छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 28 दिसंबर। ग्राम-पी.जामगांव में युवा स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा आयोजित प्रीमियर लीग टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उद्घाटन युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन के मुख्य आतिथ्य में किया गया। सर्वप्रथम देवांगन ने पूजा अर्चना कर खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन किया। प्रथम मैच उमरपोटी एवं सुन्दरकेरा के बीच खेला गया।
देवांगन ने खिलाडिय़ों को उद्बोधन करते हुए कहा कि खेल को जिंदगी का अहम हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जैसे मानसिक विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, उसी प्रकार शारीरिक दक्षता के लिए खेल जरूरी है। देवांगन ने कहा कि खेल खेलने का कोई उम्र नहीं होता। वर्तमान आधुनिक युग में शरीर का स्वस्थ रहना अति आवश्यक है। किसी भी व्यक्ति का सर्वांगीण विकास खेल से ही संभव है। खेल के माध्यम से हम अपने समाज, नगर व राज्य का गौरव बढ़ा सकते हैं देवांगन ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। सबसे बड़ा खिलाड़ी वो नही होता जो कभी नही हारता बल्कि वो होता है जो कभी हार नहीं मानता। हम लोगो को हमेशा अपनी गलती से सीखकर,अगले टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करना चाहिए। जो व्यक्ति मन से हार जाता है वो कभी नही जीत सकता इसलिए अपने मनोबल को कभी भी टूटने नही देना चाहिए। खेल के माध्यम से हम आने वाली पीढ़ी को नई दिशा दे सकते हैं तथा युवाओं के भारत देश को विश्व पटल पर अलग पहचान दिला सकते हैं विशेष अतिथि शेष नारायण सिन्हा ने खिलाडिय़ों को हर संभव मदद करने की बात कही तथा इस प्रकार का भव्य आयोजन के लिए ग्रामवासियों को बधाई दी। जिंदगी में हार या जीत मायने नहीं रखता बल्कि खेल खेलना महत्वपूर्ण है। उक्त उद्घाटन समारोह में प्रमुख रूप से सरपंच प्रतिनिधि शेष नारायण सिन्हा, उपसरपंच समारू राम साहू, कुलेश्वर साहू, अशोक सिन्हा, किसन सिन्हा, भूपेंद्र साहू,चंद्रकांत साहू, मिलु सिन्हा, युवा भाजपा नेता रोशन सिन्हा, देवेंद्र सिन्हा, नंदलाल साहू राजेश साहू, राजू साहू, हेमंत सिन्हा, योगेश सिन्हा, रामू यादव एवं अनेकों ग्रामीण जन व युवा खिलाड़ी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 28 दिसंबर। कुलेश्वर नाथ बाल कल्याण समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्च. विद्यालय माध्यमिक राजिम में पिछले दिनों राष्ट्र गणित दिवस श्री निवास रामानुजन के जयंती अवसर पर बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।
जिसमें प्रमुख विधा ऑनलाइन गुगल फॉर्म गणित प्रश्नोत्तरी गणित प्रदर्श,गणित चित्रकला, रंगोली भोजन स्टॉल पहाड़ा उल्टी गिनती वैदिक गणित प्रश्न मंच, गणित पहेली तत्कालीन भाषण विभिन्न प्रतियोगिता हुई। जिसमें 1125 भाई- बहनो ने हिस्सा लिया, इस अवसर पर संचालन समिति के अध्यक्ष राघोबा महाडिक अपने वक्तव्य में कहा गणित व्यक्तिगत जीवन में ढूंढे तथा गणित शिक्षण का समुचित लाभ लेवे। कृष्ण कुमार यदु ने अपने उद्बोधन में कहां महान गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन की जीवनी से हमे प्रेरणा लेनी चाहिए, आचार्य रेमन साहू ने अपने वक्तव्य कहा गणित बहुत सरल सहज विषय है हम अपने दैनिक जीवन की शुरुआत गणित साथ ही करते हैं। इस अवसर पर संचालन समिति के अध्यक्ष राघोबा महडिक, व्यवस्थापक अजय साहू, कोषाध्यक्ष रामकुमार, सदस्य शिवकुमार सिंह ठाकुर, कालूराम धु्रव ,कृष्ण कुमार यदु, प्राचार्य गोविंद राम चौधरी, प्रधानाचार्य नामदास लहरे, रोशन शुक्ला, अनिल साहू, मंत महाडिक, उत्तम कुमार साहू, रविरंजन तारक, उमेश तारक, लिलेश्वर साहू, योगेश साहू विद्यालय के सभी आचार्य,भगिनी इस कार्यक्रम उपस्थित हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद,28 दिसंबर। पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा-2022 हेतु व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर से प्राप्त परीक्षा परिणाम के आधार पर विज्ञापन में उल्लेखित 10 पद हेतु अभ्यर्थियों का वर्गवार दस्तावेज सत्यापन, एवं दावा आपत्ति निराकरण पश्चात जिला स्तरीय चयन समिति के अनुशंसा के आधार पर पटवारी प्रशिक्षण हेतु वर्गवार चयन सूची जारी किया गया है। जिसमें से अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के 1 अभ्यर्थी द्वारा पटवारी प्रशिक्षण शाला में उपस्थित नहीं होने संबंधी सूचित किये जाने के फलस्वरूप अनुसूचित जनजाति वर्ग से प्रतिक्षा सूची से अभ्यर्थी का पटवारी प्रशिक्षण हेतु चयन किया गया।
उक्त सूची इस जिले के वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट गरियाबंद डॉट इन में उपलब्ध है। पटवारी प्रशिक्षण हेतु चयनित अभ्यर्थी आदेश जारी होने के एक सप्ताह के भीतर, पटवारी प्रशिक्षण में सम्मिलित होने की सहमति दें। नियत समय के पश्चात सहमति प्राप्त नहीं होने की स्थिति में चयन आदेश स्वमेव निरस्त मानकर प्रतीक्षा सूची से मेरिट क्रम में अभ्यर्थी की चयन की कार्रवाई की जाएगी। प्रशिक्षण शाला रायपुर में 1 जनवरी 2023 से प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा।
सिटी कोतवाली में बस/टैक्सी संचालकों की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद,28 दिसंबर। बस स्टैंड व नगर में यातायात को व्यवस्थित किए जाने के उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार पर सिटी कोतवाली में बस/टैक्सी संचालकों की बैठक रखकर सभी बस /टैक्सी संचालकों को बिना परमिट/फिटनेस /लाइसेंस और अन्य अधूरे दस्तावेज के साथ बस संचालन नहीं करने हिदायत दी गई।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को सिटी कोतवाली में कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार मिश्रा एवं यातायात प्रभारी अजय सिंह द्वारा गरियाबंद बस स्टैंड से संचालित होने वाले सभी बस टैक्सी संचालकों से कहा कि गरियाबंद बस स्टैंड के आस पास अव्यवस्थित यातायात परिवहन से आम जनों को असुविधा का सामना करना पड़ता था।
इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कामले द्वारा इस समस्या का समाधान निकलने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश सिंह ठाकुर और अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली राकेश कुमार मिश्रा एवं यातायात प्रभारी अजय सिंह मंगलवार को सिटी कोतवाली में बस /टैक्सी संचालकों की बैठक रखी गई।
उक्त बैठक में सभी बस /टैक्सी संचालकों से कहा गया कि बिना परमिट/फिटनेस /लाइसेंस और अन्य अधूरे दस्तावेज के साथ बस संचालन नहीं करने की हिदायत दिया गया। बस परमिट पर दिए हुए समय पर बस का संचालन, हाकर/कंडक्टर द्वारा यात्रियों के साथ जोर जबरदस्ती नहीं करने तथा सुविधा का ध्यान रखने की समझाइश दिया गया।
बैठक में प्रभारी कोतवाली राकेश कुमार मिश्रा, प्रभारी यातायात अजय सिंह , बस संचालक सतीश कुमार, दयालुराम निर्मलकर, हेमलाल देवांगन, मयंक दुबे, अमित मिश्रा, आनंद अग्रवाल, शिवशंकर देवांगन व अन्य बस टैक्सी संचालक उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद,28 दिसंबर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गरियाबंद द्वारा 138वें अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना दिवस के अवसर पर त्याग व बलिदान किए महापुरुषों को पुष्पांजलि अर्पित कर कांग्रेस भवन में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का ध्वजारोहण किया।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हाफिज खान के नेतृत्व में बुधवार को काँग्रेस भवन अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के 138 वें स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महापुरूषों के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
इसके पूर्व कांग्रेस भवन में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी स्थापना दिवस पर कांग्रेस पार्टी का ध्वजारोहण नगर के कांग्रेस नेता सेवा गुप्ता व ब्लाक अध्यक्ष हाफिज खान द्वारा किया गया। उक्त स्थापना दिवस के अवसर पर हाफिज खान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को जन-जन तक पहुंचाया, उन स्वतन्त्रता सेनानियों एवं आंदोलन से जोड़ा, जिन्होंने देश की आजादी के लिए कुर्बानियां दीं,और देश को आजाद करवाया, उन नेताओं को नमन किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से, अवधराम यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस सेवादल, ओम राठौर, बाबा सोनी, मुकेश रामटेके, नन्दनी त्रिपाठी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस महिला, बीरु यादव, घनश्याम ओगरे, बिरेन्द सेन, जैनब बी, फरदीन खान, धर्मेंद्र जायसवाल, रामसिंह ध्रुव, छबीराम नेताम और कांग्रेस के कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 27 दिसंबर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गरियाबंद जिला के स्वस्थ्य विभाग एक्शन मोड में है जिला मुख्यालय में 27 दिसंबर को डेडीकेटेड कोविड हास्पिटल में आपातकालीन तैयारियों की जांच करने के लिए एक मॉकड्रिल आयोजित की गई, जिसमें स्वस्थ्य विभाग के आला अधिकारी निरीक्षण में पहुंचे।
गरियाबंद जिला चिकित्सालय के सीएमओ देवेन्द्र नाग से मिली जानकारी के अनुसार, आइसोलेशन बेड की क्षमता, ऑक्सीजन-समर्थित बेड, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर-समर्थित बेड, डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिक्स, आयुष डॉक्टरों की अधिकतम उपलब्धता मरीज को लाने ले जाने के लिए पर्याप्त एंबुलेंस जैसे मापदंडों को परखा गया है।
डेडीकेटेड कोविड हास्पिटल में वार्ड आरक्षित कर दिए गए हैं। इसी तरह आक्सीजन प्लांट से लेकर वार्ड में लगे बेड तक ऑक्सीजन की सप्लाई, वेंटिलेटर, दवाओं की व्यवस्था आदि की भी व्यवस्था की गई है। इन व्यवस्थाओं की सक्रियता को लेकर आज मंगलवार को मॉक ड्रिल की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 27 दिसंबर। भाजपा के पितृ पुरुष भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल की जयंती को भाजपा, नवापारा मंडल के समस्त कार्यकर्ताओं ने ग्राम तर्री में मनाया। सर्वप्रथम पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें स्मरण किया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री अटल ने भारत देश की तस्वीर व तकदीर को बदल दी, आज विश्व के मानचित्र पर भारत को एक अलग स्थान मिला है। हमारा देश अटल के पदचिन्हों पर चलकर विकास के शिखर को छू रहा है ।
भाजपा नेता किशोर देवांगन ने कहा कि अटल समस्त भारतवासियों के दिल में बसते हैं तथा उनका योगदान अद्वितीय है। छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण करके हम सभी छत्तीसगढ़वासियों को ऐतिहासिक सौगात दिए। ऐसे महापुरुष का जन्म सदियों में होता है। अटल का त्याग, तपस्या और संघर्ष हम सभी लोगों को प्रेरणा देती है तथा देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने के लिए प्रेरित करती है।
उनके द्वारा लिए गए संकल्प को आज पूर्ण करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को साकार कर रहे हैं। भाजपा का एक-एक सिपाही अटल बिहारी वाजपेयी के मार्ग पर चलकर अपने गांव, राज्य व देश में अतुलनीय योगदान दे रहे हैं। अटल ने स्वास्थ्य, शिक्षा, जल, सडक़, डिफेंस तथा विज्ञान के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान दिए हैं। उनके अतुल्नीय कार्यों के परिणाम स्वरूप ही भारत देश विश्व में परचम लहरा रहा है शिक्षा प्रकोष्ठ के टीआर वर्मा ने कहा कि अटल का योगदान को भारतवासी सदियों तक याद रखेंगे।
किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री युधिष्ठिर चंद्राकर ने कहा कि अटल का जीवन दर्शन हम सभी के लिए प्रेरणादायी है। अटल भारत के इतिहास में सदैव याद किए जाएंगे। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, किसान मोर्चा महामंत्री युधिष्ठिर चंद्राकर, भाजपा नेता किशोर देवांगन, नवल साहू, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवांगन, तनु मिश्रा, टी.आर वर्मा, हितेश मंडई, धीरज साहू, विजय रात्रे, राजू रजक, कन्हैया जांगड़े ,भारद्वाज एवं सैकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित थे।
नवापारा राजिम, 27 दिसंबर। ग्राम कुरूद (पांडुका) में साहू परिवार के अथक प्रयास व पंडित ऋषिकेश तिवारी के सानिध्य में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान सत्संग समारोह कार्यक्रम में रूपसिंग साहू भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता जिला गरियाबंद ने कथा के पांचवा दिन में शामिल होकर पूजा अर्चना करते हुए अतिथि उद्बोधन में कहा कि पंडित ऋ षिकेश तिवारी के मधुर वाणी से हम सबको श्री कृष्ण भगवान और माता रुखमणी व सुदामा के चरित्र के बारे में बताया कि आज लगातार इस अंचल में भागवत महापुराण के माध्यम से समाज परिवार को जागरूक करने का काम तेजी से महाराज द्वारा हम सब को प्रेरित करने का काम कर रहे हैं। श्रीमद् भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है।
भागवत कथा ही साक्षात कृष्ण है और जो कृष्ण है वही साक्षात भागवत है। भागवत कथा भक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है व हवन पूजन की परिक्रमा करने से सभी प्रकार के मनोरथ पूर्ण होते हैं और क्षेत्र में कभी भी अकाल और महामारी का प्रकोप नहीं होता है।
भागवत कथा चुंबक की तरह काम करती है जो मनुष्य के मन को अपनी ओर खींचती है इसके माध्यम से हमारा मन भगवान से लग जाता है और हम सभी को हिंदू सनातन में जन्म लेने के बाद अगर भवसागर पार लगाना है, तो भागवत कथा सुनने का अवसर हमेशा मिलता रहे इससे क्षेत्र में सुख समृद्धि आती है।
इस अवसर पर आयोजक समिति के सभी सदस्य सहित बहुरराम साहू, नरोत्तम साहू, टोमेश्वर साहू, डेमन साहू, मदन साहू, मोनू साहू सहित गणमान्य नागरिक लगभग 200 के आसपास श्रद्धालु उपस्थित होकर भागवत महापुराण का कथा सुनकर अनुसरण कर रहे थे। आयोजन समिति द्वारा साहू का श्रीफल व गमछा सहित सम्मानित किया गया।
नवापारा राजिम, 27 दिसंबर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म जयंती के अवसर पर ग्राम केंद्री में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, अभनपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, अभनपुर जनपद सदस्य संतराम साहू सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।
नवापारा राजिम, 27 दिसंबर। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल गोबरा नवापारा द्वारा पूर्व की भांति इस माह भी माह के अंतिम रविवार को प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी चौक बस स्टैंड पर झंडा वंदन का कार्यक्रम किया गया।
जिसमें प्रमुख रूप से जिला कार्यकारी अध्यक्ष चतुरसिंह जगत, ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष बीरबल सिंह बंजारा, उपाध्यक्ष घनश्याम साहू, भागवत साहू, मुरली राजपूत, पारागांव सेवादल अध्यक्ष रामेश्वर बांसवार, सुनीता शर्मा, गीता साहू, बल्लू देवांगन, अमर सिंह चक्रधारी, देवा सोना, प्रभात जगत, पुरुषोत्तम जगत, अग्नू साहू, रूप राम साहू, पारख साहू, विक्रम भाई, दीपक तांडी उपस्थित हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 27 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के अलग-अलग बूथों में जाकर मन की बात कार्यक्रम को सुना।
भाजपा मंडल राजिम के श्यामनगर बूथ क्रमांक 188 में मोदी के मन की बात के 96वां संस्करण को भाजपा कार्यकर्ताओं ने साहू भवन में सुना एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष राजिम कमल सिन्हा विशेष रूप से शामिल रहे। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि मोदी की यह पहल प्रेरणा योग्य है।
वे देश के छोटे बड़े कस्बों, गांवों एवं शहर में लोगों के योगदान को पूरे देश से साझा करते हैं। इससे अन्य प्रगतिशील प्रयत्नों को ऊर्जा मिलती है।
इस दौरान कृष्णलाल साहू, दीपक साहू, डॉ. गोपाल साहू, रिखी साहू, कोमल साहू, डायमंड साहू, हरिशंकर निषाद, वामन निर्मलकर, मनीष साहू, पुखराज साहू, देवा निषाद, शुभम साहू सहित भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 27 दिसंबर। कोविड बी एफ-7 जैसे जानलेवा महामारी के विरुद्ध समयपूर्व जन जागरण रैली का आयोजन नगर के गणमान्य नागरिकगण, युवा जनप्रतिनिधिएवं कान्हा क्लब वॉलीबॉल परिवार द्वारा संचालित वॉलीबॉल ट्रेनिंग सेंटर के खिलाडिय़ों ने नगरवासियों को कोरोना बी एफ-7 से सुरक्षित रहते हुए एक गज की दूरी, मास्क है जरूरी की नारों के साथ मास्क वितरण करते हुए मास्क की अनिवार्यता का संदेश के साथ सम्पन्न हुआ।
सोमवार को नगर के स्थानीय पंजीकृत संस्था कान्हा युवा मंडल के बैनर तले कान्हा युवा मंडल के संयोजक संजीव साहू एवं समस्त पदाधिकारियों के वैश्विक सोच के चलते गाँधी मैदान से वालीबॉल प्रशिक्षु बच्चे, नगर के गणमान्य नगरिकों, युवा जनप्रतिनिधियों द्वारा रैली निकल नगरवासियों को एक गज की दूरी, मास्क है जरूरी की नारों के साथ गौरव पथ से शारदा चौक, बाजार, मुख्य व्यवसाय मार्ग तथा नगर के हृदय स्थल तिरंगा चौक में एक गज की दूरी, मास्क है जरूरी की नारों के साथ सम्पन्न किया गया।
कान्हा क्लब द्वारा नगर ही नहीं वरण मानव समाज के लिए समय-समय पर विविध प्रकार के आयोजनों में अपनी सहभागिता निभाते आ रहे हैं, जैसे पर्यावण संरक्षण, वृक्षारोपण, यातायात सडक़ सुरक्षा, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजन, ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर जैसे अनेक कार्य सम्मिलित है।
इसी तारतम्य में कान्हा युवा मंडल के संयोजक संजीव साहू एवं समस्त पदाधिकारियों के वैश्विक सोच के चलते कोविड बी एफ-7 जैसे जानलेवा महामारी के विरुद्ध समयपूर्व जन जागरण रैली का आयोजन नगर के गणमान्य नागरिकगण, युवा जनप्राधिनिधि, कान्हा युवा मंडल द्वारा संचालित वॉलीबॉल ट्रेनिंग सेंटर के खिलाडिय़ों को एक मंच लाकर किया गया।
नगर भ्रमण के दौरान नगरवासियों को तेजी से पांव पसारती कोरोना बी एफ-7 से सुरक्षित रहने का उपाय एवं मास्क वितरण करते हुए मास्क की अनिवार्यता का संदेश दिए। इस महाविनाशक महामारी कोविड बी एफ-7 के विरुद्ध जन जागरण रैली को सफल बनाने में नगर के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मनोज खरे, विनय दासवानी, प्रकाश रोहरा, संदीप सरकार, हरीश ठक्कर, यातायात पुलिस जिला अधिकारी अजय सिंह, ऐश्वर्य यदु, प्रह्लाद टिंकू ठाकुर, राजेश साहू, जीतू सेन, होरी यादव, लच्छी यादव आकाश तिवारी, रमेश यादव,वॉलीबॉल कोच संजीव साहू, सूरज महाडिक, राष्ट्रीय फूटबॉल खिलाड़ी महेंद्र यादव, राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी रॉयन चंद्राकर, कृष्णा ठाकुर, दिशा सरवैया संध्या रामटेके, वैष्णवी महाडिक, स्ताशा पवार राजीव मरकाम ,करण यदु का योगदान सराहनीय रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 27 दिसंबर। बच्चों में भाषा एवं पठन कौशल विकास करने के उद्देश्य से शिक्षकों के उन्मुखीकरण हेतु समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार विकासखंड स्तरीय एफ एल एन प्रशिक्षण बी आर सी कार्यालय अभनपुर के प्रशिक्षण कक्ष में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए गिरधर साहू, एस आर जी, श्रवण कुमार साहू एवं पूर्णिमा साहू बीआरजी ने बताया कि चार दिन तक चले इस प्रशिक्षण में 35 संकुलों से 65 शिक्षक शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया। जिसका शुभारंभ भागीरथी बघेल बीआरसीसी अभनपुर ने किया, उसके बाद प्रशिक्षण के मेंटर के रूप में उपस्थित श्रवण कुमार साहू, गिरधर साहू एवं पूर्णिमा साहू ने विभिन्न सत्रों के माध्यम से, प्रशिक्षण के उद्देश्यों, लक्ष्य की आवश्यकता क्यों, और इसका समाधान किस प्रकार से करें, बच्चों के भाषा कौशल विकास हेतु विविध प्रकार की कार्य गतिविधियों के माध्यम से शिक्षकों को अवगत कराया गया।
साथ ही साथ टी एल एम, व बिग बुक की संकल्पना पर भी व्यापक चर्चा हुई, गीत, कहानी, कविता एवं खेल खेल के माध्यम से बच्चों में बुनियादी साक्षरता का विकास किस तरह से करें इस पर भी व्यापक चर्चा हुई। प्रतिभागी शिक्षको ने अपने -अपने अनुभव साझा किए। प्रशिक्षण के दौरान अजीम प्रेम फाउंडेशन की ओर से अंकिता एवं फैज ने विषय रखे, साथ ही सरल एवं संपर्क फाउंडेशन और प्रथम फाउंडेशन के मेंटरो द्वारा अपने अपने तरीके से प्राप्ति किस तरह से करें उस पर फोकस किया गया।
प्रशिक्षण के समापन सत्र में अरविंद भूषण गुप्ता विकासखंड शिक्षा अधिकारी अभनपुर, भागीरथी बघेल विकासखंड श्रोत समंवयक अभनपुर, और राजेश साहू सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने प्रशिक्षणरत प्रतिभागियों को अपने-अपने कार्य स्थल पर पहुंच कर दिशा में कार्य करने पर जोर दिया, साथ ही एक दूसरे से अपनी कठिनाइयों एवं अनुभव को साझा करने के लिए प्रेरित किया गया। समापन सत्र का संचालन ताराचंद साखरे ने किया।
इस अवसर पर भारत लाल साहू, धनेश धु्रव, दुर्गा चौहान, सरिता बघेल, उकेश तारक ने लोकविधा पर आधारित शैक्षिक नवाचार का लाजवाब प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित अतिथियों एवं शिक्षकों ने खूब सराहा, आभार प्रदर्शन मास्टर ट्रेनर श्रवण कुमार साहू ने किया।
इस प्रशिक्षण में प्रवीण वर्मा, अनिता साहू, मनोज साहू, नारायण सोनवानी, ऋ तु साहू, लता धु्रव, बसंत साहू, लोकेश्वर कंवर, रजनी झा, राहुल टाटिया, अमित राजपूत, प्रेमलता साहू, अनीता सार्वा, दुर्योधन धु्रव सहित पंैसठ शिक्षक साथियों ने भाग लिया।
नवापारा-राजिम, 26 दिसंबर। वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा संचालित नन्दघर परियोजना (एक सामाजिक पहल) के अंतर्गत पिछले दिनों ग्राम आमनेर में परियोजना के ऑपरेशन पार्टनर जनमित्रम कल्याण समिति और एमजीएम नेत्र संस्थान के संयुक्त तत्वधान में शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजन में नेत्र की बचाओ, लक्षण और रोकथाम के विषय में विशेष जानकारी दी गई।
इस शिविर में नेत्र संस्थान से डॉ.रमेश कुलदीप, प्रिंस रात्रे एवं विभाग के संबंधित कर्मचारीगण द्वारा नेत्र जाँच की जानकारी शिविर में आये लाभार्थियों को दिया गया।
शिविर में सरपंच सरोजबाला मिश्रा, पंचगण एवं नंदघर (आंगनबाड़ी) कार्यकर्ता सरिता धनकर, सहायिका सविता बारले का अहम योगदान रहा। जनमित्रम की ओर से कार्यक्रम का निर्वहन नंदघर क्लस्टर कोऑर्डिनेटर्स हितेश साहू की अहम भूमिका रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 26 दिसंबर। मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में आम जनता को सुविधा पहुंचाने का कार्य लगातार की जा रही है। इसी कड़ी में ग्राम बिन्द्रानवागढ़ और गोहरापदर में नवसृजित वितरण केन्द्र खोला गया है। जिससे क्षेत्र के लोगों को विद्युत संबंधी कार्यों में आसानी होगी। इससे पहले बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र के उपभोक्ताओं को विद्युत संबंधी विभिन्न कार्यों हेतु मैनपुर और गोहरापदर के लोगों को अमलीपदर कार्यालय में संपर्क करना पड़ता था। जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी तथा समय लगता था। जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणजनों के लगातार मांग व प्रयास से 21 दिसंबर को नवसृजित वितरण केन्द्र बिन्द्रानवागढ़ और गोहरापदर का उद्घाटन किया गया।
वर्तमान में मैनपुर वितरण केन्द्र अंतर्गत 100 ग्राम के 11121 उपभोक्ताओं को सेवाएं प्रदान की जा रही है। बिन्द्रानवागढ़ में नये वितरण केन्द्र प्रारंभ होने से 57 ग्रामों के 4920 उपभोक्ता सीधे तौर पर लाभन्वित होंगे। इसी तरह वर्तमान में अमलीपदर वितरण केन्द्र अंतर्गत 75 ग्राम के 17 हजार 214 उपभोक्ताओं को सेवाएं प्रदान की जा रही है। गोहरापदर में नये वितरण केन्द्र प्रारंभ होने से 47 ग्रामों के 8 हजार 447 उपभोक्ता सीधेतौर पर लाभन्वित होंगे।
बिन्द्रानवागढ़ में नए वितरण केन्द्र कार्यालय के अंतर्गत 33 किमी. 33 केव्ही लाईन, 190 किमी. 11 केव्ही लाईन, 232 किमी. एल.टी. लाईन आयेंगे। इसके साथ ही 2 नग 33/11 केव्ही उपकेन्द्र बिन्द्रानवागढ़ एवं कोसमी (दर्रीपारा) आयेगें। नये वितरण केन्द्र गोहरापदर कार्यालय के अधीन 31 किमी- 33केव्ही लाईन, 92 किमी 11 केव्ही लाईन, 145 किमी एल.टी- लाईन आयेंगे। साथ ही 1 नग 33/11 केव्ही उपकेन्द्र गोहरापदर आयेगा। कार्यपालन अभियंता ने बताया कि इस नए वितरण केन्द्र कार्यालयों में शीघ्र ही बिजली बिल संग्रहण का कार्य प्रारंभ किया जायेगा। इसके साथ ही कनिष्ठ अभियंता, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर तथा तकनीकी कर्मचारियों की पदस्थापना से सुचारु रुप से निष्पादन कार्य जल्द से जल्द शुरु किया जायेगा। नये आफिस खुलने से आम उपभोक्ताओं में काफी हर्ष व्याप्त है। नजदीक में ही नए विद्युत कार्यालय खुलने से लोगों को विद्युत संबंधी कार्यों में सुगमता होगी और बिल सुधार, नये कनेक्शन संबंधी आवेदनों पर कार्यवाही तथा निराकरण में तेजी आयेगी। तकनीकी कर्मचारियों की ज्यादा संख्या में उपलब्धता और वाहन की सुविधा होने से विद्युत व्यवधान दूर करने में आसानी होगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 26 दिसंबर। भिलाई-3 में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल अनुसुईया उईके मौजूद थी।
कार्यक्रम में रक्तदान सेवा समिति अभनपुर के अध्यक्ष युवराज सिंह टंडन को मानव कल्याण कपी उत्कृष्ठ योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
युवराज टंडल रक्तदान सेवा से जुडक़र लगातार सेवा प्रदान कर रहे है, जिसके लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया। सम्मानित होने पर युवराज को उनके मित्रों शुभचिंतकों सहित सामाजिक लोगों ने बधाई दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 26 दिसंबर। पीएम के रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ का कार्यक्रम ग्राम पंचायत पिपरौद में जनपद सदस्य एवं भाजपा युवा नेता कमलनारायण साहू एवं वरिष्ठ भाजपा नेता परदेशीराम साहू के नेतृत्व में रोजगार गरंटी में काम करने वालों के बीच रेडियो के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात सुनी।
अल्पसंख्यक के जिला महामंत्री रेशम हुंदल के निवास में रेशम हुंदल, मंडल अध्यक्ष इमरान सोलंकी, नयम हुंदल, दिनेश, गोलु, तिलक, चंदन नवापारा में मन की बात सुनी। इसी प्रकार पिपरौद में श्रीमती साहू त्रिवेणी साहब, मुंबई साहू, जानकी मानिकपुर, उर्वशी, लक्ष्मी निषाद, राजा साहू, नीरज साहू, उमा साहू, निर्मला साहू, इंदिरा यादव, कीर्ति साहू, पार्वती निषाद, हेमंत निषाद, प्रतिमा यादव, भगवती साहू, देवराम साहू, कुशाल साहू, भोज राम निषाद, सुरेश साहू, हरीश साहू, ऋषि राम साहू, नेतराम साहू, महेश साहू, गीता साहू, सीता साहू, हेमंत साहू, दुर्गा साहू, गायत्री साहू, पूर्णिमा कुलेश्वरी साहू, सुमित साहू, सुनीता निषाद, कुंती साहू, खेमिन साहू, संगीता साहू, प्रवीण साहू, राम भाई शकुन बाई निषाद, दयावती दिव्या साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि हर माह के अंतिम रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करते हैं। इसके जरिए वे लोगों का हौसला आफजाई करते हैं। साथ ही देश के विकास को लेकर भी अपना अनुभव साझा करते हैं। इस कार्यक्रम को लेकर आम लोगों व भाजपा कार्यकत्र्तायों में खासा उत्साह रहता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 26 दिसंबर। जिला साहू संघ रायपुर ग्रामीण युवा प्रकोष्ठ का प्रथम बैठक आदर्श ग्राम टेमरी के संत माता कर्मा साहू समाज भवन में आहूत की गई। बैठक में भक्तिन माता राजिम की जयंती कार्यक्रम पर चर्चा एवं कार्य योजना बनाई गई।
युवाओं द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, सामाज के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान, समरसता एवं सेवा की अनेक कार्यों को कार्य योजना में रखकर करना स्वीकार किया गया।
इस दौरान तेलघानी विकास बोर्ड राज्य मंत्री दर्जा अखिल भारतीय तैलिक महासभा के राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष संदीप साहू, रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष देवनाथ साहू, द्वारिका साहू प्रदेश संयोजक(आईटी प्रकोष्ठ), संभागीय अध्यक्ष पवन साहू, परिक्षेत्र अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, रायपुर संभाग संगठन महामंत्री प्रफुल्ल साहू, उपाध्यक्ष नीलू साहू, रामेश्वर साहू, जिला साहू संघ रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष नरेश साहू, युवा प्रकोष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष नेहरू लाल साहू युवा प्रकोष्ठ, देव प्रसाद साहू सलाहकार ने सभा को संबोधित करते हुए समाज में युवाओं का विकासात्मक योगदान तय करने की अपील किया गया। बैठक में सुशील साहू, युवराज साहू, ऐश्वर्य, बसंती, सोनिया, दानेश, संजीव, धनेंद्र, ओम प्रकाश, पुराणिक, विनय, देवेंद्र, राधेश्याम, ओमप्रकाश, रितेश, तोरण, रोहित, अजय, गोविंद, वीरेंद्र, प्रितेश, पोषण, अजय, जीतू, दाऊलाल, रामकुमार, मदन, लोकेश, योगी, योगेश, शेखर, हेमराज, धनेश्वर, खिलेश, देवेंद्र, राधेश्याम, देवलाल, गजानंद, संजीत, अवधराम, राजूकुमार, सोनू सहित युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित थे।
32 हजार से अधिक आवास पूर्ण, राशि दुरुपयोग करने वाले हितग्राहियों पर प्रकरण दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 26 दिसंबर। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत वर्ष 2016-17 से 2019-20 तक के आवासों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ किश्त की राशि जारी की जा रही है। जिससे प्रधानमंत्री आवास योजनाओं के हित ग्राहियों के आशियानों को बनाने में तेजी आई ।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोक्तिमा यादव से मिली जानकारी अनुसार जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देशन में सुचारू रूप से क्रियान्वयन किया जा रहा है। आवास योजना के तहत् राज्य शासन के द्वारा वर्ष 2016-17 से 2019-20 तक के लंबित आवासों में 28 को प्रथम किश्त 636 को द्वितीय किश्त 1757 को तृतीय किश्त एवं 8431 को चतुर्थ किश्त की राशि सीधे हितग्राहियों के खातें में हस्तांतरित की गई है। इस प्रकार 10852 हितग्राहियों को कुल राशि 20.32 करोड़ रू. विगत 2 माह के भीतर जारी की गई है। वही योजनांतर्गत आवास निर्माण हेतु प्राप्त राशि का दुरुपयोग करते हुए अन्य कार्यों में खर्च किये गये हितग्राहियों के विरुद्ध आरआरसी प्रकरण संबंधित अनुविभाग में दर्ज कराया गया है।
ग़ौरतलब है कि शासन की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) वर्ष 2016-17 में शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना 2011 के तहत आने वाले पात्र परिवारों को पक्का मकान मुहैया कराना है। योजनांतर्गत हितग्राहियों को कुल राशि 130000 रू.04 किश्तों में प्रदाय की जा रही है। प्रथम किश्त की राशि- 25000 रू. (स्वीकृति के पश्चात् ) द्वितीय किश्त की राशि- 45000 रू. (प्लिंथ स्तर) तृतीय किश्त की राशि- 45000 रू. (छत स्तर). चतुर्थ किश्त की राशि 15000 रू. ( पूर्ण होने पर ) किया जाता है, साथ ही योजनांतर्गत 95 मानव दिवस का मनरेगा मजदूरी भुगतान किया जाता है। जिले में योजनांतर्गत वर्ष 2016-17 से 2019-20 तक कुल 36127 आवासों की स्वीकृति दी गई है, जिसमें 32594 आवास पूर्ण हो चुके है। पूर्ण हो चुके आवासों में हितग्राही अपने परिवारों के साथ रह रहे है। परिवारों को अपने कच्चे आवासों से मुक्ति मिली और अपने पक्के आशियाने में खुशहाल जिंदगी बसर कर रहे है। योजनांतर्गत आवास निर्माण हेतु प्राप्त राशि का दुरुपयोग करते हुए अन्य कार्यों में खर्च किये गये हितग्राहियों के विरुद्ध आर. आर. सी प्रकरण संबंधित अनुविभाग में दर्ज कराया गया है। अनुविभाग छुरा अंतर्गत 21 देवभोग- 120, राजिम- 16 मैनपुर 95. गरियाबंद 18 इस प्रकार कुल 270 हितग्राहियों के विरूद्ध राशि वसूली हेतु आर. आर. सी प्रकरण दर्ज है, जिनसे नियमानुसार वसूली की कार्यवाही जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम,26 दिसंबर। श्री सालासर सुन्दरकाण्ड जनकल्याण समिति द्वारा 31 दिसंबर शनिवार को आयोजित आदर्श सामूहिक विवाह एवं विशाल हनुमान चालीसा महापाठ का भव्य आयोजन श्री राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण गांधी चौक के पास किया जा रहा है।
इस आयोजन का नगर में हर चौक चौराहे पर एक ही चर्चा की 9 बेटियों का विवाह अनूठा होगा। समिति के संस्थापक राजू काबरा,अध्यक्ष धरम साहू, प्रभारी रूपेंद्र चंद्राकर द्वारा लगातार बैठक लेकर रुपरेखा तैयार की जा रहीं हैं, वहीं श्री सालासर हनुमान चालीसा समिति के सदस्य गण घर-घर जाकर बारात में चलने एवं हनुमान चालीसा में शामिल होने आमंत्रण पत्र बांट रहे।
संस्थापक राजू काबरा ने बताया कि नगर एवं नगर सहित बाहर से इस आयोजन के लिए भरपूर सहयोग मिल रहा है। ये जो 9 बेटियां है आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से है।
जिसमें 3 तो नगर की बेटियां है जो विदा होगी एवं 1 नगर की बहू बनकर आएगी। बारात प्रारम्पिक रूप से बैलगाड़ी में निकलेगी, जिसके साथ सांस्कृतिक मंडलियां नृत्य करते स्वागत करते चलेगी, जिसमें बाराती के रूप में नगर एवं बाहर से भी लोग बारात में शामिल होंगे। इस आयोजन के प्रति नगरवासियों में काफी उत्साह का वातावरण देखा जा रहा है।
यह आयोजन नगरवासियों के एवं समिति के कार्यों को जानने वालों भक्तों के सहयोग से किया जा रहा है। इस बारात का स्वागत नगर में कई स्थानों पर होगा। नगर भ्रमण के बाद राधा कृष्ण मंदिर में अलग अलग वेदी पर ब्राम्हण मंत्रोच्चर के साथ विवाह संपन्न कराएंगे। समिति ने नगरवासियों से अपनी इन बेटियों के विवाह में शामिल होने की अपील की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 26 दिसंबर। रविवार को राजिम-चौबेबांधा रोड पर नवीन मेला ग्राउंड में शाम 4 स्थानांतरित भूमि से कब्जा हटाने के लिए पहुंचे तहसील आमला एवं पुलिस को जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा।
नदी के किनारे नवीन मेला ग्राउंड पर बल्ला, सत्तू, सनत, जग्गा, मनबोध, खोमेन्द आदि 5-6 परिवार बाड़ी लगाकर जीवन यापन कर रहे हैं। बाडी में सेमी की फसल लगी हुई है। इन्हें तोडक़र बेच रहे हैं। इनसे जो इनकम हो रही है उससे परिवार का खर्चा चल रहा है। परंतु रविवार को जैसे ही बुलडोजर इनके बाड़ी पर चला और सर्वप्रथम घेरा को तोड़ा। इन्हें तोड़ते तोड़ते कई बार बाड़ी वाले को चोट लगते लगते बची।
विरोध कर रही 50 वर्षीय सीता सोनकर कांटातार में फंसकर कर इस तरह गिरी कि वह उठ नहीं पाई तब पुलिस की टीम उन्हें जाकर उठाया। ज्यादा चोट नहीं आई वरना कोई भी बड़ी अप्रिय घटना घट सकती थी। विरोध का यहां कई उदाहरण देखने को मिला, जमीन वाले विरोध करते रहे और बाकी लोग दृश्य को देख रहे थे।
राजिम तहसीलदार बार-बार भूमि खाली कराने के लिए जेसीबी वाले पर दबाव बना रहे थे और इधर बाड़ी वाले विरोध कर रहे थे। बताया कि जमीन के बदले हमें जमीन हालांकि दिया है लेकिन वह जितनी मात्रा में बाड़ी लगा रहे हैं उससे कम जमीन हम को मिला हुआ है। वहां न ही पानी की सुविधा है और न ही अन्य कोई सुविधाएं हैं जिसके कारण खेती करना मुश्किल है। इस जगह को छोडक़र यदि हम वहां जाते हैं तो लाखों रुपया बाड़ी के योग्य बनाने में ही लगेगा। पानी बोर सुविधा में ही कई रुपया खर्च हो जाता है यह राशि कहां से आएगी। इन किसानों के सामने बहुत बड़ी चिंता है इसलिए यह किसान पूरे परिवार के साथ आकर भूमि खाली करवा रहे हैं, उनका विरोध कर रहे थे।
तहसील आमला के यह कृत्य से परेशान किसान कह रहे थे कि अभी हम लोग बाड़ी लगाए हैं इन्हें खाने दीजिए उसके बाद हम खुद स्वत: खाली कर देंगे। लेकिन प्रकाशन मानने को तैयार नहीं और खाली कराने पर अड़े रहे। स्थानीय प्रशासन का स्पष्ट रूप से कहना था कि 3 साल पहले ही इनको जमीन के बदले जमीन दे दी गई है। खाली कराने के लिए नोटिस भी दिया गया है, उसके बाद भी खाली नहीं कर रहे हैं।
इधर विरोध करने वाले किसानों का यह भी कहना था कि रविवार छुट्टी के दिन प्रशासन हम लोगों को परेशान कर रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम,26 दिसंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ द्वारा 7 जनवरी भक्त माता राजिम जयंती समारोह के आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू को प्रभारी बनाया गया है। एवं सह प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन कुमारी साहू जांजगीर को बनाया गया है।
जयंती समारोह के प्रभारी के मार्गदर्शन एवं निर्देश में तैयारियां प्रारंभ हो गया है। राजिम माता के संदेश पत्रक समारोह में समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान बैनर पोस्टर एवं फ्लेक्स की तैयारी हो रहा है, साथ ही कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए मीडिया प्रबंधन विज्ञापन आदि विषयों पर विचार विमर्श प्रभारी भुनेश्वर साहू के मार्गदर्शन में होगा जयंती समारोह के प्रचार प्रसार के लिए साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति को जिम्मेदारी दी गई है । प्रचार प्रसार के लिए दो रथ निकाला जाएगा प्रचार गरियाबंद महासमुंद धमतरी एवं रायपुर जिला के 50 किमी के क्षेत्र अंतर्गत प्रचार प्रसार किया जाएगा।
साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू एवं संरक्षक डॉ. महेन्द्र साहू अपने पदाधिकारियों के साथ मिलकर आवश्यक तैयारी में लग गए हैं एवं 7 जनवरी को भव्य शोभा यात्रा की तैयारी की जा रही है, इसके साथ ही जिला साहू संघ गरियाबंद को जयंती समारोह के लिए चावल एवं आर्थिक अनुदान तथा भोजनालय व्यवस्था एवं मंच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जयंती समारोह की तैयारी संबंधी आवश्यक कार्रवाई प्रभारी भुनेश्वर साहू के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। राजिम भक्तिन माता समिति क्षेत्र अंतर्गत जिला साहू संघ गरियाबंद धमतरी महासमुंद रायपुर ग्रामीण में व्यापक प्रचार प्रसार शुरू हो गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम,26 दिसंबर। वन डे लुक एंड लर्न का एक दिवसीय सेमिनार रविवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक गुलाब गार्डन के सामने रायपुर रोड स्थित होटल संस्कार में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनराज मध्यानी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में संध्या राव सभापति नगर पालिका मौजूद थी। वहीं विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में जया रेड्डी जे के फाउंडेशन रायपुर एवं विजयलक्ष्मी के साथ ही अभिलाषा राठौर सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट, पूजा अवधिया, एक्सटर्नल आर्टिस्ट माही मध्यानी, रुख्मणी साहू हेयर आर्टिस्ट व प्रोफेशनल नेल आर्टिस्ट, तथा डॉ.सपना कुकरेजा सहित राज श्रीवास सीजी हेयर गुरु उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम की आयोजक सरिता सिंह ने बताया कि इस सेमिनार में ब्यूटी पार्लर से संबंधित जानकारियां दी गई।। उक्त जानकारी लक्ष्मी कंसारी ने दी। कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों का सम्मान किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 26 दिसंबर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लोगों के प्रति संवेदनशील सोच से आज प्रदेश के हर वर्ग के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है। लोगों को घर के नजदीक ही नि:शुल्क और उत्तम स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए छत्तीसगढ़ शासन लगातार प्रयासरत है। शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की शुरूआत की गई है। जिसके माध्यम से लोगों को घर के नज़दीक ही बेहतर और नि:शुल्क इलाज व लैब टेस्ट की सुविधा मिल रही है।
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत गरियाबंद जिले में कैम्प के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाई जा रही है। गरियाबंद की नीरा बाई ने बताया कि इस मोबाइल मेडिकल यूनिट से हमें अच्छा इलाज मिल रहा है। जब से यह योजना शुरू हुई है तब से यही स्वास्थ्य लाभ ले रहीं हूँ। अब बड़े अस्पतालों के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं पड़ती और पैसे की बचत होती है। उन्होंने इस योजना और प्रदेश सरकार के खुशहाल 4 साल के लिए प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री श्री बघेल और छत्तीसगढ़ शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को घर के नज़दीक ही उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना शुरू की गई है। जिसके तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) एम्बुलेंसों के जरिए डॉक्टर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का विस्तार नगर निगमों के बाद अब नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों तक किया गया है। नागरिकों को मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा कैम्प के माध्यम से नि:शुल्क परामर्श, उपचार, दवाइयां और लैब टेस्ट की सुविधा प्रदान की जा रही है।
गरियाबंद जिले में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत 205 स्थानों में कैम्प लगाकर अब तक 16 हजार 267 लोगों का उपचार किया गया है। वहीं 15 हजार 176 मरीज़ों को नि:शुल्क दवाई वितरण किया गया है। जिसमें जिले के सभी 04 नगरीय निकायों में 4 हजार 686 लोगों का नि:शुल्क लैब टेस्ट किया गया है। जिसमें नगरपालिका परिषद गरियाबंद में 57 स्थानों में कैम्प लगाकर 4 हजार 136 मरीजों का उपचार कर 3 हजार 946 मरीजों को नि:शुल्क दवाई वितरण किया गया है व 1 हजार 91 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया है।
इसी प्रकार नगर पंचायत राजिम में 53 स्थानों पर कैम्प लगाकर 4 हजार 752 मरीजों का उपचार कर 4 हजार 512 मरीजों को नि:शुल्क दवाई वितरण किया गया व 01 हज़ार 176 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया। नगर पंचायत फिंगेश्वर में 52 स्थानों पर कैम्प लगाकर 4 हजार 642 मरीजों का उपचार कर 4 हजार 380 मरीजों को नि:शुल्क दवाई वितरण व 1 हजार 257 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया।
नगर पंचायत छुरा में 43 स्थानों पर कैम्प लगाकर 2 हजार 737 मरीजों का उपचार कर 2 हजार 338 मरीजों को नि:शुल्क दवाई वितरण तथा 01 हजार 162 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 25 दिसंबर। पारिवरिक विवाद में पति ने पत्नी की हत्या कर दी । अपराध स्वीकारोक्ति उपरांत गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
सिटी कोतवाली प्रभारी राकेश मिश्रा से मिली जानकारी अनुसार 22 दिसंबर दरमियानी रात्रि 11.30 बजे डोमन ध्रुव ने थाना पहुँच बताया कि वह अपनी पत्नी को पारिवारिक विवाद के कारण लोहे की राड से मारा है, जिससे उसकी पत्नी के सिर में चोट लगने से खून निकल रहा है और जमीन पर गिर गई है। इस सूचना को तस्दीक करने हेतु कोतवाली पुलिस टीम घटनास्थल रवाना हुई। तस्दीक के दौरान मीना ध्रुव मृत अवस्था में जमीन पर पड़ी हुई थी।
उक्त घटना को तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर की मार्गदर्शन व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पेंद्र नायक की पर्यवेक्षण में कार्यवाही हेतु विशेष निर्देश पर एवं विशेष टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल से ही परिजनों को सूचित किया गया । परिजनों की उपस्थिति में मौके पर शव पंचनामा कार्रवाई कर मार्ग कायम शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
आरोपी डोमन ध्रुव (40) मजरकट्टा थाना व जिला गरियाबंदके अपराध स्वीकारोक्ति उपरांत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।