गरियाबंद

विधायक के जन्मदिवस पर बधाई देने तांता
06-Sep-2024 4:31 PM
विधायक के जन्मदिवस पर बधाई देने तांता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 6 सितंबर। शिक्षक दिवस के अवसर पर अग्रवाल भवन चंडी मोड़ अभनपुर में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। वहीं क्षेत्रीय विधायक इंद्र कुमार साहू का जन्म दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। विधायक साहू सर्व प्रथम अपने गृह ग्राम बेंद्री में शीतला माता मंदिर पहुंचकर सह परिवार पूजा-अर्चना कर देश,प्रदेश एवं क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर साहू समाज,सतनाम समाज एवं विभिन्न समाज के लोगों ने विधायक साहू को लड्डू से तौलकर सम्मान किया। वहीं विधायक साहू क्षेत्र से पहुंचे शिक्षकों का सम्मान साल फल एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर अभनपुर विधानसभा के सैकड़ो शिक्षक गण कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी सहभागिता निभाई, विधायक साहू को बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, राजिम विधायक रोहित साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल, खेमराज कोसले, रघुनंदन साहू, संगीता शर्मा, परदेसी राम साहू युधिष्ठिर चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य रानी-केजु राम पटेल, गोबरा नवापारा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय गोयल, मुकेश ढीढी, विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडल अध्यक्ष, नवापारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, प्रशन्न शर्मा, अनिल जगवानी, परदेशी साहू, टीआर वर्मा पोड़, भाजयुमो अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, बॉबी चावला, भूपेंद्र सोनी, मनीष देवांगन, नवल साहू, मुकुंद मेश्राम, संजय साहू, सिंटू जैन, अनुज राजपूत, राजू रजक, सचिन सचदेव, अंकित मेघवानी, राइसमिल एसोसिएशन से गिरधारी अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, सुलभ अग्रवाल, जैन समाज से शेखर बाफना, बबलू जैन, किशोर सिंघई, रूपेंद्र चंद्राकर, उमा कंसारी, प्रभा बांसवार, साहू समाज नवापारा अध्यक्ष रमेश साहू, पार्षद मायाराम साहू, रवि साहू, दयालु गाड़ा, धीरज साहू, संजीव टिंकू सोनी, फेकनू साहू, सतनामी समाज सतनाम संदेश यात्रा समिति के जितेंद्र बंजारे, राजू बारले, मुकेश, बसंत कोसरे, धर्मदास, सुरेश भट्ट सहित बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अंत में विधायक इंद्र कुमार साहू ने सभी शिक्षकों एवं क्षेत्र के नागरिकों का हृदय से आभार व्यक्त किया, जिन्होंने मेरे जन्म दिवस को यादगार बनाया तथा कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा।


अन्य पोस्ट