छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 17 अक्टूबर। संकुल केन्द्र गरियाबंद क्रमांक 02 में संकुल स्तरीय प्राथमिक शाला टी एलएम निर्माण प्रतियोगिता में संकुल प्रभारी एच. आर. साहू प्राचार्य कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल गरियाबंद , रात्रे ष्ट रू ह्र नगर पालिका परिषद गरियाबंद व संकुल समन्वयक एन. के. वर्मा जी की उपस्थिति में शास. पूर्व माध्यमिक शाला डाकबंगला गरियाबंद में सम्पन्न हुआ। जिसमे प्राथमिक शाला किसानपारा,डाकबंगला, रावणभांठा, केशोडार, कन्या आश्रम, गरियाबंद कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम के अंतर्गत टी एल एम निर्माण में भाग लिए जिसमें प्रथम प्राथमिक शाला किसान पारा,द्वितीय प्राथमिक शाला गरियाबंद एवं तृतीय स्थान में प्राथमिक शाला रावणभाठा चयनित हुआ ।
संकुल केन्द्र गरियाबंद क्रमांक 02 में संकुल स्तरीय प्राथमिक शाला टी एल एम निर्माण प्रतियोगिता में संकुल प्रभारी एच. आर. साहू प्राचार्य कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल गरियाबंद , रात्रे ष्ट रू ह्र नगर पालिका परिषद गरियाबंद व संकुल समन्वयक एन. के. वर्मा जी की उपस्थिति में शास. पूर्व माध्यमिक शाला डाकबंगला गरियाबंद में सम्पन्न हुआ। जिसमे प्राथमिक शाला किसानपारा,डाकबंगला, रावणभांठा, केशोडार, कन्या आश्रम, गरियाबंद कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम के अंतर्गत टी एल एम निर्माण में भाग लिए जिसमें प्रथम प्राथमिक शाला किसान पारा,द्वितीय प्राथमिक शाला गरियाबंद एवं तृतीय स्थान में प्राथमिक शाला रावणभाठा चयनित हुआ ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद,17 अक्टुबर। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला डाकबंगला विकासखंड व जिला गरियाबंद में शिक्षक के पद पर पदस्थ षडानंद सरवांकर को विद्यालय में उनके शौक्षणिक नवाचारी गतिविधियों के क्रियान्वयन एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर भारत के बड़ी नवाचारी गतिविधियां समूह के द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर में आयोजित गरिमामयी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय डॉ. आलोक शुक्ला प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के कर कमलों से राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान सह राष्ट्रीय शौक्षिक समिट 2022 से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ शुक्ल द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र तथा मोमेंटो प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ एम. सुधीश सहायक संचालक समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ शासन, वर्मा जी प्राचार्य डाइट रायपुर व नवाचारी गतिविधियां समूह के प्रमुख संजीव कुमार सूर्यवंशी सहित छत्तीसगढ़ के समस्त विकासखंड व जिला से आये नवाचारी शिक्षक उपस्थित थे।
इस उपलब्धि पर जिला समन्वयक गरियाबंद श्याम कुमार चंद्राकर, विकासखंड समन्वयक गरियाबंद लखन लाल साहू, संकुल समन्वयक गरियाबंद एन. के. वर्मा ,संकुल प्रभारी एच. आर. साहू , लोकेश्वर सोनवानी संयोजक नवाचारी गतिविधियां समूह छत्तीसगढ़,तथा टीचर एसोसिएशन जिला अध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर, ब्लाक अध्यक्ष जितेंद्र सोनवानी, नंदू समटेके, सुनील मेहर ,जगत राम कश्यप, कमलनारायण वर्मा, रोम लाल निषाद, जानकी निर्मलकर, अंजना गणवीर, लक्ष्मी साहू, सतरूपा बिप्रे, बॉबी मंडल , भानू देशमुख, सरोजनी साहू , रोशी वर्मा, नर्मदा सिन्हा , प्यारेलाल अरना व सत्यप्रकाश मानिकपुरी , संतराम नेताम सभी ने हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद,17 अक्टूबर। राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंर्तगत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जिले के पंजीकृत 78 हजार 79 किसानों को 57 करोड़ 15 लाख रुपये राशि का अन्तरण किया गया। गोधन न्याय योजना अंतर्गत 2 लाख 31 हजार 353 क्विंटल गोबर क्रय किया गया। पशुपालकों को उनके खाते में 4 करोड़ 51 लाख रुपये अन्तरण किया।
सोमवार को जिला मुख्यालय स्तिथ वेयर हाऊस केपरिसर में कृषि विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत गो धन न्याय योजना राजीव गांधी ग्रामीण भूमि हीन कृषि मजदूर न्याय योजना राशि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग उड़द , एवं अरहर क्रय की अभिनव पहल नवीन तहसील एवं नामांतरण सरलीय करण पोर्टल के शुभारंभ के अवसर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बटन दबाकर राशि अंतरण किया गया जिसमें जिले के किसानों को करोड़ 15 लाख रुपये राशि का अन्तरण किया गया। गोधन न्याय योजना अंतर्गत 2 लाख 31 हजार 353 क्विंटल गोबर क्रय किया गया पशुपालकों को उनके खाते में 4 करोड़ 51 लाख रुपये अन्तरण किया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम, भावसिंह साहू, ओम राठौर, कलेक्टर प्रभात मलिक, अपर कलेक्टर अविनाश भोई,कृषि उप संचालक एस के भोई विभागके अधिकारी कर्मचारी के अलावा किसान साथी एवं हितग्राही मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 17 अक्टूबर। ग्राम घोघरा में कोसरिया गंधर्व समाज परिक्षेत्र फिंगेश्वर के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें समाज के पदाधिकारी एवं सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू, अध्यक्षता कर रहे समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजू टांडिया, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू, जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू, मंडल अध्यक्ष प्यारे लाल सोनकर, राजू साहू भाजपा नेता की उपस्थिति थे।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू के नेतृत्व में 200 सामाजिक बंधुओं ने भाजपा प्रवेश किया। अतिथियों ने गमछा ओढ़ाकर जैसे ही भाजपा प्रवेश कराया उसके बाद जय श्रीराम के नारे गूंजने लगे। इसमें प्रमुख रूप से गनियारी, फिंगेश्वर और गरियाबंद जिले के सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से वह सभी बहुत प्रभावित हैं उनका स्पष्ट कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा डॉ रमन सिंह ने 15 साल में छत्तीसगढ़ का काया पलट कर रख दिया है। संगठन के कार्यों ने बहुत प्रभावित किया है और हमें खुशी हो रही है कि भाजपा जैसे देशभक्त दल में सम्मिलित होकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। मौके पर उपस्थित महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि देश ने विश्व के सामने अपनी पहचान बनाई है जो पिछले कई वर्षों से नहीं बना पाई थी। नरेंद्र मोदी से भारत का सम्मान बढ़ा है उनके एक-एक कार्य दूसरे देश के लोग अनुकरण करते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजू टांडिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे सामाजिक बंधु के भाजपा प्रवेश से रिलैक्स महसूस कर रहे हैं।
जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार सत्ता में बैठे उसके बाद तो विकास की परिपाटी चल पड़ी है। जीरो बैलेंस पर खाता खोलना तथा स्वच्छता अभियान जैसे अनेक योजनाएं गांव की तस्वीर बदल कर रख दी है। बच्चे से लेकर युवा, महिलाएं एवं प्रबुद्ध जन भी नरेंद्र मोदी के कार्यों से बहुत ज्यादा प्रभावित है। छत्तीसगढ़ का विकास चाहिए तो हमें भाजपा के साथ में आना होगा तभी हमारे आने वाले नए युवा पीढ़ी भी प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश साहू ने अपने उद्बोधन में प्रवेश करने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मनबोध कुलदीप, मिलन नेताम, परमेश्वर बघेल, बंसत कुमार लोहिले, नीलकंठ नागवंशी, भीरवम लोहिले, शीतल बघेल, राजेश नागवंशी, ओमप्रकाश नागवंशी, तेजराम बघेल, रामूराम सोनवानी, डिगेश नागवंशी, आसाराम नागवंशी, खेदुराम नागवंशी, गणेशवर साहू, गंगाराम साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी तथा सामाजिक बंधु फिंगेश्वर परिक्षेत्र मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 16 अक्टूबर। गरियाबंद जिले के मांडव्य ऋषि आश्रम (बाबा कुटी) फिंगेश्वर में भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू का जन्मदिन गत दिनों क्षेत्र के युवा मित्र मंडलियों द्वारा धूमधाम से मनाया गया। बड़ी संख्या में विभिन्न सामाजिक संगठनों व समाज के कार्यकर्ताओं, स्कूल, कॉलेजों के छात्र नेताओं, रासेयो स्वयं सेवको, गुरुजनों, एवं विभिन्न राजनीतिक दलों युवा कार्यकर्ताओं, पंचायत प्रतिनिधियों ने रूपसिंग साहू को जन्मदिन की बधाई देने दूर दूर ग्रामीण क्षेत्रों पहुंचे हुए थे। महासमुंद सांसद चुन्नी लाल साहू, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पूर्व विधायक सच्चिदानंद उपासने, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू के साथ जिला पंचायत सदस्य, द्वय चंद्रशेखर साहू, रोहित साहू सहित अनेकों ने रूपसिंग साहू को बधाई दी।
मदन लाल, नानक भाई, भारत साहू ने बताया कि श्री साहू सुबह 10 बजे फिंगेश्वर स्थित मां मौली माता मंदिर जाकर अपने कार्यकर्ता एवं समर्थकों के साथ पूजा-अर्चना कर दीर्घायु , उज्जवल भविष्य एवं क्षेत्र के सुख समृद्धि के लिए आशीर्वाद लिया। पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फिंगेश्वर में पहुंचकर भर्ती मरीजों को फल वितरण किया। वहीं बाबा कुटी आश्रम पहुंचने पर उनके समर्थक द्वारा राउत नाचा बाजा गाजा फूल माला के साथ स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। यहां गौ माता का पूजा अर्चना कर रक्तदान एवं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। साथ ही मोर पिरोहील सांस्कृतिक कार्यक्रम संचालक तेजराम साहू का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए दिव्यांग भाई-बहनों का श्रीफल एवं गमछा भेंट कर सम्मान किया।
कचनाधुर्वा महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के 26 स्वयं सेवको ने रक्तदान किया वही सैकड़ों लोग ने नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
बता दें कि रूपसिंग साहू क्षेत्र के हजारों गरीब लोगो की इलाज में सहयोग कराएं है जिसके लिए ये युवा सामाजिक कार्यकर्ता इलाज वाले बाबा के नाम से भी जाने जाते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 15 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पूर्व संयुक्त सचिव एवं समाजसेवी, आमंत्रण पैलेस राजिम के संचालक ईश्वरी साहू ने संकल्प सेवा संस्थान के दिव्यांग बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया। कुछ पल उनके बीच बैठकर खुशियां बांटी, साथ में केक काटा।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, डॉ. रामकुमार साहू, राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू, पूर्व अध्यक्ष डॉ.महेंद्र साहू, डॉ. दिलीप साहू, त्रिलोक साहू, भोले साहू, रामकुमार साहू, मोती साहू, हेमलाल साहू, संकल्प सेवा संस्थान संचालिका सुनीता सविता साहू, कल्पना निषाद, ललित साहू,कीर्ति साहू, इंद्राणी, टीकेश्वरी, खिलेश्वरी, लक्ष्मी, प्रमिला, तमन्ना, निशा, रेखा,पुजा,आलता, संतोषी, सुषमा, रूपा,पूनम, कामिनी,चांदनी, लता ध्रव, समस्त बच्चों के साथ संकल्प सेवा संस्थान की संचालिका सुनीता साहू सारिका,निधि पठारी,ओमिन साहू उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 15 अक्टूबर। आदिवासियों को दिए जाने वाले आरक्षण में कटौती से आक्रोशित आदिवासी समाज तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जनआक्रोश रैली निकाल कलेक्टोरेट का घेराव कर राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
शुक्रवार को अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के बैनर तले जिले के हजारों महिला-पुरुष अपनी पारंपरिक वेशभूषा में जिला मुख्यालय स्थित आदिवासी विकास परिषद भवन गरियाबंद में एकत्रित हो दोपहर बाद परिषद से विशाल रैली निकाली। रैली जगह-जगह धरना प्रदर्शन करते हुए तिरंगा चौक पहुंची, जहां आदिवासी प्रतिनिधि चौक पर ही कुछ देर के लिए सडक़ पर ही लेट गए। पुलिस की समझाईश के बाद आक्रोश रैली कलेक्टोरेट पहुंची, जहां शासन-प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी करते रहे। पुलिस प्रशासन द्वारा कलेक्टोरेट के मुख्य गेट को बेरीकेट को तोडऩे के प्रयास में जमकर धक्का-मुक्की हुई।
इस बीच कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने की मांग को लेकर मुख्य सडक़ मार्ग को जाम कर धरने पर बैठ गए। आदिवासी जन प्रतिनिधियों ने कहा कि अधिसूचित क्षेत्र में आदिवासियों की जनसंख्या 70 से 100 फीसदी है, उसी अनुपात में समाज आर्थिक समाजिक शैक्षणिक एवं राजनैतिक रूप से पिछड़े हैं। अगर जनसंख्या के अनुपात में आदिवासी की 32 फीसदी आरक्षण नहीं दी जाती है तो आदिवासियों की हालत और बदतर हो जाएगी। पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र में पेशा एक्ट ग्राम सभा का पूर्णत: पालन नहीं होने से आदिवासी समाज अपने संवैधानिक अधिकार से वंचित हो रहा है। आदिवासियों की रूढ़ीजन्य परंपरागत बोली भाषा, देव देवालय पर दूसरी संस्कृति का प्रभाव लगातार बढ़ रही है। जिसके चलते नारी मूल संस्कृति खतरे में पड़ गए है। हाईकोर्ट छत्तीसगढ़ के द्वारा आदिवासियों के 32 फीसदी आरक्षण में कटौती करते हुय 20 फीसदी कर दिया गया है एवं पांचवी अनुसूची पेसा एक्ट पूर्णतया पालन किया जाय, ग्राम सभा के फैसले का उल्लंघन न हो।
वहीं अपनी मांग को दोहराते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में शीघ्र अध्यादेश बुलाकर जनसंख्या के अनुपात में दिए गए 32 प्रतिशत आरक्षण को यथावत रखा जाए। आराध्य एवं ग्राम देवी मां जतमई पर प्रशासन व गैर संगठन के द्वारा कब्जा किया जा रहा है।
लगभग आधे घंटे के बीच में आदिवासियों की मांग पत्र लेने कलेक्टर पहुंच कर आदिवासी जनप्रतिनिधियों द्वारा राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान प्रमुख रूप से महेंद्र नेताम, उमेंदी कोरर्म, गोवर्धन सिंह मंझी लोकेश्वरी नेताम, विष्णु नेताम, यशवंत सोरी, मनीष ध्रुव, पुरुषोत्म ध्रुव, सुरेखा, हरीश चंद्र सोरी, विजेंद्र कुमार ध्रुव, आदि महिला पुरुष मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 14 अक्टूबर। जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर , एक दिवसीय धरना प्रदर्शन रैली निकाल मुख्यमंत्री , खाद्य मंत्री , सहकारिता मंत्री के नाम कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
गुरुवार को जिला सहकारी कर्मचारी संघ के आव्हान पर लगभग 150 सहकारिता कर्मचारियों ने स्थानीय गांधी मैदान पहुंच अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर पांचों विकास खंड से आए कर्मचारियों ने अपनी अपनी समस्याओं को रखते हुए अपनी चार सूत्रीय मांगो जिसमें शासन की धान खरीदी नीति अनुसार धान उठाव नियम का पालन विपणन संघ द्वारा नहीं किया जाता है ,उपार्जन प्रभारीयों से सुखत की भरपाई न कराया जावें ।
वर्ष 2007-08 के बाद प्रांसगिंग व्यय एवं सुरक्षा भण्डारण व्यय में वृद्धी नहीं किया गया है, मंहगाई को ध्यान में रखते हुए प्रांसगिग व्यय एव सुरक्षा व्यय 30 रूपये प्रति क्विंटल दिया जावें एवं धान पर कमीशन 50 रूपये प्रति क्विंटल करने , नवीन समितियों में पुनर्गठन के पश्चात् रिक्त पदों की भर्ती पर रोक लगाते हुए योग्यता एवं वरिष्ठता के आधार पर कर्मचारियों को पदोन्नत कर रिक्त पदों पर भर्ती एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के रिक्त पदों पर समिति के कर्मचारी को योग्यता अनुसार नियुक्त हो।
इसके अलावा चौथी मांग जिसमें प्रबंधकीय अनुदान प्रदान करने बाबत् वर्तमान में कार्यरत कर्मचारी को मात्र वेतन 5000 से 15000 तक भुगतान किया जा रहा है जो मंहगाई को देखते हुए बहुत कम है समितियों में फण्ड नहीं होने के कारण कर्मचारी को विगत 12 महिना से 16 महिना तक वेतन नहीं दिया जा रहा है।
उक्त चार सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में अपनी आवाज बुलंद करते हुए दोपहर बाद गांधी मैदान से रैली निकाल गौरव पथ होते हुए तिरंगा चौक पहुंच मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपा।
सहकारिता समिति संघ के जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव सहित भानु प्रताप साहू सुरेंद्र कुमार सिन्हा ,सूरज मंझी, अमृत लाल साहू, दिनेश कुमार चंद्राकर , गणेश ठाकुर ,राम कारन त्रिवेदी, राजेश कश्यप , रुद्र ठाकुर, अशोक दीवान , कंचन झा , खिलेश्वर यादव, मुकेश चक्रधारी, देवेंद्र यादव, खेलावन साहू, गजेंद्र चक्रधारी , मानसिंह सिन्हा, रमेश ध्रुव, मनोज साहू ,अश्वनी साहू, एवं सहकारिता समिति संघ के सभी कर्मचारी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 14 अक्टूबर। थाना गोबरा नवापारा पुलिस ने अलग-अलग दो मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी मोहित चौहान,कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम से अपने घर वापस जा रहा था कि आरोपी आलोक सहानी प्रार्थी से घर के पास मां बहन की गंदी गंदी गाली-गलौज कर वाद विवाद कर अपने पास रखें चाकू को लहराते हुए जान से मारने की धमकी प्रार्थी को दिया मारपीट करने से प्रार्थी के दाहिने कोहनी में चोट लगने पर प्रार्थी द्वारा थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आज प्रात: मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी आलोक साहनी करीबन डेढ़ माह बाद अपने घर आया है पता चलने पर थाना से टीम रवाना किया गया है उसके घर पर आरोपी आलोक साहनी को घेराबंदी कर पकड़े जिसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया जिससे पूछताछ करने पर अपराध कबूल किया जिस पर गिरफ्तार कर न्यायालय रायपुर रिमांड पर भेजा गया है।
प्रार्थी पितांबर साहू ग्राम छांटा का 5 अक्टूबर को अपने दोस्तों के साथ दशहरा देखने नवापारा आया था जो दशहरा देखकर वापस अपने ग्राम छांटा जा रहा था कि छांटा रोड जाने वाले रास्ता में रास्ता रोककर बेवजह मारपीट किए और उसी दिन से दोनों आरोपी फरार थे कि आज पता तलाश के दौरान दोनों आरोपी, श्याम कुमार साहू 24 वर्ष निवासी शीतला पारा, किशोर देवांगन उम्र 28 वर्ष निवासी शंकर नगर। अपने घर में मिले जिन्हें धारा 151 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय भेजा गया है।
नवापारा राजिम, 14 अक्टूबर। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के निर्देश पर प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था,जघन्य अपराध, दिनदहाड़े चाकू बाजी कर हत्या के विरोध में भाजयुमो ने सीएम का पुतला फूंका। भाजयुमो का कहना है कि आज वर्तमान कांग्रेस सरकार के द्वारा अपने चुनावी घोषणा में किए गए घोषणाओं को ना निभाते हुए छत्तीसगढ़ की जनता की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। इन सभी विषयों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा, नवापारा मंडल के द्वारा वर्तमान भूपेश सरकार का पुतला दहन किया गया।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ,जिला मंत्री परदेसी साहू, भाजयुमो प्रदेश आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन ,वरिष्ठ पार्षद प्रसन्न शर्मा, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, बॉबी चावला ,महामंत्री नवल साहू ,रूपेंद्र चंद्राकर, रेशम हुंदल,धीरज साहू,मुकुंद मेश्राम, मनीष देवांगन, हितेश मंडई, संजय साहू ,कैलाश तिवारी ,सौरभ जैन,रजत राजपूत ,प्रीतेश साहू ,वीरेंद्र साहू , राजू रजक, महिला मोर्चा अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवांगन नीता युगल धीवर, प्रभा बाँसवार आदि उपस्थित थे।
मैनपुर, 14 अक्टूबर। पति की आयु स्वास्थ्य व सौभाग्य की कामना करते हुए सुहागिनों ने करवा चौथ का व्रत रखा ।सूर्योदय से लेकर चांद के दीदार होने तक अपने पति की दीर्घायु के लिए उन्हें मन में संजोए कठोर निर्जला व्रत का पालन किया । फिर चंद्र देव के दर्शन करा अखंड सौभाग्य का वरदान मांगा। कार्तिक मास कृष्ण पक्ष चतुर्थी करवा चौथ को महिला दिन भर अन जल का त्याग कर आस्था के सहारे कठिन व्रत रखा ।
इस अवसर पर कलश में रखे जल की करवा माता के रूप में पूजा की। देर रात चांद देखने के बाद छलनी में अपने पति की झलक देखकर उनके हाथों से पानी पीकर व्रती महिलाओं ने अपना व्रत तोड़ा। इससे पूर्व महिलाओं ने सूर्योदय से पहले उठकर भगवान शिव पार्वती कार्तिकेय पूजा की। सूर्योदय से आरंभ होकर चंद्रोदय तक चलने वाले इस व्रत के दौरान कुछ नियमों का पालन किया। शाम के समय घर की सभी व्रती महिलाएं पूजा थाली के साथ एकत्रित होकर करवा चौथ व्रत की कथा सुनने के पश्चात विधान के अनुसार छलनी से चांद को देखने के पश्चात पति के चेहरे को देखकर अर्ग दिया । पतियों द्वारा अपने वृत्ती पत्नियों को पानी पिला कर अन का पहला ग्रास खिलाने के बाद उनका व्रत तोड़ा। दिन भर का निर्जला व्रत चंद्र दर्शन और अर्ध के साथ ही पूर्ण हुआ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 12 अक्टूबर। जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ अपनी 4 सूत्रीय मांगो को लेकर 13 अक्टूबर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन रैली निकाल जिले के लगभग 200 सहकारी समिति कर्मचारियों की उपस्थिति में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे ।
जिला सहकारी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले के लगभग 200 सहकारी समिति कर्मचारी संघ के आव्हान पर 13 अक्टूबर को स्थानीय गांधी मैदान में अपनी लम्बित 4 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रेली निकल कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।
जिला सहकारी संघ गरियाबंद के निम्न मांगे है:
1. शासन की धान खरीदी नीति अनुसार धान उठाव नियम का पालन विपणन संघ द्वारा नहीं किया जाता है अत: सुखत का संपूर्ण जवाबदारी विपणन संघ पर अधिरोपित किया जाये उपार्जन प्रभारीयों से सुखत की भरपाई न कराया जावें ।
2. वर्ष 2007-08 के बाद प्रांसगिंग व्यय एवं सुरक्षा भण्डारण व्यय में वृद्धी नहीं किया गया है, मंहगाई को ध्यान में रखते हुए प्रांसगिग व्यय एव सुरक्षा व्यय 30 रूपये प्रति क्विंटल दिया जावें एवं धान पर कमीशन 50 रूपये प्रति क्विंटल दिया जावें ।
3. नवीन समितियों में पुनर्गठन के पश्चात् रिक्त पदों की भर्ती पर रोक लगाते हुए योग्यता एवं वरिष्ठता के आधार पर कर्मचारियों को पदोन्नत कर रिक्त पदों पर भर्ती किया जाये एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के रिक्त पदों पर समिति के कर्मचारी को योग्यता अनुसार नियुक्त किया जाये।
4. प्रबंधकीय अनुदान प्रदान करने बाबत् वर्तमान में कार्यरत् कर्मचारी - को मात्र वेतन 5000 से 15000 तक भुगतान किया जा रहा है जो मंहगाई को देखते हुए बहुत कम है समितियों में फण्ड नहीं होने के कारण कर्मचारी को विगत 12 महिना से 16 महिना तक वेतन नहीं दिया जा रहा है ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 12 अक्टूबर। साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा कार्यालय परिसर में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से उपचार कार्य करने वाले ओमप्रकाश साहू छुरा का शॉल श्रीफल देकर सम्मान किया गया,
विदित हो कि ओमप्रकाश समाज सेवा के साथ-साथ राजिम क्षेत्र, सिरकट्टीआश्रम, नवापारा, बावाकूपी धाम एवं विभिन्न स्थानों पर अलग अलग दिनों में शिविर कर आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से लोगों का अनुभव के आधर से उपचार करते हैं। ओमप्रकाश साहू कई पीडि़तों का निशुल्क भी उपचार करते हैं श्री साहू स्वयं के साधन से पीडि़तों के आवास तक पहुंच कर उपचार कार्य सेवा भाव से करते हैं, राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने कहा कि यह मानव सेवा कार्य सराहनीय एवं प्रशंसनीय है साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा समय-समय पर ऐसे सेवा कार्य करने वाले समाज के लोगों का सम्मान किया जाता है उसी कड़ी में आजओम प्रकाश साहू का सम्मान किया गया इस अवसर पर समिति के संरक्षक डॉ रामकुमार साहू, डॉ महेंद्र साहू,अध्यक्ष लाला साहू,समिति के सदस्यगण लोकनाथ साहू,डॉ लीलाराम साहू, चरण साहू,कृषि साहू,दानीराम साहू, श्रीमती नेमा साहू,कु श्वेता साहू,कु छोटी साहू,सोमकुमार साहू, अवधेश कुमार साहू,मास्टर आनंद साहू सहित समाज के अन्य लोग शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम। राष्ट्रीय सेवा योजना, सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत नव प्रवेशी स्वयंसेवकों का स्वागत एवं परिचय सम्मेलन कराया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वयंसेवक ठाकुर राम ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से अपना व्यक्तित्व विकास कर सकते हैं। इसके अंतर्गत खेल-कूद, बौद्धिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक विधाएं समाविष्ट रहता है। हम इनका भरपूर लाभ उठा कर अपना व्यक्तित्व निखार सकते हैं। कार्यक्रम में डॉ. आर. के. रजक (कार्यक्रम अधिकारी) ने नव प्रवेशी स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के नियमों व क्रियाकलापों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि यदि स्वयंसेवक चाहें तो एक इकाई से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के अनेक पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं। आप सभी की उम्र लगभग 18 वर्ष हो चुकी है, आपके अंदर असीम संभावनाएं छिपी है। जरूरत है अपने अंदर की प्रतिभा को सामने लाने की। शासन की यह योजना, हमें एक खुला मंच प्रदान करती है। वहीं कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वयंसेवकों ने नए स्वयंसेवकों का गुलाल लगाकर उनका स्वागत किया। वरिष्ठ स्वयंसेवक विकास साहू ने सभी नव स्वयंसेवको को स्वच्छता पखवाड़ा का संदेश देते हुए हाथ धुलाई की प्रक्रिया को प्रायोगिक कर बताया कि भोजन के पूर्व हम अपने हाथों को कितने तरीके से स्वच्छ कर सकते हैं, तत्पश्चात स्वादिष्ट भोजन ग्रहण करें। इस दौरान युवाओं ने अपना परिचय, शायरी, गीत, कविता एवं नृत्य के माध्यम से दिया। कार्यक्रम का संचालन तारिणी साहू, मितेश साहू, सुधांशु साहू ने संयुक्त रुप से किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्वयं सेवक उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 10 अक्टूबर। रायपुर शहर जिला साहू संघ के त्रिवर्षीय आम चुनाव कर्माधाम, कृष्णा नगर, संतोषी नगर, रायपुर में संपन्न हुआ। इस चुनाव में कुल 34 मतदाता थे जिसमें 33 लोगों ने मतदान किया, एक मतदाता अनुपस्थित रहे। चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए केशव साहू, उपाध्यक्ष पुरुष रामबगस साहू, उपाध्यक्ष महिला श्रीमती किरण साहू निर्वाचित घोषित किये गए। चुनाव अधिकारी आनंद राम साहू, सहायक चुनाव अधिकारी अधिवक्ता गण रमेश कुमार साहू, नंद कुमार साहू, नंदू साहू थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अश्वनी साहू ने दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 10 अक्टूबर। राजधानी रायपुर के चांवल उद्योग संघ की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे संघ के नए अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ। पूर्व में रहे अध्यक्ष ललित अग्रवाल के व्यक्ति गत कारणों से दिए गए इस्तीफे की वजह से शासन प्रशासन से नीतिगत पत्राचार करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। एक नवंबर से सरकार द्वारा धान खरीदी प्रारंभ करने की वजह से कस्टम मिलिंग का कार्य सुचारू रूप से संचालित हो इस उद्देश्य से संघ के संरक्षक गणों ने जिले के समस्त मिलर की बैठक बुला कर चुनाव की नौबत ना लाते हुवे मिलर्स की एक जुटता का परिचय दिखाते हुवे, रायपुर राइस मिल एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष शेख नूरुद्दीन को रायपुर जिले के राइस मिल एसोसिएशन का आगामी दो वर्षो के लिए अध्यक्ष की जवाबदारी सौंपी गई।
नवनियुक्त अध्यक्ष नूरुद्दीन ने अपने उद्बोधन में नवापारा के विजय गोयल को एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष की घोषणा की। साथ ही सभी सदस्यों का आभार जताते हुए जल्द ही कार्यकारिणी का गठन करने की बात कही। वहीं श्री गोयल के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर सभा में बैठे सभी सदस्यों ने स्वागत किया। श्री गोयल गोबरा नवापारा नगर पालिका में दो बार पार्षद और दो बार पालिका के अध्यक्ष पद में रहते हुए नवापारा राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष का पद संभाल चुके हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मिल मालिक उपस्थित थे। जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश चांवल उद्योग महासंघ के अध्यक्ष कैलाश रूंगटा, महामंत्री प्रमोद अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल, राजेश शर्मा, नवापारा एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरधारी अग्रवाल, मनमोहन अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, रेवा साधवानी, भगवान दास सुंदरानी, रवि अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, तिल्दा नेवरा एसोसिशन के अध्यक्ष राजू गांधी, राम पंजवानी, नीलम अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, अशोक वाधवानी, आरंग के अध्यक्ष टीनू अग्रवाल, श्रवण अग्रवाल, खरोरा के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अमित शर्मा, राजीव अग्रवाल, अभनपुर से विवेक छपरिया, मुरली अग्रवाल, अभिचाल अग्रवाल, रायपुर से तन्नू भाई, प्रमोद जैन, ललित अग्रवाल, राजू अग्रवाल आदि शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 10 अक्टूबर। यादव समाज के कार्यक्रम में शामिल होने मधुबन दौरे पर पहुंचे संसदीय सचिव खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव एवं राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त आशा देवी यादव का राजिम रेस्ट हाउस में यादव समाज के लोगों ने सौजन्य मुलाकात की।
इस दौरान नवापारा पालिका के एल्डरमैन एवं यादव समाज के प्रदेश सचिव रामा यादव ने सामाज के सामाजिक विकास एवं उत्थान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर राजू यादव, निर्माण यादव, मनोज यादव, भोला राम यादव, भगत यादव, बंटी यादव, बीसे यादव, शंकर यादव, भागवत यादव, कृष्णा यादव, बंशी यादव, मोहन यादव, किशन यादव, बालमुकुंद यादव, हरिराम यादव, दशरथ यादव, मोती यादव, बैसाखू यादव सहित समाज के वरिष्ठ गण मौजूद थे।
नवापारा राजिम, 10 अक्टूबर। भाजयुमो के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन के जन्मदिवस अवसर पर कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों द्वारा उनके निवास पहुंचकर शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
इस अवसर पर श्री देवांगन प्रात: त्रिवेणी संगम बीच स्थित श्री कुलेश्वर महादेव मंदिर, राजीव लोचन मंदिर, लोमस ऋषि आश्रम,परमेश्वरी मंदिर, काली माता मंदिर,आदि देवालय में पूजा अर्चना कर किसानों एवं क्षेत्र के लोगों के सुख समृद्धि की कामना की। किशोर देवांगन ने अपने जन्मदिन पर अभनपुर स्थित नेत्रहीन व दिव्यांग आश्रम में जाकर वहां पर बच्चों को फल,कॉपी,व चॉकलेट बांट कर उनके बीच अपना जन्मदिन मनाया । दिव्यांग बच्चे श्री देवांगन को अपने बीच पाकर काफी खुश हुए व जन्मदिवस गीत गाकर अपना बधाई प्रेषित किये। जिस पर किशोर देवांगन ने उन्हें अपना स्नेह देते हुए उन्हें उनसे समय-समय पर मिलने आने व यथासंभव सहयोग करने की वादा किया।
इस दौरान उनके साथ वीरेंद्र साहू, ईश्वरी देवांगन, प्रीतेश साहू ,रजत राजपूत ,भूषण सोना सहित बड़ी संख्या में शुभचिंतक उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 10 अक्टूबर। आज सुबह मैनपुर थाने के बैरक में सिपाही ने खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या का कारण अज्ञात है।
मैनपुर थाने में पदस्थ आरक्षक दिनेश कोसले ने ख़ुद को सोमवार सुबह पांच से छ: बजे के बीच ड्यूटी रिवाल्वर से गोली मार ली है। उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। मैनपुर पुलिस विभाग ने इस घटना की पुष्टि की है, वहीं खुद को गोली मारने का कारण जाँच होने के बाद ही स्पष्ट होने की बात कही गई है।
एडिशनल एसपी चंद्रेश सिंह ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि किस कारण से खुद को गोली मारी, पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 9 अक्टूबर। पैगंबर हजऱत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का जन्मदिन मैनपुर में मुस्लिम जमात के द्वारा परम्परागत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जश्न ए ईदमिलादुन्नबी पर नगर में आकर्षक साज-सज्जा की गई। ईद मिलादुन्नबी पर्व पर मस्जिदों में नमाज अदा करने मुस्लिम धर्मावलंबी बड़ी संख्या में मस्जिद पहुंचे। मस्जिद, में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर खासी चहलपहल देखने को मिली। सबसे ज्यादा उत्साह बच्चों में नजऱ आया।
आकर्षक परिधानों में बच्चे ईद मिलादुन्नबी की ख़ुशी मनाते नजर आये।
गरियाबंद, 9 अक्टूबर। जिले के ग्राम पाण्डुका स्थित नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन करने के लिए भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने ज्ञापन में पत्र के माध्यम से कहा कि नवोदय विद्यालय पाण्डुका में हायर सेकंडरी के छात्रों को शिक्षकों तथा भवन की कमी बताकर बस्तर सम्भाग के नारायणपुर जिले में स्थित नवोदय विद्यालय भेज दिया गया है , लेकिन नारायणपुर जिले में भी स्वयं के भवन का अभाव है, इन परिस्थितियों में पालकों व छात्रों में गहरी नाराजगी व्याप्त हैं । वहीं कक्षा छठवीं में 80 सीटों पर प्रवेश दिया जाना था , किन्तु मात्र 40 सीटों पर ही प्रवेश दिया गया है। उक्त समस्याओं को लेकर नवोदय विद्यालय परिसर के बाहर धान उपार्जन केंद्र परिसर पाण्डुका में छात्र-छात्रओ अभिभावकों के साथ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा एवं राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इसके अलावा फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम कसेरुडीह के 36 किसानों को विपणन वर्ष 2021-22 में विक्रय किए गए धान के अंतर की राशि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत अभी तक नहीं मिला है व ग्राम चरौदा एवं बोंडकी के 60 किसानों के रबी फसल में लगाये गए चने की फसल ओलावृष्टि से नुकसान हुआ था उसके फसल क्षतिपूर्ति राशि भी नहीं मिली है, इनका निराकरण कर लंबित राशि भी किसानों को तत्काल प्रदाय की मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के लिए अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 9 अक्टूबर । शनिवार को जिले के भाजयुमो नेता अजय रोहरा ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से सौजन्य मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा। इस दौरान संक्षिप्त चर्चा में जिले के प्रमुख समस्याओं और आम जनता की परेशानियों से उन्हें अवगत कराया।
ज्ञात हो कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह कुछ दिनों पूर्व अस्वस्थ थे, दो दिन पहले ही दिल्ली से उपचार के बाद लौटे है। चर्चा के बाद भाजयुमो नेता रोहरा ने उनसे गरियाबंद जिलें आगमन का आग्रह भी किया।
ई सेवाओं हेतु विभाग की प्रशंसा की गयी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 9 अक्टूबर। कार्यालय ई गवर्नन्स जांजगीर चाम्पा के आधार ऑपरेटर श्री दिलीप साहू तहसील नवागढ़ को रजिस्ट्रार इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी, गवर्न्मेंट ऑफ़ छत्तीसगढ़ के अंतर्गत पूरे छत्तीसगढ़ में उत्कृष्ट कार्य हेतु क्षेत्रीय कार्यालय ढ्ढष्ठ्रढ्ढ हैदराबाद द्वारा मुख्य सचिव अमिताभ जैन सर के हाथों 07 अक्टूबर को आधार एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया और ई सेवाओं हेतु विभाग की प्रशंसा की गयी।
ई जिला प्रबंधक श्री सुनील कुमार साहू ने बताया कि जिला जांजगीर चाम्पा कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा सर के निर्देश में ई-गवर्नन्स जांजगीर चिप्स विभाग द्वारा जिले में ई-गवर्नन्स सेवाओं को सरल व सुगम बनाने हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है,जिससे यह सफलता पायी गयी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 8 अक्टूबर । जिले में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के पहले स्तर की प्रतियोगिताएं 6 अक्टूबर से शुरू हो गई है। जिले के कई गांवों में राज्य के परम्परागत खेलों का प्रतियोगिता उत्साह के साथ आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर प्रभात मलिक ने खेल अधिकारी, सभी सीईओ जनपद, सीएमओ नगरीय निकायों तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के सफल आयोजन के संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने जारी गाइडलाइंस के अनुसार आयोजन के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने एवं उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा खेल भावना का विकास करने के उद्देश्य से छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक 2022-23 का आयोजन किया जा रहा है। 6 स्तर पर इन खेलों का आयोजन होगा। शुरुआत पंचायतों और नगरीय निकायों में राजीव गांधी युवा मितान क्लब स्तर से होगी। आयोजन के सफल क्रियान्वयन हेतु ग्राम स्तर, जोन स्तर, ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर पर समितियों का गठन कर निर्देश दिए हैं।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोक्तिमा यादव ने बताया कि छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में 6 स्तर निर्धारित किए गए हैं। पहले राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर स्पर्धा होगी। जिसके पश्चात जोन स्तर पर प्रतियोगिता होगी, जिसमें 8 क्लब को मिलाकर एक जोन बनाया गया है। इसके बाद खिलाड़ी विकासखंड स्तर पर होने वाली प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेंगे। जिसके पश्चात जिला, संभाग और अंतिम में राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। प्रतियोगिता ग्रामीण और नगरीय निकाय दोनों में आयोजित की जाएगी।
14 खेलों में जोर आजमाएंगे खिलाड़ी
छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में गिल्ली-डंडा, लंगड़ी दौड़, पि_ूल, संखली, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बांटी (कंचा), गेड़ी दौड़, फुगड़ी, भौंरा, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, बिल्लस स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 3 वर्गो में आयोजित की जाएगी। छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में आयु वर्ग के तीन भागों में बांटा गया है। जिसमें पहला 18 वर्ष की आयु तक, दूसरा 18 से 40 वर्ष की आयु तक वहीं तीसरा 40 वर्ष से अधिक आयु तक इस प्रतियोगिता में महिला और पुरुष दोनों वर्ग के प्रतिभागी होंगे।
छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक की समय-सारणी
छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में सबसे पहले राजीव युवा मितान क्लब स्तर के आयोजन 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2022 तक होंगे। वही जोन स्तर का आयोजन 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक, विकासखंड स्तर पर 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक आयोजित किए जाएंगे। जिला स्तर पर 17 नवंबर से 26 नवंबर तक और संभागीय स्तर पर आयोजन 5 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच होगा। वही राज्य स्तर पर छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का अंतिम चरण 28 दिसंबर 2022 से 6 जनवरी 2023 तक आयोजित होगा। इस स्तरों के अनुसार इन खेल प्रतियोगिता के आयोजन किया जाएगा।
6 अक्टूबर से छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों का आगाज
जिले के कई ग्राम पंचायतों में गुरूवार 6 अक्टूबर से इन खेलों का आगाज हो गया है। ग्राम पंचायत पतोरादादर में पि_ूल और 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। वहीं ग्राम पंचायत घटौद में राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान में 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। फुगड़ी जैसे पारम्परिक खेलों का भी आयोजन किया गया, जिसमें उत्साह के साथ भाग लिए। शासन द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार ग्राम पंचायत स्तर पर 11 अक्टूबर तक प्रतियोगिता होंगी। इन खेलों के आयोजन में राजीव गांधी युवा मितान क्लब की अग्रणी भूमिका रही।
नवापारा-राजिम, 8 अक्टूबर। नगर के हरिहर स्कूल मैदान में छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक का शुभारंभ किया गया। पारंपरिक खेलों जिसमें बच्चे, युवा, पुरूष-महिलाएं बढ़-चढक़र हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा जब से मुख्यमंत्री जी ने पदभार ग्रहण किया है, तब से छत्तीसगढ़ के लोगों ने जो सपने देखे थे पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं।
आज पूरे प्रदेश में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक की शुरुआत हो रही है जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों जिसमें कबड्डी, खो-खो, गिल्ली डंडा, पिटुल, संखली, लंगडी दौड़, रस्साकशी बांटी, भंवरा, गेड़ी दौड़, फुगड़ी, बिल्लस, लंबी कूद, दौड़ एकल एवं सामूहिक को शामिल किया गया है। कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, एल्डरमैन रामा यादव, मेघनाथ साहू, प्रसन्न शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा, प्राचार्य संध्या शर्मा, माखन निषाद, अर्जुन साहू, फागु देवांगन, यशवंत साहू, विजय तारक, टिकेश गिलहरे, अजय गाडा, देवांगन सर, धु्रव सर उपस्थित थे।