कार्यावधि सुबह 10 से सायं 5.30 बजे तक निर्धारित है।
कलेक्टर दीपक सोनी ने सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों को समय सीमा की बैठक में निर्देश दिया है कि राज्य सरकार के आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर नियमानुसार कार्यवाही करने निर्देश दिये हैं। सभी जिला अधिकारियों को अपने अधीनस्थ कार्यालय में भी अधिसूचना का कड़ाई से पालन करवाने कहा है।
जिला कार्यालय के सभा कक्ष में संपन्न समय सीमा की इस बैठक में संपर्क कार्यक्रम शासन एवं उच्च कार्यालयों से प्राप्त आवेदन एवं पूना माड़ाकाल से एवं समय-सीमा निर्धारित आवेदन पत्रों की विषयवार विभागवार गहन समीक्षा की गई। कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि लंबित आवेदनों के निराकरण में विभाग दिलचस्पी ले एवं निराकरण में प्रगति लाए। जिले में पूना माड़ाकाल एवं समय-सीमा निर्धारित प्रकरणों का निराकरण तेजी से करें। इसी के आधार पर वित्तीय वर्ष समाप्ति पर अधिकारियों के वार्षिक गोपनीय प्रतिवेदन का निर्धारण किया जाएगा।
कलेक्टर श्री सोनी ने कहा कि जिले में चलाए जा रहे आजीविका संवर्धन की कार्यों से जुड़े लोगों की जानकारी सभी विभाग उपलब्ध कराएं। कलेक्टर ने जिले में कानून व्यवस्था से जुड़े विभागों राजस्व एवं पुलिस को निर्देश दिए कि मैैदान में उनके कार्यों की झलक दिखनी चाहिए। संपर्क कार्यक्रम के तहत् प्राप्त मांग से संबंधित आवेदनों पर विभाग उसकी उपादेयता स्पष्ट करें। सिर्फ मांग के आधार पर स्वीकृति की कार्यवाही न की जाए। जिले में वर्तमान में 71 ग्राम पंचायतों में नरेगा के कार्यों में नगद भुगतान की व्यवस्था है। कलेक्टर ने जनपद पंचायत को निर्देशित किया कि वे नरेगा के खाते बैंक में शिफ्ट करें। लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया गया वे माह में दो बार कैम्प लगाकर खाता को बैंक में हस्तांतरण कराएं।
बैठक में मां दंतेश्वरी मंदिर के लिए ज्योति कलश स्थापना हेतु भवन का ड्राईंग डिजाईन इस्टीमेंट तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए, ताकि उसे नए बजट सत्र में शामिल किया जा सकें।
नक्सल पीडि़त परिवारों को योजनाओं से लाभांवित कराने के संबंध में निर्देशित किया गया है कि किसी भी योजना से लाभांवित किए जाने के पूर्व यह सुनिश्चित करें कि पात्रता रखते हैं की नहीं उसी के अनुसार कार्यवाही की जाए। जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को जिले में स्कूल आश्रम खोले जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जल जीवन के कार्यों की भी क्रम से समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकाश छिकारा, वनमण्डलाधिकारी संदीप बलगा, अपर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे और अनुविभागीय अधिकारी अबिनाश मिश्रा प्रमुख रूप से मौजूद थे।
जनदर्शन में मिले 10 आवेदन
टीएल बैठक के तुरंत बाद कलेक्टर जनदर्शन में 10 आवेदकों ने अपने आवेदन सौंपे, जिसमें मुख्यत: गायत्री परिवार वालों ने बोर उत्खनन पर कृषि विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया। ग्रामीणों ने पेयजल से संबंधित एवं अन्य आवेदकों ने नौकरी की मांग की। सभी आवेदनों को कलेक्टर श्री सोनी ने संबंधित विभागों की ओर अग्रेषित कर तुरंत कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 9 फरवरी । धान खरीदी के अंतिम दिन जिले के 30 पंजीकृत किसानों से 1566.40 क्विंटल धान की खरीदी हुई। शासन व प्रशासन द्वारा जिले में धान खरीदी कार्य में किसानों की सहूलियतों का पूरा ध्यान रखा गया।
इस वर्ष धान खरीदी के लिए पंजीकृत 11 हजार 136 किसानों के लिए 12 उपार्जन केन्द्र की व्यवस्था की गई थी। पंजीकृत 11 हजार 136 किसानों से अंतिम दिवस तक कुल 1 लाख 74 हजार 372 क्विंटल धान की खरीदी की गई। धान खरीदी कार्य के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराए गए। खरीदे गये धान की सुरक्षा एवं उठाव पर भी सतत निगरानी रखने के निर्देश दिये गये थे। जिसके फलस्वरूप बेमौसम बारिश में भी धान सुरक्षित रहा।
किसानों ने कहा कि टोकन कटाने, धान तौलाने और बेचे गए धान के एवज में राशि प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई। राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने किसानों की सहुलियत का पूरा ध्यान रखा। जिससे किसानों में खुशहाली का माहौल है। जिला प्रशासन के मार्ग निर्देशन में शत-प्रतिशत पात्र किसानों के पंजीयन, धान खरीदी आदि अन्य व्यवस्था के लिए सहकारिता, खाद्य, कृषि, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों ने विशेष प्रयास किया।
संतुलित धान खरीदी- प्रबंधक
जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक छोटे लाल यादव ने बताया कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इस संबंध में धान खरीदी केंद्र के प्रभारियों को निर्देश दिए गए थे। इस वर्ष धान खरीदी में बारदाना की कमी नहीं हुई। इसके साथ ही धान खरीदी में गुणवत्ता का भी ध्यान रखा गया था इस तरह से इस वर्ष धान खरीदी संतुलित ढंग से संपन्न हुई।
गड़बड़ी रोकने जिला व तहसील स्तर पर बनाया गया निगरानी दल
कलेक्टर दीपक सोनी ने धान खरीदी व्यवस्था पर सतत निगरानी के लिए जिला व तहसील स्तर पर निगरानी दल का गठन किया था। जिसके कारण धान के अवैध परिवहन और भण्डारण के विरुद्ध सतत कार्रवाई की गई।
खरीदी केन्द्रवार जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए। नोडल अधिकारियों से प्राप्त प्रतिवेदन धान खरीदी व्यवस्था बनाये रखने के लिए कारगर साबित हुआ। कलेक्टर ने धान खरीदी से संबंधित सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया। किसानों एवं अन्य लोगों से धान खरीदी से संबंधित प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण किया गया। उल्लेखनीय है कि जिले में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी की शुरूआत 1 दिसम्बर से हुई। धान खरीदी के साथ ही समान्तर रूप से कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव तेजी से किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 8 फरवरी। दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आइए को मंगलवार को पुन: बड़ी सफलता मिली। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी और उपमहानिरीक्षक सीआरपीएफ, विनय कुमार के समक्ष तीन नक्सलियों ने घर वापसी की।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा की नक्सलियों से घर वापस आने की अपील का नक्सली संगठन में गहरा प्रभाव पड़ा है। इसी कड़ी में भैरमगढ़ एरिया कमेटी अंतर्गत मिरतुर थाना अंतर्गत जपमरका निवासी दशरथ उर्फ कोटलू माड़वी (29) ने आत्मसमर्पण किया। उक्त नक्सली लीडर डीएकेएमएस के अध्यक्ष के तौर पर नक्सली संगठन में सक्रिय था। उक्त लीडर विभिन्न नक्सली वारदातों में भागीदार था इसके चलते राज्य शासन द्वारा 1 लाख रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
इसी कड़ी में एक अन्य नक्सली लीडर मंगड़ू नुप्पो (27) ने भी आत्मसमर्पण किया। उक्त नक्सली मलांगीर एरिया कमेटी अंतर्गत अरनपुर थाना अंतर्गत रेवाली गांव के बचेली पारा का निवासी है। उक्त नक्सली केएबीएस अध्यक्ष के तौर पर कार्यरत था। राज्य शासन द्वारा उक्त नक्सली पर 1 लाख रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
एक अन्य नक्सली पामरा पंचायत मिलिशिया सदस्य मोटू कुहड़ामी (24) ने भी घर वापसी की। मोटू भैरमगढ़ एरिया कमेटी अंतर्गत मिरतुर थाना के जपमरका गांव का निवासी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 7 फरवरी। राजिम के नवापारा स्कूल के वर्ष 1988 बैच के छात्रों और शिक्षकों, स्टाफ का गत दिनों पारिवारिक सम्मलेन आयोजित हुआ, जिसमें धमतरी व प्रदेश के अन्य जिलों में कार्यरत व निवासरत छात्र शामिल हुए। जिसमें दंतेवाड़ा जिला के बचेली नगर के निवासी ओम प्रकाश साहू भी शिरकत किये।
ओपी साहू ने बताया कि रायपुर के निजी होटल में हरिद्वार 88 कुंभ-2 सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार 1988 में उत्तीर्ण छात्र, शिक्षक व अन्य स्टाफ शामिल हुए। अतिथियों का अक्षत, कुमकुम, तिलक, गुलाब की पंखुडिय़ो से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम ये पीपीटी, स्लाईडो, डॉक्यूमेंट्री सहित दृश्य श्रव्य डिजिटल मोड में तत्कालीन स्मृतियों सहित विद्यालय की गौरव गाथा को प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर सदस्यों एवं उनके परिजनों द्वारा छत्तीसगढ़ी गीतों की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में गुरूओं, नॉच टीचिंग स्टाफ का श्रीफल, शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। साथ ही इस बैच के छात्र व उनके पारिवारिक सदस्यों का सम्मान भी किया गया।
बचेली के ओमप्रकाश साहू नवापारा स्कूल के 88 बैच के छात्र थे, अब एनएमडीसी बचेली में खनन सहायक महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हंै। उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 में कुंभ-1 के नाम से गुरू शिष्य पारिवारिक सम्मेलन एवं गुरूमाताओं सहित गुरूओं के सम्मान का पहला कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस बार 8 वर्ष के बाद कुंभ-2 का आयोजन किया गया।
दंतेवाड़ा, 6 फरवरी। राज्य शासन द्वारा खरीद धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी का अंतिम दिन आज है। शासन द्वारा पूर्व में निर्धारित 31 जनवरी से बढ़ाकर 7 फरवरी तक धान खरीदी की अवधि बढ़ाई गई थी। जिन किसानों ने एक बार भी धान खरीदी केंद्रों में धान नहीं बेच पाया था। पूर्ण रूप से उन किसानों के लिए ही समय अवधि में बढ़ोतरी की गई थी। कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा धान खरीदी के सभी केंद्रों की अंतिम तिथि को वीडियोग्राफी के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही धान खरीदी समिति के सदस्यों द्वारा भी अंतिम दिन सघन निगरानी की जाएगी। धान के स्टेक का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 6 फरवरी। गायत्री सत्संग भवन बचेली में शनिवार को बसंत पंचमी पर्व एवं होम्योपैथी धर्मार्थ दवाखाना का 31वां वार्षिकोत्सव मनाया गया।
सुबह एक कुंडीय यज्ञ किया गया। सायंकाल में बसंतोत्सव पर्व पर मां गायत्री एवं परम पूज्य गुरूदेव श्रीराम शर्मा, माता भगवती की तस्वीरों पर माल्यार्पण, दीप यज्ञ के साथ भजन कीर्तन व आरती पूजा संपन्न हुआ। इसके साथ ही दवाखाने में सेवादेने वाले दानियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यह दवाखाना एनएमडीसी बचेली के विशेष सहयोग से संचालित है।
कार्यक्रम में एनएमडीसी के प्रबंधक जी. पुल्लया, वरिष्ठ प्रबंधक व्हीव्ही प्रसन्ना, होम्योपैथी दवाखाना के डॉ एसके सेन, सुधा बेलचंदन, एमएस नायक, नवीन गर्ग, सुशील वर्मा, देवेन साव, उमांकात साहु, केएल वर्मा, कांति नेताम, यशवंत साहु, सुशील वर्मा, माया अधिकारी, महेन्द्र अधिकारी, चंद्रकला ठाकुर व अन्य उपस्थित हुए।
दंतेवाड़ा, 6 फरवरी। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत समस्त मितानिनों को निशुल्क छाता एवं बैग दिया जा रहा है। इसी कड़ी में विकासखंड दंतेवाड़ा की मितानिनों को जिला पंचायत सदस्य सुलोचना वट्टी के द्वारा बैग एवं छाता का वितरण किया गया।
जिला पंचायत सदस्य सुलोचना वट्टी ने मितानिनों को संबोधित करते हुए कोविड काल मे किए गए उनके कार्य के लिए सराहा। कार्यक्रम में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राजेश ध्रुव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकार डब्ल्यूएचओ जिला सलाहकार कुमार गौरव सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ. मीनल जिला आर एम एन सी एच सलाहकार डॉ. गीतू हरित मीडिया अधिकारी अंकित सिंह सहित जिला समन्वयक मितानिन एवं समस्त मितानिन कार्यक्रम के कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 6 फरवरी। लौह अयस्क की अग्रणी कंपनी एनएमडीसी के सीएमडी सुमित देब के बचेली प्रवास के दूसरे दिन रविवार को बचेली काम्पलेक्स के प्रशिक्षण, सुरक्षा एवं पर्यावरण विभाग के नवनिर्मित सर्वसुविधा युक्त भवन का लोकार्पण किया गया।
सीएमडी के करकमलों से परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक प्रणब कुमार मजुमदार की उपस्थिति में पंडित वेद प्रकाश पांडे के द्वारा किये वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ। पेरूमल एसोसिएशन कंपनी के द्वारा 5 करोड़ 93 लाख रूपये की लागत से बना है। भवन लोकार्पण के बाद सीएमडी ने सभी कक्षों का निरीक्षण कर गुणवत्ता व सर्वसुविधा युक्त निर्माण के लिए प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी।
भवन लोकार्पण के दौरान परियोजना प्रमुख पीके मजुमदार, उत्पादन महाप्रबंधक बी. वेंकटश्वर्लु, कार्मिक उपमहाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्या, स्लरी पाईपर्लइान परियोजना के महाप्रबंधक अजित कुमार, हैदराबाद से आये सुरेन्द्र कुमार व सौरभ कुमार, बचेली परियोजना के विभागध्यक्षो में रविन्द्र नारायण, एमएम अग्रवाल, विजय भास्कर, सुनील उपाध्याय, पदमनाभम नाईक, जेडएन अंसारी, सुब्बाराव, संजय बासु, एसके पांडे,, अभिषेक प्रसाद, एसीसी गुप्ता, सीव्ही सुब्रमण्यम, अनिरूध सिंह, एम चंद्रकांता, राजेश वाधवा, राजीव श्रीवास्तव, अजय द्विवेदी, डॉ एसएम हक, दीपक पॉल, शैलेन्द्र सोंनी, नरेन्द्र अंबादे, एसएस शतपथी, श्रमिक संघो में आशीष यादव, देवाशीष पॉल, बलवंत कौशल, नारायण मंडल, राजेश दुबे, जागेश्वर प्रसाद, सुनील कर्मा व अन्य विभागध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी की मौजूदगी रही। सीएमडी पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधे रोपित कर बचेली से रवाना हुए।
इस भवन की खासियत
करीब 6 करोड़ की लागत से बने तीन तला भवन में स्वत: संचालित अग्निशमन की सुविधा है। ग्राउंड फलोर में कंाफ्रेस हॉल, वन, पर्यावरण, प्रशिक्षण व सुरक्षा विभाग का कार्यालय है। प्रथम तल में तीन लेक्चर हॉल कैंटीन सुविधा के साथ, ई लाईब्रेरी, ई रीडिंग रूम, ट्ेनिंग गैलेरी, मॉडल रूम स्थापित है। वही उपरी तल में 160 लोगो की क्षमता वाला सर्वसुविधा युक्त ऑडिटोरियम है।
बचेेली किंरदुल में इतनी क्षमता का यह पहला आडोटोरियम है।
24 हजार स्कावयर फीट क्षेत्र में बने इस भवन का कार्य प्रारंभ 11 मार्च 2019 को शुरू हुआ था, जो 30 जुलाई 2021 को पूर्ण हुआ। इस कार्य के इंजीनियरिंग सिविल विभागाध्यक्ष एमएम अग्रवाल एवं साईट इंचार्ज विभाग के प्रबंधक अभिषेक प्रसाद की देखरेख में हुआ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 5 फरवरी। दंतेवाड़ा में पुलिस की सफल पहल घर वापस आइए अभियान को शनिवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल की। नक्सली संगठन डीएकेएमएस अध्यक्ष के साथ दो नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी और पुलिस उपमहानिरीक्षक, सीआरपीएफ विनय कुमार के समक्ष घर वापसी की।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मलांगीर एरिया कमेटी अंतर्गत डीएकेएमएस अध्यक्ष मंगड़ू उर्फ मंगल सोड़ी, उम्र 35 वर्ष ने नक्सलियों की खोखली विचारधारा से त्रस्त होकर आत्मसमर्पण किया।उक्त नक्सली लीडर अरनपुर थाना अंतर्गत पोटाली गांव का निवासी है। राज्य शासन द्वारा उक्त नक्सली की गिरफ्तारी पर 1 लाख रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
इसी कड़ी में मलांगीर एरिया कमेटी अंतर्गत अरनपुर थाना के सुक्का उर्फ केदार मंडावी, उम्र 36 वर्ष ने भी घर वापसी की। उक्त लीडर नक्सली संगठन में डीएकेएमएस.सदस्य के तौर पर कार्यरत था। केदार नक्सली विचारधारा के प्रचार-प्रसार में संलग्न था। मलांगीर एरिया कमेटी अंतर्गत मिलिशिया सदस्य जोगा मडक़ाम, उम्र 39 वर्ष नें भी घर वापसी की। जोगा अरनपुर थाना अंतर्गत पोटाली गांव का निवासी है।
विभागाध्यक्षों, श्रमिक संघ व अन्य एसोसिएशन के पदाधिकारियों से की मुलाकात
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 5 फरवरी। भारत सरकार के उपक्रम नवरत्न कंपनी एनएमडीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सुमित देब शनिवार को बचेली पहुंचे। उनके साथ हैदराबाद से अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी निदेशक सुरेन्द्र कुमार एवं एसओटी के सुरेन्द्र कुमार भी थे।
बचेली परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक पीके मजुमदार ने पुष्प गुच्छ से स्वागत किया साथ ही आदिवासी सांस्कृतिक नृत्य के साथ उन्हे गेस्ट हाउस लाया गया। वहॉ सीआईएसएफ के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद परियोजना के अधिकारियो व श्रमिक संघों व अन्य एसोसिएशन तथा तेजस्वनी महिला समिति द्वारा उनका स्वागत किया गया।
डीएवी बचेली के बच्चों द्वारा स्वागत गीत पश्चात गेस्ट हाउस परिसर में गणेश प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन किया गया। सभा कक्ष में परियोजना के सभी विभागों के विभागाध्यक्षों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इसके बाद वे परियोजना के खनन व प्लांट क्षेत्रो के अवलोकन के लिए रवाना हुए।
इस दौरान कार्मिक उपमहाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्या, सीएसआर उपमहाप्रबंधक सुनील उपाध्याय, उत्पादन संयुक्त महाप्रबंधक बी. वेंकटश्वर्लु, एमएंडएस महाप्रबंधक रविन्द्र नारायण, औघोगिक अभियांत्रिकी विभाग से पदमनाभम नाईक, विघुत विभाग के महाप्रबंधक एस. बासु, सिविल विभाग के उपमहाप्रबंधक एमएम अग्रवाल, रासायन प्रयोगशाला से राजीव श्रीवास्वत, प्रशिक्षण एवं सुरक्षा विभाग के उपमहाप्रबंधक सीव्ही सुब्रमण्यम, स्लरी पाईपलाईन परियोजना के महाप्रबंधक अजित कुमार, भू विज्ञान विभाग के राजेश वाधवा,सीआईएसएफ कमांडेंट नरपत सिंह, परेड कमांडर प्रदीप शर्मा, अपोलो चिकित्सा प्रशासक डॉ एसएम हक, दीपक पॉल, नरेन्द्र अंबादे, एसएस शतपथी, शैलेन्द्र सोनी, श्रमिक संघ इंटक के सचिव आशीष यादव, राजेश दुबे, एसटीएसई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुनील कर्मा, सचिव जागेश्वर प्रसाद, सुनील खोब्रागड़े, आदिवासी संघ के अध्यक्ष अशोक नाग, सचिव एमआर बारसा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी, श्रमिक संघ के पदाधिकारी व सदस्यो की मौजूदगी रही। बचेली थाना प्रभारी अमित पाटले, उपनिरीक्षक राजेश नाहर, केशव ठाकुर एवं अन्य जवान सुरक्षा में तैनात रहे।
गौरतलब है कि सीएमडी अपने चार दिवसीय बैलाडिला के बचेली किंरदुल परियोजना के दौरे पर है। 3 फरवरी को किरंदुल पहुंचे थे। किरंदुल में आवासीय भवन का उदघाटन किये। बचेली नगर में 6 फरवरी को प्रशिक्षण एवं सुरक्षा संस्थान के नवनिर्मित भवन का लोर्कापण करेंगे।
राहुल ने की योजना एवं बच्चों की तारीफ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 5 फरवरी। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 3 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के पढ़ई तुंहर दुवार और शैक्षणिक गतिविधि आधारित विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। उक्त विकास प्रदर्शनी में दंतेवाड़ा जिले में चल रहे ज्ञान गंगा प्रोजेक्ट एवं ई लाइब्रेरी सशक्त दंतेवाड़ा का प्रस्तुतिकरण इस योजना से लाभान्वित छात्राएं जो नीट एवं आईआईटी जैसे प्रतियोगी परीक्षा में चयनित हुईं, जागृति श्यामले आईआईटी मद्रास एवं डॉली ध्रुव नीट नागालैंड द्वारा किया गया।
विकास प्रदर्शनी में चयनित बच्चों से चर्चा के दौरान सांसद राहुल गांधी ने कहा कि इन दोनों योजना के दंतेवाड़ा जैसे जिले में क्रियान्वयन एवं इस योजना से लाभ लेकर नीट एवं आईआईटी जैसे संस्थानों में चयन होना बड़े ही गर्व का विषय है और राहुल गांधी ने योजना एवं बच्चों की तारीफ की।
विकास प्रदर्शनी में जिले के कलेक्टर दीपक सोनी, सीईओ जिला पंचायत आकाश छिकारा, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, प्रोग्रामर एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 5 फरवरी। दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आइए की सफलता में शुक्रवार को एक और कड़ी जुड़ गई है। घर वापस आइए के अंतर्गत सेक्शन कमांडर सहित 9 नक्सलियों ने घर वापसी की।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी और उपमहानिरीक्षक सीआरपीएफ विनय कुमार के समक्ष हिड़मा कवासी, सोमा मंडावी, सुनील नुप्पो, कोसा सोढ़ी, हिड़मा माड़वी, मंगलू कुंजाम, सोमड़ी लेकाम, महेश मरकाम और हिड़मा उर्फ कोहली ने आत्मसमर्पण किया।
परियोजना व नगर हित से संबंधित मंागे शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 4 फरवरी। एनएमडीसी के सीएमडी सुमित देब के किंरदुल आगमन पर शुक्रवार को मेटल माईन्स वर्कर्स यूनियन शाखा किंरदुल ने परियोजना के कर्मचारियों एवं नगर परिवार के हित में ज्ञापन सौपा गया।
30 बिंदुओं की इस मंाग पत्र में एनएमडीसी के विभिन्न विभागों में कर्मचारियों के रिक्त पदों में स्थायी भर्ती शीघ्र करने, स्थानीय अस्पताल में चिकित्सको, स्टॉफ के भर्ती, निजीकरण बंद करने, अस्पताल में मशीने उपलब्ध कराने, परियेाजना में मशीनों, कल पुर्जो, औजारों, उपकरणों की कमी को दूर किया जाये, जगदलपुर स्थित चिकित्सा महाविद्यालय में एनएमडीसी कर्मचारियों के ब्च्चों के लिए पहले की तरह 5 सीटे आरक्षित करने, किरंदुल से हैदराबाद तक रेल सुविध विस्तार करने, किरंदुल नगर के बस स्टैंड का विस्तारीकरण करने, छग राज्य स्थापना दिवस पर एनएमडीसी में सामान्य अवकाश दिवस घोषित करने, आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में मूलभूत सुविधाएॅ उपलब्घ कराने, एनएमडीसी भर्ती में स्थानीय बेरोजगरों को प्राथमिकता देने, कर्मचारियों केा यूनिफार्म प्रदाय, कर्मियो के पदोन्नति हेतु एलओपी पुनरीक्षण किया जाये, मास्टर हेल्थ चेक-अप की सुविधा छत्तीसगढ़ के एनएमडीसी से अनुबंधित अस्पतालों में भी उपलब्ध कराने, केन्द्रीय विद्यालय एवं डी.ए.व्ही. पब्लिक स्कूल में कार्यरत स्टॉफ के लिए आवासीय कॉलोनी बनवाने, परियोजना के समस्त कर्मचारियों द्वारा कोरोना काल में योगदान देखते हुए प्रोत्साहन राशि रू. 25000 प्रति कर्मचारी को प्रदान करने सहित अन्य मंागे शामिल है। इस दौरान यूनियन के अध्यक्ष विनोद कुमार कश्यप, सचिव एके सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष चिन्नास्वामी, सुरेश गुप्ता, सुनील ठाकुर, राकेश लाल, राजेन्द्र यादव, ओम कुमार साहू, दुर्गा प्रसाद, अरविंद गुप्ता, अनुपमा भद्रा, सैयद जिया उल हसन सहित यूनियन के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरंदुल, 3 फरवरी। दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल स्थित एनजीओ कलिंगा सोशल वेलफेयर संस्था के अध्यक्ष रवि कुमार दुर्गा के नेतृत्व में इन दिनों नगर में स्वच्छता ही सेवा है, मुहिम को सार्थक बनाने संस्था के कार्यकर्ताओं ने अपनी एनजीओ संस्था प्रांगण से स्वच्छता अभियान शुरू किया।
उन्होंने आसपास के परिवेश और मोहल्ले को साफ सफाई कर लोगों से अपील की और कहा कि स्वच्छता को अपनी दैनिक जीवन में लाये और स्वयं को स्वस्थ रखें।
इस दौरान संस्था प्रमुख रवि कुमार दुर्गा, महासचिव किशोर जाल, उपाध्यक्ष जानेन्द्र साहू, सहसचिव तनु क्षत्रिय, किशोर ठाकुर और महिला टीम से कु.ललिता, सुप्रिया सोनी, कु. शीतल आदि लोग मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 3 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा पर प्रकाश डाला।। इस अवसर पर दंतेवाड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार गरीबों वंचितों और पीडि़त वर्ग के कल्याण के लिए संकल्पित है। इस अवसर पर विशेष आमंत्रित सदस्य कमला नाग, महामंत्री संतोष गुप्ता, धीरेंद्र प्रताप ओजस्वी मंडावी, सुनीता भास्कर और सत्यनारायण महापात्र प्रमुख रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 3 फरवरी। दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आइए की सफलताओं का क्रम निरंतर जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को जन मिलिशिया सदस्य ने आत्मसमर्पण किया।
भैरमगढ़ एरिया कमेटी अंतर्गत तोयनार ग्राम पंचायत के तडक़ेल मिलिशिया सदस्य कुम्मा उर्फ कुटा (25 वर्ष) ने पुलिस उपमहानिरीक्षक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल विनय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के समक्ष घर वापसी की। उक्त नक्सली संगठन में विभिन्न विध्वंसक गतिविधियों में शामिल था। इनमें शासकीय संपत्ति की तोडफ़ोड़ प्रमुख रूप से शामिल था।
उल्लेखनीय है कि घर वापस आइए के अंतर्गत 500 नक्सलियों नें आत्मसमर्पण किया है। इनमें 124 ईनामी नक्सली भी शामिल हैं।
प्रभारी मंत्री लखमा ने किया सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 2 फरवरी। दंतेवाड़ा जिले में खेल प्रतिभाओं ने नियमित रूप से सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। इसी कड़ी में आस्था गुरुकुल विद्यालय की छात्रा अनीता पोडिय़म ने जिले को गौरवान्वित किया है।
उल्लेखनीय है कि विशाखापट्टनम में आयोजित पांचवीं अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में अनीता द्वारा स्वर्ण पदक हासिल किया गया। अपनी कड़ी मेहनत से अनीता ने कराटे के महाकुंभ में दंतेवाड़ा का डंका बजाया। उसकी असाधारण उपलब्धि को जिला प्रशासन ने सराहा। गणतंत्र पर्व के दौरान प्रभारी मंत्री दंतेवाड़ा कवासी लखमा ने अनीता को सम्मानित किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत, तूलिका कर्मा, कलेक्टर दीपक सोनी, सीईओ जिला पंचायत, आकाश छिकारा और सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आनंदजी सिंह भी मौजूद थे।
5 को बचेली में, नवनिर्मित भवन का करेंगे लोकार्पण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 2 फरवरी। एनएमडीसी के सीएमडी सुमित देब 3 फरवरी को दंतेवाड़ा जिला के किरंदुल परियोजना में दौरे में आ रहे हैं, वहीं 5 को बचेली परियेाजना में रहेंगे। सीएमडी बनने के बाद यह उनका पहला बैलाडीला दौरा होगा। इससे पूर्व वित्त विभाग के निदेशक के पद पर थे। उनके आगमन को लैकर तैयारी जोरों पर है, रंगाई पुताई व सजावट कार्य चल रहा है। तय कार्यक्रम मुताबिक 3 फरवरी की शाम 5.30 बजे किरंदुल परियेाजना पहुंचेंगे, जहां स्वागत पश्चात विभागाध्यक्षों के साथ बैठक होगी। अगले दिन 4 फरवरी को खनन व प्लांट क्षेत्रों का दौरा करेंगे। श्रमिक संघों, नगर पालिका के पदाधिकारी के साथ बैठक होगी। अगले दिन 5 फरवरी को पौधारोपण कर सुबह 10 बजे बचेली परियोजना के लिए रवाना होंगे। जानकारी के अनुसार बचेली में नवनिर्मित प्रशिक्षण संस्थान भवन का लोकार्पण करेंगे। बचेली में भी तैयारियां जोरों से चल रही है, सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी जुटे हुए हैं।
दंतेवाड़ा, 1 फरवरी। जिले के विकासखंड कुआकोण्डा का ग्राम पंचायत नहाड़ी तथा आश्रित ग्राम ककाड़ी नक्सल प्रभावित होने के कारण प्राय: शासकीय योजनाओं के कियान्वयन में अवरोध आते रहे हैं। परिणामस्वरूप ग्रामीणों को आधारभूत सुविधाएं प्राप्त करने में लगातार मशक्कत करनी पड़ती थी।
कलेक्टर दीपक सोनी की ग्रामीणों के प्रति संवेदनशीलता एवं कार्य के प्रति प्रतिबद्धता से नहाड़ी के ग्रामीणों की तस्वीर बदलनी प्रारंभ हो चुकी है। कलेक्टर के दिशा-निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में अरनपुर से नहाड़ी एवं ककाड़ी तक सडक़ व्यवस्थित हुई है, जो पहले नक्सलियों द्वारा काटी गई थी। सडक़ व्यवस्थित होने से आवागमन सुचारू हो सका और मूल भूत सुविधाएँ ग्राम स्तर पर उपलब्ध हो रही है। ग्राम की राशन दुकान जो पहले अरनपुर में संचालित होती थी, इस माह से नहाड़ी में ही संचालित किया जाकर ग्रामीणों को उनके ही गांव से खाद्यान- चावल, शक्कर, नमक, चना, गुड़ का विक्रय किया गया।
गाँव में ही राशन पहुंचने से हितग्राहियों को अब अनरपुर से 35-40 किलो वजन ढोकर लाने की मजबूरी से निजात मिल गयी है। गाँव में ही राशन दुकान खुलने से ग्रामीणों में खुशी है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से अपनी मांग के त्वरित निराकरण पर खुशी जाहिर कर जिला प्रशासन को साधुवाद दिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 31 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सख्त निर्देश के बाद रेत-मुरूम का अवैध परिवहन कर रही 5 गाडिय़ों को जब्त किया गया है।
कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा गठित टास्क फोर्स समिति द्वारा 29 जनवरी को तहसील दंतेवाड़ा के ग्राम पंचायत बालूद का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में गौण खनिज साधारण रेत का अवैध रूप से ग्राम बालूद बालेपारा में राधा भास्कर के द्वारा अवैध भण्डारण किया जाना पाया गया। जिसे छ.ग. खनिज (खनन, परिवहन तथा भण्डारण) नियम 2009 के तहत जब्ती की कार्यवाही की जाकर भण्डारित खनिज संबंधित नोटिस जारी किया गया एवं तुमनार क्षेत्र में बिना अभिवहन पास के अवैध रूप से खनिज मुरूम का परिवहन कर रहे।
हाईवा को जब्त कर एवं आंवराभाटा में अवैध रेत परिवहन कर रहे 4 वाहनों को सुरक्षा की दृष्टि से कार्यालय कलेक्टर के परिसर में रखा गया है। उपरोक्तानुसार वाहनों को खनिज साधारण रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के कारण जब्त कर वाहन मालिकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 31 जनवरी। दंतेवाड़ा जिला के बचेली नगर में एक व्यापारी से साइबर ठगी का मामला सामने आया है। केवाईसी अपडेट के नाम पर उसके खाते से पौने 13 लाख रुपए पार हो गए।
पुलिस के अनुसार थाना बचेली क्षेत्र में स्थानीय व्यापारी स्टार पेट्रोल पंप के मालिक कीर्ति कुमार चितालिया न्यू मार्केट बचेली निवासी हैं। बुधवार 26 जनवरी को शाम लगभग चार बजे अज्ञात नंबर से कीर्ति के पास फोन आया व एक मैसेज आया था, जिसमें एसबीआई बचत खाते का केवाईसी अपडेट करने के लिए मोबाइल नम्बर से संपर्क करने लिखा था।
प्रार्थी ने उक्त नम्बर एसबीआई का सोचकर संपर्क करने पर अज्ञात व्यक्ति ने केवाईसी अपडेट करने के नाम पर आधार कार्ड नंबर और ऑनलाइन बैंकिंग आईडी पूछा। उसके बाद कीर्ति चितालिया ने आरोपी को दो बार ओटीपी नंबर बता दिया। नंबर बताने के बाद आरोपी ने बात करते खाता अपडेट करने की बात कही। जिसके बाद से लेन-देन का मैसेज आना बंद हो गया। दूसरे दिन गुरुवार को पीडि़त शंका होने पर भारतीय स्टेट बैंक शाखा बचेली पहुंच कर अपने खाते का जानकारी ली तो मालूम हुआ कि लगभग 12,75,001 रुपए निकाल लिये गए।
बैंक में जानकारी लेने पर पता चला कि 26 जनवरी को कोटक बैंक के खाता में आरटीजीएस के माध्यम से रूपये 3,00,000/- एचडीएफसी बैंक के खाता में आरटीजीएस के माध्यम से रूपये 2,00001/- दूसरे दिन शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक के खाता नंबर में आरटीजीएस के माध्यम से रूपये 4,75,000/- एवं 3,00,000/- का ट्रांसफर किया गया है। अज्ञात व्यक्ति ने केवाईसी अपडेट करने के नाम पर कुल रूपये 12 लाख 75 हजार 1 रु. प्रार्थी कीर्ति के खाते से चार बार खातों में ट्रांसफर कर धोखाधड़ी किया है।
बैंक भी लगातार अपने ग्राहकों से सतर्क रहने करता है अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बैंक खाते मोबाइल आदि पर ओटीपी शेयर न करें, यदि आवश्यक हो तो शेयर करने से पहले अंग्रेजी में आये मैसेजेस को ध्यान से पढ़े। बचेली थाना प्रभारी अमित पाटले ने कहा कि ऑनलाईन ठगी के मामले के बीच लोगों को जागरूक रहने की आवश्यकता है। बैंक संबंधी किसी मैसेज या कॉल पर जल्दी भरोसा न करें।
इस मामले में पीडि़त द्वारा खाते का संचालन मोबाइल नंबर बदलने के लिए आये ओटीपी मैसेज को ध्यान से नहीं पढ़ा, जल्दबाजी की, जिसके चलते आरोपी ने आसानी से ठगी को अंजाम दिया।