छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
नवापारा-राजिम, 1 जनवरी। छत्तीसगढ़ रेडियो श्रोता संघ के तत्वावधान में रविवार को श्रोताओं एवं ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात की 108 वी कड़ी का प्रसारण पाटन ब्लॉक के ग्राम मगरघटा में सामूहिक रूप से श्रवण किया गया। श्रोता संघ के संयोजक अशोक बजाज ने उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम श्री मोदी इस कार्यक्रम के माध्यम से जीवन की गहराइयों पर प्रकाश डालते हैं. आज उन्होनें मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जो जागरूकता संदेश दिया उसका आम लोगों में गहरा असर पड़ेगा। श्री बजाज ने कहा कि राजधानी में गत दिनों एक परिवार के सदस्यों द्वारा सामूहिक आत्महत्या इसी मानसिक बीमारी का परिणाम है। इस अवसर पर मुख्य रूप से अशोक बजाज के अलावा वरिष्ठ उदघोषक श्याम वर्मा, अध्यक्ष परस राम साहू, डोमन सिंह ठाकुर, मुकेश शर्मा, दिनेश वर्मा, गोविंद प्रसाद चंद्राकार, रवि लाल सूर्यवंशी, प्रताप पांडे एवं केशव चंद्राकार सहित कई ग्रामीण जन उपस्थित थे।
नवापारा-राजिम, 1 जनवरी। बिजली विभाग के लाइन मैन सेवाराम साहू के सेवा निवृत्त होने पर उन्हें विदाई दी गई। सेवा राम साहू 1988 में नवापारा शहर में स्थानांतरित होकर आए थे। तब से सेवा दे रहे थे। 2014 में उन्हें विद्युत कंपनी द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया जा चुका है। उनकी गोपनीय चरित्रावली हमेशा ए ग्रेड रही है जो कि सब के लिए प्रेरणा व उनसे कार्य करने की प्रकृति को सीखने की प्रेरणा देती है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्युत कंपनी नवापारा के कार्यपालन यंत्री शिव कुमार गुप्ता, सहायक यंत्री शिवेंद्र साहू, कनिष्ठ यंत्री महादेव देवांगन, कनिष्ठ यंत्री जॉनसन बंजारे, गजेन्द्र साहू, सतीश सोनी, विजेंद्र वर्मा, लोमेंद्र तिवारी, मनमोहन सिन्हा, मेघनाथ साहू सहित समस्त विद्युत कर्मी, संविदा कर्मी व ठेकाकर्मी उपस्थित रहे। मंच का संचालन विभाग के गजेंद्र कुमार साहू ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 1 जनवरी। शहर से लगे हुए गांव चौबेबांधा निवासी युवा साहित्यकार संतोष कुमार सोनकर मंडल को फिंगेश्वर के ग्राम खुटेरी में हैप्पी नवयुवक क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में स्वर्गीय सनत कुमार नगारची की स्मृति में शिक्षक वेद प्रकाश नगारची खुटेरी द्वारा कलम दूत सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष राहुल सेन, भाजपा युवा नेता मनीष हरित ने उन्हें पुरस्कार दिया। सम्मान में स्मृति चिन्ह, शॉल, श्रीफल दिया गया। सबसे पहले इनका फूल माला से स्वागत किया गया।
इस मौके पर सोनकर ने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी तथा उपविजेता रही टीम को खूब मेहनत कर भविष्य में विजेता का खिताब हासिल करने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
सोनकर 23 साल से लगातार साहित्य पर कलम चला रहे हैं। इन्होंने कविता, कहानी, आलेख पर ज्यादा रचनाएं लिखी हैं।
इनकी रचनाएं देशभर की पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो रही हैं। व्यंगम साहित्य परिषद के अध्यक्ष हास्य कवि काशीपुरी कुंदन,जिला रत्नांचल साहित्य परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र सुकुमार साहिर, प्रयाग साहित्य समिति के अध्यक्ष टीकमचंद सेन, हिंदी साहित्य परिषद के अध्यक्ष डॉ. मुन्नालाल देवदास व अन्य लोगों ने शुभकामनाएं व बधाई दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 1 जनवरी। ग्राम कोचवाय में राष्ट्रीय जागरण के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे पांच दिवसीय 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का रविवार को कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर यज्ञ स्थल से शीतला मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें 3000 महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर कलश यात्रा में शामिल हुईं। कलश यात्रा कोचवाय के प्रत्येक गली, मोहल्ले से होते हुए शीतला तालाब पहुंची। यहां से जल भरकर यज्ञ स्थल पर विराजित कर यज्ञ का शानदार शुभारंभ किया गया।
इस दौरान शांतिकुंज हरिद्वार से आए ऋषिपुत्रों ने भजन के साथ गुरुदेव के संदेश को सुनाया। आज सोमवार को नवनिर्मित मंदिर में वेदमाता गायत्री मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा किया जाएगा। इसके बाद देवपूजन के बाद 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का विधिवत शुभारंभ होगा। साथ ही प्रज्ञा पुराण का व्याख्यान भी होगा। गरियाबंद। ग्राम कोचवाय में 24 कुण्डीय महायज्ञ के पहले निकाली गई शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु। महायज्ञ के लिए शांतिकुंज हरिद्वार से ऋषि पुत्र पहुंचे हैं। रविवार को उनका आगमन के साथ ही गायत्री परिवार जिला गरियाबंद के समन्वयक टीकम राम साहू एवं संगठन प्रमुख रोमन चन्द्राकर के नेतृत्व में आत्मीय स्वागत हुआ। जिसके बाद ऋषिपुत्रों ने भजन प्रवचन से भक्तिमय माहौल बना दिया।
इधर, आयोजनकर्ता समिति सदस्य धर्मेंद्र साहू और तरुण यादव ने बताया कि सोमवार को नवनिर्मित गायत्री मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होगी। मां गायत्री की प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव में कोचवाय, नहरगांव, कोकड़ी, सोहागपुर, खरहरी, हरदी, परसूली, कसेरू, मैनपुर सहित आस-पास से हजार की संख्या में लोग शामिल होंगे। सभी के लिए भोजन भण्डारा की व्यवस्था भी किया गया है। उन्होंने गरियाबंद के सभी नागरिकों व धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों से इस महायज्ञ में शामिल होकर ईश्वर भक्ति का लाभ उठाने की अपील की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 1 जनवरी। समीपस्थ ग्राम हसदा में सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन किया हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनमोहन अग्रवाल, अध्यक्षता शाशिप्रकाश साहू, विशेष अतिथि विनोद छल्लानी, डॉ. शोभा गावरी प्राचार्य, होरीलाल साहू, डॉ. आर के रजक, डॉ. श्यामा शांडिल्य के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
मनमोहन अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक समाज में सेवा की एक मिशाल हैं, जो शिविर के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हैं। हमेशा दूसरों को जीने की कला सिखाते हैं इनके अंदर अनेक उम्मीदे टिकी हैं। हमें इन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए। संरपच शशिप्रकाश साहू ने कहा कि मेरे इस ग्राम के लिए सौभाग्य की बात है कि अनेक विभागों को जोडक़र मेरे युवा ग्रामवासियों को अनेक रोजगार उन्मुखी कार्यों को करने के लिए प्रेरित किए तथा नशा मुक्त के लिए समाज की महत्व को जन-जन तक पहुंचाया। वरिष्ठ स्वयंसेवक विकास साहू द्वारा शिविर समीक्षा प्रतिवेदन का पठन किया गया व ग्राम संपर्क में पाई गईं समस्याओं से ग्राम प्रतिनिधि को अवगत कराया। इस समारोह को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में लोगों को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. आरके रजक को शिविर के सफल आयोजन के लिए ग्रामीणों ने सम्मानित किया। सर्वश्रेष्ठ शिविरार्थी मितेश साहू, क्षमा साहू, श्रेष्ठ कलाकार डिगेश साहू व देविका साहू, श्रेष्ठ परियोजना के लिए विनय गोस्वामी, डाली साहू, सांत्वना पुरस्कार 9 स्वयंसेवक तथा नवीन प्रोत्साहन 10-10 छात्र-छात्राओं को दिया गया। श्रेष्ठ समूह भगत सिंह और मदर टेरेसा व समस्त शिविरार्थियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 1 जनवरी। समीपस्थ ग्राम हसदा में सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन किया हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनमोहन अग्रवाल, अध्यक्षता शाशिप्रकाश साहू, विशेष अतिथि विनोद छल्लानी, डॉ. शोभा गावरी प्राचार्य, होरीलाल साहू, डॉ. आर के रजक, डॉ. श्यामा शांडिल्य के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
मनमोहन अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक समाज में सेवा की एक मिशाल हैं, जो शिविर के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हैं। हमेशा दूसरों को जीने की कला सिखाते हैं इनके अंदर अनेक उम्मीदे टिकी हैं। हमें इन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए। संरपच शशिप्रकाश साहू ने कहा कि मेरे इस ग्राम के लिए सौभाग्य की बात है कि अनेक विभागों को जोडक़र मेरे युवा ग्रामवासियों को अनेक रोजगार उन्मुखी कार्यों को करने के लिए प्रेरित किए तथा नशा मुक्त के लिए समाज की महत्व को जन-जन तक पहुंचाया। वरिष्ठ स्वयंसेवक विकास साहू द्वारा शिविर समीक्षा प्रतिवेदन का पठन किया गया व ग्राम संपर्क में पाई गईं समस्याओं से ग्राम प्रतिनिधि को अवगत कराया। इस समारोह को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में लोगों को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. आरके रजक को शिविर के सफल आयोजन के लिए ग्रामीणों ने सम्मानित किया। सर्वश्रेष्ठ शिविरार्थी मितेश साहू, क्षमा साहू, श्रेष्ठ कलाकार डिगेश साहू व देविका साहू, श्रेष्ठ परियोजना के लिए विनय गोस्वामी, डाली साहू, सांत्वना पुरस्कार 9 स्वयंसेवक तथा नवीन प्रोत्साहन 10-10 छात्र-छात्राओं को दिया गया। श्रेष्ठ समूह भगत सिंह और मदर टेरेसा व समस्त शिविरार्थियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
साहित्यिक संगोष्ठी में हुआ गहन मंथन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 1 जनवरी। साहू छात्रावास राजिमधाम में राजिम भक्तिन माता समिति के संयोजन में साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। संगोष्ठी में राजिम के अलावा रायपुर, महासमुन्द, गरियाबंद, कोरबा से विद्वतजन पहुंचे थे। राजमाता राजिम की जीवनी और महात्म्य पर करीब चार घंटे तक मैराथन मंथन हुआ। राजिम माता की जीवनी, जन्म कुंडली, जन्म से समाधि तक जीवन लीला पर विद्वानों ने प्रकाश डाला।
साहू समाज के वरिष्ठ चिंतक डॉ. सुखदेव साहू सरस सभापति थे। मुख्य वक्ता प्रो. घनाराम साहू थे। अतिथि वक्ताओं में पंडित घनश्याम साहू, आनंदराम पत्रकार, डॉ. महेंद्र साहू, लोकनाथ साहू, समिति के अध्यक्ष लालाराम साहू थे। साहित्यिक संगोष्ठी की शुरुआत राजमाता राजिम की पूजा-अर्चना और वंदना से हुई। साहू संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए कहा कि जिस तरह से दूर-दूर से विद्वानों का आगमन हुआ है यह संगोष्ठी निश्चय ही मील का पत्थर साबित होगी।
राजमाता राजिम की जीवनी को पाठ्य पुस्तक में शामिल करने और नई पीढ़ी को गौरवशाली इतिहास से परिचित कराने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में श्रवण कुमार साहू, लोकनाथ साहू, मोहन लाल मानिकपन, मकसूदन साहू, रोहित कुमार साहू, पवन कुमार गुरुपंच, भोलेराम साहू, डॉ. रमेश कुमार सोनसायटी आदि प्रमुख प्रतिभागी रहे। इसके अलावा भुनेश्वर साहू, बाला राम साहू, लाला राम साहू, डॉ. महेंद्र साहू, रामकुमार साहू व अन्य मौजूद थे। राजिम।
साहित्यिक संगोष्ठी में कई विषयों पर चर्चा की। वहीं साहित्यकारों का सम्मान भी हुआ। मुख्य वक्ता घनाराम साहू ने राजिम माता की जीवनी को शरारती तत्वों द्वारा तोड़ मरोड़ कर लिखे जाने पर विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने राजिम भक्तिन माता महात्म्य को पाठ्यपुस्तक में शामिल किए जाने के लिए आवश्यक तथ्यों की जानकारी दी। वर्ष 1825 से अब तक करीब 200 साल के इतिहास के अध्ययन पर आधारित विभिन्न पहलुओं को रेखांकित किया। उन्होंने श्री संगम राजिम की महत्ता पर प्रकाशित विभिन्न ग्रंथों के सार से अवगत कराया।
सभापति की आसंदी से डॉ. सुखदेव राम साहू सरस ने कहा कि उपलब्ध लिखित तथ्यों की कमी नहीं है। करीब दो सौ साल का राजिम का लिखित तथ्य उपलब्ध है। इन तथ्यों का ईमानदारी से दस्तावेजीकरण हो। गहन चिंतन करने की आवश्यकता है।
नवापारा-राजिम, 1 जनवरी। नगरपालिका परिषद गोबरा नवापारा में वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु निकाय द्वारा आरोपित सम्पत्तिकर, समेकितकर, जलकर एवं अन्य करों शुल्कों की वसूली हेतु शिविर का आयोजन पालिका क्षेत्रांतर्गत समस्त वार्डों में किया जा रहा है।
सीएमओ संतोष कुमार विश्वकर्मा ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि निकाय द्वारा आरोपित सम्पत्तिकर, समेकितकर, जलकर एवं अन्य करों/शुल्कों का भुगतान अनिवार्य रूप से अपने वार्ड के वसूली शिविर में सहायक राजस्व निरीक्षक (मोहर्रिर) या कार्यालय नगरपालिका परिषद के सदर काउंटर में जमा करें। नियत तिथि तक टैक्स जमा नहीं करने की स्थिति में अधिभार, पेनाल्टी, नल विच्छेदन की कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए आप उत्तरदायी होंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 1 जनवरी। केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ ट्रांसपोर्टर और ट्रक ड्राइवर संघ हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल का असर लोगों के दिनचर्या पर पड़ रहा है। ट्रक ड्राइवर के हड़ताल के चलते पेट्रोल और डीजल की किल्लत शुरू हो गई है। पेट्रोल पंपों में लोगों की भीड़ बढ़ गई है। इसके चलते कई जगहों पर स्टॉक खत्म हो गया है।
पेट्रोल पंपों में स्टॉक खत्म
नए साल के पहले ही कई पेट्रोल पंपों में स्टॉक खत्म हो गए हैं। रविवार दोपहर से ही नवापारा क्षेत्र के के विभिन्न पेट्रोल पंपों में डीजल और पेट्रोल लेने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। वहीं कई लोगों ने तो गैलन, डिब्बे व ड्रम में पेट्रोल भराकर चले गए।
जैसे ही लोगों को पता चला कि चालकों की हड़ताल है। वैसे ही वाहन चालकों की भीड़ पेट्रोल पंप में लग गई। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि पेट्रोल पम्प पर ही जाम की स्थिति लग गई। भारी भीड़ को देखते हुए पेट्रोल पम्प संचालक द्वारा पेट्रोल देने की लिमिट बना दी गई। शहर के दम्मानी पेट्रोल पंप में एक बाइक में 100 रूपए तक ही पेट्रोल दिया जा रहा है।
बसों के संचालन पर भी पड़ सकता है असर
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह से ही बस ड्रायवरों ने भी हड़ताल का समर्थन करते हुए हड़ताल पर चलते गए हैं, जिसके चलते रायपुर, राजिम, आरंग, गरियाबंद, महासमुंद जाने वाली बसों के पहिये थम गए हैं। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। फिलहाल अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 31 दिसंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पूर्व अध्यक्ष व विधायक मोतीलाल साहू से साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के सदस्यों ने मुलाकात कर भगवान श्री राजीव लोचन का पीडिय़ा प्रसाद, श्रीफल भेंट किए।
साथ ही श्री संगम राजिम धाम में विराजमान भगवान राजीव लोचन जी के दर्शन करने आमंत्रित किया। भेंट मुलाकात करने साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, महामंत्री रामकुमार साहू, संगठन मंत्री तरुण साहू आदि शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 31 दिसंबर। छ.ग. शासन में बृजमोहन अग्रवाल को स्कूल शिक्षा तथा उच्च शिक्षा संसदीय कार्य मंत्री बनाए जाने पर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी है।
संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष ओंकार सिंह ठाकुर महामंत्री यशवंत सिंह वर्मा रायपुर संभाग के अध्यक्ष रामनारायण मिश्रा सचिव ओमकार वर्मा ,रायपुर जिला के अध्यक्ष सुनील कुमार नायक धरसींवा ब्लॉक के अध्यक्ष अवध राम वर्मा आदि ने। बृजमोहन अग्रवाल को शिक्षा मंत्री बनने पर बधाई देते हुए कहा कि अब अग्रवाल जी शिक्षा हित शिक्षाथ्री हित तथा शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करेंगे। क्योंकि वह पहले भी शिक्षा मंत्री रह चुके हैं। शिक्षकों की समस्याओं को भली भांती जानते हैं। अब प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में उत्तरोत्तर प्रगति करेगा। संगठन के संभागीय अध्यक्ष रामनारायण मिश्रा ने कहा कि कई वर्षों से विभागीय रुके हुए कार्यों को गति मिलेगी। शिक्षकों की पदोन्नति क्रमोन्नति आदि समस्याएं अवश्य हल होगी ऐसा उम्मीद है।
नवापारा-राजिम, 31 दिसंबर। नगरपालिका परिषद गोबरा नवापारा में वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु निकाय द्वारा आरोपित सम्पत्तिकर/समेकितकर व जलकर एवं अन्य करों शुल्कों की वसूली हेतु शिविर का आयोजन पालिका क्षेत्रांतर्गत समस्त वार्डों में किया जा रहा है।
सीएमओ संतोष कुमार विश्वकर्मा ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि निकाय द्वारा आरोपित सम्पत्तिकर, समेकितकर, जलकर एवं अन्य करों/शुल्कों का भुगतान अनिवार्य रूप से अपने वार्ड के वसूली शिविर में सहायक राजस्व निरीक्षक (मोहर्रिर) या कार्यालय नगरपालिका परिषद के सदर काउंटर में जमा करें। नियत तिथि तक टैक्स जमा नहीं करने की स्थिति में अधिभार / पेनाल्टी /नल विच्छेदन की कार्यवाही की जावेगी, जिसके लिये स्वयं उत्तरदायी होंगे।
नवापारा-राजिम, 31 दिसंबर। राजिम कुम्भ के शिल्पी बृजमोहन अग्रवाल के संस्कृति, पर्यटन एवम् धर्मस्व मंत्री बनने पर नवापारा के पं. ब्रह्मदत्त शास्त्री ने मंत्री से सौजन्य मुलाकात की। उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक गंगवाल, मनीष चौधरी आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 31 दिसंबर। अवैध धान परिवहन व भंडारण पर प्रशासन सख्त, कलेक्टर श्री छिकारा के निर्देश पर धान के अवैध भंडारण एवं परिवहन पर लगातार की जा रही कार्रवाई। देवभोग अनुविभाग में शनिवार को दो वाहन सहित 130 पैकेट धान जब्त किया गया। अब तक देवभोग अनुविभाग में 3300 से अधिक धन पैकेट जब्त किया गया।
जानकारी अनुसार जिले में अवैध धान परिवहन पर लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। देवभोग एसडीएम अर्पिता पाठक ने बताया कि देवभोग अनुविभाग के अंतर्गत 15 अंतरराज्यीय चेकपोस्ट बनाए गए है। जहाँ चौबीस घंटे सातों दिन अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर कार्रवाई की जा रही है। मौके पर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा लगातार गश्त की जा रही है।
इस कड़ी में शनिवार को वाहन क्रमांक 17 एफ 7323 में 60 पैकेट एवं ओडी 08 1393 में 70 पैकेट धान के अवैध परिवहन करने पाए जाने पर जब्त कर कार्रवाई की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 30 दिसंबर। बृजमोहन अग्रवाल को धार्मिक न्यास, धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बनाए जाने पर क्षेत्र के नागरिकों ने उन्हें बधाई दी है।
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय गोयल, पार्षद, बाबी चावला, प्रशन्न शर्मा, नागेंद्र वर्मा, मुकुंद मेश्राम, भूपेंद्र सोनी, नवल साहू, रेशम सिंह हुंदल, धीरज साहू, राजिम भक्तिन मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष डॉ. महेंद्र साहू सहित अनेक नागरिकों ने श्री अग्रवाल को अतिशीघ्र राजिम मेला स्थल का निरीक्षण कर राजिम कुंभ की तैयारी हेतु आदेश जारी करने की आग्रह किया है।
नागेंद्र वर्मा, मुकुंद मेश्राम सहित अनेक लोगों का कहना है कि पुराने अनुभवी अधिकारी पूर्व ओएसडी जैसे अधिकारी को पुन: वापिस लाकर पूर्व की भांति जिम्मेदारी देकर राजिम कुंभ मेला शुरू होने के पूर्व कल्पवास पूजा फिर से शुरू कराने के साथ-साथ कुंभ की तैयारी के लिए आदेश जारी करने का आग्रह किया है।
ज्ञात हो कि राजिम कुंभ कल्प का नाम देश के साथ विश्व में प्रसिद्ध है, हालांकि 2018 में कांग्रेस सरकार बनने के बाद तत्कालीन धर्मस्व मंत्री ताम्रवध्वज साहू ने राजिम माघी पुन्नी मेला किया था। वर्ष 2023 में भाजपा सरकार बनने के बाद धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की जिम्मेदारी बृजमोहन अग्रवाल को मिली है।
जानकारी मिली है कि उन्होंने इस मेले को राजिम कुंभ का नाम दिलाने की कोशिश शुरू कर दी है। अध्यादेश लाकर राजिम पुन्नी मेले का नाम बदलकर राजिम कुंभ किया जाएगा तथा इस बार इसे भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। पर्यटन, धर्मस्थ और संस्कृति के माध्यम से प्रदेश की पहचान पूरे देश और दुनिया में बनाने की कोशिश की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 30 दिसंबर। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित लाभार्थी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक सीधे पहुंचाने एवं छूटे हुए हितग्राहियों को केन्द्र शासन की योजनाओं से जोडऩे के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत जिले के सभी ग्राम पंचायतों में लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में संकल्प यात्रा की प्रचार-प्रसार मोबाईल वैन गरियाबंद जिले के विकासखंड के ग्राम खैरझिटी पहुंची। कार्यक्रम में ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ प्रचार रथ के ग्राम में आगमन होने पर महिलाओं तथा ग्रामीणों द्वारा उत्साह से स्वागत किया गया। मोबाईल वैन के माध्यम से ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई और केन्द्र सरकार की योजनाओं से लाभ प्राप्त कर रहे हितग्राहियों से सीधे संवाद कर प्रतिक्रिया जानी गई।
वैन के माध्यम से कृषि गतिविधि, ड्रोन डेमोंस्ट्रेशन व स्वाईल हेल्थ कार्ड डेमोंट्रेशन का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम स्थलों में विभिन्न विभागों द्वारा आम जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टॉल भी लगाया गया था। जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा आमजनता को योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा उसका लाभ उठाने प्रेरित किया गया। कार्यक्रम स्थल में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा आम लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाइयाँ भी वितरित की गई। इस दौरान केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सामग्रियों का वितरण भी किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 30 दिसंबर। ग्राम तालेसर में सामुदायिक वन प्रबंधन योजना, ग्रामसभा सशक्तीकरण और पेसा अधिनियम पर जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि राजिम विधयक रोहित साहू रहे। यह कार्यक्रम प्रेरक संस्था गरियाबंद के तत्वावधान में आयोजित हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में 8 गांव से महिला, पुरुष शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरूआत छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र के समक्ष पूजा अर्चना व माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित करके हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक रोहित साहू ने कहा कि सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन जल, जंगल जमीन के अधिकार दिलाने के लिए यह कार्यक्रम सराहनीय है। वहीं इस काम में सहयोग करने का दिया आश्वासन।
उक्त कार्यक्रम आयोजक व प्रेरक संस्था के निदेशक रामगुलाम सिन्हा ने वन अधिकार कानून, 2006 की जानकारी देते हुए बताया कि यह कानून अनुसूचित जनजाति और अन्य परम्परागत वन निवासी अधिनियम 2006 तथा अनुसूचित जनजाति और अन्य पारम्परागत वन निवासी संसोधन नियम 2012, 4 प्रकार के अधिकार देता है। इसमें व्यक्तिगत अधिकार, सामुदायिक अधिकार, सामुदायिक वन संसाधन, प्रबंधन अधिकार और पर्यावास अधिकार का प्रावधान है।
उन्होंने बताया कि इस कानून के माध्यम से जंगल का संरक्षण व संवर्धन भी करना है, और टिकाऊ आजीविका भी हासिल करना है। पेसा एक्ट के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा इस पर और जागरूकता करने की जरूरत है। कार्यक्रम में दूरदराज के गांवों से आए लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य फिरतूराम कंवर, जनपद सदस्य शकुंतला साहू जनपद, जनपद सदस्य निरा बाई तोरेगा पूर्व सरपंच अध्धन सिंह ठाकुर, दुलारी बाई सरपंच गायडबरी एवं ग्राम हरदी, कासरबाय, भेजराडीह, घुटकुनवापारा, तालेसर, गायडबरी, पिपरछेड़ी, कोसमपानी के वन अधिकार समिति अध्यक्ष शामिल हुए।
इस मौके पर तालेसर की स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डुमेश्वर साहू ने किया और आभार प्रेरक संस्था के कोमलराम साहू ने किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 30 दिसंबर। छत्तीसगढ़ सरकार के नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री अरुण साव सहपरिवार शुक्रवार को प्रसिद्ध तीर्थ स्थल चंपारण धाम पहुंचे। उन्होंने यहां स्वयंभू श्री चंपेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक पूजा-अर्चना कर प्रदेश एवं क्षेत्र के सुख-समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर भाजपा किसान नेता शोभाराम साहू, युधिष्ठिर चंद्राकर,रिखी राम साहू सहित अनेक ग्रामीण जन मौजूद थे इस अवसर पर ग्राम वासियों ने श्री साव का आत्मीय स्वागत किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 30 दिसंबर। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-54 राजिम के मतदान केन्द्र क्रमांक 87 के लिए मतदान अधिकारी नियुक्त किया गया था। इनमें शासकीय हाईस्कूल झरियाबाहरा के व्याख्याता तेजराम कंवर को पीठासीन अधिकारी, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भाठीगढ़ के शिक्षक यशवंत बघेल को मतदान अधिकारी क्रमांक-1, शासकीय प्राथमिक शाला पोहेलपारा के सहायक शिक्षक सुनाधर मांझी को मतदान अधिकारी क्रमांक-2 एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अमलीपदर के सहायक ग्रेड-03 दिनेश पाठक को मतदान अधिकारी क्रमांक-3 ड्यूटी लगाई गई थी।
इन सभी मतदान अधिकारियों को निर्वाचन के पूर्व निर्वाचन संपादन के संबंध में व्यावहारिक प्रशिक्षण देकर माकपोल उपरांत कन्ट्रोल यूनिट को सीआरसी करने के बाद मतदान के लिए उपयोग करने के निर्देश दिये गये थे। लेकिन इन मतदान अधिकारियों द्वारा 17 नवम्बर 2023 को मतदान प्रारंभ के पूर्व मॉकपोल के पश्चात बिना सीआरसी किये मशीन को सीलबंद कर निर्वाचन कार्य में उपयोग किया गया। जो पीठासीन अधिकारियों के निर्देश पुस्तिका में दिये निर्देशों के विपरीत है। उक्त मतदान अधिकारियों द्वारा निर्वाचन संबंधित दिये गये निर्देशों का पालन न कर अपने स्तर पर बिना सीआरसी किये मतदान कार्य प्रारंभ करा दिया गया जो कि गलत है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नियमानुसार मशीन को सीआरसी करने के बाद ही सीलबंद कर मतदान कार्य प्रारंभ कराया जाना था।
इस तरह उक्त कर्मचारियों द्वारा निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरती गई है।
इनका उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत दण्डनीय है। उक्त कृत्य के विरूद्ध संबंधितों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब लिया गया। संबंधित कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत जवाब समाधानयुक्ति नहीं पाये जाने के कारण उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के उल्लघंन का दोषी पाया गया है। अत: उक्त कृत्य के लिए इन कर्मचारियों का एक वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने की अनुशंसा करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 30 दिसंबर। गरियाबंद जिले में देवर ने अवैध संबंध के शक में अपनी भाभी की हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार छुरा थाना क्षेत्र के ग्राम करचाली में शुक्रवार रात को देवर हेमनारायण निषाद ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर अपनी भाभी की हत्या कर दी है। हत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही छुरा पुलिस एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक सहित छुरा पुलिस मौके पर पहुंची है।
कुल्हाड़ी से किया ताबड़तोड़ वार
परिजनों के मुताबिक हेमनारायण को भाभी का दूसरे युवक के साथ अवैध संबंध होने की बात पता चली थी, जिसके चलते गुरुवार शाम को दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। शुक्रवार शाम खेत से वापस आने के बाद देवर और भाभी के बीच फिर झगड़ा हुआ। इसी बीच आरोपी देवर ने घर में रखी कुल्हाड़ी से भाभी के गले में ताबड़तोड़ वार कर दिया। कुल्हाड़ी के हमले से भाभी दौड़ते हुए घर के बाहर निकली और जान बचाने की गुहार लगाने लगी। लेकिन देवर ने पीछे से आकर फिर से हमला कर दिया, जिससे उसकी भाभी जमीन पर गिर गई। अधिक खून बह जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक सहित छुरा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल छुरा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 30 दिसंबर। नगर पंचायत राजिम के राधाकृष्ण मंदिर के समीप स्थित कौशल विकास केंद्र के प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजिम विधायक रोहित साहू, अध्यक्षता नगर पंचायत राजिम की अध्यक्ष रेखा सोनकर, विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा आदि शामिल हुए।
इस दौरान रोहित साहू ने प्रमाण पत्रों का वितरण किया। प्रमाण पत्र पाने के बाद अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी खिल उठी। इस अवसर पर विधायक रोहित साहू ने कहा कि अभ्यर्थियों को कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रमाण पत्र वितरित किया गया है और इस प्रमाण पत्र के जरिए रोजगार के भी कई अवसर प्राप्त होंगे।
उन्होंने कहा कि देश के नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत की जो परिकल्पना की है उस परिकल्पना को साकार करने में कौशल विकास केन्द्रों का विशेष योगदान रहेगा। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत स्वरोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं। उन्होंने अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्था के संचालक सौरभ सिंह व पल्लवी सिंह ने कौशल विकास कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस दौरान बोधन साहू, विजय कंडरा, भारत यादव, राजकुमारी माण्डरे, किशोर साहू सहित कौशल विकास केंद्र के पदाधिकारी व प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 30 दिसंबर। शुक्रवार को तडक़े सुबह वन विभाग की टीम ग्राम कोलियारी (लखना) के नर्सरी में अचानक पहुंचकर छापामार कार्रवाई की है। मौके पर चार ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी हुई पाई गई, जिसे वन विभाग की टीम अपने अभिरक्षा में लेकर तर्री (नवापारा) पहुंची। यहां जांच उपरांत चारों गाडिय़ों को छोड़ दिया गया।
इस संबंध में तर्री (नवापारा) डिपो प्रभारी रोहित साहू ने बताया कि कोलियारी से ट्रैक्टरों को संदिग्ध मानकर तस्दीक के लिए डिपो लाई गई थी, लेकिन किसी प्रकार से गड़बड़ी या दोषी नहीं पाया गया है। इसलिए सभी ट्रैक्टरों को छोड़ दिया गया है। रोहित ने बताया कि संबंधित ट्रैक्टरों द्वारा वन विभाग के जगह पर खुदाई नहीं कर रहा था, हो सकता है नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते होंगे। यह हमारे विभाग का मामला नहीं है, खनिज विभाग का है।
वहीं इस संबंध में पूर्व सरपंच प्रतिनिधि सोहन देवांगन ने बताया कि गांव से लगातार रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। यह सब खनिज, फॉरेस्ट और पंचायत की मिलीभगत से हो रहा है। अवैध उत्खनन से राजस्व की क्षति हो रही है। साथ ही पेड़ों का भी लगातार दोहन हो रहा है। वहीं माफिया के विरुद्ध किसी भी प्रकार के कार्रवाई नहीं किया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 29 दिसंबर। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देश पर जिले में अवैध धान परिवहन पर लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। देवभोग अनुविभाग के अंतर्गत 15 अंतरराज्यीय चेकपोस्ट बनाए गए है। जहां चौबीस घंटे सातों दिन अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा लगातार गश्त की जा रही है।
उपार्जन अवधि के दौरान ओडिशा प्रांत से जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में विक्रय के लिए आने वाले अवैध धान की परिवहन पर लगातार करवाई की जा रही है। जिसके तहत देवभोग अनुविभाग में अब तक तीन हजार से अधिक धन पैकेट जब्त कर कार्रवाई की गई है।
इस कड़ी में देवभोग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं टीम ने आज तुवसमाल, नागदेही और देवभोग से तीन गाडिय़ां धान के अवैध परिवहन करने पर जब्त कर कारवाई की गई। तथा ग्राम दहिगाव में खगेंद्र निधि के घर से 1330 पैकेट जमा धान शिकायत के आधार पर जब्त किया गया। इसके अलावा तीन वाहनों से कुल 160 पैकेट धान जब्त किया गया।
कलेक्टर ने कहा कि चौबीसों घंटे चेकपोस्ट पर निगरानी रखे एवं अवैध धान के परिवहन करते पाये जाने पर कठोर कार्रवाई करें, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरते। धान परिवहन एवं भंडारण पर प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 दिसंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ रायपुर संभाग आईटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दानेश साहू ने रायपुर संभाग के अनेक पदाधिकारियों को नियुक्ति किया। यह नियुक्ति छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल सिंग साहू, अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कसडोल विधायक संदीप साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहनकुमारी साहू व प्रदेश संयोजक (आई.टी. प्रकोष्ठ) द्वारिका साहू के अनुसंशा पर किया गया है।
नियुक्ति आदेश अनुसार रायपुर संभाग कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कमल नारायण साहू ग्राम पिपरौद, संयुक्त सचिव तिजिया (तारिणी) साहू कुर्रा एवं संगठन सचिव प्रवीण साहू सोंठ (नवापारा) की नियुक्ति के साथ-साथ 2 कार्यकारी अध्यक्ष, 9 उपाध्यक्ष, 18 संगठन सचिव, 19 संयुक्त सचिव व 8 कार्यकारणी सदस्यों की नियुक्ति किया गया है।
इस नवनियुक्त पदाधिकारियों ने समाज के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। समाज के हित प्राथमिकता के साथ काम करेंगे। उनके नियुक्ति पर साहू समाज के प्रदेश संगठन, जिला, तहसील, परिक्षेत्र के पदाधिकारियों ने सभी नवमनोनीत पदाधिकारियों को शुभकामनाएं व बधाई देते हुए आई.टी प्रकोष्ठ के माध्यम से समाज की नई दिशा व गति प्रदान करने की बात कही। उक्त जानकारी कसडोल विधायक के निज सहायक व आई. टी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी महामंत्री मनीष कुमार साहू ने दी। इस नियुक्ति पर पदाधिकारियों के परिजनों, पत्रकार साथियों, मित्रों, शुभचिंतकों आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ.लीलाराम साहू, नवापारा नगर परिक्षेत्र साहू समाज के संरक्षक मेघनाथ साहू, परदेशीराम साहू, नगर परिक्षेत्र अध्यक्ष रमेश साहू, भागवत साहू, छन्नुलाल साहू, प्रेमलाल साहू, चंद्रिका साहू, मयाराम साहू, गैंदलाल, रज्जू, संजय साहू, धीरज साहू, लखन साहू, धनमती साहू, सुखराम साहू, मंदिर समिति के रविशंकर साहू (पटवारी) लाकेश्वर साहू आदि शामिल है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 दिसंबर। इस बार सीजी बोर्ड दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं एक और दो मार्च से शुरू हो रही हंै। इस साल सीजी बोर्ड परीक्षा में जिले के 24 हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा दिलाएंगे, जिसमें दसवीं में सबसे अधिक 14 हजार 851 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जबकि बारहवीं में करीब 10 हजार 324 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। मुख्य परीक्षा के पहले सभी स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी में आयोजित की जाएंगी।
जिले के स्कूलों में बोर्ड परीक्षा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने समय सारिणी घोषित कर दी है। कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रैक्टिकल एवं परियोजना परीक्षा 10 से 31 जनवरी के मध्य जिले के सभी मान्यता प्राप्त हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में आयोजित की जाएगी। समय सारिणी के मुताबिक 1 मार्च से बारहवीं तथा 2 मार्च से 10वीं की परीक्षा शुरू हो जाएगी। बारहवीं की परीक्षा 23 मार्च और 10वीं की परीक्षा 21 मार्च तक चलेगी।
जानकारी अनुसार माशिमं द्वारा इस संबंध में पूर्व में ही दिशा निर्देश जारी किया जा चुका है। प्रायोगिक परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा परीक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसमें मान्यता प्राप्त स्कूलों में तय तिथि के मध्य प्रेक्टिकल परीक्षा व परियोजना कार्य संपन्न कराना अनिवार्य है। इस साल 10वीं और 12वीं बोर्ड में जिले के 24 हजार से अधिक विद्यार्थी दिलाएंगे।
मालूम हो कि इस वर्ष चुनाव की वजह से अधिकांश शिक्षक काफी व्यस्त रहे। फलस्वरूप अनेक स्कूलों में कोर्स अधूरे हैं। आगामी कुछ माह में ही दसवीं बारहवीं की परीक्षाओं को देखते हुए अब शिक्षक कोर्स पूरे करने के लिए पसीना बहा रहे हैं। इस बार बोर्ड परीक्षाओं के पूर्व प्री बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन की भी तैयारी चल रही है।
24 हजार से अधिक देंगे सीबीएसई परीक्षा
जिले के सीबीएसई स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षा अभी शुरू नहीं हुए हैं। जानकारी के मुताबिक इस वर्ष सीबीएसई मुख्य परीक्षा के लिए कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 24 हजार से अधिक नियमित विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है।)