छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 24 मई। भाजपा नेताओं द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे कार्य विस्तार योजना के अंतर्गत बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने का काम लगातार जारी है। इसी सिलसिले में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भुरका, भोथीडीह, टीला एवं कुम्हारी में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर बूथ को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों को जबरन अमानक वर्मी कंपोस्ट दिए जाने से किसान परेशान हैं। सोसाइटी से रासायनिक खाद लेने के लिए उन्हें अमानक वर्मी कंपोस्ट मजबूरी में लेना पड़ रहा है, इससे किसानों पर कर्ज का बोझ बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कांग्रेस सरकार का किसान विरोधी चेहरा उजागर हो चुका है। जब नया रायपुर के आंदोलनकारी किसानों का आशियाना आधी रात को उजाड़ कर किसानों को हिरासत में ले लिया गया था। प्रदेश की कांग्रेस सरकार कभी धान खरीदी के नाम पर तो कभी रासायनिक खाद के नाम पर लगातार किसानों को हलाकान कर रही है।
श्री बजाज ने कहा कि कोरोना महामारी के समय केंद्र द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत आवंटित चावल और चना गरीबों तक नहीं पहुंच पाया। उन्होंने कहा कि पिछले साढे 3 वर्षों से ग्रामीण विकास के कार्य पूरी तरह ठप हो गए हैं। प्रदेश में तेजी से हो रहे धर्मांतरण पर कोई अंकुश नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के चलते गाँव-गाँव में शराब एवं अन्य नशीले पदार्थों की आपूर्ति हो रही है।
श्री बजाज ने सरकार की खामियों को जन जन तक पहुंचाने की कार्यकर्ताओं से अपील की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नारायण यादव, शक्ति केंद्र संयोजक निर्मल साहू, प्रभारी शोमेशचंद्र पांडे, जनपद सदस्य किरण गिलहरे, किशोर साहू, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि केजूराम पटेल, वरिष्ठ कार्यकर्ता हरिश्चंद्र चंद्राकर, सनंदन साहू, सनत साहू, चोवाराम पटेल, चेतन साहू, गंगूराम साहू, काशीराम साहू, दौवाराम साहू, घासीराम भारती, पारस साहू, चंद्रशेखर भारती,रामस्वरूप यादव, खिलावन साहू, अर्जुन देवांगन, भागवत शर्मा, घनश्याम पटेल, रघुनंदन साहू, बरातू निषाद, केशव चक्रधारी, अभिराम पटेल, राम सिंह साहू, कमलेश पटेल, आसाराम साहू, धनेश साहू, गुनेश्वर साहू, जगत साहू, इतवारी साहू, संतोष साहू, पोखन साहू, विनोद साहू, गैंदलाल साहू, कालू साहू चितेश्वर साहू, संतराम साहू, लखन साहू एवं रूपेंद्र साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पूर्व छात्रों का सम्मेलन, अतिथियों और छात्रों ने रखे विचार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 24 मई। ग्राम पंचायत श्यामनगर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धूमा के वर्ष 2019-20 सत्र के छात्रों का पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित किया गया। रविवार को आयोजित सम्मेलन विद्यालय के पुराने छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू,अध्यक्षता जनपद सदस्य फिंगेश्वर दीपक साहू व विशिष्ट अतिथि ओंकार साहू एवं कोमल साहू रहे।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के पूर्व छात्र डायमंड साहू ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना से हुआ। मुख्य अतिथि चंद्रशेखर साहू ने पूर्व छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धूमा के कई पूर्व छात्र शासकीय, अशासकीय क्षेत्रों में अपनी एक पहचान बनाए हुए हैं।यहाँ से मिले संस्कारों और नैतिक शिक्षा का प्रसार कर रहे हैं। सम्मेलन का उद्देश्य सामाजिक, शैक्षिक, सांस्कृतिक प्रसार और समरसता के कार्यों में जोडऩा है। आप सभी अपने जीवन पथ पर अग्रसर है, जहां आपको नित नई चुनौतियों का सामना करना होगा। एक निश्चित लक्ष्य के साथ आगे बढऩे का संकल्प लें तो अवश्य ही आपको निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति होगी। जनपद सदस्य दीपक साहू ने कहा कि छात्र-छात्राओं को इस सम्मलेन के जरिए नवाचार की भावना से अवगत कराने में सहायता मिलेगी साथ ही विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेने से हमारे अंदर का डर और संकोच भी दूर होगा।
ओंकार साहू ने कहा कि सभी पूर्व छात्रगण अभी महाविद्यालय के छात्र हैं जहाँ उन्हें चुनौतियों का सामना किस प्रकार करना है, वो मार्गदर्शन के लिए भी आज आपको आमंत्रित किया गया। इस दौरान पूर्व छात्र सम्मेलन में छात्रों के विभिन्न गतिविधियां करवाई गई तथा कुर्सी दौड़ आदि खेलों का आयोजन भी किया गया। पूर्व छात्र सम्मेलन में प्रमुख रूप से डायमंड साहू, हेमंत साहू, सूर्यकांत वर्मा, सागर वर्मा, सुमित साहू, चुम्मन साहू, मनोज साहू, रेवती साहू, ईश्वरी भारद्वाज, कामती साहू, नीतू साहू, रंजना साहू, ममता साहू, पूजा साहू, सुमित्रा साहू, हरिश निषाद, ताम्रजध्वज, योगमाया साहू, चांदनी वर्मा, गजेन्द्र साहू, ज्ञानचंद साहू, विपिन साहू आदि उपस्थित थे।
नवापारा-राजिम, 24 मई । रक्तदान सेवा समिति अभनपुर संस्थापक एवं अध्यक्ष युवराज सिंह टंडन ने अपना 20वां बार रक्तदान करके एक सराहनीय योगदान दिया है। युवराज टंडन ने बताया कि रक्तदान सेवा समिति अभनपुर के सभी सदस्य के निर्देश और उपस्थिति में लगभग 4500 रक्तदान का निशुल्क लाभ दिलाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि समिति का टारगेट 50 हजार तक निशुल्क रक्तदान का लाभ दिलाने का है। इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि रविवार रात्रि एक 12 साल की बच्ची को ब्लड की आवश्यकता। इसकी जानकारी मिलते ही युवराज सिंह ने अपना 20वां रक्तदान करके उस बच्ची के लिए ब्लॅड उपलब्ध कराया है। बच्ची रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 24 मई । भाजपा किसान मोर्चा के बैनर तले कृषक सेवा सहकारी सोसाइटी के पास क्षेत्र के किसान इक_े हुए और राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में किसानों को वर्मी कंपोस्ट के रूप में अमानक खाद को लेने की बाध्यता समाप्त करने एवं किसान हित में कई मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। भूपेश बघेल हाय हाय के नारे लगे तथा राज्यपाल अनसुईया उइके के नाम राजिम तहसीलदार जयंत पाटले को किसानों ने ज्ञापन सौंपा।
इस बीच किसान नेता एवं जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के द्वारा विगत साढ़े तीन वर्षों से किसान विरोधी नीतियां चलाई जा रही है। प्रदेश में किसान अपने विभिन्न समस्याओं को लेकर परेशान हैं। हालात यह है कि सैकड़ों किसान आत्महत्या कर चुके हैं। वर्तमान में किसानी का समय आ गया है। एक ओर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार किसानों को यूरिया खाद 625 प्रति क्विंटल उपलब्ध करा रही है, वही प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार किसानों को अमानक और घटिया खाद रेट मिट्टी मिलाकर गोबर लेने के लिए प्रति एकड़ 3 बोरी 90 किलो 1000 क्विंटल में लेने के लिए बाध्यता कर किसानों को लूटने का काम कर रही है जिससे प्रदेश के किसानों की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। किसान आगामी सीजन में खेती कर पाने में असमर्थ नजर आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ की पहचान किसानों से है और आज प्रदेश के किसानों की हालत बद् से बदतर है। अमानक वर्मी कंपोस्ट खाद की बाध्यता से प्रदेश भर की किसानों की गाढ़ी कमाई गोबर के साथ मिट्टी में मिल गई जाएगी, जिससे किसानों को 700 करोड़ रुपए का नुकसान होगा।
इन किसानों ने अपने ज्ञापन में पांच बिंदुओं पर भाजपा किसान मोर्चा की मांगों को निराकरण करने हेतु राज्य सरकार को निर्देशित करने का निवेदन किया है। इन मांगों में प्रमुख रूप से राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी किसानों को प्रति एकड़ 3 बोरी 90 किलो गोबर खाद खरीदी की बाध्यता समाप्त कर किसानों को उचित रूप से वर्मी कंपोस्ट खरीदने की छूट हो साथ ही वर्मी कंपोस्ट मानक हो एवं रेत व मिट्टी मिला हुआ ना हो। प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में जारी राजीव गांधी न्याय योजना के अंतिम किस्त की राशि में 30 से 50 प्रतिशम तक की कटौती करते हुए करीब 470 करोड़ की राशि किसानों को कम जारी की गई है, इस अंतर की राशि को तत्काल जारी किया जाए। प्रदेश सरकार राज्य में सरकार बनने से पहले किसानों का दाना दाना धान खरीदने वादा किया गया था छत्तीसगढ़ में रबी की फसल भी पर्याप्त मात्रा में होती है। अत: पूरे प्रदेश में किसानों के रबी फसल की खरीदी 2500 प्रति क्विंटल में तत्काल प्रारंभ किया जावे।
राज्य सरकार द्वारा सरकार बनने से पहले अपने घोषणापत्र में पूर्व सरकार की लंबित 2 वर्षों के धान बोनस देने का वादा किया था किंतु सरकार को आज साढ़े तीन वर्ष से अधिक हो गए हैं बकाया बोनस की राशि तत्काल किसानों को जारी किया जावे।
पांचवा राज्य सरकार प्रतिवर्ष गिरदावरी के नाम पर किसानों के रकबा में लगातार कटौती कर रही है कहीं मेड़ काटे जा रहे हैं कहीं खेत ही कम कर दिया जा रहा है जिससे पूरे प्रदेश के किसान आक्रोशित है किसान के संपूर्ण खेतिहर अगले का 15 क्विंटल के हिसाब से धान की खरीदी किया जावे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामप्रसाद साहू, बेदूराम साहू, नंद साहू, परमेश्वर गंधर्व, शीतल बघेल, भीखम लोहिले, खेदु राम, ओमप्रकाश नागवंशी, बृजलाल साहू, हेमसिंह वर्मा, वेदराम साहू, अरुण साहू, फूलसिंह, राजाराम साहू, आसकरण, मनोज वर्मा, किशन लाल, ओमप्रकाश वर्मा, कृष्णा राम, भारत साहू, रामस्वरूप, संतराम साहू, पूरनलाल, मनोज कुमार यादव, बृजलाल, लक्ष्मण साहू, खिलावन, द्वारिका सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 22 मई। ओडिशा में दो को गोली मारकर भागने के बाद छग के देवभोग थाना अंतर्गत ओडिशा सीमा में पिस्टल दिखाकर डराने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवभोग थाना अंतर्गत ओडिशा सीमा पर पिस्टल दिखाकर डराने वाला व्यक्ति को पुलिस ने आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपी ओडिशा के सीनापाली के दो व्यक्तियों पर आपसी रंजिश के चलते गोली मार कर भागा हुआ था।
मुखबिर से सूचना मिली कि खुटगांव नाका के पहले निहार रंजन पाणीग्रही ऊर्फ राजा नाम का व्यक्ति द्वारा अपने कार क्रमांक ओडी 26 डी 9123 में बैठकर पिस्टल रखकर आने जाने वाले लोगों डरा रहा है, जिस पर जिला स्पेशल टीम के साथ देवभोग पुलिस मौके स्थल पहुंच घेराबन्दी कर धर दबोचा। जहां पूछने पर अपना नाम निहार रंजन पाणीग्रही ऊर्फ राजा निवासी ब्राह्मणपारा थाना सीनापानी जिला नुआपाड़ा ओडिशा का रहने वाला बताया कि उसके कब्जे से ऑटोमैटिक पिस्टल कोई वैध दस्तावेज नहीं पाया गया, जिस पर कार्रवाई करते हुए विवेचना में लिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 मई। केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 4 प्रतिशत का वृध्दि के साथ जुलाई 22 में 38 प्रतिशत होने की संभावना है। जोकि अभी 34 प्रतिशत है। फरवरी 22 में अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (।प्ब्च्प्) 125 अंक पर था। जोकि मार्च 22 में 1 अंक वृध्दि के साथ 126 हो गया है। यदि ।प्ब्च्प् अंक अप्रैल, मई और जून महीने में ऐसे ही बढ़ता रहा तो कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महँगाई भत्ता और महँगाई राहत 34 प्रतिशत से बढक़र 38 प्रतिशत हो सकता है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ फिलहाल राज्य के कर्मचारियों को 1 मई 22 से 22 प्रतिशत महँगाई भत्ता एवं पेंशनर्स को 17 प्रतिशत महँगाई राहत दिया जा रहा है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी, गरियाबंद जिला अध्यक्ष मिश्रीलाल तारक एवं फिंगेश्वर अध्यक्ष यशवंत साहू ने बताया कि सातवें वेतन आयोग के अनुशंसा के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) 1 जनवरी तथा 1 जुलाई के स्थिति ।प्ब्च्प् अंक के आधार पर रिवाइज होता है। इसका मूल वजह यह है कि बढ़ती महंगाई में भी कर्मचारियों का रहन-सहन का स्तर बेहतर बना रहे। ताकि उनके कार्यदक्षता एवं कार्य एकाग्रता पर विपरीत प्रभाव न पड़ सके। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार कर्मचारियों को महँगाई भत्ता स्वीकृति के मामले में हमेशा से पीछे रही है। इससे कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान हुआ है। महँगाई भत्ता के किश्तों को राज्य सरकार रोककर रखती है। एरियर्स देने से बचने के लिए सरकार कर्मचारियों को महँगाई भत्ता स्वीकृति के देय तिथि में परिवर्तन कर रही है।
उन्होंने जानकारी दिया कि 1 जनवरी 2020 से 30 अप्रैल 2022 तक केंद्र के सामान तत्समय महँगाई भत्ता देय नहीं होने के कारण मूलवेतन के अनुसार आर्थिक क्षति हुआ है। वार्षिक वेतन वृध्दि को जोडक़र नुकसान और अधिक है। इस दरम्यान सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी-अधिकारी को उनके पेंशन, ग्रेच्यूटी एवं अवकाश नगदीकरण गणना में नुकसान हुआ है।
नवापारा-राजिम, 21 मई। नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के तत्ववधान में शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के 6 हितग्राहियों को आवास निर्माण के लिए नक्शे का वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष व सभी पार्षदगण उपस्थित थे।
इस दौरान वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद सभापति मंगराज सोनकर वार्ड के मनसा निषाद, ज्योति कहार, गीता साहू, सोमवती यादव, कृपा निषाद, कल्याणी यादव आदि हितग्राहियों को आवास निर्माण हेतु नक्शा दिया। सभी हितग्राहियों ने नगर पालिका परिषद के सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ड पार्षद मंगराज सोनकर का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नगर उपाध्यक्ष चतुर जगत, पार्षद सभापति सहित अनेक वार्ड के पार्षद एवं बड़ी मात्रा में नगरवासी उपस्थित थे।
नवापारा-राजिम, 21 मई। 10 वी बोर्ड की परीक्षा में 94.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अभनपुर ब्लाक के टॉप टेन में स्थान बनाने वाली सरस्वती शिशु मंदिर अभनपुर की छात्रा कु. आरची साहू को अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक लोगों ने निवास पहुंचकर बधाई दी। बधाई देने वालो में अशोब बजाज के अलावा सशिमं के व्यवस्थापक प्रदीप शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य खेमराज कोसले, भरत बैस, लौटन गिलहरे, मुकेश ढीढी आदि शामिल है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 21 मई । प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर कुशाभाऊ ठाकरे कार्य विस्तार योजना ‘‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’’ अंतर्गत ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद चन्दू लाल साहू लगातार बुथों में जनसम्पर्क एवं बैठक कर रहे। इसी कड़ी में छुरा विकासखंड के ग्राम अमलोर, परसदा खुर्द, पीपरहट्टा, देवगांव में बुथ कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की बैठक ली और नए सदस्य बनाएं।
श्री साहू ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार जन हितैषी सरकार है। केंद्र की मोदी सरकार सभी वर्गों के हित में कार्य कर रही है। चाहे वह स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर शौचालय हो या प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत सभी को पक्का मकान। वर्तमान में जल जीवन मिशन योजना मील का पत्थर साबित हो रहा है। श्री साहू ने कहा कि इससे पहले पूर्वर्ती सरकार में केवल घोटाले, भ्रष्टाचार और लूट ही लूट अखबारों की सुर्खियां हुआ करती थी। आज अगर कोई जनकल्याण कारी सरकार है तो भाजपा की है। लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने वाली पार्टी है वो है भाजपा।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में लोकतंत्र की मजबूती के लिए राष्ट्र हित में भाजपा को विजयी बनाए। कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश साहू, भाजपा मण्डल अध्यक्ष पीलू राम यादव, अजजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्यारेसिंग दीवान, फिंगेश्वर युवा नेता राजू साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता जयराम साहू, तुलाराम सिन्हा, श्रीराम सिन्हा, मोहन लाल साहू, पिलेश्वर पटेल, संतोष पटेल, बूथ अध्यक्ष संतोष साहू, अनिल यादव, भुनेश्वर साहू, मोहन साहू, युवा मोर्चा के सदस्य लोकेश साहू, दिनेश सेन, कोमल बरिहा, रोहित साहू, कमलेश बरिहा, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मनोज दुबे, गाढ़ा राम साहू, गोविंद साहू, दीनू राम साहू, चतुर साहू, भगवानी साहू, भोले राम, बालाराम, बेदराम साहू, ढाल चन्द सोनकर, अनसुइया, पुष्पा पाण्डे, जमुना बाई, लता बाई, तीजन बाई, महिला समूह सचिव ओम बाई साहू, रुक्मिणी साहू, मथुरा बाई, खमेश्वरी बरिहा, लीला बाई सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने जिले के 78 हजार किसानों को 56 करोड़ 43 लाख खाते में किया अंतरित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 21 मई। पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के किसानों, पशुपालकों और भूमिहीन मजदूर परिवारों के खाते में 1800 करोड़ रूपये अंतरित किये। इस दौरान शासन के वरिष्ठ मंत्री एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
गरियाबंद में जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय कृषि उपज मंडी में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं राजिम विधायक अमितेश शुक्ल थे। इस दौरान कलेक्टर नम्रता गांधी, पुलिस अधीक्षक जे. आर. ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं हजारों की संख्या में किसान हितग्राही मौजूद थे।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद हितग्राहियों को चेक वितरित किये गये।कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गरियाबंद जिले में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की वर्ष 2021 की पहली किस्त के रूप में 78 हजार 991 किसानों को 56 करोड़ 43 लाख रूपये सीधे किसानों के खाते में अंतरित किये। इसमे मक्का, मूंग और उड़द फसल बोने के लिए 1 करोड़ 56 लाख रुपये और फसल चक्र परिवर्तन के लिए 2 लाख 50 हजार रुपये शामिल है। यह राशि मुख्यमंत्री द्वारा बटन दबाकर किसानों के खाते में सीधे अंतरित किया गया। इसी तरह गोधन न्याय योजना अंतर्गत 01 मई से 15 मई तक क्रय किये गये गोबर की राशि का भुगतान 442 किसानों को 5 लाख 54 हजार रूपये की धनराशि खाते में अंतरित किये।
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत वर्ष 2022- 23 का प्रथम किश्त के रुप में 13 हजार 940 हितग्राहियों के खाते में 2 हजार रूपये के मान से कुल 2 करोड़ 78 लाख 80 हजार रूपये मजदूरों के खाते में अंतरित किये गये।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमितेश शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य में किसान,मजदूर, गरीब खुशहाल है। राज्य में किसान और गरीबो को हजारों करोड़ रुपये दिए गए, ताकि उन्हें समृद्ध बनाया जा सके। गोधन न्याय योजना के तहत गौ माता की सेवा का कार्य कर रही है। उनकी सुरक्षा और सम्मान के लिए राज्य संकल्पित है।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत ग्राम नहरगांव के किसान नारद राम सिन्हा ने बताया कि वर्ष 2021 के प्रथम किस्त के रूप में उन्हें 37 हजार रुपये खाते में प्राप्त हुआ। ग्राम सढ़ौली के तुगनध्वज को भी 37 हजार रूपये का चेक प्राप्त हुआ। इसी तरह ग्राम कोचवाय के जैतराम को भी चेक प्रदान किया गया। किसानों ने हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया है। किसानों ने कहा कि सही समय पर पैसा मिलने से उसकी महत्ता बढ़ जाती है। श्री बघेल एक संवेदनशील मुख्यमंत्री है और किसानों के मन की बात को भलिभांति जान जाते हैं।
गोधन न्याय योजना अंतर्गत - सढ़ौली के महिला समूह के सदस्य सुरेखा बाई एवं गीतेश्वरी को 6-6 हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हम जैसे पशुपालकों के लिए आय का अतिरिक्त साधन प्रदान कर रहा है।
अब हमे चिंता नहीं होती कि गोबर का पैसा सही समय पर मिलेगा या नहीं।
कार्यक्रम में मौजूद हितग्राही ग्राम केशोडार के जीवन निषाद ने बताया कि वे मजदूरी कर अपना और परिवार का जीवन यापन चलाते है। लेकिन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हम जैसे भूमिहीन किसानों के दर्द को समझा और हमे 7 हजार रूपये प्रतिवर्ष देकर हमें आर्थिक सुरक्षा प्रदान किया। उन्होंने बताया कि आज प्रथम किस्त के रूप में 2 हजार रुपये खाते में प्राप्त हुआ। साथ ही किसानों को धान के बदले में अन्य फसल बोने के लिए उड़द, मूंग, अरहर बीज प्रदान किया गया।
राजीव गांधी आश्रय योजना अंतर्गत गरियाबंद निवासी कौशिल्या निर्मलकर, लीलाबाई साहू, परभीना बाई को अधिकार पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू, जनपद उपाध्यक्ष प्रवीण यादव, ओम राठौर, कृष्ण कुमार शर्मा,प्रेम सोनवानी एवं अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में हितग्राही मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 19 मई। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़, मुख्यसचिव छत्तीसगढ़, सचिव वित्त विभाग, सचिव सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन को पत्र लिखकर भारत सरकार, उत्तरप्रदेश सरकार व उत्तराखंड सरकार के पत्र का हवाला देते हुए 20 वर्ष की अर्हकारी सेवा होने पर 50 फीसदी पेंशन निर्धारण का प्रावधान करने की मांग की है।
ज्ञात हो कि दिनांक 1/1/1996 से प्रभावशील पुनरीक्षित वेतनमानों में प्राप्त वेतन के आधार पर पेंशन, पेंशन नियम 1976 में परिभाषित अनुसार 33 वर्ष की अर्हकारी सेवा होने पर 50 फीसदी पेंशन निर्धारण का प्रावधान छत्तीसगढ़ राज्य में प्रचलित है, कम सेवा होने पर अनुपातिक पेंशन निर्धारण का नियम है।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, प्रदेश उपाध्यक्ष देवनाथ साहू, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर ,प्रांतीय संगठन मंत्री यशवंत बघेल, सह सचिव विनोद सिन्हा, संयुक्त सचिव पुरन लाल साहू ,प्रदेश मंत्री छन्नू सिन्हा, आई टी सेल गिरिश शर्मा, गीता शरणागत,नदकुमार रामटेके, सुरेश केला, ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र सोनवानी, हुलस साहू, संतोष साहू, गोविंद पटेल, धोबलेश्वर बेहरा, आर एस कंवर, संजय यादव भूपेन्द्र गिरि गोस्वामी, सलीम मेमन, षडानंद सर्वाकर, ईरफान कुरैशी, महेन्द्र प्रधान सनत यादव, किरन साहू, जमशीर कुरैशी, लता ने कहा है कि भारत सरकार के आदेश सं. 38/37/08-पी.एंड पी डब्ल्यू (ए) कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय (पेंशन एवं पेंशन भोगी कल्याण विभाग नई दिल्ली ) के पेंशन नियम के बिंदू 5 (2) में प्रावधान किया गया है कि पूरी पेंशन के लिए 33 वर्षों की पात्र सेवा के संबंधों को समाप्त कर दिया जाएगा। एक बार सरकारी सेवक द्वारा 20 वर्षों की निर्धारित सेवा पूरी कर लेने के बाद पेंशन परिलब्धियों या पिछले 10 महीने के दौरान प्राप्त उपलब्धियों के औसत जो भी अधिक हो कि 50 फीसदी पेंशन दी जाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा है कि 33 वर्ष की अर्हकारी सेवा होने के कारण छत्तीसगढ़ के अधिसंख्य कर्मचारी 50 प्रतिशत (पूर्ण) पेंशन निर्धारण के लाभ से वंचित हो रहे है। छत्तीसगढ़ में अब तक कभी भी किसी कर्मचारी संगठनों ने 33 वर्ष अर्हकारी सेवा को कम करने का मांग ही नही किया, जिसके कारण अनेकों कर्मचारी 50 प्रतिशत (पूर्ण) पेंशन से अब तक वंचित होते रहे है।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने मांग किया है कि केंद्र सरकार, उत्तरप्रदेश सरकार, व उत्तराखंड सरकार की तरह छत्तीसगढ़ राज्य में भी पेंशन निर्धारण के लिए 33 वर्ष अर्हकारी सेवा के स्थान पर 20 वर्ष अर्हकारी सेवा होने पर 50 फीसदी (पूर्ण) पेंशन निर्धारण का प्रावधान किया जावे, इससे प्रदेश के अधिसंख्य कर्मचारियो को पूर्ण पेंशन की पात्रता होगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 19 मई। बुधवार को प्रदेश साहू संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सनद (बंटी)साहू के तेलीबांधा स्थित हाई फ्राई लाईव फिश नवीन प्रतिष्ठान का समारोहपूर्वक शुभारंभ किया गया
इस अवसर पर प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू, तेल घानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) संदीप साहू, प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष मोहन कुमारी साहू,प्रदेश कोषाध्यक्ष हनुमत साहू, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं गरियाबंद जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू, प्रेमलता भोई, पूर्व विधायक डॉ.खिलावन साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप साहू, रायपुर संभाग कार्यकारी अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ रूप सिंग साहू, पूर्व संयुक्त सचिव लाला साहू, डॉ लीलाराम साहू, यशवंत साहू नवागांव, प्रफुल्ल साहू, द्वारका साहू, चंदू साहू,चैतन्य साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिक गण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 19 मई। प्रदेश ठेठवार यादव समाज का अधिवेशन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजिम विधायक अमितेश शुक्ल थे। इस अवसर पर श्री शुक्ल ने कहा यादव समाज भगवान कृष्ण के वंशज है। यह समाज मेहनती, ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठ समाज है। समाज को और मजबूती के लिए एकजुटता और शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कहते हुए सफल आयोजन के लिए सभी सामाजिक जनों को बधाई शुभकामनाएं दी।
श्री शुक्ल ने यादव समाज भवन निर्माण के लिए 10 लाख की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे द्वारिकाधीश यादव ने प्रदेश के श्रम मंत्री शिव कुमार डहरिया के तरफ से 25 लाख के भवन निर्माण की घोषणा की।
इस अवसर पर प्रांताध्यक्ष गुलेन्द्र यादव, विशेष अतिथि धनेंद्र साहू, पूर्व सांसद यादव मधुसूदन यादव, शालिनी यादव, ओमप्रकाश यादव, रामा यादव, समलिया यादव, दाऊ राम यादव, प्रहलाद यादव, तेजेश यादव, जितेश यादव, संजय यादव, रितेश यादव, बंटी यादव, कन्हैया यादव, महेश यादव, मनोहर यादव, जयंत यादव, ललिता यादव, गंगोत्री यादव, सविता यादव, यशवंत यादव, अभिनव यदु, मोहन यादव, गणेश यादव, मुरारी यादव, पुनीत राम यादव, पीलू राम यादव, सतीश यादव सहित बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 19 मई। भाजपा नेता एवं पूर्व सरपंच टीकम चन्द साहू ने विज्ञप्ति जारी कर मुख्यमंत्री से मांग किया है जो आपने और आपकी सरकार ने किसानों के लिए सहकारी समिति को आदेश जारी किया है कि जो भी किसान अभी ऋण लेगा उसे दो बोरी युरिया के साथ तीन बोरी गोबर खाद (वर्मी कम्पोस्ट ) खरीदना अनिवार्य होगा और गोबर खाद नहीं लेने की स्थिति में नकद राशि नहीं दी जाएगी।
यह तुगलकी आदेश किसानों के लिये सरासर अन्याय है। जिस किसानों ने आपको अपने हितैषी मानकर आपको राज्य सौंपा है और जिनके दम पर आप उत्सव पर उत्सव करके सत्ता का आनंद उठा रहे हैं, ये अन्याय पूर्ण आदेश सर्वथा अनुचित है, पूर्व में किसान स्वेच्छा से जरूरत के हिसाब से या तो सिर्फ खाद या सिर्फ नकद या फिर नकद राशि एवं खाद दोनों लेते थे द्य अनेक कृषक तो अपने खेत रेग में दे देते हैं जिन्हें सिर्फ नकद राशि की आवश्यककता पड़ती है वे ये खाद को क्या करेंगे ? अक्ती के बाद किसान खरीफ फसील की तैयारी में लग गये हैं और वे सब सहकारी समिति के सम्पर्क में जा रहे हैं तब उन्हें स्पष्ट कहा जा रहा है प्रति एकड़ तीन बोरी गोबर खाद अनिवार्यतरू लेना होगा अन्यथा नकद राशि नहीं दी जाएगी द्य अब बेचारे किसान जिस गोबर को दो रुपये में बेंचकर दस रूपये में खरीदेगा इस तरह प्रति एकड़ 180 रूपये गोबर के बदले फिर से वापस 900 रूपये में खरीदना इनके लिए मुनासिब नहीं हो रहा है।
टीकम चन्द साहू ने राज्य सरकार से मांग की है वे अपने इस आदेश को निरस्त करें एवं पुन: किसानो के हित पुर्व की भांति स्वेच्छा से उठा रहे ॠण ब्यवस्था को बहाली करने का आदेश प्रसारित करें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 18 मई। विश्व को करुणा, मैत्री, शांति, अहिंसा, समता, बंधुता, न्याय और स्वतंत्रता का संदेश देने वाले कारुणिक बुद्ध की जयंती व हषोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर आंबेडकर नवयुवक मंडल, भारतीय बौद्ध महासभा,के तत्वावधान में सोमवार को शाम 5 बजे बुद्ध विहार गरियाबंद में तथागत भगवान बुद्ध की 2566 वी जयंती हर्ष और वैचारिक स्तर पर मनाई गई।
इस अवसर पर देवभोग रोड स्थित प्रस्तावित बौद्ध विहार में ध्वज व पंचशील धम्मध्वज का ध्वजारोहण कर सामूहिक रूप से बुद्ध वंदना ली गई और साथ ही खीर का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर अनुयायियों की उपस्थिति में अध्यक्ष सुजीत कुटारे ने बताया कि करोड़ों शोषित पीडि़त, सर्वहारा वर्ग व नारी जाति के मुक्तिदाता भारतीय संविधान के शिल्पकार डा बाबासाहब आंबेडकर के बताए अनमोल मार्गो, विचारों को अंगीकार कर कार्यो में बुद्ध होने चाहिए। उक्त उद्गार बुद्ध जयंती कही।
आंबेडकर चौक से देवभोग रोड पर स्थित प्रस्तावित बौद्ध विहार तक पथ संचलन कर भवन में मोमबत्ती प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण पुष्प अर्पित कर सामुहिक बुद्ध वंदना हुई। वहीं बुद्ध की जयंती वैशाख पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर सभी को हार्दिक मंगलमय बधाइयां प्रेषित की गई।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बौद्ध आंबेडकर अनुयाई महिला पुरुष, युवा प्रमुख रूप से सुजीत कुटारे, सुरेंद्र सोनटेके, किशोर रामटेके, बिवेक टेमरे, मुकुंद कुटारे, संजीव सोनटेके, भगवंत कुटारे, गिरधर गजभिए, गौरव कुटार,े छगन पचबिए उपस्थित रहे।
सात दिवस के भीतर जवाब तलब किया गया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 18 मई। रायपुर संभाग के आयुक्त ए कुलभूषण टोप्पो ने गरियाबंद के तत्कालीन तहसीलदार तथा वर्तमान तहसीलदार मैनपुर नीलमणि दुबे के व्यवहार वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत होने तथा अपने वरिष्ठ अधिकारियों, आमजनों से लोक व्यवहार ठीक नहीं होने, शासकीय कार्यो के निष्पादन के प्रति कार्य पद्धति सुस्त, उदासीन एवं स्वेच्छाचारिता और राजस्व प्रकरणों के निराकरण में भू-राजस्व संहिता में दिये उपबंधों का विधिक प्रक्रियाओं का पालन नहीं करने को छग सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 नियम 1, 2 एवं 3 के विपरीत मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का लिखित जवाब पत्र प्राप्ति के 7 दिवस के भीतर प्रस्तुत करने कहा गया है। निर्धारित समयावधि में जवाब प्राप्त नहीं होने पर एकपक्षीय कार्रवाई सुनिश्चित किया जायेगा।
संभाग आयुक्त को प्रस्तुत प्रस्ताव के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी, (रा.) गरियाबंद के द्वारा न्यायालय तहसील गरियाबंद के निराकृत एवं लंबित प्रकरणों की समीक्षा किया गया जिसमें 9 प्रकरणों में न्याय के मूलभूत सिद्धांतो के विपरीत जाकर विधिक प्रक्रियाओं का पालन किये बिना प्रकरणों को नस्तीबद्ध किया जाना पाया गया है। तहसील न्यायालय में विगत-2-3 वर्षों से विचाराधीन प्रकरणों में अंतिम निर्णय लेते हुए प्रकरण निरस्त कर नस्तीबद्ध कर दिया जाना पाया गया है। जो कि न्याय के मूल सिद्धांतो एवं भू-राजस्व संहिता के उपबंधों के विपरीत है। नगरीय क्षेत्रांतर्गत रिक्त एवं अतिक्रमित भूमि के व्यवस्थापन के प्रकरणों में अपने स्तर पर नस्तीबद्ध किया जाना पाया गया है। स्वीकृत अनुदान सहायता राशि विलंब से भुगतान किया जाना पाया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गरियाबन्द के व्दारा दिये गये कारण बताओ नोटिस का जवाब लिखित में प्रस्तुत नहीं किया जाना पाया गया है।
चिकित्सा अवकाश स्वीकृत किये जाने हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया। बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर रहने के कारण कलेक्टर द्वारा जारी कारण बताओं नोटिस का जवाब प्रस्तुत नहीं किया जाना पाया गया है। संभाग आयुक्त को व्हाट्सएप्प के माध्यम से अवगत कराना। शासन के हित में शासकीय कार्यों में ध्यान नहीं देने पर संभाग आयुक्त श्री टोप्पो ने तहसीलदार श्री दुबे के उक्त कृत्यों को छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 1, 2 एवं 3 के विपरीत मानते हुए तहसीलदार के विरूद्ध छग सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम-9 (3) के तहत कार्यवाही करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर 7 दिवस के भीतर जवाब मांगा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 18 मई। जिला प्रशासन गरियाबंद के निर्देशानुसार शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी/कर्मचारी के त्वरित पेंशन प्रकरण निराकरण हेतु कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजिम में अनुविभाग/खंडस्तरीय पेंशन शिविर प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजन किया गया। जिसमें अनुविभाग राजिम अंतर्गत आने वाले आहरण/संवितरण अधिकारियों से उनके कार्यालय में लंबित पेंशन प्रकरण संभागीय संयुक्त संचालक स्तर पर लंबित पेंशन प्रकरण, कोषालय स्तर पर लंबित पेंशन प्रकरण एवं आगामी 6 माह में भीतर सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी/कर्मचारियों की सूची की जानकारी निर्धारित प्रारूप में प्राप्त की गई।
इस पेंशन शिविर में राजिम अनुविभाग से कुल 21 आहरण एवं संवितरण अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। पेंशन शिविर में कार्यालय स्तर पर 09 प्रकरण, संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन रायपुर प्रेषित कुल 14 प्रकरण लंबित पाए गए एवं पेंशन से संबंधित 08 आवेदन प्राप्त की गई। जिसे प्रतिवेदन बनाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला कोषालय अधिकारी को भेजा गया है।
उक्त पेंशन शिविर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजिम अविनाश भोई के मार्गदर्शन में संपन्न की गई। जिसमें कोषालय स्तर से श्रीमती जया गोस्वामी, सहायक कोषालय अधिकारी योगेन्द्र कुमार साहू, चन्द्रशेखर मिश्रा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विभागिय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 18 मई। अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में विजय पताका लहराने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता, गांव-गांव, शहर-शहर में पोस्टर अभियान चला रहे हैं। इस पोस्टर में आम आदमी पार्टी की नीतियों के साथ दिल्ली और पंजाब सरकार की उपलब्ध्यिों की जानकारी, मतदाताओं को दे रहे हैं। अभनपुर विधानसभा अध्यक्ष मोहन चक्रधारी ने बताया कि पोस्टर अभियान का मुख्य उद्देश्य जनता को आम आदमी पार्टी से जोडऩा है। पार्टी आलाकमान के निर्देश के अनुसार, विधानसभा क्षेत्र में संगठन खड़ा करने का काम तेजी से चल रहा है। पोस्टर में दिए हुए नंबर में मिस्ड कॉल करके लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ जाएंगे।
उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी भारत की एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है, जिसमें मेहनत और समर्पण के बूते एक कार्यकर्ता किसी भी ऊंचे पद तक पहुंच सकता है। यहां राजनीति के लिए न तो परिवार का नाम काम आता है और ना ही धन व बाहुबल। उन्होनें कहा कि भाजपा और कांग्रेस के छल से लोग बुरी तरह से उब चुके हैं।
मोहन ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत होती हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष मोहन चक्रधारी, गोबरा नवापारा ब्लॉक अध्यक्ष मस्त राम साहू, खोमेश सिन्हा, राज यादव, शिशु पाल खांडे, उरेंद साहू, कमलेश साहू, विक्की यादव उपस्थित थे। यह अभियान गोबरा नवापारा से कुर्रा, सोनेसिली, आलेखुटा, उमरपोटी, खोलहा, जामगांव आदि गांवों में पोस्टर अभियान रथ भ्रमण किया।
मानस मंडली और पंडवानी की हुई प्रस्तुति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 18 मई। जंगलों के बीच एवं अंचल के सुप्रसिद्ध पर्यटन और धार्मिक स्थल घटारानी से 2 किमी दूर स्थिति केडीआमा में 16वां स्थापना दिवस मनाया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त गांव को तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा ग्रामीण मुखिया अघनसिंह ठाकुर पुराण सिंग ठाकुर और ग्रामीणों के अनूठे प्रयासों से विगत 16 साल पहले 16 मई 2006 को स्थापित कर बसाया गया था। गांव के 16 वर्ष पूर्ण होने पर 16 मई को ग्रामीणों ने स्थापना दिवस के रूप मनाया गया। इस अवसर पर ग्रामीण कामकाज बंद कर त्यौहार के रुप में विभिन्न धार्मिक सांस्कृतिक आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक दीनदयाल विश्वकर्मा और शत्रुहन नेताम ने बताया कि स्थापना दिवस के में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष छुरा तोकेश्वरी मांझी, अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता डा रुपसिंग साहू, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अवधराम साहू, गोविंद यादव, तुलाराम विश्वकर्मा, महेन्द्र साहू, उदेराम साहू, गणेश राम धु्रव सहित अंचल के जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
अतिथियों का आयोजक समिति ने श्रीफल, गमछा भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने गांव के विकास के लिए हर संभव मदद करने आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने प्रेरणास्त्रोत और मार्गदर्शक अगहन सिंह ठाकुर को अभिनंदन पत्र भेंटकर सम्मानित किया। स्थापना दिवस के अवसर पर सुबह 9 बजे सभी दैवीय स्थलों का पूजन ग्राम बैगा और ग्रमीणो द्वारा किया गया। वहीं कन्याओं द्वारा जलकलश यात्रा निकालकर गांव के गली का भ्रमण किया गया।
दोपहर एक बजे से मानस गान का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम पक्तियां, जुनवानी, गायडबरी तथा ख्यातिलब्ध पंडवानी तुलसी समोदा की टीम ने शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में अगहन सिंह ठाकुर, पुराण सिंग धु्रव, दीनदयाल विश्वकर्मा, बहुरसिंग धु्रव, पुरूषोतम धु्रव, रिखीराम साहू, शत्रुहन नेताम, रामजी धु्रव, भूषण साहू, राधे धु्रव, सुरेश पटेल, रामनाथ साहू, उर्मिला धु्रव, रेवती नेताम, मानकी धु्रव, नीरा बाई सहित समस्त ग्रामवासी का सराहनीय योगदान रहा। सांस्कृतिक धार्मिक गतिविधियों की रुप रेखा जिला सिरजन प्रुमुख गौकरण मानिकपुरी, मंच संचालक जिला कला परंपरा के संयोजक लोहरसी निवासी राजकुमार यादव और प्रसिद्ध लोक कलाकार मोहन विश्वकर्मा ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 17 मई। भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भूपेश सरकार के द्वारा जनता को धरना प्रदर्शन के अधिकार से वंचित करने वाला कानून लाकर प्रजातंत्र की हत्या की कोशिश कर प्रदेश में अघोषित आपातकाल की स्थिति लाने, महिला स्व सहायता समूह से रेडी टू ईट बनाने के अधिकार से वंचित करने तथा शिक्षित बेरोजगारों को उनका बेरोजगारी भत्ता नहीं देने के विरोध में रायपुर में जेल भरो आंदोलन में भाजपा नगर मंडल के नेता गण शामिल हुए।
उक्त आंदोलन में भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, वरिष्ठ पार्षद प्रसन्न शर्मा, भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश विशेष आमंत्रित किशोर देवांगन, जिला मंत्री परदेशीराम साहू, मंडल महामंत्री नवल साहू, पार्षद बॉबी चावला, भाजयुमो नेता मुकुंद मेश्राम, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंत्री भूपेंद्र सोनी, मनीष देवांगन, धीरज साहू, कैलाश तिवारी, टिंकू सोनी, भूषण सोना, किसान नेता चेतन साहू, समारू साहू, प्रितेश साहू, वीरेंद्र साहू, कमल नारायण साहू, रजत राजपूत, सौरभ जैन, हेमंत चंद्राकर, श्रेणिक जैन, धनेश साहू, योगेन्द्र धु्रव,, भागवत साहू, महिला मोर्चा अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवांगन, हर्षा कंसारी, किरण सोनी, अन्नपूर्णा कंसारी, गीता ठाकुर, संतोषी निषाद, बुलाइची सेन, रामबाई कंसारी, ललिता कंसारी, युनिष्का कंसारी, भूमिया साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 17 मई। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश भर में सोमवार को जेल भरो आंदोलन के तहत गरियाबंद जिला भाजपा के नेतृत्व में स्थानीय गांधी मैदान में धरना प्रदर्शन के बाद भाजपाईयों ने अस्थाई जेल में गिरफ्तारी दी, बाद में मुचलका पर रिहा किया गया।
सोमवार को स्थानीय गांधी मैदान में धरना प्रदर्शन के मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के पूर्व कांग्रेस सरकार काला कानून वापस लो के जमकर नारे लगवाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार लागू किए गए काला कानून एक पूर्व नियोजित फरमान कहा जा सकता है, कांग्रेस सरकार अब समझ गई है कि छत्तीसगढ़ की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है, क्योंकि प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में असफल साबित हुआ है। उन्हें महसूस होने लगा है की जनता आने वाले समय में धरना प्रदर्शन रैली सत्याग्रह का प्रदर्शन होने वाला है, इसीलिए 19 बिंदुओं का काला कानून लागू किया, ताकि जिला प्रशासन से रैली धरना प्रदर्शन की अनुमति दौरान किसी एक शर्त पूरा नहीं होने पर शर्तो का उलंघन दौरान जेल में डाला जा सकता है।
श्री साहू ने कांग्रेस सरकार पर प्राहार करते हुए कहा कि अंग्रेजों द्वारा लागू किए रोलिंग एक्ट से तुलना करते हुए, 1975 आपात काल को याद किया उन्होंने कहा कि कांग्रेसयों की संस्कृत बन गई है, कोई भी आवाज उठाए तो उसे दबाया जा सके।
वही धरना प्रदर्शन में उपस्थित सभा को पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, प्रदेश किसान मोर्चा प्रभारी संदीप शर्मा, पूर्व विधायक गोवर्धन सिंह मांझी व महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री विभा अवस्थी, पूर्व जिप अध्यक्ष श्वेता शर्मा, भी संबोधित किया।
धरना प्रदर्शन बाद जेल जाने के लिए जोश के साथ आगे निकले कि पुलिस बल द्वारा लगाए जाए बेरीकेट पर पुलिस बल व भाजपा कार्यकर्ताओं का जम कर झुमझटकी कुछ देर तक बेरीकेट तोडऩे का प्रयास किए गया, अंत में बनाए जाए अस्थाई जेल में गिरफ्तारी दी बाद में मुचलका पर रिहा किया गया।
जेल भरो आंदोलन में प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू, बलदेव सिंह हुंदल, डॉ राम कुमार साहू, मुरलीधर सिन्हा, नपा अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन भागवत हरित, रिखी राम यादव, अनूप भोंसले जिप सदस्य चंद्रशेखर साहु, रोहित साहु, पुनीत राम सिन्हा, सुरेंद्र सोनटेके आशीष शर्मा विकास साहू सभापति आसिफ़ मेमन टिंकु ठाकुर, योगेश शर्मा, चिरंजीव देवांगन, सुरेंद्र सोनटेके आदि मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 16 मई। रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी के द्वारा प्रदान किया गया जनसंपर्क राशि का वितरण ग्राम पंचायत उल्बा में भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री नेहरू लाल साहू की उपस्थिति में प्रदान किया गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा हितग्राहियों को तिलक लगाकर एवं श्रीफल से सम्मान कर जनसंपर्क राशि प्रदान किया गया। महामंत्री नेहरू लाल साहू ने सांसद सोनी जी को क्षेत्र के जनता के प्रति संवेदनशीलता एवं जनसेवा के प्रति तटस्थता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। नेहरू साहू ने बताया कि कोरोना काल से लेकर अब तक क्षेत्र की जनता को सहयोग एवं विकास के अनेक कार्यों का सौगत देकर सांसद सोनी अनेक जनसेवा प्रत्यक्ष उदाहरण बना।
अभनपुर क्षेत्र के लोगों को सांसद सोनी ने जनसंपर्क राशि जनपद पंचायत अभनपुर के माध्यम से विभिन्न पंचायतों के खातों में आरटीजीएस कराकर पंचायतों के द्वारा हितग्राहियों को प्रदान करवाया। जिसमें जुलूम, परसदा, कोलर, सारखी, कन्हेरा, उल्बा खट्टी, खोरपा, टेकारी, रवेली, कुर्रा, चंपारण, जौंदी, तर्री, भटगांव के जरूरतमंद एवं महिला स्व सहायता समूह शामिल है। इस अवसर पर भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री नेहरू लाल साहू, सरपंच प्रतिनिधि मनोज सोनवानी, उपसरपंच किरण यादव, महिला मोर्चा महामंत्री एवं पंच अंबिका कोसले, गीता तारक, जानकी यादव, आमीन मारकंडे, उमा धृतलहरे, संतोषी धीवर, भोज बाई धिवर आदि उपस्थित थे।
नवापारा-राजिम, 16 मई । बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत राष्ट्रीय संयोजक राजेंद्र फडक़े (बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ) के जन्मदिवस प्रतिभाशाली बेटियों का सम्मान कर मनाया गया। सरस्वती शिशु मंदिर में अध्ययनरत प्रिया साहू, कुमारी मनीषा साहू, कुमारी मालती साहू के द्वारा शाला में कक्षा दसवीं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने पर प्राप्त करने पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की टीम ने घर-घर जाकर सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया। बेटियों को सम्मान देने के लिए रायपुर जिला ग्रामीण के संयोजक राघवेंद्र साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष पारसमणि साहू, महामंत्री नेहरू साहू, खोरपा मंडल के संयोजक रामकुमार साहू आदि उपस्थित थे।
स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक द्वारा योजनाओं की समीक्षा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 16 मई। रायपुर संभाग के संयुक्त संचालक डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने जिला गरियाबंद अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक दौरान अस्पताल में साफ-सफाई तथा मरीजों को गुणवत्तापूर्ण भोजन प्रदान करने के निर्देश दिये गये।
जिला पंचायत गरियाबंद के सभाकक्ष में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक रायपुर संभाग के संयुक्त संचालक डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव द्वारा लिया गया। सीएमएचओ डॉ एनआर नवरत्न से मिली जानकारी अनुसार बैठक में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना की समीक्षा की गई।
वर्तमान में जिले में 128 हाट बाजार संचालित है, जिसमें आज तक लगभग 60 हजार 805 मरीजों को लाभान्वित किया गया है। संयुक्त संचालक द्वारा हाट बाजार क्लिनिक के बेहतर क्रियान्वयन एवं अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने तथा रेफर मरीजों के नियमित फालोअप के निर्देश दिये गये है। इसके अतिरिक्त मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, महामारी नियंत्रण कार्यक्रम, मलेरिया, डेंगु, अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम, टीबी, लेप्रोसी, पीसीपीएनडीटी, नर्सिंग होम एक्ट, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना, आयुष्मान भारत योजना, गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम आदि की विस्तृत समीक्षा करते हुए विभिन्न बिंदुओं पर सुधार हेतु निर्देश दिये गये।
संयुक्त संचालक श्रीवास्तव ने अस्पताल में साफ-सफाई तथा मरीजों को गुणवत्तापूर्ण भोजन प्रदान करने के निर्देश दिये गये। सभी संस्थाओं एवं मितानिन स्तर तक दवाईयों की उपलब्धता एवं संस्था के समस्त उपकरणों के रखरखाव व क्रियाशीलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।
महामारी के लिए आवश्यक दवाईयां एवं पेयजल स्त्रोतों के शुद्धिकरण हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं स्थानीय निकाय से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये गये। उक्त बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक,जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिले के समस्त कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी एवं सलाहकार, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 15 मई । जिला पुलिस द्वारा जिले के सभी चिंहाकित दुर्घटना जन्य क्षेत्रों में सडक़ दुर्घटना को रोकने के लिए मिशन जीव रक्षा के सदस्य की उपस्तिथि में एसपी जेआर ठाकुर, एस डी एम विश्वदीप यादव, डीएसपी निशा सिन्हा, मनीष ध्रुव सरपंच संघ अध्यक्ष, अजय सिंह बोर्ड लगा शुभारंभ किया।
एसपी जे आर ठाकुर ने बताया कि जिले के चिन्हांकित दुर्घटना जन्य 150 स्थानों पर बोर्ड लगाया जाना है, आज पहला बोर्ड दुर्घटना जन्य स्थान एनएच 130 सडक़ मार्ग लोहा रपटा पैरी नदी पुल के बीच सडक़ दुर्घटना रोकने के लिए बोर्ड लगाया गया। उक्त बोर्ड मे मिशन जीव रक्षा के सदस्यों का नाम वा मोबाइल नंबर अंकित किया गया है, जिससे पीडि़त व्यक्ति सहायता के लिए उक्त मोबाइल नंबर से संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकता है।
ग्राम-मालगांव, थाना- सिटी कोतवाली गरियाबंद द्वारा मिशन जीव रक्षा के सदस्य, ग्राम-मालगांव, कन्हैया राम निषाद, भीम निषाद, भावेश राम, राम स्वरूप का नाम अंकित किया गया है।